सनी हिंदुजा (संदीप भैया) का जीवन परिचय | Sunny Hinduja Biography In Hindi

Rate this post

सनी हिंदुजा (संदीप भैया) का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, टीवीएफ एस्पिरेंट्स संपति, इंस्टाग्राम (Sunny Hinduja (Sandeep Bhaiya) Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, aspirants, Career, Movies And Tv Shows, web series, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Height,  Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram)

भारत का लगभग हर युवा कम से कम एक बार यूपीएससी की तैयारी करने का सपना जरूर देखता है. और इसी की तर्ज पर कई फिल्में और वेब सीरीज भी बन चुकी हैं, उनमें से एक है टीवीएफ की वेब सीरीज “एस्पिरेंट्स”. इसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया. और इसमें सभी किरदारों ने अपना-अपना रोल बखूबी निभाया है. इस वेब सीरीज से हर एस्पिरेंट्स प्रभावित हुए थे. इस सीरीज का  एक किरदार था जिसने कई लोगो के दिल में जगह बनाई थी वो है “संदीप भईया”. ये किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि टीवीएफ ने संदीप भैया की जिंदगी पर एक वेब सीरीज ही बना डाली, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.

संदीप भैया का किरदार सनी हिंदुजा ने निभाया है, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्में, वेब सीरीज और टीवी सीरियल किए हैं. संदीप भैया उर्फ़ सनी हिंदुजा मनोज बाजपेयी और कार्तिक आर्यन के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके है. वह अपने सभी किरदार बहुत अच्छे से निभाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी के चहेते संदीप भैया यानि सनी हिंदुजा का जीवन परिचय (Sunny Hinduja Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.

Sunny Hinduja Biography In Hindi

सनी हिंदुजा का जीवन परिचय (Sunny Hinduja Biography In Hindi)

नाम (Name) सनी हिंदुजा
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) संदीप भैया
जन्म तारीख (Date of birth) 25 नवंबर 1990
जन्मदिन (Birthday) 25 नवंबर
जन्म स्थान (Place) इंदौर, मध्य प्रदेश
उम्र (sunny hinduja age) 32 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) एक्टर
शिक्षा (Educational Qualification) कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
प्रसिद्ध  (famous For) टीवीएफ की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स (संदीप भईया)
शुरुआत (Debut ) शापित (2010)
हाइट (Sunny Hinduja Height) 5 फीट 8 इंच
वजन (Sunny Hinduja Weight) 71 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
शादी की तारीख (Marriage Date) 22 जुलाई 2015
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
संपति (Net Worth) 3 से 5 करोड़ रूपये

कौन है सनी हिंदुजा (Who is Sunny Hinduja)

सनी हिंदुजा इंडियन एक्टर है जिन्होंने कई फिल्मों, सीरीज और टीवी सीरियल में काम किया है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म शापित से की. साल 2012 में एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रहे.  मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज “द फैमिली मैन” और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म “शहज़ादा” में लीड रोल में नज़र आ चुके है. इसके अलावा वेब सीरीज एस्पिरेंट्स, इनसाइड एज, चाचा विधायक हैं हमारे और संदीप भईया में नज़र आ चुके है. इनकी पत्नी का नाम शिंजिनी रावल है.

सनी हिंदुजा का जन्म और परिवार (Sunny Hinduja Birth and Family)

सनी हिंदुजा का जन्म 25 नवंबर 1985 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिंधी परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम सतराम दास हिंदुजा (sunny hinduja father) और माँ का नाम ऋतू हिंदुजा है. सनी का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम धीरज है.

सनी की पत्नी का नाम शिंजिनी रावल (sunny hinduja wife) है. दोनों की शादी 22 जुलाई 2015 को हुई. उनकी पत्नी शिंजिनी भी एक एक्ट्रेस हैं और डेल्ही बेली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दोनों की मुलाकात एफटीआईआई पुणे में हुई और कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी कर ली और मुंबई शिफ्ट हो गए.

सनी हिंदुजा की शिक्षा (Sunny Hinduja Education Qualification)

सनी की शुरुआती पढ़ाई इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल से पूरी हुई, जिसके बाद उन्होंने इंदौर के डेली कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद दुबई चले गए जहाँ बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (sunny hinduja bits pilani) में एडमिशन लिया जहाँ से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. सनी को एक्टिंग का बहुत शौक था इसलिए इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने FTII, पुणे में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा किया.

सनी हिंदुजा का करियर (Sunny Hinduja Career)

  • सनी के करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई तब वह FTII, पुणे में एक्टिंग की क्लास ले रहे थे उसी दौरान उनके पास निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म “शापित” में काम करने का मौका मिला. हालांकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
  • एफटीआईआई में रहते हुए उन्होंने कई छोटे-बड़े थिएटर भी किए, जिससे उन्हें कुछ पहचान मिली. एफटीआईआई में रहने के दौरान उनकी मुलाकात विजय वर्मा से हुई, दोनों ने एक साथ कई थिएटर भी किए.
  • साल 2011 में सनी को फिल्म बैलाड ऑफ रुस्तम में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला, इस फिल्म में उन्होंने रुस्तम का रोल प्ले किया था.
  • सनी साल 2012 में 25 फिल्म मेकर्स के नेतृत्व में इंटरनेशनल प्रोजेक्ट “द ओनर” का हिस्सा था. इसके तहत इन्होने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया था.
  • सनी आसमा, पिंकी मेमसाब, रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2, जामुन और थाई मालिश जैसी फिल्मो में नज़र आ चुके है. इसके अलावा सनी कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म शहजादा (sunny hinduja shehzada) में भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में सनी ने विलेन का किरदार निभाया था.
  • साल 2019 में अमेजोन प्राइम पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज द फैमिली मैन (sunny hinduja family man) में भी मिलिंद हिंदुजा के किरदार में नज़र आये थे. इसमें मनोज बाजपेयी भी थे. इसके अलावा रसभरी, भौकाल, इनसाइड एज, चाचा विधायक हैं हमारे, एस्पिरेंट्स और संदीप भईया जैसी वेब शो में भी अहम किरदार निभाया है
  • सनी ने कई टीवी शो भी किए हैं, जिनमें एपिक टीवी का शो अदृश्य, सोनी टीवी का रिपोर्टर्स और मेरे डैड की दुल्हन शामिल हैं.

सनी हिंदुजा की संपत्ति (Sunny Hinduja Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर हम सनी हिंदुजा की संपत्ति की बात करें उनकी कुल नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये के आस पास है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और वेब सीरीज हैं.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको सनी हिंदुजा का जीवन परिचय (Sunny Hinduja Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : सनी हिंदुजा कौन है?
Ans : एक्टर

Q : सनी हिंदुजा की उम्र कितनी है?
Ans : 32 साल

Q : सनी हिंदुजा की पत्नी कौन है
Ans : शिंजिनी रावल

Q : सनी हिंदुजा का जन्म कब हुआ?
Ans : 25 नवंबर 1990 को

Q : सनी हिंदुजा की बीवी कौन है
Ans : शिंजिनी रावल

Q : सनी हिंदुजा की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 5  करोड़ रूपये

Q : संदीप भैया कौन है?
Ans : सनी हिंदुजा

यह भी पढ़े

Previous articleDiwali In 2023 : दिवाली कब है, जानिए पांच दिनों के त्योहार के बारे में
Next articleगूगल का AI चैटबॉट बार्ड क्या है | Google Bard AI Chatbot In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here