पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय | Puneet Superstar Biography In Hindi

4.4/5 - (46 votes)

कॉमेडियन लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस ओटीटी 2, संपति, इंस्टाग्राम, लाइव रिकॉर्ड (lord Puneet Superstar Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss OTT 2 contestants, Career, Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram Id, Meme, Real Name, dialogue)

बिग बॉस टीवी का इकलौता ऐसा शो है जहां खूब एंटरटेनमेंट और लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं. इस शो में हर साल अलग-अलग कंटेस्टेंट नजर आते हैं. जो अपनी हरकतों की वजह से जाने जाते है. Bigg Boss को शुरू हुए कई साल हो गये है लेकिन मेकर्स ने Bigg Boss OTT की शुरुआत साल 2022 से की है. पहले सीजन को होस्ट करण जौहर ने किया था और विनर दिव्या अग्रवाल रही थी. इस साल यानि 17 जून को Bigg Boss OTT सीजन 2 भी जिओ सिनेमा पर ऑन एयर हो गया है. इस बार भी पिछले बार की तरह कुल 13 कंटेस्टेंट को घर में बुलाया गया है लेकिन इस बार होस्ट करण जौहर की जगह सलमान खान है.

Bigg Boss OTT 2 का ग्रैंड प्रीमियर 17 जून की रात 9 बजे हुआ. इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री कर ली है. इन कंटेस्टेंट्स में कुछ फिल्मी सितारे हैं तो कुछ टीवी स्टार्स. लेकिन इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं उन्हीं में से एक हैं लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार. जैसी ही पुनीत सुपरस्टार ने घर में एंट्री ली, जाते ही घर में कोहराम मचा दिया. और इस कदर नॉनस्‍टॉप बोलना शुरू किया कि घर के सभी कंटेस्टेंट्स उससे परेशान हो गये. पुनीत किसी की सुनने को तैयार ही नही है यहाँ तक कि उसने मेकर्स को नल्‍ला, चांटे मारूंगा साले जैसे शब्द का भी इस्तेमाल किया. घर में रहने के महज 12 घंटे के अंदर ही घरवालों की आपसी सहमति से पुनीत सुपरस्टार (Lord Puneet Superstar) घर से बाहर कर दिया. फिर इसके बाद पुनीत के फेंस ने बिग बॉस और जियो सिनेमा के मेकर्स के खिलाफ बॉयकोट शुरू कर दिया. इसके बाद पुनीत की इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स इतनी तेजी से बढ़ रहे है इसका अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल है. तो आज हम आपको पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय (Puneet Superstar Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Puneet Superstar Biography In Hindi

पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय (Puneet Superstar Biography In Hindi)

नाम (Name) पुनीत सुपरस्टार
पूरा नाम (Puneet Superstar Real Name) प्रकाश कुमार
जन्म तारीख (Date of birth) 1992
जन्मदिन (Birthday)
जन्म स्थान (Place) जयपुर, राजस्थान
उम्र (Age) 31 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) कॉमेडियन
शिक्षा (Educational Qualification) 12वीं क्लास
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
प्रसिद्ध  (famous For) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
शुरुआत (Debut ) Bigg Boss OTT 2
हाइट (Puneet Superstar Height) 5 फीट 9 इंच
वजन (Puneet Superstar Weight) 70 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी
वर्तमान पता (Address) बिहार
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth)

कौन है पुनीत सुपरस्टार (Who is Puneet Superstar)

पुनीत सुपरस्टार को लार्ड पुनीत सुपरस्टार के नाम से भी जाते है. वैसे इनका असल नाम प्रकाश कुमार है. यह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कॉमेडियन है. यह अपने अतरंगी कॉमेडी विडियो की वजह से जाने जाते है. वह अपने सभी विडियो “कोठी बंगले वाले लोग” जैसी पंच लाइन (Puneet Superstar Dialogue) ज्यादा बोलते है. जयपुर में जन्मे पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो बनाकर जानते है जिनमे कीचड़ में नहाना, नाली का अपने ऊपर डालना और मिर्ची, हल्दी, फिनाइल जैसी चीजों को अपने ऊपर डाल लेते है. इसी वजह से लोग इन्हें लार्ड पुनीत भी कहते है. इसी सब के कारण इन्हें Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट्स के रूप में घर में एंट्री दी. लेकिन 12 घंटो में ही इस कदर परेशान कर दिया कि घरवालो ने आपसी सहमत से पुनीत सुपरस्टार को घर से निकाल दिया.

बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स के नाम

पुनीत सुपरस्टार का परिवार (Puneet Superstar Family)

पुनीत सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका होमटाउन जयपुर है लेकिन वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते है. उनके घर में माता पिता और एक भाई है. उनके पिता किसी निजी कंपनी में जॉब करते है. और उनका भाई भी प्राइवेट नौकरी करता है.

पुनीत सुपरस्टार की शिक्षा (Puneet Superstar Education Qualification)

पुनीत सुपरस्टार का होम टाउन भले ही जयपुर हो लेकिन उन्होंने दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. जब वह 12वीं कक्षा में थे, तब उनके परिवार के पास स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. तो टीचर उन्हें क्लास में रोजाना फीस के लिए बोलते थे यह बात पुनीत सुपरस्टार को अच्छी नही लगती थी उन्हें सभी बच्चो के सामने अपमान सा महसूस होता था. एक दिन फीस न भरने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद इनके घर के पास ही ओपन स्कूल में जाने लगे लेकिन कुछ दिनों बाद वहां भी जाना बंद कर दिया. और फिर उन्होंने कभी पढाई नही की.

पुनीत सुपरस्टार रिलेशनशिप (Puneet Superstar Girlfriend)

पुनीत सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2015 में जब वह जॉब कर रहे थे तब उनकी सगाई हो गई थी. और उनकी जिस लड़की से सगाई हुई थी वह जोधपुर में रहती है और HDFC Bank में नौकरी भी करती थी. जब पुनीत सुपरस्टार ने जॉब छोड़ दी थी और सारे पैसे भी खत्म होगये थे तब उस लड़की ने उनकी काफी मदद की थी. पुनीत के कहना है कि उस वक्त जब मेरी हालात ख़राब चल रही थी तब उन्होंने मेरी काफी मदद की और कहा कि तुम टेंशन मत लो मैं हूँ न. फिर बाद में किसी कारण से सगाई टूट गई. इस बाद का खुलासा अभी तक पुनीत सुपरस्टार ने नही किया.

पुनीत सुपरस्टार का करियर (Puneet Superstar Career)

साल 2015 की बात है जब पुनीत सुपरस्टार एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी करते थे. तब उनकी सैलरी 35 से 40 हजार रूपये हुआ करती थी. लेकिन रोजाना की रोजाना बॉस की चिक चिक बाजी से पुनीत सुपरस्टार काफी परेशान हो चुके थे. वह अपने बॉस से इतने परेशान हो गये थे कि उन्होंने जॉब छोड़ दी. एक इंटरव्यू में पुनीत ने बताया था कि उनका बॉस उन पर छोटी छोटी बातों को लेकर सुनाया करता था लेकिन एक बार पानी सिर से ऊपर निकल गया और उन्होंने गुस्से में हेलमेट उठाकर फैंक दिया. हालाँकि हेलमेट बॉस के नही लगा.

अब उन्होंने नौकरी छोड़ दी है लेकिन इस समय पुनीत सुपरस्टार को इस बात का घमंड था कि उनके पास अपनी बचत के करीब एक लाख 38 हजार रुपये पैसे थे. लेकिन उन्हें यह नही पता था कि यह पैसे कब तक टिकने वाले है. रोजाना घर पर रहते हुए उन्होंने कुछ न कुछ ऑनलाइन शोपिंग करना शुरू कर दिया और 15 से 20 दिनों में पैसे 88 हज़ार हो गये. अब पुनीत सुपरस्टार को और भी टेंशन होने लगी. और तभी उनके पापा भी उन्हें सुनाया करते थे. “कहीं नौकरी कर ले कब तब फ्री का खाता रहेगा” फिर पुनीत ने जॉब देखना शुरू किया लेकिन उन्हें उनके हिसाब की जॉब नही मिल रही थी. इस दौरान पुनीत की सगाई जोधपुर की एक लड़की से हो गई थी. वह HDFC Bank में जॉब करती थी. जब पुनीत सुपरस्टार की सगाई हुई थी उस वक्त पुनीत जॉब करते थे. धीरे धीरे पुनीत के पैसे ख़त्म होते जा रह थे उस दौरान जिनसे उनकी सगाई हुई उस लड़की ने उनके अकाउंट में 25 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए और कहा कि और जरुरत पड़े तो बता देना तुम चिंता न करो मैं हूँ न. लेकिन कुछ ही समय में पुनीत के सभी पैसे ख़त्म हो गये और पैसों की इतनी ज्यादा किल्लत आ गई कि उन्होंने अपनी 60 हजार की चैन को गिरवी रखकर मुथूट फाइनेंस से 35 हजार का गोल्ड लोन ले लिया.

तब पुनीत सुपरस्टार को किसी ने बताया कि तुम सोशल मीडिया पर विडियो डालो उससे तुम पैसे कमा लोगे. और पुनीत सुपरस्टार ने टिकटोक पर 8 महीनो में 16 हजार विडियो डाल दिए थे लेकिन उसके बाद भी उनका एक भी विडियो वायरल नही हुआ. इससे वह और भी ज्यादा हताश हो गये. 8 से 10 महीने घर में पड़े रहने पर उनकी मम्मी भी उनसे परेशान होगये और कहा कि विडियो बनाने से कुछ नही होगा कही जाकर जॉब कर ले.

पुनीत सुपरस्टार ने हज़ारो विडियो टिकटॉक पर डाल दिए थे लेकिन एक भी विडियो वायरल नही हुआ उन पर सिर्फ एक या दो लाइक. लेकिन उन्होंने एक विडियो बनाया जिसमे उन्होंने कहा कि “अभी अभी उठा हूँ मैं, चाय पियूँगा, नहाऊंगा, टिकटॉक की विडियो बनाऊंगा, अपने माँ बाप की गालियाँ खाऊंगा और रात को फ्री का खाना खाकर अपने माँ बाप के टुकडों पर पलके सो जाऊंगा” यह विडियो इस कदर वायरल हुआ कि देश दुनिया के सभी लोगो ने लिप्सिंग की. यहाँ तक कि अनुपम ने भी इस पर विडियो बनाया. इस विडियो पर 232 मिलियन व्यूज आ गये थे. इसके बाद पुनीत सुपरस्टार ने विडियो इस कदर बनाना चालू कर दिया कि कुछ ही दिनों ने 24 हजार विडियो डाल दिए थे. इसके बाद पुनीत को पहले इवेंट चंडीगढ़ की एक शादी में कॉमेडी करने का मिला जिसके लिए उन्हें 16 हजार रूपये मिले. और उन्होंने उस रूपये से अपने घर RO लगवाया.

पुनीत सुपरस्टार ने टिकटॉक पर कई हज़ारो विडियो डाले लेकिन टिकटॉक बैन होने के बाद वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने लग गये. उनको एक बात समझ आ गयी थी. अगर फेमस होना है तो लोगो को हँसाना होगा. वह रोजाना की 200 से 300 विडियो डाल देते थे जिनमे नाली का पानी, आयल, पेंट, मिर्ची और हल्दी के पाउडर अपने सर पर डालते थे. और यह विडियो वायरल हो जाते. अक्सर वह इस तरह के विडियो बनाते थे जो मीम में काम में लिए जाते थे. अब हर मीम में उनका विडियो तो जरूर होता है.

साल 2017 के बाद पुनीत सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी धीरे धीरे बढने लगी और देखते ही देखते उन्हें कई इवेंट मिलने लगे. अभी हाल ही में Bigg Boss OTT 2 में उन्हें कंटेस्टेंट्स के तौर पर चुना गया. इसके बाद तो इंस्टाग्राम पर जहाँ उनके 3 लाख फोल्लोवेर्स थे लेकिन Bigg Boss OTT 2 में आने के बाद कुछ ही दिनों में 1.4 मिलियन के पार  (Lord Puneet Superstar Instagram) फोल्लोवेर्स जा पहुंचे.

पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस (Puneet Superstar Bigg Boss OTT 2)

पुनीत सुपरस्टार के बिग बॉस ओटीटी 2 में एक प्रतियोगी (Bigg Boss Ott 2 Contestants) के रूप में बुलाया गया था. 17 जून 2023 को बिग बॉस ओटीटी के दुसरे सीजन का आगाज हुआ. इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे है. पुनीत सुपरस्टार सहित घर में 12 लोगो को एंट्री हुई. बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले मंच पर प्रतियोगियों का एक रैंकिंग बोर्ड तैयार किया गया था. ऐसा बताया गया है कि यह सब जनता के मतों के आधार पर किया गया है. इस हिसाब से पुनीत सुपरस्टार दुसरे नंबर पर आये थे. और उन्हें 1 लाख 35 हज़ार रूपये की बिग बॉस करंसी मिलने वाली थी. लेकिन वही बैठे जजों की पेनल में से एक ने उनकी रैंकिंग को घटाकर 2 से 12 कर दी. और जिस हिसाब से उन्हें सिर्फ 30 हज़ार मिले. कम पैसे के कारण पुनीत को सोने के लिए बेड तक नही मिला. इस बात से पुनीत काफी गुस्से में थे. उनका कहना था कि जब सब जनता ने किया था तो उनकी रैंकिंग डाउन क्यों की.

अगले दिन सुबह पुनीत सुपरस्टार घरवालो के सामने कुछ भी बोले जा रहे थे और उन्होंने अपने मुहं पर टूथपेस्ट लगा और सिर पर फिनाइल डाल लिया. इसके बाद पुनीत यहाँ तक रही रुके और उन्होंने घरवालों के सामान को अपने फेस पर डाल लिया. जहाँ पुनीत यह सब कर रहे थे वह एरिया पूरा गंदा हो गया. घरवालों और बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि उन्हें इन हरकतें के वजह से घर से बाहर निकाल दिया जायेगा. लेकिन पुनीत को किसी की कोई परवाह नही थी. उन्होंने मेकर्स को भी बुरा भला बोलने लगे गए. फिर घरवालो की आपसी सहमति से पुनीत सुपरस्टार को महज 12 घंटे के भीतर ही घर से निकाल दिया गया.

उनके घर से इस तरह निकल जाने से उनके फैन्स काफी गुस्से में थे और उन्होंने बिग बॉस न देखने की अपील की और जियो सिनेमा का ऐप को अपने मोबाइल से अन-इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद पुनीत सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर कई विडियो डाले जिसमे उन्होंने बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान के बारे में बहुत कुछ कहा. और कहा कि अगर मेकर्स उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देना चाहते है तो मुझे देने के लिए 50 लाख रूपये तैयार रखे.

पुनीत सुपरस्टार की संपत्ति (Puneet Superstar Net Worth)

पुनीत सुपरस्टार की कमाई का जरिया इंस्टाग्राम (Puneet Superstar Instagram Live Record ) है. वह इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, जिसके लिए वह 8 से 10 हजार रुपये चार्ज करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नंबर दिया है जहां से आप उनसे जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं. उनके मुताबिक, वह एक महीने में 35 से 40 बर्थडे विश वीडियो बनाते हैं, जिससे उन्हें 3 से 4 लाख रुपये की कमाई (Net Worth Of Puneet Superstar) होती है. इसके अलावा अगर कोई पुनीत का इंटरव्यू लेता है तो वह उससे 50 हजार रुपये लेता है. पुनीत अपनी कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा लोगों को खाना खिलाने के लिए दान कर देते हैं.

पुनीत सुपरस्टार के सोशल मीडिया अकाउंट (Puneet Superstar Social Media Accounts)

पुनीत सुपरस्टार इंस्टाग्राम (Puneet Superstar Instagram Id) पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोजाना कंटेंट शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5M फॉलोअर्स और फेसबुक पर 321K फॉलोअर्स हैं.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय (Puneet Superstar Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : पुनीत सुपरस्टार कौन है?
Ans : सोशल मीडिया सेंसेशन

Q : पुनीत सुपरस्टार की उम्र कितनी है?
Ans : 31 साल

Q : पुनीत सुपरस्टार कहाँ रहता है?
Ans : दिल्ली में

Q : पुनीत सुपरस्टार कितना कमाते हैं?
Ans : 5 से  7 लाख महिना

Q : पुनीत सुपरस्टार इतना प्रसिद्ध क्यों है?
Ans : अपने अजीबोगरीब विडियो की वजह से  

Q : क्या पुनीत सुपरस्टार की शादी हो चुकी है?
Ans : नही. सगाई हो चुकी थी.  

यह भी पढ़े

Previous articleगणगौर कब और क्यों मनाई जाती है, इसका महत्व, पूजा विधि व कहानी | Gangaur Festival 2023 in Hindi
Next articleहरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय (Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi Miss Universe 2021 )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here