आशा पारेख का जीवन परिचय | Asha Parekh Biography In Hindi

Rate this post

आशा पारेख का जीवन परिचय, बायोग्राफी, अभिनेत्री, मूवी, फिल्म, टीवी शो, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, शादी, पति, बच्चे, संपति (Asha Parekh Biography In Hindi, Wiki, Wikipedia, Actress, Movies And Tv Shows, Dadasaheb Phalke Award, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Dob, Height,  Family, Marriage, Husband, Children, Kids, Education Qualification, Net Worth

हिंदी सिनेमा में 60 और 70 के दशक के बाद से प्रसिद्धि पाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री आशा पारेख को कौन नही जानता है. पुराने समय की मशूहर अभिनेत्री में से एक इनका नाम शुमार है. अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लोगो के दिलों में जगह बनाई है. अभी हाल ही में आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 30 सितंबर 2022 को प्रदान किया. यह अवार्ड 37 साल बाद किसी भारतीय अभिनेत्री को मिला है. इनसे पहले साल 1937 में अभिनेत्री दुर्गा खोटे को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साल 2000 में भी यह अवार्ड आशा पारेख को ही मिला था

आशा ने फ़िल्मी जगत में कदम साल 1952 में फिल्म माँ से रखा और उनकी आखिरी फिल्म आन्दोलन थी जो साल 1995 में रिलीज़ हुई थी. तो आज हम आपको आशा पारेख का जीवन परिचय (Asha Parekh Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Asha Parekh Biography In Hindi

आशा पारेख का जीवन परिचय (Asha Parekh Biography In Hindi)

नाम (Name) आशा पारेख (Asha Parekh)
जन्म तारीख (Date of birth) 2 अक्टूबर 1942
जन्मदिन (Birthday) 2 अक्टूबर
जन्म स्थान (Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 80 साल (2022)
धर्म (Religion) हिंदू गुजराती
पेशा  (Profession) अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता
शुरुआत (Debut ) फिल्म – माँ (1952)
आखिरी फिल्म आन्दोलन (1995)
सक्रिय वर्ष (Years active) 1952-1995
शिक्षा (Educational Qualification) भारतीय शास्त्रीय नृत्य
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष राशि
भाषा (Languages) हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक

कौन है आशा पारेख (Who is Asha Parekh)

आशा पारेख 60 और 70 के दशक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशूहर अभिनेत्री है. और फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं. इन्होने अपने पूरे करियर में कई सफल फिल्में दी है. आशा उस समय की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थी. इन्होने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन शुरू के दिनों में ज्यादा पहचान नही मिली लेकिन अपने अभिनय के दम पर भारतीय फ़िल्मी जगत की हिट गर्ल के नाम से पहचाना बनाई. उन्हें हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. साल 1992 में, उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

आशा पारेख का व्यक्तिगत जीवन (Asha Parekh Personal Life)

आशा पारेख मुंबई में कारा भवन और सांताक्रूज़ में खुद का डांस एकेडमी चलाती है. इसके अलावा कई सामाजिक कार्यों से जुडी रहकर लोगो की मदद करती है. समाज में दिए गए उनके इस योगदान के लिए उनके सम्मान में मुंबई में एक हॉस्पिटल उनके नाम पर रखा गया है. आशा ने जरूरतमंद लोगों के लिए बीसीजे अस्पताल और आशा पारेख अनुसंधान केंद्र खोला है. आशा पारेख ने आज तक शादी नही की.

आशा पारेख का जन्म और परिवार (Asha Parekh Birth and Family)

आशा पारेख एक जन्म बॉम्बे, ब्रिटिश भारत (अब मुंबई) में 2 अक्टूबर 1942 को गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम बचूभाई पारेख जो कि हिंदू गुजराती थे और माँ का नाम ​​सलमा पारेख जो कि एक बोहरा मुस्लिम थीं. वैसे इनकी माँ का हिन्दू नाम सुधा है. आशा की माँ ने उन्हें बाल्यकाल में भारतीय शास्त्रीय नृत्य सिखाने के लिए एक डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया. क्लास के अलावा इन्होने डांस के गुरु पंडित बंसीलाल भारती समेत कई डांस टीचर से क्लास ली. और एक क्लासिकल डांसर बन गई. देश विदेश में कई शो किये.

आशा पारेख का करियर (Asha Parekh Career)

  • आशा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप की. फिल्म निर्देशक बिमल रॉय ने एक स्टेज पर उन्हें डांस करते हुए देखा उस वक्त उनकी उम्र 10 साल की थी जब उन्हें फिल्म माँ (1952) में अभिनय करने का मौका दिया. फिर इसके बाद उन्होंने आसमान में काम किया.बाल कलाकार के रूप में उन्हें खासा पहचान नही मिली और उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दुरी बना ली और अपनी शिक्षा शुरू की.
  • 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें साल 1959 में निर्देशक विजय भट्ट की फिल्म उठी शहनाई में काम करने का मौका मिला. लेकिन विजय भट्ट ने उन्हें फिल्म से यह कहकर निकला दिया कि उन्हें एक्टिंग नही आती है और उनकी जगह अभिनेत्री अमीता को ले लिया.
  • कुछ दिनों बाद उनकी मुलाकात निर्माता सुबोध मुखर्जी और लेखक-निर्देशक नासिर हुसैन से हुई. दोनों ने आशा को अपनी फिल्म दिल देके देखो में काम करने का प्रस्ताव रखा. इस फिल्म में नायिका के रूप में कास्ट किया, जिसने उन्हें एक बहुत बड़ा स्टार बना दिया.
  • इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा इन्होने कई बेक टू बेक फिल्मे दी जिनमे जब प्‍यार किसी से होता है, बहारों के सपने, प्‍यार का मौसम, वही दिल लाया हूं और कारवां जैसी हिट फिल्‍में शामिल हैं.
  • साल 1966 में रिलीज़ हुई फिल्म तीसरी मंजिल उनकी करियर के अब तक सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्‍म साबित हुई. साल 1970 में आई फिल्‍म कटी पतंग में उन्होंने राजेश खन्‍ना के साथ काम किया. इस फिल्म में उन्होंने एक विधवा का रोल प्ले किया और इस रोल के लिए उन्हें फिल्‍म फेयर अवार्ड मिला.
  • आशा ने अपने करियर में हिंदी, गुजराती, कन्‍नड़ और पंजाबी फिल्‍मों में काम किया. इसके अलावा वह भारतीय सेंसर बोर्ड की प्रेसिडेंट भी रह चुकी है. साल 1994 से लेकर 2000 तक सिने आर्टिस्‍ट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया.
  • साल 2008 में चैनल 9X पर रियलिटी शो त्योहार धमाका में जज के रूप में दिखी. और साल 2017 में, उनकी ऑटोबायोग्राफी “द हिट गर्ल” रिलीज़ हुई.

आशा पारेख की फिल्म (Asha Parekh Movies)

क्र.सं. साल  फिल्म 
1. 1995 आंदोलन
2. 1994 घर की इज़्ज़त
3. 1993 भाग्यवान
4. 1993 प्रोफेसर की पड़ोसन
5. 1993 इन्साफ का खून
6. 1989 शरावेगड़ा सरदारा
7. 1989 बटवारा
8. 1989 हथ्यार
9. 1988 हम तो चले परदेस
10. 1988 हमारा खानदान
11. 1988 मैं तेरे लिए
12. 1988 सागर संगम
13. 1986 कार थीफ
14. 1986 प्रीती
15. 1985 लावा
16. 1984 मंजिल मंजिल
17. 1984 धर्म और कानून
18. 1984 पाखंडी
19. 1981 कालिया
20. 1981 खेल मुकद्दर का
21. 1981 आखिरी मुजरा
22. 1980 बुलंदी
23. 1980 सौ दिन सास के
24. 1979 बिन फेरे हम तेरे
25. 1979 प्रेम विवाह
26. 1978 मैं तुलसी तेरे आंगन की
27. 1977 आधा दिन आधी रात
28. 1977 कुलवधु
29. 1976 उधार का सिंदूर
30. 1975 ज़ख़्मी
31. 1975 रानी और लालपरी
32. 1974 अंजान रहीनी
33. 1973 हीरा
34. 1972 राखी और हथकड़ी
35. 1972 समाधी
36. 1971 नादान
37. 1971 कारवां
38. 1971 जवान मोहब्बत
39. 1971 ज्वाला
40. 1971 मेरा गांव मेरा देश
41. 1971 कटी पतंग
42. 1970 आन मिलो सजन
43. 1970 भाई-भाई
44. 1970 अंकन दी ओहले
45. 1970 नया रास्ता
45. 1970 पगला कहीं का
46. 1969 आया सावन झूम के
47. 1969 चिराग
48. 1969 महल
49. 1969 प्यार का मौसम
50. 1969 साजन
51. 1968 कन्यादान
52. 1968 कहीं और चलो
53. 1968 शिकार
54. 1967 बहारों के सपने
55. 1967 उपकार
56. 1966 आए दिन बहार के
57. 1966 दो बदन
58. 1966 लव इन टोक्यो
59. 1966 तीसरी मंजिल
60. 1965 मेरे सनम
61. 1964 ज़िद्दी
62. 1963 अखंड सौभाग्यवती
63. 1963 भरोसा
64. 1963 बिन बादल बरसात
65. 1963 मेरी सूरत तेरी आंखें
66. 1963 फिर वही दिल लाया हूं
67. 1962 अपना बनाके देखो
68. 1961 छाया
69. 1961 घराना
70. 1960 जब प्यार किसी से होता है
71. 1960 घूँघट
72. 1960 हम हिंदुस्तानी
73. 1959 दिल देके देखो
74. 1957 आशा
75. 1957 उस्ताद
76. 1956 अयोध्यापति
77. 1954 बाप बेटी
78. 1954 श्री चैतन्य महाप्रभु
79. 1954 धोबी डॉक्टर
80. 1952 आसमान
81. 1952 माँ

आशा पारेख को मिले अवार्ड (Asha Parekh Award)

  • साल 2022 में भारत सरकार द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार
  • साल 1963 में अखंड सौभाग्यवती के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गुजरात राज्य पुरस्कार
  • साल 1969 में फिल्म चिराग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
  • साल 1971 में कटी पतंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार
  • साल 1992 में कला में पद्म श्री से सम्मानित
  • साल 2006 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार
  • साल 2007 में पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • साल 2009 में नासिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • साल 2009 में नृत्य और अभिनय के योगदान के लिए ‘लच्छू महाराज पुरस्कार’ पुरस्कार
  • साल 2022 में मास्टर दीनानाथ पुरस्कार पुरस्कार
  • साल 2022 में फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको आशा पारेख का जीवन परिचय (Asha Parekh Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : आशा पारेख का जन्म कब हुआ?
Ans : 2 अक्टूबर 1942 को

Q : आशा पारेख कितने साल की है?
Ans : 80 साल की

Q : आशा पारेख की उम्र कितनी है
Ans : 80 साल की

Q : आशा पारेख का जन्म कहाँ हुआ
Ans : मुंबई में

Q : आशा पारेख का धर्म क्या है?
Ans : आशा पारेख गुजरती है.

Q : क्या आशा पारेख के बच्चे हैं?
Ans : आशा पारेख ने कभी शादी नही की तो उनके कोई बच्चे नही है.

Q : आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब मिला?
Ans : 30 सितम्बर 2022 को

यह भी पढ़े

Previous articleनाटो क्या है | What is NATO in Hindi
Next articleभारत की वो 5 भयानक त्रासदियां, जिसे लोग आज तक भूले नही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here