कब, कहां और कैसे देखें IPL 2023 Opening Ceremony लाइव

Rate this post

IPL 2023 Opening Ceremony – इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन आज यानी 31 दिसंबर 2023 से शुरू हो रहा है. देश के क्रिकेट प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पिछला सीजन कुछ दिन पहले शुरू हुआ था, लेकिन इस बार आईपीएल थोड़ा लेट शुरू हो रहा है. आईपीएल के शेड्यूल के मुताबिक इस लीग का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला (IPL Match Today) जायेंगा. लेकिन आज के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम (IPL Opening Ceremony) भी आयोजित किया जाएगा. जो हर साल की तरह किया जाता है. तो यह प्रोग्राम शाम को 6 बजे शुरू होगा.

इस लीग का आखिरी मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को शाम 7 बजे खेला जायेंगा. इस बार के आईपीएल में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है. कुल 52 दिनों तक चलने वाले इस मैच में 70 लीग खेले जायेंगे. जिसमे चार प्लेऑफ सहित 74 मैच होंगे. इन सभी मैचों का आयोजन देश के 12 मैदान में होंगे. हर एक टीम अपने 7 मैच घरेलू मैदान व अन्य 7 मैच विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी.

आईपीएल सीजन 16वें में शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. इस साल की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony of IPL 2023) में तमन्ना भाटिया, कैटरीना कैफ, रश्मिका मंदाना, अरिजीत सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कब, कहां और कैसे देखें IPL 2023 Opening Ceremony लाइव और इसके साथ ही हम आपको वो सभी बातें बताएंगे जो जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

IPL 2023 Opening Ceremony

आईपीएल 2023 कब से शुरू होगा?

आईपीएल 2023, 31 मार्च शुक्रवार के दिन से शुरू हो रहा है. इस दिन लीग का पहला मैच खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 कितने बजे शुरू होगा?

आईपीएल 2023 का मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 31 मार्च को शाम 6 बजे (IPL 2023 Opening Ceremony Time) किया जायेंगा. इसके बाद शाम 7 बजे मैच का टॉस होगा और 7:30 बजे मैच की पहली बॉल डाली जाएगी.

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कहा होगा?

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony 2023) का आयोजन गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जायेगा. वहीं इस लीग का पहला मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहला मैच किन टीमों के बीच होगा?

आईपीएल 2023 का पहला मैच चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल 2023 कितने बजे चालू होगा?

आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च की शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा.

आईपीएल 2023 का मैच टीवी पर कैसे देखे?

आप अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आईपीएल 2023 का ओपनिंग सेरेमनी और आईपीएल (ipl live) के होने वाले आगामी सभी मैच देख सकते हैं क्योंकि टीवी के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।

आईपीएल 2023 का मैच मोबाइल पर लाइव फ्री में कैसे देखे?

इस बार का आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी और सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग (Ipl Live Match) आप जियो सिनेमा पर लाइव का लुफ्त उठा सकते है. और सबसे मज़ेदार बात यह है कि इसका कोई शुल्क भी आपको नही देना होगा मतलब यह एकदम फ्री है.

आईपीएल के पहले मैच में खेल रही दोनों टीमों की टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (Chennai Super Kings Squad 2023)

क्र.सं. खिलाडी का नाम रोल देश
1 एमएस धोनी (कप्तान) विकेट कीपर भारत
2 ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज भारत
3 अंबाति रायडू बल्लेबाज भारत
4 डेवन कॉनवे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका
5 अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज भारत
6 सुभ्रांशू सेनापति बल्लेबाज भारत
7 शेख रशीद बल्लेबाज भारत
8 दीपक चाहर बल्लेबाज भारत
9 तुषार देशपांडे बॉलर भारत
10 प्रशांत सोलंकी बॉलर भारत
11 सिमरजीत सिंह बॉलर भारत
12 मुकेश चौधरी बॉलर भारत
13 मथीशा पथिराना बॉलर श्रीलंका
14 रवींद्र जडेजा आल राउंडर भारत
15 मोईन अली आल राउंडर इंग्लैंड
16 मिचेल सैंटनर आल राउंडर न्यूजीलैंड
17 शिवम दुबे आल राउंडर भारत
18 ड्वेन प्रिटोरियस आल राउंडर दक्षिण अफ्रीका
19 महेश थीक्ष्णा आल राउंडर श्रीलंका
20 राजवर्धन हंगरगेकर आल राउंडर भारत
21 बेन स्टोक्स आल राउंडर इंग्लैंड
22 काइल जैमीसन आल राउंडर न्यूजीलैंड
23 निशांत सिंधु आल राउंडर भारत
24 अजय मंडल आल राउंडर भारत
25 कनुमुरी भगत वर्मा आल राउंडर भारत

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी (Gujarat Titans Squad 2023)

क्र.सं. खिलाडी का नाम रोल देश
1 हार्दिक पांड्या आल राउंडर भारत
2 राशिद खान गेंदबाज अफ़ग़ानिस्तान
3 शुभ्मन गिल बल्लेबाज भारत
4 डेविड मिलर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका
5 केन विलियमसन बल्लेबाज न्यूज़ीलैंड
6 ऋद्धिमान साहा आल राउंडर भारत
7 मैथ्यू वेड आल राउंडर ऑस्ट्रेलिया
8 श्रीकर भारत आल राउंडर भारत
9 उर्विल पटेल आल राउंडर भारत
10 मोहम्मद शमी गेंदबाज भारत
11 अभिनव मनोहर बल्लेबाज भारत
12 नूर अहमद गेंदबाज अफ़ग़ानिस्तान
13 राहुल तेवतिया आल राउंडर भारत
14 रविश्रीनिवासन साई किशोर आल राउंडर भारत
15 अल्ज़ारी जोसेफ गेंदबाज वेस्टइंडीज
16 दर्शन नालकंडे गेंदबाज भारत
17 जयंत यादव गेंदबाज भारत
18 साई सुदर्शन बल्लेबाज भारत
19 प्रदीप सांगवान गेंदबाज भारत
20 विजय शंकर आल राउंडर भारत
21 ओडियन स्मिथ गेंदबाज वेस्टइंडीज
22 यश दयाल गेंदबाज भारत
23 जोशुआ लिटिल गेंदबाज आयरलैंड
24 मोहित शर्मा गेंदबाज भारत
25 शिवम मावी गेंदबाज भारत

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कब, कहां और कैसे देखें IPL 2023 Opening Ceremony लाइव बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : क्या आईपीएल 2023 में ओपनिंग सेरेमनी होगी?
Ans : आईपीएल 2023 में ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च की शाम 6 बजे होगी। 

Q : आईपीएल उद्घाटन समारोह 2023 में कौन परफॉर्म करेगा?
Ans : तमन्ना भाटिया, कैटरीना कैफ, रश्मिका मंदाना, अरिजीत सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे।

Q : आईपीएल 2023 कब शुरू होगा?
Ans : 31 मार्च की शाम 7 बजे

Q : आईपीएल 2023 का प्रसारण कहां होगा?
Ans : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर 

Q : आईपीएल का प्रसारण कौन से चैनल करेंगे?
Ans : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 

Previous articleBig Dhamaka Movie Download in Hindi on Tamilrockers
Next articleदीपेश भान (निधन) का जीवन परिचय | Deepesh Bhan (Passed Away) Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here