हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, नागौर सांसद, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Hanuman Beniwal In Hindi, Wiki, History, kon hai, News, Member of Parliament, Nagaur, Political Career, Religion, Cast, Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Marriage, Net Worth)
राजस्थान का बेबाक नेता जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. युवाओ के रोल मॉडल और किसानों एवं गरीबों की हक़ की लड़ाई के लिए सदैव आवाज उठाना इनका अहम मकसद रहा है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विरोध के चलते उन्हें बीजेपी से निकाल दिया और इन्होने अपनी राजनेतिक पार्टी बनाई. वह कोई और नही बल्कि नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल है. तीन बार विधायक रह चुके बेनीवाल के एक इशारे पर हजारों की भीड़ जुट जाती है. कई जगहों से हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने बीजेपी को हराया है. दरअसल हनुमान बेनीवाल का जाट बाहुल्य में मजबूत पकड़ है जिसके कारण 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेनीवाल से हाथ मिलाकर गठबंधन कर लिया. हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में शामिल होने से शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा को अधिक फायदा मिला और बीजेपी का यह कदम जाट वोटरों को रिझाने में कारगर साबित हुआ.
तो आज के इस लेख में हम आपको नागौर से लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Hanuman Beniwal Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Hanuman Beniwal Biography in Hindi)
नाम (Name) | हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) |
जन्म तारीख (Hanuman Beniwal Date Of Birth) | 2 मार्च 1972 |
जन्म स्थान (Place) | बरन गांव, नागौर राजस्थान, भारत |
उम्र (Hanuman Beniwal Age) | 51 साल (2023) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Cast) | जाट |
व्यवसाय (Occupation) | राजनेता |
वर्तमान पद (Current Position) | नागौर की खींवसर से विधायक |
राजनीतिक दल (Political Party) | राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी |
शिक्षा (Educational Qualification) | बी.ए. और एलएलबी |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज (College) | राजस्थान यूनिवर्सिटी |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | सिंह |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी |
वैवाहिक स्थिति (Hanuman Beniwal Marriage Status) | विवाहित |
स्थायी पता (Hanuman Beniwal Permanent Address) | गांव – बरन गाँव, वाया-बसनी, जिला- नागौर, राजस्थान-341021 |
वर्तमान पता (Current Address) | नंबर 33, डुप्लेक्स एमपी फ्लैट, नॉर्थ एवेन्यू, प्रेसिडेंट्स एस्टेट, नई दिल्ली 110001 |
हनुमान बेनीवाल मोबाइल नंबर (Hanuman Beniwal Contact Mobile Number) | 9414118677 |
ईमेल (Hanuman Beniwal Email id) | hanumanbeniwaloffice@gmail[dot]com, [email protected] |
कौन है हनुमान बेनीवाल (Who is Hanuman Beniwal)
हनुमान बेनीवाल एक भारतीय राजनेता और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के फाउंडर एवं नागौर की खींवसर से विधायक है. इससे पहले भी इसी विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रह चुके हैं. और एक बार लोकसभा संसद भी रहे है। बेनीवाल ने पहले भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा फिर पार्टी में अनबन होने के बाद निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. बेनीवाल की पत्नी का नाम कनिका है और इनके एक बेटा और एक बेटी है.
राजस्थान विधानसभा सीट कितनी है?
हनुमान बेनीवाल का जन्म और परिवार (Hanuman Beniwal Birth and Family)
हनुमान बेनीवाल का जन्म राजस्थान में नागौर जिले के बरनगांव गांव में 2 मार्च 1972 में हुआ. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री रामदेव चौधरी और माता का नाम श्रीमती मोहिनी देवी है. उनके पिता भी विधायक रह चुके है.
हनुमान बेनीवाल की पत्नी का नाम कनिका बेनीवाल है इनकी शादी 9 दिसंबर 2009 में हुई. इनका एक बेटा और एक बेटी है. छोटे बेटे का नाम आशुतोष बेनीवाल और बड़ी बेटी का नाम (Hanuman Beniwal Daughter) दिया बेनीवाल है.
बेनीवाल का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम आशुतोष बेनीवाल है वह भी राजनीती में सक्रिय है और वर्तमान में राजस्थान के खिंवसर से विधायक है. ये वही जगह है जहां से हनुमान बेनीवाल तीन बार विधायक रह चुके हैं.
राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची
हनुमान बेनीवाल का परिवार (Hanuman Beniwal Family Information)
पिता का नाम (Hanuman Beniwal Father Name) | स्वर्गीय श्री रामदेव चौधरी |
माता का नाम (Hanuman Beniwal Mother Name) | श्रीमती मोहिनी देवी |
भाई का नाम (Hanuman Beniwal Brother Name) | नारायण बेनीवाल (खिंवसर विधायक) |
पत्नी का नाम (Hanuman Beniwal Wife Name) | श्रीमती कनिका बेनीवाल |
बच्चे (Hanuman Beniwal Child) | एक बेटा और एक बेटी |
बेटे का नाम (Hanuman Beniwal Son Name) | आशुतोष बेनीवाल |
बेटी का नाम (Hanuman Beniwal Daughter Name) | दिया बेनीवाल |
हनुमान बेनीवाल की शिक्षा (Hanuman Beniwal Education Qualification)
बेनीवाल की पढाई पूरी जयपुर से ही हुई है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई जयपुर के एक निजी स्कूल से की, जिसके बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने साल 1993 में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद साल 1998 में यहां से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
हनुमान बेनीवाल का राजनीतिक सफ़र (Hanuman Beniwal Political Career)
बेनीवाल का बचपन राजनीतिक माहौल में बीता क्योंकि उनके पिता राजस्थान के मुंडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है. हनुमान बेनीवाल की राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कॉलेज राजनीती से शुरू हुई.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों को देखा तभी उन्होंने चुनाव लडऩे का मन बना लिया था. और साल 1995 में वे राजस्थान कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.
साल 1996 में यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में और साल 1997 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट का चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उन्हें एक के बाद एक चुनावों में जीत मिलती जा रही थी. कॉलेज राजनीती के दौरान इन्होने काफी धरने प्रदर्शन किया इन्ही की वजह से इनको प्रसिद्धी मिलती गई.
हनुमान बेनीवाल का राजनीतिक सफर साल 2003 से शुरू हुआ था. जब उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कदम रखने का सोचा. तब इन्होंने ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से टिकट लेकर नागौर के खिंवसर विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए और चुनाव लड़ा. और हर बार की तरह इस बार इनकी किस्मत ने साथ नही दिया और अपने पहले (Hanuman Beniwal First Election) राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
साल 2008 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार पार्टी थी बीजेपी. और इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. विधायक बनने के कुछ समय बाद उन्होंने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ विरोध किया और उन पर कांग्रेस के साथ मिलकर मिलीभगत करने का भी आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें बीजेपी से निष्काषित कर दिया गया.
भाजपा से निष्काषित के बाद उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी का जमकर विरोध किया. और इस विरोध प्रदर्शन के चलते लोगो में उनकी पहचान और पसंद और भी अधिक बढ़ गई. खासकर युवा वर्ग के लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो गये. इस दौरान राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे और सरकार कांग्रेस की थी. इन सभी के बावजूद बेनीवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र काफी विकास कार्य भलीभांति करवाए. वह किसानों और गरीबों से जुड़े हर मुद्दे पर विधानसभा में आवाज उठाते था, जिसके चलते उनकी पॉपुलैरिटी और भी अधिक बढ़ गई.
साल 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बेनीवाल निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ा और डंके की चोट पर चुनावी जीत दर्ज कर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे. और वसुंधरा सरकार का जमकर विरोध किया.
2018 का राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल ने अपनी अलग राजनैतिक पार्टी (Hanuman Beniwal Party) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना की. और इसी के साथ इस चुनाव में उन्होंने विधानसभा की 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. और खुद खींवसर विधानसभा सीट से खड़े हुए. हालाँकि इस चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को सिर्फ तीन ही सीट पर जीत मिली.
2018 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अधिक नुकसान बीजेपी को हुआ. वजह थी जाट बाहुल्य में बीजेपी की पकड़ ज्यादा नहीं थी. कई जगहों पर तो ऐसा भी देखने को मिला कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी को हराने के काम किया. और इस लड़ाई का सीधा सीधा लाभ कॉग्रेस पार्टी को मिला.
अब 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस तरह की गलती नही करना चाहती थी. जाट बहुसंख्यक 4 लोकसभा सीटों पर कमजोर दिख रही बीजेपी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन में एक सीट छोड़ना फायदे का सौदा लगा. जब बीजेपी को इस बात का पता चला तो बेनीवाल को पार्टी में वापस लाने के लिए काफी कोशिशें की गई.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने बेनीवाल की पार्टी रालोपा और बीजेपी का विलय करना चाहते थे. लेकिन बेनीवाल इस बात के लिए सहमत नही हुए. बाद में बेनीवाल ने कुछ सीटों पर बीजेपी से समझौता किया और एनडीए में शामिल हो गए.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. उनके सामने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा थी. तो इस तरह बेनीवाल ने विधायक बनने से लेकर दिल्ली की संसद तक का सफर तय किया.
राजस्थान चुनाव 2023 में बेनीवाल नागौर की खींवसर सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के नेता को हराते हुए 2 हज़ार 59 वोट से जीत दर्ज की। इस चुनाव में बेनीवाल को 79 हज़ार 492 वोट, बीजेपी के रेवंत राम डांगा को 77 हज़ार 433 और कांग्रेस के तेजपाल को 27 हज़ार 763 वोट मिले।
हनुमान बेनीवाल की कुल संपत्ति (Hanuman Beniwal Net Worth)
हनुमान बेनीवाल की संपत्ति की बात करें तो साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दायर हलफनामे के मुताबिक बेनीवाल की कुल संपत्ति 42 लाख रूपये है. वित्तीय वर्ष 2018 – 2019 के अनुसार सालाना इनकी आय 12 लाख 59 हज़ार रूपये है. इनके पास 5 लाख 50 हज़ार रूपये की कीमत की गैर-खेती वाली जमीन है. बैंक में 13 लाख रूपये 99 हज़ार रूपये जमा है और 4 लाख 20 हज़ार रुपए नकद है. 15 लाख 75 हज़ार रूपये की ज्वेलरी है.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Hanuman Beniwal Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : हनुमान बेनीवाल कौन है?
Ans : नागौर की खींवसर से विधायक
Q : हनुमान बेनीवाल की क्या उम्र है?
Ans : 51 साल
Q : हनुमान बेनीवाल का जन्म कब हुआ था?
Ans : 2 मार्च 1972 में
Q : हनुमान बेनीवाल के पिताजी का नाम क्या है?
Ans : श्री रामदेव चौधरी
Q : हनुमान बेनीवाल की पत्नी का क्या नाम है?
Ans : कनिका बेनीवाल
Q : हनुमान बेनीवाल के कितने बच्चे हैं?
Ans : एक बेटा आशुतोष बेनीवाल और एक बेटी दिया.
Q : हनुमान बेनीवाल की शादी कब हुई थी
Ans : 9 दिसंबर 2009 में
Q : हनुमान बेनीवाल का घर कहां है?
Ans : नंबर 33, डुप्लेक्स एमपी फ्लैट, नॉर्थ एवेन्यू, प्रेसिडेंट्स एस्टेट, नई दिल्ली 110001
Q : हनुमान बेनीवाल का गांव कौन सा है?
Ans : नागौर के पास बरनगांव गांव
Q : हनुमान बेनीवाल की पार्टी का क्या नाम है?
Ans : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
यह भी पढ़े
- भगवंत मान का जीवन परिचय
- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
- द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय
- जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय
- एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय
- डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय
- सचिन पायलट का जीवन परिचय
- अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय
- सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय
- आनंद मोहन सिंह का जीवन परिचय
- निर्मल चौधरी का जीवन परिचय
- दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय
- अश्विनी वैष्णव का जीवन परिचय
- वसुंधरा राजे का जीवन परिचय
- राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय
- दीया कुमारी का जीवन परिचय
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय
- किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय
- भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय