राजीव कुमार का जीवन परिचय | Rajiv Kumar Biography In Hindi

1/5 - (1 vote)

राजीव कुमार का जीवन परिचय (नए मुख्य चुनाव आयुक्त, आयु, आईएएस, जन्मदिन, परिवार, शिक्षा) Rajiv Kumar Biography In Hindi, News, IAS Jharkhand, New Chief Election Commissioner, Age, Birthday, Family, Education, Rank, Posting, Date Of Birth, Contact Number, IAS Wiki)

राजीव कुमार को देश का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू इस नियुक्त की घोषणा की जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से साँझा की है. 15 मई, 2022 को मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त की जगह राजीव कुमार लेंगे. संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में राष्ट्रपति राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करेंगे. इनका कार्यकाल 3 साल का होगा यानि 2025 तक. अगले विधानसभा चुनाव से लेकर 2024 तक सभी चुनावों की ज़िम्मेदारी इन्ही की देख रेख में होगी. अब पुरे देश में सबकी निगाह अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार पर होगी कि आखिर कौन है राजीव कुमार?

आज के इस लेख में हम आपको राजीव कुमार का जीवन परिचय (Rajiv Kumar Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Rajiv Kumar Biography

राजीव कुमार का जीवन परिचय (Rajiv Kumar Biography In Hindi)

नाम (Name) राजीव कुमार (Rajiv Kumar)
जन्म तारीख (Date of birth) 19 फरवरी 1960 
जन्म स्थान (Place)
उम्र (Age) 62 साल
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast)
पेशा  (Profession) सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी
कैडर बिहार-झारखंड
बैच 1984 बैच
वर्तमान पद मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)
शिक्षा (Educational Qualification) बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स
स्कूल (School)
कॉलेज(College)
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Who is the new Chief Election Commissioner Rajiv Kumar)

राजीव कुमार साल 1984 बैच के बिहार/झारखंड कैडर के एक सीनियर आईएएस अधिकारी है. 36 साल अपनी सेवाएं देने के बाद फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त से पहले लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। और अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रूप में शामिल हुए थे। इसके साथ ही सितंबर 2020 में भारत के इलेक्शन कमीशन में इलेक्शन कमिश्नर के रूप में शामिल हुए थे.

राजीव कुमार का जन्म, शिक्षा एवं परिवार (Rajiv Kumar Birth,Qualification & Family)

राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ. उन्होंने विज्ञान में ग्रेजुएट किया इसके बाद एलएलबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) और पब्लिक पॉलिसी में एमए की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ. राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच के एक आईएएस अधिकारी हैं.

करुणा नंदी का जीवन परिचय

राजीव कुमार का आईएएस करियर (Rajiv Kumar IAS Career)

  • सितंबर 2017 से लेकर फरवरी 2020 तक  राजीव कुमार ने भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के वित्त सचिव कम सह-सचिव के रूप में पदभार संभाला.
  • राजीव कुमार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), नाबार्ड के केंद्रीय बोर्ड के डायरेक्टर भी रहे हैं.
  • राजीव कुमार वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद के सदस्य, आर्थिक खुफिया परिषद के सदस्य और बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्य भी रह चुके है. इसके अलावा फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट्स सर्च कमेटी और सिविल सेवा बोर्ड ऐसे कई और बोर्डों और समितियों को अपनी सेवाएँ दी है.
  • राजीव कुमार 2015 से लेकर 2017 तक से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर भी रहे हैं और इससे पहले व्यय विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी कार्यरत थे.
  • राजीव कुमार शिक्षा विभाग, पर्यावरण और वन मंत्रालय और आदिवासी मामलों के मंत्रालय में भी कार्य कर चुके है.
  • राजीव कुमार निति आयोग के टास्क फोर्स की कमेटी के सदस्य भी रहे है.
  • राजीव कुमार 2001 और 2007 के दौरान जनजातीय मामलों के मंत्रालय में डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी भी रहे है.
  • राजीव कुमार जब फ़ील्ड में थे उस दौरान प्राथमिक शिक्षा विभाग और उद्योग में डायरेक्टर पद पर थे इसके अलावा जिला विकास आयुक्त, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(कानून एवं व्यवस्था) और उप प्रभागीय न्यायाधीश भी रह चुके है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको राजीव कुमार का जीवन परिचय (Rajiv Kumar Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : कौन है नए मुख्य चुनाव आयुक्त?
Ans : 1984 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर राजीव कुमार.

Q : कौन है राजीव कुमार.
Ans : नए मुख्य चुनाव आयुक्त

यह भी पढ़े

 

Previous articleभारत की पुलिस की वर्दी का रंग खाकी क्यों होता है?
Next articleDiwali In 2023 : दिवाली कब है, जानिए पांच दिनों के त्योहार के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here