राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi

Rate this post

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय, जीवनी, कहानी, शेयर, पोर्टफोलियो, न्यूज़, मौत, निधन, कार्डियक अरेस्ट, उम्र, परिवार, बच्चे, बेटा, बेटी, पत्नी, नेट वर्थ, कौन है (Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi, Billionaire investor, News, Portfolio, Akasa Air, Health Problems, Latest News, Cast, Death, Heart Attack, Dead, Birth, Age, Passed Away, Dies, Wiki, Family, Wife, Son, Daugher, Award, Career, Net Worth, Daily Income)

Rakesh Jhunjhunwala Death News : देश के मशहूर बिजनेसमैन और शेयर मार्केट किंग कहे जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई में स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी साँस ली. बताया जाता है कि झुनझुनवाला  काफी समय से लम्बी बीमारी से पीड़ित थे. और उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में देखा गया था.

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है क्यों कि लोगो का मानना था कि झुनझुनवाला मिटटी को छु दे तो वो सोना बन जाता है. आज के इस लेख में हम आपको शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय (Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय (Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi)

नाम (Name) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)
निक नाम (Nickname) भारत का वारेन वफ़ेट और बिग बुल
जन्म (Date of Birth) 5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Place) हैदराबाद, भारत
उम्र (Age) 62 साल
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 14 अगस्त 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) कैंडी अस्पताल ,मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) किडनी और डायबिटीज संबंधित बीमारी
व्यवसाय  (Profession) इन्वेस्टर, ट्रेडर, बिजनेसमैन और चार्टर्ड एकाउंटेंट
शिक्षा (Education ) बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
कॉलेज (College ) सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स,
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) मारवाड़ी अग्रवाल
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
कुल संपति (Net Worth) 43.39 हजार करोड़ रुपये

कौन थे राकेश झुनझुनवाला (Who was Rakesh Jhunjhunwala)

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे और द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट के नाम से बुलाते है. इनका नाम दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 440वें सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर था. झुनझुनवाला किसी भी शेयर में पैसा लगाते थे वो काफी अच्छा खासा मुनाफा देकर जाता था. इन्होने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश किया हुआ है. झुनझुनवाला ने अभी हाल ही में एयरलाइन कंपनी अकासा एयर शुरू की थी इस कंपनी में इनकी 45.97 फीसदी हिस्सेदारी है. 30 साल पहले इन्होने 5000 रूपये से शेयर बाज़ार में निवेश करना शुरू किया और आज 40 हज़ार करोड़ के मालिक है.

राकेश झुनझुनवाला का जन्म और परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Birth and Family)

झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ. इनके पिताजी का नाम राधेश्याम झुनझुनवाल है जो कि इनकम टैक्स ऑफिसर थे और माताजी का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है जो कि एक गृहिणी थी. वैसे मूल से रहने वाले तो राजस्थान के झुंझुनूं जिले से है. इसलिए अपने नाम के आगे झुनझुनवाला सरनेम लगाते है. इनका परिवार एक मारवाड़ी अग्रवाल है.

राकेश का एक भाई राजेश है जो कि चार्टर्ड एकाउंटेंट है और दो बहने सुधा गुप्ता और नीना सांगानेरिया है. राकेश झुनझुनवाला ने 22 फरवरी 1987 को रेखा झुनझुनवाला से शादी की. जो एक शेयर मार्किट इन्वेस्टर  है. इनसे इनके दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर और एक बेटी निष्ठा है.

राकेश झुनझुनवाला के परिवार की जानकारी (Rakesh Jhunjhunwala Family Information)

पिता का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Father Name) राधेश्याम झुनझुनवाला
माता का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Mother) उर्मिला झुनझुनवाला
भाई-बहन (Rakesh Jhunjhunwala Siblings) राजेश झुनझुनवाला, सुधा गुप्ता, नीना सांगानेरिया
पत्नी का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Wife) रेखा झुनझुनवाला
बच्चे  (Rakesh Jhunjhunwala Children) दो बेटे और एक बेटी
बेटे का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Son) आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Daughter) निष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

राकेश झुनझुनवाला ने शुरूआती शिक्षा सामान्य निजी स्कूल से की उसके पश्चात् मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया और कॉमर्स में ग्रेजुएट किया. इसके बाद द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सफलतापूर्वक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की डिग्री प्राप्त की.

राकेश झुनझुनवाला की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala Story)

राकेश झुनझुनवाला को बचपन से ही कारोबारी समझ अपने पिता और परिवार से मिलने लगी थी. उनके पिताजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर थे. उनके पिता यह समझाते थे कि कैसे खबरों और न्यूज़ का असर शेयर मार्किट पर पड़ता है. राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार साल 1985 में शेयर मार्किट में हाथ आजमाया. उस समय वो सिडनहैम कॉलेज में स्टडी करते थे. इसके बाद जब उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की स्टडी की उसी दौरान शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना और इसकी बारीकिया समझने लग गए थे. राकेश का निवेश में इंटरेस्ट देखकर उनके पिताजी ने इन्वेस्ट करने को कहा लेकिन कोई वित्तीय मदद नही की. और किसी से पैसे मांगने से भी मना कर दिया. राकेश ने 5,000 रुपए की कम पूंजी से शेयर मार्किट में इवेस्ट किया. शुरुआत के दिनों में उन्हें काफी नुकसान हुआ. लेकिन उन्होंने हार नही मानी लगातार इन्वेस्ट करते गए और पहली जीत Tata tea के शेयर से मिली. इस कम्पनी में इन्होने पैसा लगाकर 3 गुना तक कमाया. इन्होने टाटा टी के 43 रूपये के हिसाब से 5,000 शेयर खरीदें थे और साल 1986 में इन्हें बेचकर 5 लाख रूपये का फायदा कमाया.

राकेश झुनझुनवाला का शेयर बाजार  में करियर ( Rakesh Jhunjhunwala Share Market Career)

राकेश झुनझुनवाला की शेयर मार्किट में दिलचस्पी उस वक्त बढ़ने लगी जब उनके पिताजी अपने दोस्त के साथ शेयर बाज़ार पर बातचीत करते थे. राकेश ने अपने पिता से शेयर बाज़ार के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने मार्गदर्शन में रखकर निवेश करना सिखाया. और रोजाना अखबार पढने की सलाह दी. लेकिन उन्होंने राकेश को इन्वेस्ट करने के लिए कभी नही कहा. लेकिन राकेश हार मानने वालो में से कहा थे कॉलेज के दौरान ही उन्होंने अपनी मेहनत के 5000 रूपये कमाकर साल 1985 में शेयर बाज़ार के दलदल में खुद गए.

साल 1985 के समय सेंसेक्स 150 अंक पर था और राकेश ने अपने भाई राजेश के एक ग्राहक से फिक्स डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न देने का वादा करके 2.5 लाख रुपये ले लिए. और 43 रूपये की भाव से टाटा टी के 5,000 शेयर खरीद लिए. और 3 महीने में टाटा टी का भाव 43 रूपये से होकर143 रुपये पर पहुँच गया था. और टाटा टी के शेयर को बेचकर 5 लाख रूपये यानि 3 गुना से अधिक का फायदा कमाया.

कुछ ही समय में शेयर बाज़ार में निवेश करते करते कई शेयर में अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया. साल 1986 से लेकर 1989 के बीच में इन्होने 20 से 25 लाख रूपये तक कमा लिए थे.

राकेश का बड़ा निवेश था सेसा गोवा (Sesa Goa). इस शेयर को खरीदने के काफी रिसर्च की और उसके बाद खरीदने की सोची. शुरू में 28 रूपये भाव था और फिर बढ़कर 35 रूपये हो गया. और कुछ दिनों बाद 65 रुपये पर जा पहुंचा. सेसा गोवा स्टॉक से भी काफी पैसा बनाया.

साल 1989 में बजट के दौरान कई लोग इस असमंजस में थे कि बजट के बाद शेयर बाज़ार गिरेगा या बढेगा. लेकिन राकेश झुनझुनवाला ने कई सालो के अनुभव को देखकर और सोच समझकर बड़ी मात्रा में स्टॉक में पैसा लगा दिया. और बजट पेश होने के बाद बिलकुल वैसा ही हुआ जैसा राकेश ने सोचा था. शेयर मार्किट में उछाल आई और झुनझुनवाला की संपति 2 करोड़ से सीधे 40 करोड़ तक पहुंच गयी थी.

साल 2002 और 2003 में झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर 3 रुपये की कीमत पर खरीदा और और इनके पास 6 करोड़ से अधिक टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर है. मार्च 2022 तक टाइटन कंपनी में 5.1% हिस्सेदारी है.

साल 2006 में ल्यूपिन में इवेस्ट किया और 150 रूपये के भाव से स्टॉक ख़रीदा और आज इसका भाव 682 रूपये है.

राकेश झुनझुनवाला (शेयर लिस्ट) पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Current Portfolio)

राकेश झुनझुनवाला को नई नई कंपनी में निवेश करने का काफी शौक था. लेकिन वो पूरी रिसर्च के बाद ही स्टॉक में निवेश करते है. राकेश झुनझुनवाला रेरा एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) नाम की एक स्टॉक ट्रेडिंग फर्म के मालिक है. स्टॉक ट्रेडिंग फर्म का नाम खुद के नाम के पहले दो अक्षर और पत्नी रेखा के नाम के पहले दो अक्षर से लिया है. अब जानते है राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की लिस्ट-

क्र.स. शेयर का नाम शेयर की मात्रा शेयर का मूल्य
1. NCC Ltd. 78,333,266 505.2 Cr
2. Crisil Ltd. 4,000,000 1,301.9 Cr
3. Fortis Healthcare Ltd. 31,950,000 898.9 Cr
4. Canara Bank 35,597,400 822.5 Cr
5. Indian Hotels Company Ltd. 30,016,965 816.3 Cr
6. Titan Company Ltd. 44,850,970 11,086.9 Cr
7. Federal Bank Ltd. 75,721,060 839.0 Cr
8. Aptech Ltd. 9,668,840 225.0 Cr
9. Star Health and Allied Insurance Company Ltd. 100,753,935 7,017.5 Cr
10. Tata Motors Ltd. 36,250,000 1,731.1 Cr
11. NCC Ltd. 78,333,266 505.2 Cr
12. Rallis India Ltd. 19,068,320 428.8 Cr
13. Metro Brands Ltd. 39,153,600 3,348.8 Cr
14. Va Tech Wabag Ltd. 5,000,000 124.2 Cr
15. Jubilant Ingrevia Ltd. 7,520,000 358.7 Cr
16. Nazara Technologies Ltd. 6,588,620 423.5 Cr
17. Tata Communications Ltd. 3,075,687 336.6 Cr
18. Jubilant Pharmova Ltd. 10,770,000 377.2 Cr
19. Escorts Kubota Ltd. 1,830,388 307.8 Cr
20. Karur Vysya Bank Ltd. 35,983,516 229.9 Cr
21. Agro Tech Foods Ltd. 2,003,259 156.5 Cr
22. Edelweiss Financial Services Ltd. 15,125,000 86.4 Cr
23. Anant Raj Ltd. 10,000,000 67.6 Cr
24. Man Infraconstruction Ltd. 4,500,000 40.0 Cr
25. Geojit Financial Services Ltd. 18,037,500 84.8 Cr
26. Indiabulls Housing Finance Ltd. 5,500,000 68.6 Cr
27. Wockhardt Ltd. 3,000,005 71.0 Cr
28. Dishman Carbogen Amcis Ltd. 5,000,000 57.3 Cr
29. D B Realty Ltd. 5,000,000 30.8 Cr
30. Orient Cement Ltd. 2,500,000 28.5 Cr
31. Bilcare Ltd. 1,997,925 12.8 Cr
32. Autoline Industries Ltd. 1,751,233 13.1 Cr
33. Prozone Intu Properties Ltd. 3,150,000 7.7 Cr
34. TV18 Broadcast Ltd. 1% से नीचे
35. Delta Corp Ltd. 1% से नीचे
36. National Aluminium Company Ltd. 1% से नीचे
37. Indiabulls Real Estate Ltd. 1% से नीचे

राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर में हिस्सेदारी (Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air)

राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air) की शुरुआत की थी. इस एयरलाइंस कंपनी में 45.97 फीसदी हिस्सेदारी खुद राकेश और उनकी पत्नी रेखा की है. इसके बाद 16.13 फीसदी हिस्सेदार विनय दुबे की है. अकासा एयर की पहली फ्लाइट की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को थी. जो मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. राकेश ने एयरलाइंस सेक्टर में कदम रखकर टाटा ग्रुप को कड़ी चुनौती दे दी.

राकेश झुनझुनवाला चेयरमैन (Rakesh Jhunjhunwala Investment Chairman)

राकेश झुनझुनवाला हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एप्टेक लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन थे. इसके अलावा जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइम फोकस लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड, बिलकेयर लिमिटेड, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायसराय होटल लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, प्रोवोग इंडिया लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल का हिस्सा था.

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

राकेश झुनझुनवाला की साल 1988 में कमाई 1 करोड़ थी. उनकी कमाई में हर साल इजाफा होता जा रहा था जो 1993 में जाकर 200 करोड़ रूपये हो गए थी. साल 2021 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ लगभग 34,387 करोड़ रुपए है. वही मौजूदा समय में उनकी कुल संपति 43.39 हजार करोड़ रुपये के आस-पास है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट की माने तो राकेश भारत के 36वें और दुनिया की 440वें सबसे अमीर व्यक्ति की सूचि में शामिल है.

राकेश झुनझुनवाला की मोटी कमाई साल 2011 में टाइटन ज्वेलरी कंपनी तनिष्क के स्टॉक से हुई. फेस्टिवल सीजन में शेयर का भाव बढ़ने लगा और सिर्फ 10 मिनट में राकेश को 850 करोड़ का मुनाफा हुआ. जो कंपनी की मार्केट वैल्यू 17,770 करोड़ रूपये हो गई.

राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के मालाबार हिल पर एक 14 मंजिला आलीशान घर है. जिसकी जमीन की कीमत 371 करोड़ रूपये बताई जाती है. वहा के एक वर्ग फुट की जमीन की रेट 1 लाख रूपये से ज्यादा है. यह घर अरब सागर के तट पर मौजूद है. इनके आस पास दिग्गज उद्योगपति एवं कारपोरेट जगत की हस्तिया रहती है.

राकेश झुनझुनवाला को कारों का भी काफी शौक है. उनके पास कई महंगी और लक्सरी कार है जिनमे ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़िया शामिल है.

राकेश झुनझुनवाला का निधन  (Rakesh Jhunjhunwala Passed Away)

राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त 2022 की सुबह करीब 6.45 बजे मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 62 साल की उम्र में निधन (Rakesh Jhunjhunwala passed away) हो गया. राकेश काफी समय से डायबिटीज और किडनी सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे. कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे.

कोरोना के समय भी बीमार थे और तक़रीबन 15 महीने बेड रेस्ट पर थे. जिस वजह से 18 किलो वजह भी कम हो गया था. लेकिन कुछ समय से उनकी हालत बिगडती (rakesh jhunjhunwala health) जा रही थी. और 14 अगस्त रविवार को उन्होंने अंतिम साँस ली. उनके निधन से देश के सभी राजनेता और कारोबारी ने दुःख प्रकट किया है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, राकेश झुनझुनवाला एक अदम्य थे. लाइफ से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक और अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए. वह भारत की प्रगति के लिए बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवारजन और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

राकेश झुनझुनवाला के बारें में रोचक जानकारी (Rakesh Jhunjhunwala Facts)

  • राकेश झुनझुनवाला ने तीन फिल्मे प्रॉड्यूस की थी जिनमे इंग्लिश विंग्लिश, की एंड का और शमिताभ है.
  • राकेश को खाने पीने का शौक होने के चलते डोसा, स्ट्रीट फूड और चाइनीज फूड पसंद था. लेकिन मुम्बई की पाव भाजी उन्हें काफी पसंद थी.
  • राकेश को फूड शो देखना काफी पसंद था जिसके चलते उन्होंने 50 करोड़ रुपये डोनेट भी किये थे.
  • राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 10 मिनट में टाटा के तनिष्क के शेयर से 850 करोड़ रूपये कमाए थे.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय (Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

FAQ

Q : कौन थे राकेश झुनझुनवाला?
Ans : एक सफल निवेश और बिजनेसमैन

Q : राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ?
Ans : राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ.

Q : राकेश झुनझुनवाला का जन्म कहां हुआ था?
Ans : हैदराबाद में

Q : राकेश झुनझुनवाला का निधन कब हुआ?
Ans : 14 अगस्त 2022 को मुंबई में

Q : राकेश झुनझुनवाला की मौत कैसे हुई?
Ans : किडनी और डायबिटीज संबंधित बीमारी  से

Q : राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 43.39 हजार करोड़ रुपये

यह भी पढ़े

Previous articleन्यायाधीश उदय उमेश ललित का जीवन परिचय | Justice UU Lalit Biography In Hindi
Next articleन्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का जीवन परिचय | Justice DY Chandrachud Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here