Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan – रक्षाबंधन पर मिनटों में लगाएं अपने हाथों पर मेहंदी के ये सुंदर डिजाइन

2.7/5 - (4 votes)

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan 2023: अगर आप रक्षाबंधन पर जल्दी से मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने में समय भी कम खर्च होगा.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

Latest Mehndi Designs 2023 – रक्षाबंधन हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहारों में से एक है. और इसे पुरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस वर्ष रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 के दिन मनाया जा रहा है. यह त्यौहार सभी भाई-बहन के लिए बेहद खास है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जिसकी तैयारी वे कई दिन पहले से ही शुरू कर देती हैं. इस दिन सभी माताएं-बहनें खूब सजती-संवरती हैं और बहुत ही खूबसूरत तरीके से तैयार होती हैं. इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. इससे हाथों से सुंदरता बढ़ती है.

ऐसे में अब कुछ माहिलाओ के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इस राखी पर अपने हाथ पर मिनटों में सुंदर डिजाइन (Mehndi Designs)  मेहंदी कैसे लगाई जाये. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रेंडी और सरल डिजाइन मेहंदी (Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan) के बारें में बताने वाले है जिसे देखकर आप कुछ प्रेरणा ले सकते है.

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन (Easy Mehndi Design for Raksha Bandhan)

mehndi design 2023 new style simple – इन दिनों ब्रेसलेट डिजाइन की मेहंदी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है. हर कोई अपने हाथों पर इस तरह की डिजाइन लगवाना चाहता है. यह डिजाईन कलाई से होते हुए आपके छोटी छोटी उंगलियों तक बनाई जाती है. बीच में फुल और चेन बनाई जाती है. इसे बनाने में समय भी कम लगता है और हाथ भी सुंदर दिखता है.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

आसान मेहंदी डिजाइन राखी स्पेशल (Rakhi Special Mehndi Design)   

best mehndi design simple – इस तरह की मेहंदी डिजाइन दिखने में तो खुबसूरत लगती है और इसे बनाना भी उतना ही आसान होता है. आप अपने हाथो के पीछे की तरफ उंगलियों में जालीनुमा डिजाइन बना सकते है और उसके ऊपर एक बड़ा सा फूल बना सकते हो.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

लड़कियों के लिए मेहंदी डिजाइन (Raksha Bandhan Mehndi Designs for Girls)

mehndi design photo full hand – इस तरह की मेहंदी सभी के हाथों में सुंदर और खुबसूरत दिखाई देती है. इस डिजाईन में हाथ पूरा भरा भरा सा लगता है. इसमें हथेली में पत्तियों की डिजाईन बनाई हुई है. जिसे आप थोड़ी और डिटेलिंग से बनोगे तो और भी अधिक अच्छी लगेगी.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन (Aasan Mehndi Design)

Mehendi Design for Rakhi – इस डिजाईन खास तौर से लडकियों के लिए है दिखने में सिंपल और सुंदर दिखाई देती है. आप गोल मेहंदी डिजाइन सिंपल एक बड़ा सा फूल बनाते हुए पंखुड़िया बना सकते है. और हाथ की एक उंगली पर जाली नुमा डिजाईन बनाकर ऊपर डॉट लगा सकते है. यह डिजाईन आप अपने सभी उंगलियों पर भी बना सकते है. इसी तरह हाथ के पीछे की मेहंदी डिजाइन फोटो की तरफ एक ऊँगली पर इस तरह की डिजाईन बना सकते है. इसे देखकर आप कुछ और भी बना सकते है. अंगूठे की यह डिजाईन आपको सभी लग रही है तो आप इसे बनाकर देख सकते है. पुरे हाथ की मेहंदी जल्दी भी लग जाएगी और लोगो को पसंद भी खूब आएगी.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

अरेबिक मेहंदी डिजाइन फॉर फ्रंट हैंड (Mehndi Design Rakhi Special Easy)

Happy Raksha Bandhan Mehndi Design – यह मेहंदी डिजाईन आसान और सिंपल है. इसे आप अपने हाथ के पीछे की तरफ एक ऊँगली से होते हुए बना सकते है. कुछ ही मिनट में इस तरह की मेहंदी बन जाती है. यह डिजाईन उन माहिलाओ के लिए है जिनके पास समय का काफी आभाव रहता है.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

आसान शेडेड मेहँदी डिज़ाइन (Front Hand Mehndi Design For Raksha Bandhan)

Raksha Bandhan Mehendi Design – आज कल कई लेडिस अपने हाथो में इस तरह की ज्यादा लगाती है. क्योंकि इसे बनाना काफी आसान होता है. ऐसा जरूरी नही है कि आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन 2023 अपने हाथो पर लगाये आप इस डिजाईन को देखकर भी कुछ नया रूप बना सकते है.

Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan
Credit – Pexels

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना ट्रेंडी और सरल डिजाइन मेहंदी (Simple Easy Mehndi Designs For Raksha Bandhan) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

Previous articleरक्षा बंधन 2023 कब है | Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time In Hindi
Next articleजानें कब है गणेश चतुर्थी और गणपति स्थापना का मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 In Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here