स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर भाषण कैसे शुरू करें | Independence Day Speech In Hindi

2.7/5 - (3 votes)

Independence Day Speech In Hindi – 15 अगस्त को पूरे भारत वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भारत देश अपने 77 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. आज भारत देश को गुलामी से आजाद हुए 76 साल हो गए. भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया, इन्हीं के बलिदान, संघर्ष, और सदियों के संघर्ष का यह परिणाम और प्रतीक है. 15 अगस्त का दिन हमें उन स्वतंत्रता प्रेमियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपना सब कुछ भारत मां की आजादी की राह में न्यौछावर कर दिया वो आज ही का दिन है, जब हमें अंग्रेजो से आजादी मिली थी और भारत स्वतंत्र हुआ था.

यह पर्व मुख्य रूप से स्कूलों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन शिक्षकों द्वारा बच्चों से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व निबंध तैयार करवाए जाते है. अगर कोई भी विद्यार्थी अपने विद्यालय या कोलेज में बोलने (Swatantrata Diwas Par Bhashan Hindi Mein) के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करना चाहता है और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की तैयारी करना चाहता हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 (Independence Day Speech In Hindi) 15 August Speech in Hindi पर भाषण के बारें में हम आपको बताने वाले है.

Independence Day Speech In Hindi

77वें स्वतंत्रता दिवस 2023 पर स्पीच इन हिंदी (77th Independence Day 2023 Speech In Hindi for kid, Student)

माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे भाईयों और बहनों सभी को मेरा प्यारभरा नमस्कार…..

स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर मुझे आप सभी के सामने अपने विचार साझा करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है. सबसे पहले मैं आप सभी को आजादी की 77वीं वर्षगांठ की बधाई देता/देती हूँ. आज हम अपने महान् भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहे है, इसलिए हम सभी यहाँ एकत्रित हुए है और आज पूरा देश इस आजादी की सालगिरह मना रहा हैं तथा इस मौके पर सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों द्वारा आजादी की राह में हुए स्वतंत्रता आंदोलनों व क्रांतिकारियों द्वारा किए संघर्षों की झलक झांकियों में दिखाई जाएगी. इस ऐतिहासिक पर्व को भारत सरकार द्वारा “राष्ट्र पहले हमेशा पहले” की थीम पर मनाया जा रहा है.

साथियों! 15 अगस्त का यह पावन दिन हर वर्ष आता है और हमारे दिलों में “हम स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रहेंगे” का भाव उजागर करके देशवासियों को प्रेरित करता है. 15 अगस्त भारत के गर्व, सम्मान और सौभाग्य का दिन है और यह हमारा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है. साल 1857 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के बाद और काफी अत्याचार सहने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन की बेड़ियों से मुक्त हुआ और सभी भारतवासियों ने आजादी की सांस ली और हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया. तभी से भारतवासी स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास के साथ धूमधाम से मनाते है. यह दिन भारत के लोगों में राष्ट्र और राष्ट्रीयता की भावना पैदा करता है. हमें भारतमाता की स्वतंत्र सत्ता के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए.

आइए हम अपने राष्ट्र के प्रतीक तिरंगे को नमन करें और भारत के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प लें और शपथ लें कि भारत देश के प्रति सदैव निष्ठावान रहेगा और देश का विकास तथा देशवासियों का कल्याण होगा.

“जब तक रुतबा रहेगा चाँद का,
कारगिल की चोटियों पर,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का,
धरती क्या आसमान में,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का…..”

स्वतंत्रता दिवस पर 5 मिनट का भाषण (Swatantrata Diwas Par Bhashan)

भारत की आजादी की लड़ाई ब्रिटिश शासन के दौरान एक ब्रिटिश अधिकारी द्वारा क्रांतिकारी मंगल पांडे को गोली मारने से शुरू हुई. तब से सभी भारतीयों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई. ये स्वतंत्रता भारत को इतनी सरलतापूर्वक प्राप्त नहीं हुई थी.

यह दिन वो दिन है जब अंग्रेजों की 200 वर्ष की गुलामी से हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी और इस स्वतंत्रता के लिए और अंग्रेजों के जुल्मों से देश की जनता को बचाने के लिए अनेकों स्वतंत्रता प्रेमियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये और यह दिन हमें उन वीर सपूतों, क्रांतिकारियों की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को आजादी दिलवाने के लिए अपने जीवन तक का बलिदान दे दिया. सरदार भगत सिंह, महात्मा गांधी, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय आदि जैसी अनेकों महान हस्तियों का इस आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन महान् स्वतंत्रता सेनानियों को अनेक बार जेल जाना पड़ा तथा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात ही वे सफल हुए. इसी लिए आज के दिन हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते है तथा उन महापुरुषों को नमन करते हैं.

आज के स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मैं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कुछ शब्द कहना चाहुँगा/चाहुँगी.

“भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,
आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये ली,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान.”

Independence Day Speech In Hindi With Shayari 2023

15 अगस्त 1947 को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया. इसी दिन देश के आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था. तभी से प्रत्येक वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते है, राष्ट्रगान गाते है. इस दिन सभी सरकारी भवनों व संस्थाओं, कार्यालयों पर तिरंगा झंडा फहराया जाता हैं तथा सभी आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है. देश के प्रधानमंत्री दिल्ली में हर वर्ष देशवासियों को अपने भाषणों से संबोधित करते है तथा सेना द्वारा विभिन्न शस्त्रों की झाकियां प्रस्तुत की जाती है तथा प्रधानमंत्री को सलामी दी जाती है. इस अवसर को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ एकत्र होने लगती है और यह नजारा बहुत मन मोहक होता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी भारतवासियों के मन में देशभक्ति की भावना और पूरा जोश भरा होता है.

Swatantrata Diwas Par Bhashan Bacchon Ke Liye

15 अगस्त के दिन सभी विद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों, बाजारों, कार्यालयों और कारखानों में सरकारी छुट्टी होती है. जगह-जगह पर झंडा फहराया जाता है. आज के दिन स्कूलों कॉलेजों व सभी सरकारी संस्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते है, इन कार्यक्रमों में देश प्रेम की झलक देखने को मिलती है. स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी छात्र-छात्राएं भाग लेते है.

15 अगस्त देश के राष्ट्रीय गौरव एवं सौभाग्य का दिवस है. यह पावन पर्व हमारे दिलों में नया उत्साह, नई आशा, जुनून और देशभक्ति लाता है. स्वतंत्रता दिवस हमें उन देशभक्तों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की स्वतंत्रता की राह में न्यौछावर कर दिया. आज हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने देश की सेवा करें, देश की रक्षा करें उसकी अखंडता व संप्रभुता को बनाए रखें और राष्ट्र हित में अपना योगदान दे. हमें इस स्वतंत्रता के पर्व को उत्साह से मनाना चाहिए.

आजादी के बाद हमारे भारत देश ने हर क्षेत्र में उन्नति की है. भारत ने साइंस, टेक्नोलोजी, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, साहित्य, खेल आदि क्षेत्रों में बहुत तरक्की की है. परंतु आज भी भारत गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि समस्याओं से जूझ रहा है. हमें एक साथ मिलकर इन समस्याओं को समाप्त करना चाहिए. देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस पावन दिन पर हम सभी प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम सभी मिलकर इन समस्याओं का निराकरण करेंगे और हमारे भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाएंगे. इसी के साथ मैं अपने विचारों को कुछ चंद पक्तियों के साथ यही विराम करता/करती हूँ.

“दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है.”

———-

“दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए-मेरे-हमवतन,
भारत माँ के सम्मान को बचा लो.”
जय हिन्द ! ….. जय भारत ! …..

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 (Independence Day Speech In Hindi) पर भाषण के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleभारत के 10 सबसे अमीर मंदिर | Top 10 Richest Temple of India In Hindi
Next articleअविश्वास प्रस्ताव क्या है | No Confidence Motion In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here