निक्की तंबोली का जीवन परिचय | Nikki Tamboli Biography In Hindi

2.7/5 - (4 votes)

निक्की तंबोली का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, फोटो, जन्म, धर्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, टीवी शो, फैमिली बैकग्राउंड, मूवी, फिल्म, संपति, (Nikki Tamboli Biography In Hindi, Wiki, sukesh chandrashekhar, Latest Look, Photos, New Bold Dress, Designer, Age, Height, Career, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, Boyfriend, Education Qualification, Bigg Boss)

बिग बॉस 14 के समय सुर्खियों में आई निक्की तंबोली एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इस बार वजह कुछ और है. दरअसल 200 करोड़ की हेराफेरी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर इन दिनो दिल्ली की जेल में बंद है और ईडी की जाँच चल रही है. ईडी की जाँच में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम सामने आया था जिसके बाद ईडी की जाँच में नए दो नाम और सामने आये है. जिनमे निक्की तंबोली और चाहत खन्ना है.

ईडी की रिपोर्ट के अनुसार निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) से जेल में मिली थी और सुकेश ने निक्की को 2 लाख रुपये और ब्रांडेड बैग दिया था. जिसके बाद से निक्की ईडी की रडार पर आ गई है. तो आज हम आपको निक्की तंबोली का जीवन परिचय (Nikki Tamboli Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Nikki Tamboli Biography In Hindi

निक्की तंबोली का जीवन परिचय| Nikki Tamboli Biography In Hindi

नाम (Name) निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)
जन्म तारीख (Date of birth) 21 अगस्त 1996
जन्म स्थान (Place) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 26 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
प्रसिद्द (Famous for ) बिग बॉस 14
पेशा  (Profession) एक्ट्रेस और मॉडल
शिक्षा (Educational Qualification) कॉमर्स से ग्रैजुएशन
स्कूल (School) पोदार इंटरनेशनल स्कूल, औरंगाबाद
कॉलेज (College) किशनचंद चेलाराम कॉलेज, मुंबई
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृश्चिक राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, तेलगु और तमिल
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
शुरुआत (Debut ) तेलुगू फिल्म चिकती गाडिलो चित्रकोडु (2019)
संपत्ति (Net Worth)10 10 करोड़ रुपये

कौन है निक्की तंबोली (Who is Nikki Tamboli)

निक्की तंबोली को प्रसिद्दी तो बिग बॉस 14 से मिली लेकिन निक्की तेलगु और तमिल फिल्म जगत से जुडी हुई है. साल 2019 में मॉडलिंग करना शुरू किया और तमिल फिल्म ‘कांचना 3’ में काम किया. इसके अलावा रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी में भी नज़र आ चुकी है. निक्की बास्केटबॉल प्लेयर रही थी लेकिन अस्थमा होने की वजह से इसे छोड़ना पड़ा. बीच में अफवाह उडी थी कि डीजे रोहित गिदा उनके साथ डेटिंग कर रहे है लेकिन बाद में निक्की ने इन सभी बातो को झूठा ठहराया.

निक्की तंबोली का जन्म एवं परिवार (Nikki Tamboli Birth and Family)

निक्की तंबोली का जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 21 अगस्त 1996 को हुआ. इनके पिता दिगंबर तंबोली जो एक्साइड इंडस्ट्रीज में कार्यरत है और इनकी माता जी प्रमिला बोडके तंबोली हाउस मेकर है. निक्की का एक भाई जतिन तंबोली भी था जिसका 05 मई 2021 को फेफड़े खराब होने की वजह से 29 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने भाई के इस तरह चले जाने से निक्की काफी ज्यादा दुखी हुई थी.

निक्की तंबोली  का परिवार (Nikki Tamboli family)

पिता का नाम (Nikki Tamboli Father) दिगंबर तंबोली
माता का नाम (Nikki Tamboli mother) प्रमिला बोडके तंबोली
भाई का नाम (Nikki Tamboli Brother) स्व. जतिन तंबोली
बॉयफ्रेंड का नाम (Nikki Tamboli Boyfriend) डीजे रोहित गिदा

निक्की तंबोली की शिक्षा (Nikki Tamboli Education Qualification)

निक्की की शुरूआती शिक्षा औरंगाबाद के पोदार इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई इसके बाद मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज से कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया और सफलतापूर्वक डिग्री प्राप्त की. बिग बॉस 14 में निक्की ने बताया था कि उन्हें जज बनना था लेकिन किसी दुसरे कारणों की वजह से यह तमन्ना पूरी नही हो सकी..

बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स के नाम

निक्की तंबोली की शारीरिक संरचना (Nikki Tamboli Height,Weight & Physical)

लंबाई (Nikki Tamboli Height In Feet) 5 फीट 5 इंच
लंबाई (Nikki Tamboli Height In Cm) 165 सेंटीमीटर (1.65 मीटर)
वजन (Nikki Tamboli Weight) 54 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग (Hair Color) भूरा
शारीरिक संरचना (Nikki Tamboli Figure Size) 32-26-34

निक्की तंबोली की पसंदीदा चीजें (Nikki Tamboli Favourite Things)

पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान
पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया भट्ट
पसंदीदा रंग काला, सफेद, गुलाबी, लाल, पीला
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा जगह लंदन, गोवा, दुबई
शौक ट्रेवल, डांस

निक्की तंबोली का करियर (Nikki Tamboli Career)

  • निक्की ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से शुरू की. और साल 2019 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म चिकती गाडिलो चित्रकोडु से फ़िल्मी जगत में कदम रखा. इस तेलुगु फिल्म में निक्की ने पूजा का किरदार अदा किया था.
  • इसके बाद तमिल एक्शन हॉरर फिल्म कंचना 3 में दिव्या का दमदार अभिनय किया जो लोगो को काफी पसंद भी आया. इसी साल निक्की की तीसरी फिल्म थिप्पारा मीसम थी जो तेलुगु भाषा में थी.
  • साल 2020 में निक्की को बिगबॉस 14 के घर में एंट्री मिली. वहा अपने बेबाक बोल की वजह से छाई रही. कई लोगो ने उन्हें पसंद भी किया तो कई ने नापसंद. इस रियल्टी शो में दूसरी रनर-अप रही. शो के दौरान निक्की को अपार प्रसिद्धि और प्रशंसा प्राप्त हुई.
  • निक्की ने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में भाग लिया, जिसे केप टाउन में शूट किया गया था जहां पर निक्की 10वें स्थान पर रही थी.
  • साल 2022 में निक्की, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा होस्ट किए गए गेम शो द खतरा खतरा शो का हिस्सा भी रही थी.

निक्की तंबोली की फिल्म (Nikki Tamboli Films)

2020 इंडिया फैशन फैक्ट्री
2019 थिप्पारा मीसामी
2019 कंचना 3
2019 चिकती गाडिलो चिथकोटुडू

निक्की तंबोली के टीवी शो (Nikki Tamboli TV Shows)

2020 बिगबॉस 14
2021 खतरों के खिलाडी -11
2021 ज़ी कॉमेडी शो (स्पेशल अपीयरेंस)
2021 सिर्फ तुम (स्पेशल अपीयरेंस)

निक्की तंबोली के म्यूजिक विडियो (Nikki Tamboli Music videos)

2022 एक हसीना ने
2022 बेहरी दुनिया
2021 दिल किसी से
2021 रोको रोको
2021 शांति
2021 नंबर लिख
2021 कल्ला रह जाएगा
2021 बर्थडे पावरी

निक्की तंबोली की संपत्ति (Nikki Tamboli Net Worth)

निक्की तंबोली की संपत्ति करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निक्की की नेट वर्थ तक़रीबन 10 करोड़ रुपये है. उनकी हर महीने की कमाई 1 मिलियन के आसपास होती है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया मॉडलिंग, विडियो म्यूजिक और विज्ञापन है. निक्की के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको निक्की तंबोली का जीवन परिचय (Nikki Tamboli Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : निक्की तंबोली का जन्म कब हुआ था?
Ans : 21 अगस्त 1996

Q : निक्की तंबोली की उम्र क्या है?
Ans : 26 साल

Q : निक्की तंबोली के पिता कौन हैं?
Ans : दिगंबर तंबोली

Q : निक्की तंबोली की हाइट कितनी है?
Ans : 5 फीट 5 इंच

Q : निक्की तंबोली की कास्ट क्या है?
Ans : तंबोली

यह भी पढ़े

Previous articleवर्ल्ड कप की 10 टीमों के फाइनल स्क्वाड | World Cup 2023 Final Squads of 10 Teams in Hindi
Next articleप्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय | Priyanka Chahar Choudhary Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here