हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय (Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi Miss Universe 2021 )

Rate this post

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय, परिवार , धर्म, माता-पिता, कद, उम्र (Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi Miss Universe 2021, Family, Religion, Parents, Height, Age, Movie)

2021 में यानी पुरे 21 साल बाद भारत को मिला 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट जिसे भारत की शान हरनाज कौर संधू ने जीता है। मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का आयोजन इजरायल के Eilat में हुआ. भारत सहित पुरे देश से 75 से अधिक सुंदरियों ने इस पार्टिसिपेट में हिस्सा लिया। अगर हम मिस यूनिवर्स पेजेंट के इतिहास की बात करे तो भारत के पास पहले से 2 ख़िताब है जो सन 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपना अद्भुत कारनामा दिखाकर ये खिताब अपने नाम किया था फिर इसके बाद सन 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने इस अद्भुत कारनामें को अंजाम देकर यह खिताब अपने नाम किया था ।  जो भारत के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. तो ऐसे में आपके मन में एक बात जरुर आ रही होगी कि आखिर कौन है ये हरनाज़ कौर संधू जिसने कई सालो बात मिस यूनिवर्स का ख़िताब भारत के नाम किया है । तो इस लेख के जरिये जानते है हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय.

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय (Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi)

नाम हरनाज़ संधू
वास्तविक नाम हरनाज़ कौर संधू
अन्य नाम कैंडी
जन्म तिथि 3 मार्च 2000
उम्र 23 साल
जन्म स्थान चंडीगढ़, भारत
व्यवसाय मॉडल और एक्ट्रेस
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
स्कूल /कॉलेज शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
राशि वृषभ
धर्म सिख
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
नागरिकता भारतीय
उपलब्धियां फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019
मिस दिवा यूनिवर्स 2021
मिस यूनिवर्स 2021
माता का नाम डॉ. रबिंदर कौर संधू
पिता का नाम प्रीतम सिंह संधू
भाई का नाम हरनूर सिंह
बहन का नाम
बालों का रंग काला
आँखों का रंग भूरा
भाषा अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी
कद 5’9
वजन 50 किलोग्राम

 

हरनाज़ संधू कौन है (Who is Harnaaz Sandhu)

हरनाज़ संधू  का जन्म 3 मार्च 2000 को  पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था हरनाज़ पेशे से एक मॉडल हैं और वह एक पंजाबी एक्ट्रेस भी हैं उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस के रूप में काम भी किया है। हरनाज़ इन सभी के साथ साथ में लोक प्रशासन में एमए की पढ़ाई भी कर रही हैं।

हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ ने शुरुवाती पढाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की और स्नातक गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से पूरी की ।

हरनाज़ संधू के परिवार में कौन कौन है (Who is in Harnaaz Sandhu family)

हरनाज़ संधू के परिवार में पिता प्रीतम सिंह संधू, माता डॉक्टर रविंदर कौर संधू और भाई हरनूर सिंह है।

हरनाज़ संधू का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Harnaaz Sandhu Birth and early life)

हरनाज़ का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था लेकिन हरनाज़ का परिवार मोहाली, पंजाब के रहने वाले है और इनका पैतृक गांव कोहाली, गुरदासपुर है. हरनाज़ संधू  ने 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग में कदम रखा तब उन्हें अपनी शरीर का दुबला पतला होने के कारण बॉडी शेमिंग का सामना भी करना पड़ा था. हरनाज़ बचपन में काफी मोटी थी और लोग उन्हें कद्दू बोलकर पुकारते थे फिर बात में पतली हो गयी और तब से लेकर आज तब हरनाज़ ने कई उपलब्धियां हासिल की और साथ में अपनी पढाई को भी पूरा कर रही है। इस मुश्किल वक्त में उनके माता पिता ने पूरी हिम्मत के साथ सपोर्ट किया।

हरनाज़ संधू  मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021  (Harnaaz Sandhu Pageantry Career)

हरनाज़ संधू  ने  79 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 21 साल बात भारत को मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का खिताब अपने नाम किया. फर्स्ट रनर अप पर पराग्वे की नादिया फरेरा और सेकेंड रनर-अप पर दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने थी. मिस यूनिवर्स 2021 में  उर्वशी रौतेला ने कॉन्टेस्ट को जज भी किया।

हरनाज़ संधू अवार्ड्स और उपलब्धियां (Harnaaz Sandhu Awards and Achievements)

  • साल 2017 में हरनाज संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
  • साल 2018 में हरनाज संधू ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता था।
  • साल 2019 में हरनाज़ संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब अपने नाम किया है।
  • साल  2021 में हरनाज़ संधू ने मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।

हरनाज़ संधू की फिल्में (Harnaaz Sandhu Movies)

  • यारा दियां पू बारां
  • बाई जी कुट्टांगे

FAQ

Q : हरनाज़ संधू कौन है ?
Ans : मिस यूनिवर्स 2021

Q : हरनाज़ संधू की आयु  कितनी है ?
Ans : 21 साल

Q : हरनाज़ संधू क्या पंजाबी है ?
Ans : हां

Q : मिस यूनिवर्स 2021 कौन है ?
Ans : हरनाज़ संधू

Q : हरनाज़ संधू का जन्म कब हुआ ?
Ans : 3 मार्च  2000

Q : हरनाज़ संधू कहां से हैं ?
Ans : चंडीगढ़

Q : हरनाज़ संधू का धर्म कौन सा है ?
Ans : सिख धर्म

Q : हरनाज़ संधू के परिवार में कौन कौन है ?
Ans : माता पिता और भाई

Q : हरनाज़ संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?
Ans : मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 के खिताब की नई विजेता

Q : हरनाज़ संधू हाइट कितनी है ?
Ans : 5 फुट 9 इंच

यह भी पढ़े

 

 

Previous articleपुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय | Puneet Superstar Biography In Hindi
Next articleधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय, बागेश्वर धाम | Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here