दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिजनेस, ज़ोमैटो के फाउंडर, वाइफ, पत्नी, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, फॅमिली, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति, नेटवर्थ (Deepinder Goyal Biography In Hindi, Wiki, zomato owner, Businessman, Cast, House, Age, Wife, Birthday, Family, Father, Cars, Child, Education, Marriage, Net Worth)
जोमैटो का नाम तो आप सभी ने जरूर सुना होगा. और सुना भी क्यों न हो घर बैठे आप अपना मन पसंदीदा खाना जो मंगवाते हो. आज के समय देश के अधिकतर लोग इसी फूड डिलिवरी ऐप से खाना आर्डर करते है. एक समय की मामूली सी कंपनी का आज रेवेन्यू करीब 4 हजार 600 करोड़ है. 1 हज़ार से अधिक शहरो में फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो की शुरुआत साल 2008 में दीपिंदर गोयल ने की थी. जोमैटो एकमात्र इंटरनेट बेस्ड कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट है. दीपिंदर को इसका आईडिया एक कैफेटेरिया में मेन्यू कार्ड की लंबी लाइन को देखकर आया. और इन्होने कार्ड को स्कैन कर वेबसाइट पर डाल दिया जिसके बाद उन्हें कुछ रिस्पांस देखने को मिला और उन्होंने इस आईडिया पर काम करना शुरू कर दिया. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय (Deepinder Goyal Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.
दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय (Deepinder Goyal Biography in Hindi)
नाम (Name) | दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal ) |
जन्म तारीख (Date Of Birth) | 26 जनवरी, 1983 |
जन्मदिन (Deepinder Goyal Birthday) | 26 जनवरी |
जन्म स्थान (Place) | मुक्तसर, पंजाब, भारत |
उम्र (Deepinder Goyal Age) | 41 साल (2024) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
प्रसिद्धी (Famous) | ज़ोमैटो के फाउंडर |
व्यवसाय (Business) | बिजनेसमैन |
कंपनी (Company) | ज़ोमैटो |
शिक्षा (Educational Qualification) | मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग में इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज (College) | आईआईटी दिल्ली |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | मेष राशि |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | शादीशुदा |
पत्नी का नाम (Deepinder Goyal Wife) | कंचन जोशी |
संपत्ति (Net Worth ) | 700 करोड़ रुपए |
कौन है दीपिंदर गोयल (Who is Deepinder Goyal)
दीपिंदर गोयल ज़ोमैटो के फाउंडर (Deepinder Goyal Founder Of Zomato) है. इन्होने दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की, इसके बाद यही से मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग में इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री प्राप्त की. जोमैटो एक फूड डिलिवरी ऐप है. जिसमे आपके आसपास के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के मेन्यू कार्ड होते हैं. आप घर में रहकर ही इस ऐप की मदद से किसी से भी खाना आर्डर कर सीधे अपने अपने पते पर मंगवा सकते हो. आज के समय ज़ोमैटो कंपनी की वैल्यू 1 लाख करोड़ से अधिक है और देश में 1 हज़ार से ज्यादा शहरों में फूड डिलिवरी का काम कर रही है. जोमैटो का शेयर बाज़ार में लिस्ट भी है और इसके एक शेयर की 65 रूपये के आस पास है.
दीपिंदर गोयल का जन्म और परिवार (Deepinder Goyal Birth and Family)
दीपिंदर का जन्म 26 जनवरी, 1983 पंजाब के मुक्तसर में हुआ. जानकारी के मुताबिक इनके माता और पिता दोनों की टीचर है. जिसके कारण इनके घर में शुरू से ही पढाई का माहौल सा बना हुआ था. गणित में तो दीपिंदर की अधिक रूचि थी.
दीपिंदर की पत्नी का नाम कंचन जोशी (Deepinder Goyal Wife Kanchan Joshi) है और दोनों के एक बेटी है जिनका नाम सिअरा गोयल है. दीपिंदर और कंचन की पहली मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढाई के दौरान हुई. कंचन वहां से मैथ्स में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी.
दीपिंदर गोयल की शिक्षा (Deepinder Goyal Education)
दीपिंदर शुरुआती दिनों में पढ़ाई लिखाई में अच्छे नहीं थे. जिसके कारण वह कक्षा छठी और कक्षा ग्यारहवीं में दो बार फेल हो गया. हालाँकि उनके माता पिता दोनों टीचर थे घर में पढाई का माहौल था. इसके बाद दीपिंदर ने पढ़ाई को थोड़ा गंभीरता से लिया और पहले प्रयास में ही आईआईटी की परीक्षा पास कर आईआईटी दिल्ली में दाखिला ले लिया. यहाँ से बीटेक करने के बाद मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग में इंटीग्रेटेड एमटेक की पढाई शुरू कर दी और साल 2005 में इन्होने आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल की.
दीपिंदर गोयल का करियर (Deepinder Goyal Career)
आईआईटी दिल्ली से एमटेक करने के बाद साल 2006 में दीपिंदर ने कंसल्टिंग फर्म बैन एंड कंपनी में बतौर कंसल्टेंट पहली नौकरी की. यहाँ रहकर इन्होंने देखा कि उनके ऑफिसमेटस लंच के दौरान ऑफिस के कैफेटेरिया में जाकर बैठ जाते और खाने के मेनू के लिए बहुत देर तक अपना सर खपाते थे. और फिर फ़ूड आर्डर करने के लिए उन्हें लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. यह सब देखकर उनके मन में विचार आया कि इस तरह से तो लोगो का काफी समय बर्बाद होता है तो उन्होंने फ़ूड मेन्यू कार्ड को स्कैन कर एक वेबसाइट पर डाल दिया जो कुछ ही दिनों में काफी अधिक लोकप्रिय हो गया. फिर उन्होंने अपने दोस्त पंकज चड्ढा से इस विषय पर चर्चा की.
Foodiebay की शुरुआत
दीपेंद्र ने अपने दोस्त पंकज (Deepinder Goyal And Pankaj Chaddah) के साथ मिलकर साल 2008 में Foodiebay नाम की एक रेस्टोरेंट और फूड लिस्टिंग वेबसाइट बनाई. जहां उन्होंने आस-पास के सभी रेस्टोरेंट के खाने का मेन्यू अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया ताकि ऑफिस के लोगों को सभी रेस्टोरेंट का मेन्यू आसानी से मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी जगहों के रेस्टोरेंट को भी अपने साथ जोड़ना शुरू किया. और इस तरह उन्होंने बैंगलोर, कोलकाता, पुणे और मुंबई में अपनी सेवाएं देनी शुरू कीं. दीपेंद्र ने यह काम अपनी नौकरी करते हुए ही जारी रखा. दिन के समय वह ऑफिस में जॉब करते और रात में अपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के लिए काम करते थे. धीरे-धीरे उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगा और एक समय के बाद इतना ट्रैफिक आ गया कि साइट ही क्रैश हो गई. साल 2011 में इन्होने Foodiebay का नाम बदलकर Zomato कर दिया.
जोमैटो की सफलता की कहानी (Zomato Success Story in Hindi)
जोमैटो की शुरुआत तो साल 2008 में Foodiebay नाम से हो गई थी लेकिन बाद में इनके फाउंडर ने इसका नाम बदलकर जोमैटो कर दिया था. इनके काम और सर्विस को इतना अधिक पसंद किया जाने लगा कि कुछ ही सालों में इनकी साईट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लग गया था.
साल 2010 में टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोएज ने जोमैटो में 4.7 करोड़ रुपये का निवेश किया था, तभी से जोमैटो की सफलता का पहिया तेजी से आगे बढ़ा.
भारत में फूड सेक्टर में जोमैटो इतनी जल्दी पॉपुलर ही गई कि इन्होने अपना खुद का मेन्यू कार्ड लिस्टिंग तक कर दिया. 2011 तक जोमैटो ने देश के बड़े बड़े शहर दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में अपना नेटवर्क बना लिया था.
भारत के सभी बड़े शहरो में जोमैटो ने अपनी सर्विस देना शुरू कर दिया था अब जोमैटो के फाउंडर ने इसे दुसरे देश में ले जाने के बारे में सोचा और साल 2012 के बाद दुबई, कतर, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, फिलीपींस, पुर्तगाली, तुर्की, न्यूजीलैंड, ब्राजील, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में अपनी सर्विस शुरू की.
साल 2011-2012 में जोमैटो ने 2.04 करोड़ का प्रॉफिट कमाया और साल 2012-2013 में यह बढकर 11.38 करोड़ हो गया. और 2015 तक आते आते कंपनी का प्रॉफिट 96.7 करोड़ पहुँच गया था.
मौजूदा समय में जोमैटो के साथ 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं और देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
जुलाई 2021 में जोमैटो ने 8 बिलियन डॉलर की प्राइज का आईपीओ निकाला था. वर्तमान में शेयर बाज़ार में जोमैटो के एक शेयर की कीमत 65 रूपये के आस पास है.
आरएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के दौरान साल 2020 में जोमैटो को 2,363 करोड़ का और 2021 में 812 करोड़ का घाटा हो गया था मौजूदा समय में जोमैटो की मार्केट वैल्यू 5,500 करोड़ रुपए है.
दीपिंदर गोयल की संपत्ति (Deepinder Goyal Net Worth)
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति साल 2020 में करीब 2,200 करोड़ रूपये थी. दीपिंदर कंपनी के सीईओ है और सैलरी (Deepinder Goyal Income) के रूप में उन्हें सालाना 1.9 करोड़ रूपये मिलते है. मार्च 2026 तब वह ज़ोमैटो के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्यरत रहेंगे.
दीपिंदर गोयल की कार कलेक्शन (Deepinder Goyal Luxury Car Collection)
दीपिंदर गोयल को लक्ज़री कार का काफी शौक है. उनके पास एक से एक नई कार है. कार कलेक्शन में ज़ोमैटो के फाउंडर (Zomato’s Founder Deepinder Goyal Luxury Cars Collection) के पास फ़ेरारी रोमा (Deepinder Goyal Ferrari Roma) है जिसकी कीमत 3.76 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 3.13 करोड़ रुपये की कीमत की पोर्श 911 टर्बो एस, 4.18 करोड़ की कीमत की लैम्बॉर्गिनी यूरूस और 1.87 करोड़ रुपये की कीमत की पोर्श करेरा एस है. इसके अलावा भी कई और भी कार उनके कलेक्शन में शामिल है.
निष्कर्ष :- तो आज हमने आपने ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय (Deepinder Goyal Biography In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : दीपिंदर गोयल कौन है?
Ans : ज़ोमैटो के फाउंडर
Q : दीपिंदर गोयल का जन्म कब हुआ था?
Ans : 26 जनवरी, 1983
Q : दीपिंदर गोयल की उम्र कितनी है?
Ans : 40 साल
Q : ज़ोमैटो के फाउंडर कौन हैं?
Ans : दीपिंदर गोयल
Q : जोमैटो को पहले क्या कहा जाता था?
Ans : foodiebay
Q : जोमैटो की स्थापना कब हुई थी?
Ans : जुलाई 2008
Q : Zomato के संस्थापक कौन है?
Ans : दीपिंदर गोयल
Q : जोमैटो कंपनी के मालिक का नाम क्या है?
Ans : दीपिंदर गोयल
Q : जोमैटो की संपत्ति कितनी है?
Ans : मार्केट कैप करीब 99 हजार करोड़ का है.
यह भी पढ़े
- पालोनजी मिस्त्री का जीवन परिचय
- ललित मोदी का जीवन परिचय
- रतन टाटा का जीवन परिचय
- राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय
- ईशा अंबानी का जीवन परिचय
- नारायण मूर्ति का जीवन परिचय
- विक्रम किर्लोस्कर का जीवन परिचय
- राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय
- अमित जैन का जीवन परिचय
- गौतम अडानी का जीवन परिचय
- कैवल्य वोहरा का जीवन परिचय
- नंदन नीलेकणि का जीवन परिचय