मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography In Hindi

4.4/5 - (36 votes)

मनीषा रानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस ओटीटी 2, संपति, इंस्टाग्राम, लाइव रिकॉर्ड (Manisha Rani Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss OTT 2 contestants, Career, Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram Id, Real Name, Height, Husband Name, Figure Size)

बिग बॉस टीवी का एकमात्र ऐसा शो है जहां खूब मनोरंजन, लड़ाई-झगड़े और कॉन्ट्रोवर्शियल देखने को मिलते हैं. इस शो में हर साल अलग-अलग कंटेस्टेंट नजर आते हैं. जो अपनी हरकतों की वजह से जाने जाते हैं. बिग बॉस को शुरू हुए 17 साल हो गए हैं लेकिन मेकर्स ने पिछले साल यानि 2022 से बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत की. पहले सीज़न को करण जौहर ने होस्ट किया. 17 जून 2023 को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 भी जियो सिनेमा पर ऑन एयर हो चुका है. इस बार भी पिछली बार की तरह घर में कुल 13 सदस्य को घर में एंट्री दी है, लेकिन इस बार होस्ट करण जौहर की जगह सलमान खान हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त 2023 को हो चूका है और इस बार टॉप 3 में मनीषा पहुँच चुकी है और उनके साथ एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान भी थे लेकिन मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 की 2nd रनरअप, अभिषेक रनरअप और एल्विश  विजेता रहे . 

इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एक कंटेस्टेंट (Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani) है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. वह अपने चुलबुले अंदाज़ में लोगो को अपना दीवाना बना रही है. वह कोई नही बल्कि बिहार की बेटी मनीषा रानी है. मनीषा इससे पहले डीआईडी और द कपिल शर्मा शो में भी अपनी फनी कॉमेडी की वजह से दिख चुकी है. और अपनी चटपटी बातों से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. तो आज हम आपको मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Manisha Rani Biography In Hindi

मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography In Hindi)

नाम (Name) मनीषा रानी
पूरा नाम (Manisha Rani Real Name) मनीषा कुमारी
जन्म तारीख (Date of birth) 5 सितंबर 1997
जन्मदिन (Manisha Rani Birthday) 5 सितंबर
जन्म स्थान (Place) मुंगेर, बिहार
उम्र (Manisha Rani Age) 25 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) डांसर
शिक्षा (Educational Qualification) कॉमर्स से ग्रेजुएशन
स्कूल (School) जोस पॉल एकेडमी, घोसी, बिहार
रामलखन सिंह उच्च विद्यालय
कॉलेज (College) आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
प्रसिद्ध  (famous For) बिग बॉस ओटीटी 2 की 2nd रनरअप
शुरुआत (Debut ) डांस इंडिया डांस शो (2015)
हाइट (Manisha Rani Height) 5 फीट 3 इंच
वजन (Manisha Rani Weight) 50 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह राशि
भाषा (Languages) भोजपुरी, हिंदी और इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth)

कौन है मनीषा रानी (Who is Manisha Rani)

बिहार के मुंगेर में जन्मी मनीषा रानी एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वह डांस इंडिया डांस और द कपिल शर्मा शो में नज़र आ चुकी है. मनीषा को पहचान टिक-टॉक वीडियोज बनाकर मिली. टिक-टॉक बैन होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भोजपुरी भाषा में फनी वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इंस्टाग्राम पर इनके 48 लाख लोग फॉलो करते है. मनीषा रानी  बिग बॉस ओटीटी 2 की 2nd रनरअप रही थी

मनीषा रानी का जन्म और परिवार (Manisha Rani Birth & Family)

मनीषा रानी का जन्म बिहार के मुंगेर जिले (manisha rani hometown) के एक छोटा सा शहर शादीपुर में 5 सितंबर 1997 में हुआ. उनके पिता का नाम मनोज कुमार चंडी है जो ट्रांसपोर्ट कूरियर ऑपरेटर है. और माँ का नाम रागनी देवी (manisha rani mother) है जो एक गृहिणी है. मनीषा के एक बहन और दो भाई हैं.बड़ी बहन का नाम सारिका कुमारी और भाई का नाम रोहित राज है. मनीषा जब पांचवी कक्षा में थी जब किसी कारणों से मम्मी खुद का घर छोड़कर नानी के घर चली गई थी. जिसके बाद चारों बच्चों का पालन-पोषण पिता ने ही किया.

मनीषा रानी की शिक्षा (Manisha Rani Education Qualification)

मनीषा रानी की शुरूआती शिक्षा मुंगेर के टोला से पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई रामलखन सिंह हाई स्कूल से की और 11वीं और 12वीं बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से पास की. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से सफलतापूर्वक स्नातक की डिग्री हासिल की.

मनीषा रानी रिलेशनशिप (Manisha Rani Boyfriend)

मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में बताया था कि उन्हें दो बार सीरियस लव रहा है. और बाकि बार आजो सनम जाओ सनम वाला रहा है. उनकी लाइफ में अक्सर जितने भी पार्टनर मिले है उनकी हाइट 6 फूट से उपर ही रही है. फ़िलहाल अभी मनीषा रानी सिंगल है.

मनीषा रानी का करियर (Manisha Rani Career)

मनीषा रानी आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे काफी संघर्ष छुपा हुआ है. जब मनीषा पांचवी क्लास में पढाई कर रही थी तब पारिवारिक कारणों से उनकी मम्मी घर छोड़कर चली गई थी. तब उनके पिता ने दो बेटों और दो बेटियों की देखभाल खुद की. पिता के साथ रहकर ही सभी बच्चे बड़े हुए. उस समय मनीषा को ऐसा लग रहा था कि उसका बचपन कहीं खो गया है. क्योंकि उनका कुछ सालों तक यही रूटीन था उठाना, स्कूल जाना और घर आकार खाना बनाना आदि. यही उनकी लाइफ हो गई थी.

जब मनीषा ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की तो उन्हें लगा कि अब उन्हें कुछ करना होगा. आगे का जीवन ऐसे नहीं जीना चाहिए. उन्हें लग रहा था कि मुंगेर में रहकर वह कुछ नही कर सकती थी. मनीषा को डांस में करियर बनाना था. फिर उन्होंने कोलकाता जाने के बारे में सोचा, जब उन्होंने अपने पिता से पूछा तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. कुछ दिन बाद वह घर में किसी को बिना बताए घर छोड़कर कोलकाता चली गई. जब कोलकाता जा रही थी उनके पास ट्रैन की टिकट के पैसे भी नहीं थे तो उन्हें टीटी ने पकड़ लिया था और 2 घंटे जेल में बिताने पड़े. जैसे तैसे करके मनीषा रानी कोलकाता चली तो गई लेकिन उनके पास पैसे नही थे. पैसे कमाने के लिए उन्हें कभी रेस्टोरेंट में वेटर की जॉब की तो कभी बच्चों को डांस सिखाया. बाद में मनीषा ने जुम्मा क्लास में बच्चों को डांस सिखाना शुरू किया और जब समय मिलता तो खुद भी डांस की प्रेक्टिस कर लेती.

वहीं जब टिक टॉक का जमाना था तब वह अपने डांस के वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालती थीं. और इसके साथ ही वह डांस ग्रुप के साथ अलग-अलग इवेंट भी करती रहती थीं. एक कार्यक्रम के दौरान उनके डांस ग्रुप को परफॉर्म करने के लिए गांव के एक जंगल में ले जाया गया था. जहां मनीषा ने डांस करने से मना कर दिया. जिसके बाद मनीषा को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इसके बाद मनीषा थक हारकर वापिस अपने घर मुंगेर चली गई.

अपने घर पर रहने के बाद वह रोजाना अपने डांस वीडियो को टिक टॉक पर अपलोड करती थीं, तभी उनका एक वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. टिक टॉक बैन होने के बाद उन्होंने Instagram पर डांस के रील्स डालना शुरू किया. वह ठेठ बिहारी और भोजपुरी अंदाज में कॉमेडी विडियो डालने लगी जिसके बाद उनके विडियो को काफी ज्यादा पसंद किया गया. वह धीरे धीरे फेमस होती जा रही थी. टीवी जगत में लोग उसे जानने लग गए थे.

साल 2015 में मनीषा रानी डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में सेलेक्ट हो गई और पीबी राउंड तक भी पहुँच गई थी. इस शो के एक एपिसोड में जज के रूप में दिवंगत एक्टर पुनीत कुमार भी आये थे. फिर मनीषा रानी ने उन्हें माला पहनाई और मजाकिया अंदाज में उनके साथ फ्लर्ट करने लगीं. इसके बाद मनीषा को द कपिल शर्मा शो (manisha rani kapil sharma show) के एक एपिसोड में भी दिखाई दे चुकी है. उस शो में कार्तिक आर्यन और सारा खान आये थे. तब भी मनीषा कार्तिक आर्यन के साथ भोजपुरी अंदाज़ में फ्लर्ट (manisha rani ka comedy) करती हुई नज़र आई थी.

साल 2019 के बाद उन्हें एनटीवी के एक सीरियल “गुड़िया रानी सभी पर भारी” में काम करने का मौका मिला. हालाँकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब शूटिंग शुरू होने वाली थी तब कोरोना आ गया और पुरे देश में लॉक डाउन लग गया और शूटिंग कैंसिल हो गई.

साल 2023 में मनीषा को बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर घर में लाया गया. और अपने बिहारी अंदाज में वह घर में रहकर काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. और इसी साल उन्हें दुबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में भी जाने का मौका मिला.

मनीषा रानी बिग बॉस (Manisha Rani Bigg Boss OTT 2)

मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एक प्रतियोगी के घर में प्रवेश किया है. बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीज़न 17 जून 2023 को शुरू हुआ. इस सीजन को दबंग खान यानि सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. और मनीषा रानी समेत 11 लोग घर में है. घर में घुसने के महज 12 घंटे के अंदर ही पुनीत सुपरस्टार बाहर हो गए.

घर में रहते हुए मनीषा ने काफी अच्छा गेम खेला. उनकी हंसी मजाकिया लोगो को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी. करीब 59 दिन घर में रहते हए उन्होंने टॉप 3 में जगह बनाई. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव रहे और रनर अप अभिषेक मल्हान रहे, मनीषा 2nd रनरअप रही.

मनीषा रानी की संपत्ति (Manisha Rani Net Worth)

मनीषा रानी की आय का स्रोत इंस्टाग्राम और टीवी शो हैं. वह इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के लिए हजारों रुपए चार्ज करती हैं. और फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 2 में है. वहां भी उन्हें हर हफ्ते हजारों रुपये मिल रहे हैं. वह अपनी कमाई से दुबई, बैंकाक और फुकेट घूम चुकी है.

मनीषा रानी के सोशल मीडिया अकाउंट (Manisha Rani Social Media Accounts)

मनीषा रानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम (manisha rani instagram) पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा वह फनी और डांस वीडियो भी पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर 1 लाख 10 हज़ार  फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इनका एक Manisha Rani यूट्यूब नाम का एक चैनल भी है जिस पर 13 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : मनीषा रानी कौन है?
Ans : सोशल मीडिया सेंसेशन

Q : मनीषा रानी की उम्र कितनी है?
Ans : 25 साल

Q : मनीषा रानी कहाँ रहती है?
Ans : मुंबई में

Q : बिग बॉस में मनीषा रानी कौन है?
Ans : बिहार की डांसर

यह भी पढ़े

Previous articleहर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे,  Har Ghar Tiranga Certificate Download
Next articleअभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का जीवन परिचय | Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here