अरुण बाली का जीवन परिचय | Arun Bali Biography In Hindi

Rate this post

अरुण बाली का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, बेटा, बेटी, धर्म, करियर, फिल्म, मूवी, टीवी शो,  शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (Arun Bali Biography In Hindi, wiki, bio,  actor,  News, young, death, passed away,  disease, cause,  Film, 3 idiots, pk, goodbye,  movies,  TV Show, Cast,  House, Age, Birthday, Family, son,  Cars, Child, Education, wife, Marriage, Net Worth)

Arun Bali Death – बॉलीवुड का जानामाना चेहरा एक्टर अरुण बाली का लंबी बीमारी के चलते 7 अक्टूबर 2022 को मुंबई में निधन हो गया. कुछ समय पहले इन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि उन्हें न्यूरोमस्कुलर नामक बीमारी थी जिसके चलते 79 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अरुण बाली की आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ थी जो उनके निधन के दिन रिलीज़ हुई थी. इन्होने लाल सिंह चड्ढा, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में काम किया.

तो आज के इस लेख में हम आपको अरुण बाली का जीवन परिचय (Arun Bali Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Arun Bali Biography In Hindi

अरुण बाली  का जीवन परिचय (Arun Bali Biography In Hindi)

नाम (Name) अरुण बाली (Arun Bali)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 23 दिसंबर 1942
जन्म स्थान (Place) लाहौर, पाकिस्तान
उम्र (Age) 79 वर्ष (निधन के समय)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 7 अक्टूबर 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) हीरानंदानी हॉस्पिटल, मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) रोमस्कुलर बीमारी
धर्म (Religion) हिन्दू (पंजाबी ब्राह्मण )
व्यवसाय  (Business) अभिनेता
प्रसिद्धि (fame) टीवी शो स्वाभिमान और फिल्म 3 इडियट्स
पहली फिल्म (First Film) सौगंध (1991
आखिरी फिल्म (Last Movie) गुडबाय (2022)
पहला टीवी शो (First Show Tv) दूसरा केवल (1989)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित

कौन है अरुण बाली (Who is Arun Bali)

अरुण बाली बॉलीवुड के सीनियर एक्टर थे. इन्होने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया. साल 1991 के दौरान टीवी सीरियल चाणक्य, दूरदर्शन के सीरियल स्वाभिमान, फिल्म पीके, मासूम, लाल सिंह चड्ढा, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में काम किया. इन्होने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. लाहौर में जन्मे अरुण ने 48 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की. अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध से फिल्मों में नज़र आये. अब तक इन्होने 47 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनकी आखिरी फिल्म गुडबाय जो अमिताभ बच्चन के साथ थी. अरुण बाली एक नेशनल अवार्ड विन्निंग प्रोडूसर थे. साल 2001 में अभिनेता, निर्देशक और लेखक लेख टंडन ने अरुण बाली को अपने पसंदीदा एक्टर में गिना

अरुण बाली का जन्म  और परिवार (Arun Bali Birth and Family)

अरुण बाली का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 23 दिसंबर 1942 को एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनकी धर्मपत्नी का नाम प्रकाश बाली है. इनके चार बच्चे है. एक बेटा अंकुश बाली और तीन बेटियां प्रगति बाली, इतिश्री बाली और स्तुति बाली सचदेव.

अरुण बाली के परिवार की जानकारी (Arun Bali Family Information)

पत्नी का नाम (Arun Bali Wife) प्रकाश बाली
बच्चे एक बेटा और तीन बेटियां
बेटे का नाम (Arun Bali Son) अंकुश बाली
बेटियों का नाम (Arun Bali Daughters) प्रगति बाली, इतिश्री बाली और स्तुति बाली सचदेव

अरुण बाली का करियर (Arun Bali Career)

  • अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 48 साल की उम्र में साल 1989 में डी डी नेशनल पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘दूसरा केवल’ से की. सीरियल में अरुण, शाहरुख खान के चाचा के किरदार में थे. और फिल्मो में कदम साल 1991 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सौगंध’ से रखा.
  • अरुण बाली ने साल 1991 में टीवी सीरियल ‘चाणक्य’ में किंग पोरस का किरदार अदा कर सभी को अपनी अपना दीवाना बना दिया था. इसके अलावा दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाला टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में कुंवर सिंह का दमदार किरदार निभाया था इसके बाद लोगो द्वारा काफी ज्यादा प्रशंसा मिली थी.
  • स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘कुमकुम’ में हर्ष वधाना का रोल प्ले किया था, इस किरदार को हर घर में पसंद किया जाने लगा. अक्सर उन्हें टीवी और फिल्मों में ज्यादातर दादा का किरदार दिए जाते थे और वह इस किरदार को बड़ी खूबी से निभाते थे.
  • अरुण बाली ने बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर के साथ फिल्मों में काम किया है. इन्होने राजू बन गया जेंटलमैन, हे राम, यलगार, सत्या, लगे रहो मुन्नाभाई, केदारनाथ, फूल और अंगारे, पानीपत, राजकुमार, बर्फी, लाल सिंह चड्ढा, 3 इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों में नज़र आये.
  • अरुण बाली ने अब तक 45 से ज्यादा मूवीज और 27 टीवी सीरियल (Arun Bali Movies And Tv Shows) में काम किया है, जिनमे हिंदी और पंजाबी फिल्में शामिल है. इनकी आखिरी फिल्म गुडबाय थी जो कि अमिताभ बच्चन के साथ थी. कुछ समय पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नज़र आये थे.

अरुण बाली की फिल्म (Arun Bali Films)

साल फिल्म का नाम
2022 लाल सिंह चड्ढा
2022 सम्राट पृथ्वीराज
2019 केदारनाथ
2018 मनमर्जियां
2018 बागी 2
2018 बागी
2016 1920: लंदन
2016 एयरलिफ्ट
2015 भाग जॉनी
2015 यूटोपिया
2014 पीके
2014 पंजाब 1984
2014 कौम दे हीरे
2012 ओह माय गॉड
2012 बर्फी
2011 रेडी
2009 सत श्री अकाल
2009 3 इडियट्स
2009 मुंडे यूके. दे
2008 गुमनाम – दी मिस्ट्री
2006 मेरे जीवन साथी
2006 लगे रहो मुन्ना भाई
2003 अरमान
2003 ज़मीन
2002 आँखें
2002 ॐ जय जगदीश
2000 लड्डू
2000 हे राम
2000 शिकारी
1998 सत्या
1996 राजकुमार
1996 रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ
1995 सबसे बड़ा खिलाड़ी
1995 पुलिसवाला  गुंडा
1995 राम जाने
1993 आ गले लग जा
1993 फूल और अंगार
1993 खलनायक
1992 हीर राँझा
1992 राजू बन गया जेंटलमैन
1991 यलगार
1991 सौगंध

अरुण बाली की टीवी सीरियल (Arun Bali TV Serial )

साल टीवी सीरीज का नाम
2016 पीओडब्ल्यू – बंदी युद्ध के
2012 देवों के देव… महादेव
2012 आई लव माय इंडिया
2010 मर्यादा: लेकिन कब तक?
2007 मायका
2007 वो रहने वाली महलों की
2002 कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन
2002 देस में निकला होगा चांद
2002 आम्रपाली
1997 आहट
1997 जयते
1996 दी पीकॉक स्प्रिंग
1996 महारथ
1995 स्वाभिमान
1995 सिद्धि
1997 महाभारत कथा
1994 महान मराठा
1993 देख भाई देख
1991 चाणक्य
1989 दिल दरिया
1996 दस्तूर
1990 नीम का पेड़
1989 फिर वही तलाश
1989 दूसरा केवल

अरुण बाली का निधन (Arun Bali Passed Away)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अरुण बाली का मुंबई में 7 अक्टूबर 2022 को 79 साल (Arun Bali Age) की उम्र निधन (Arun Bali passed away) हो गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अरुण कई समय से मियासथीनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis)  नामक बीमारी से पीड़ित थे. जिसके चलते इन्हें बोलने में काफी समस्या हो रही थी. इस बीमारी में मसल्स और नर्व्स के बीच कम्युनिकेशन फेल यानि रुक सा जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुण बाली का अंतिम संस्कार 8 अक्टूबर 2022 शनिवार के दिन किया गया. 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया अरुण बाली का जीवन परिचय (Arun Bali Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपके यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : कौन है अरुण बाली?
Ans : बॉलीवुड एक्टर

Q : अरुण बाली का जन्म कब हुआ था?
Ans : 23 दिसंबर 1942

Q : अरुण बाली का जन्म कहाँ हुआ था?
Ans : लाहौर, पाकिस्तान

Q : अरुण बाली का निधन कब हुआ?
Ans : 7 अक्टूबर 2022 को

Q : अरुण बाली का निधन कैसे हुआ?
Ans : लंबी बीमारी के चलते

Q : अरुण बाली की उम्र कितनी थी?
Ans : 79 वर्ष (निधन के समय)

Q : अरुण बाली को क्या बीमारी थी?
Ans : मियासथीनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नामक बीमारी

Q : अरुण बाली की फेमस फिल्म कौनसी है?
Ans : लाल सिंह चड्ढा, पीके, और 3 इडियट्स

Q : अरुण बाली के बेटे का नाम क्या है?
Ans : अंकुश बाली

Q : अरुण बाली की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : प्रकाश बाली

Q : अरुण बाली बेटियों का नाम क्या है?
Ans : प्रगति बाली, इतिश्री बाली और स्तुति बाली सचदेव

यह भी पढ़े

Previous articleमोहम्मद ज़ुबैर का जीवन परिचय | Mohammed Zubair Biography In Hindi
Next articleसिनी शेट्टी (मिस इंडिया) का जीवन परिचय | Sini Shetty (Miss India 2022) Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here