सावन कुमार टाक (निधन) का जीवन परिचय | Sawan Kumar Tak Biography In Hindi

Rate this post

सावन कुमार टाक का जीवन परिचय, बायोग्राफी, डायरेक्टर, फिल्ममेकर, मौत, मृत्यु, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म,करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, (Sawan Kumar Tak Biography In Hindi, News, director, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth, Movie)

Sawan Kumar Tak Passed Away – बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, फिल्ममेकर और राइटर सावन कुमार टाक का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में 25 अगस्त 2022 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि उनका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हुआ है. उन्होंने 25 अगस्त की शाम चार बजे के आस पास अंतिम साँस ली. सावन कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में 26 अगस्त को किया गया. सावन कुमार ने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्में बनाई है. डायरेक्टर के रूप में इनकी पहली मूवी मीना कुमारी के साथ ‘गोमती के किनारे’ थी जो साल 1972 में रिलीज़ हुई थी.

तो आज के इस लेख में हम आपको सावन कुमार टाक का जीवन परिचय, निधन (Sawan Kumar Tak Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Sawan Kumar Tak Passed Away सावन कुमार टाक का जीवन परिचय | Sawan Kumar Tak biography In Hindi

नाम (Name) सावन कुमार टाक
जन्म तारीख (Date Of Birth) 9 अगस्त 1936
जन्म स्थान (Place) जयपुर, राजस्थान, भारत
उम्र (Age) 86 साल (मृत्यु तक)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 25 अगस्त 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) ऑर्गन फेलियर और हार्टअटैक के चलते निधन
करियर की शुरुआत (Career start) 1967 से 2006 तक
व्यवसाय  (Business) डायरेक्टर, फिल्ममेकर, राइटर
प्रसिद्दी (Famous) सनम बेवफा, सावन- द लव सीजन, चांद का टुकड़ा
पहली फिल्म (First Film) गोमती के किनारे (1972)
आखिरी फिल्म (Last Film) सावन- द लव सीजन (2006)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक ( पत्नी से अलग हो गए थे)

कौन थे सावन कुमार टाक (Who was Sawan Kumar Tak)

सावन कुमार टाक बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक थे. इनका जन्म 9 अगस्त 1936 को जयपुर, राजस्थान में हुआ. सावन कुमार ने संगीत निर्देशक उषा खन्ना से शादी की थी लेकिन बाद में अलग हो गए थे. इन्होने कई हिंदी फिल्मों को डायरेक्ट किया, जिनमें साजन बिना सुहागन, सौतेन, सौतेन की बेटी, सनम बेवफा और बेवफ़ा से वफ़ा जैसी सफल फ़िल्में शामिल हैं.

सावन कुमार ने संजीव कुमार और महमूद जूनियर जैसे एक्टर को ब्रेक दिया. इनकी सबसे प्रसिद्ध निर्देशन फिल्म  सौतन थी इस फिल्म में राजेश खन्ना, टीना अंबानी और पद्मिनी कोल्हापुरी ने काम किया. मॉरीशस में शूट की जाने वाली पहली भारतीय फिल्म थी जो प्लैटिनम जुबली हिट हुई थी.

सावन कुमार टाक का करियर (Sawan Kumar Tak  Career)

  • सावन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में फिल्म ‘गोमती के किनारे’ से की इस फिल्म में मीना कुमारी और मुमताज़ जैसे वेटेरन अभिनेत्री थी.
  • सावन कुमार ने अब तक कुल 19 से अधिक फिल्मो का निर्देशन किया जिसने हवस (1974), अब क्या होगा (1977), साजन बीना सुहागन (1978), ओह बेवफा (1980), साजन की सहेली (1981), सौतन (1983), लैला (1984), प्रीति (1986), प्यार की जीत (1987), सौतन की बेटी (1989), सनम बेवफा (1991), बेवफ़ा से वफ़ा (1992), खलनाइका (1993), चाँद का टुकड़ा (1994), सनम हर जे (1995), सलमा पे दिल आ गया (1997), माँ (1999), कहो ना प्यार है (गाना), दिल परदेसी हो गया (2003) और सावन- द लव सीजन (2006) शामिल है.
  • सावन कुमार ने सलमान खान के साथ तीन फिल्मों में काम किया जिनमे चांद का टुकड़ा, सनम बेवफा, और सावन-द लव सीजन आदि है.
  • सावन कुमार की हिट फिल्मे थी सौतन, साजन बिना सुहागन और सनम बेवफा.
  • सावन ने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया लेकिन बाद में इन्होने स्क्रीन राइटिंग, सोंग राइटिंग और फिल्म मेकिंग पर काम करना शुरू किया. अपनी फिल्मो के अलावा दूसरों की कई फिल्मो में लिए गाने भी लिखे है.
  • सावन ने निर्माता के तौर में कदम साल 1960 में संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से रखा.
  • सावन कुमार एक ऐसे निर्देशन है जिन्होंने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया है.
  • सावन कुमार ने गीतकार के रूप में जानेमन जानेमन, सावन ने कहो न प्यार है में प्यार की कश्ती में, और चांद सितारे जैसे सोंग्स लिखे थे.

सावन कुमार टाक का निधन (Sawan Kumar Tak Death)

सावन कुमार लंबे वक्त से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. जिसके चलते काफी कमज़ोर हो गए थे. उनका हार्ट भी सही से काम नही कर रहा था. फेफड़ों में इन्फेक्शन एवं साँस में परेशानी होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

हालत दिन पे दिन बिगडती जा रही थी. 25 अगस्त 2022 की शाम तक़रीबन चार बजकर पंद्रह मिनट पर सावन कुमार ने अंतिम साँस ली और 86 साल की उम्र उनका निधन हो गया.

26 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इनके अंतिम यात्रा में प्राण, डेविड धवन, सुनील पाल, डायरेक्टर श्‍याम कौशल, मनमोहन शेट्टी, निर्देशक अशोक पंडित समेत कई हस्‍तियां नज़र आई.

उनके निधन पर सलमान खान ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शेयर किया “आप शांति से रहें मेरे प्रिय सावन जी। हमेशा प्यार किया है और आपका सम्मान किया है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना सावन कुमार टाक का जीवन परिचय (Sawan Kumar Tak Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : सावन कुमार टाक कौन है?
Ans : बॉलीवुड डायरेक्टर, फिल्ममेकर, राइटर

Q : सावन कुमार टाक की मौत कैसे हुई?
Ans : फेफड़े संबंधित बीमारी होने की वजह से

Q : सावन कुमार की सलमान खान के साथ फ़िल्में कौनसी है?
Ans : 86 साल

Q : सावन कुमार टाक की फिल्मो के नाम क्या है? 
Ans : चांद का टुकड़ा, सनम बेवफा,  और सावन-द लव सीजन

Q : सावन कुमार टाक की आखिरी फिल्म कौनसी थी? 
Ans : सलमान खान की साल 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म सावन-द लव सीजन

यह भी पढ़े

Previous articleकौन है “मेरा दिल ये पुकारे आजा” पर डांस कर वायरल हुई पाकिस्तान  गर्ल
Next articleविक्रम किर्लोस्कर का जीवन परिचय | Vikram Kirloskar Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here