नील मोहन का जीवन परिचय | Neal Mohan Biography in hindi

4/5 - (2 votes)

नील मोहन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, यूट्यूब सीईओ, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, सैलरी, नेटवर्थ, (Neal Mohan In Hindi, Wiki, History, kon hai, Youtube CEO, News, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Son, Daughter, Marriage, Salary, Net Worth)

देश दुनिया में कई ऐसी दिग्गज टेक कंपनियां हैं जिनके सीईओ या तो भारतीय हैं या फिर भारतीय मूल के. फिर चाहे उनमे Google हो, या फिर Microsoft हो या फिर IBM. इन बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के ऑफिसर है. अब इन दिग्गज टेक कंपनियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है वो है YouTube. दरअसल अब YouTube के नए CEO भारतीय नील मोहन हैं. 16 फरवरी, 2023 को, नील मोहन ने YouTube के सीईओ के रूप में Susan Wojiciki की जगह ली है।

Susan ने सोशल मीडिया पर एक लेटर के माध्यम से अपने रेजिग्नेशन की जानकारी शेयर की है. और बताया है कि वह अपनी लाइफ का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है वह अपने कुछ निजी प्रोजेक्ट्स, स्वास्थ्य और परिवार को लेकर भी कुछ काम शुरू करने जा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजैन 9 साल तक यूट्यूब के सीईओ के तौर पर काम कर रही थीं और अब नील मोहन ने यह पद संभाल लिया है. ऐसा नही है कि नील इस कंपनी में नए है बल्कि यह पिछले कई सालो से YouTube को अपनी सेवाए दे रहे है. और यह टेक कंपनी में अहम जिम्मेदारी निभा रहे है. 

तो आज के इस लेख में हम आपको नील मोहन का जीवन परिचय (Neal Mohan Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Neal Mohan Biography in hindi

नील मोहन का जीवन परिचय (Neal Mohan Biography in Hindi)

नाम (Name) नील मोहन (Neal Mohan)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 1974
जन्म स्थान (Place) लखनऊ, उत्तरप्रदेश 
उम्र (Age) 50 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू तमिल
व्यवसाय  (Occupation) इंजिनियर
वर्तमान पद (Current Position) यूट्यूब के सीईओ (16 फरवरी 2023 से)
शिक्षा (Educational Qualification) बी टेक (इलेक्ट्रिकल),एमबीए
स्कूल (School) सेंट फ्रांसिस स्कूल, लखनऊ 
कॉलेज (College) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका 
नागरिकता (Nationality) अमेरिका
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) इंग्लिश और हिंदी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
संपति (Net Worth) 1300 करोड़ 

कौन है नील मोहन (Who is Neal Mohan)

लखनऊ में जन्मे नील मोहन ने ग्रेजुएशन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एक कंपनी ग्लोरिफाइड टेक्निकल सपोर्ट के रूप में काम किया जहा उन्हें 2.15 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी के तौर पर मिलती थी. इसके बाद इन्होने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के रूप में काम किया. कुछ समय यहाँ काम करने के बाद DoubleClick Inc नाम की एक अमेरिकन कंपनी में काम किया. इनकी देख रेख में इस कंपनी की ग्रोथ होने लगी और सिर्फ 40 महीनों में ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के डायरेक्टर बन गए. कुछ समय बाद वाइस प्रेसिडेंट के रूप में बिजनेस ऑपरेशंस को आगे बढ़ाने में योगदान दिया. तक़रीबन 6 साल DoubleClick में काम किया और साल 2007 में Google ने इस कंपनी को टैकओवर कर लिए. साल 2008 में नील गूगल (Neal Mohan Google) में शामिल हो गए. और 2015 में, वह YouTube के मुख्य उत्पाद अधिकारी बने. यहाँ रहते हुए उन्होंने टॉप नॉच प्रोडक्ट एवं UX टीम को बनाने में काम किया. और इनका अहम योगदान YouTube TV, YouTube Music, प्रीमियम और Shorts में रहा है. 8 साल तक इन्होने गूगल के डिस्प्ले और वीडियो एडवर्टाइजमेंट के वॉयस प्रेसिडेंट के रूप में भी सेवाए दी है. साल 2013 में जब नील ट्विटर में शामिल होने की योजना बना रहे थे तब YouTube ने उन्हें 544 करोड़ रुपये का बोनस देकर रोका था. इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नील मोहन की YouTube को कितनी जरूरत है.

नील मोहन का जन्म और परिवार (Neal Mohan Birth &Family)

नील मोहन का जन्म उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल 1974 में एक तमिल हिंदू परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम आदित्य और माता का नाम दीपा मोहन है. नील के पिताजी 20 साल की उम्र में पीएचडी की पढाई करने अमेरिका चले गए थे. उस वक्त नील काफी छोटे थे. तो ऐसे में इनका बचपन अमेरिका के शहर मिशिगन और फ्लोरिडा में गुजरा. साल 1985 में नील के पिता अपने परिवार संग लखनऊ लौट आये. नील के दो भाई है. जिनका नाम कपिल मोहन और अनुज मोहन है.           

नील मोहन का परिवार (Neal Mohan family Information)

पिता का नाम (Neal Mohan Father Name) आदित्य मोहन
माता का नाम (Neal Mohan mother Name) दीपा मोहन
पत्नी का नाम  (Neal Mohan Wife Name) हेमा सरीन मोहन
बच्चे (Neal Mohan Children दो बेटे और एक बेटी

नील मोहन की शिक्षा (Neal Mohan Education Qualification)

नील मोहन का बचपन भले ही अमेरिका में बिता लेकिन सातवीं से 12वीं तक की पढाई लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पूरी की. और ग्रेजुएशन करने साल 1991 में अमेरिका चले गए. वहा उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहा से साल 1996 में इलेक्ट्रिकल इंजिनियर की डिग्री प्राप्त की. और साल 2005 में इसी यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया.

नील मोहन का निजी जीवन (Neal Mohan Personal Life)

नील जब ग्रेजुएशन के बाद अपनी जॉब के लिए डबल क्लिक कंपनी में काम कर रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात भारतीय मूल की हिमा सरीन से हुई जो पब्लिक वेलफेयर में काम किया करती थी. साल 1996 के बाद दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों के 3 बच्चे है जिनमे दो बेटे और एक बेटी है.

नील मोहन का करियर (Neal Mohan Career)

  • नील की ग्रेजुएशन होने के बाद इनके करियर की पहली नौकरी टेक्निकल कंपनी एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के रूप में लगी.
  • साल 1997 में नील ने एक स्टार्टअप नेट ग्रेविटी ज्वाइन कर ली. यहाँ पर वह कंपनी हेड बन गए. और इस स्टार्टअप को डबल क्लिक ने अधिग्रहण कर लिया.
  • कुछ समय इन्होने Microsoft में भी काम किया था और साल 2008 में नील (Neal Mohan Youtube) ने गूगल ज्वाइन कर ली. उसी दौरान doubleclick को Google अधिग्रहण कर रहा था.
  • Google में रहते हुए इन्हें डिस्प्ले और विडियो विज्ञापन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट बनाया गया. और साल 2015 में YouTube के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बने. यहाँ रहते हुए इन्होने YouTube Music, YouTube TV, YouTube Premiere और YouTube Short जैसे फीचर को लांच करने में अहम भूमिका निभाई. इन्होने अपने कार्यकाल में YouTube की कई बार मोनेटाइजेशन पॉलिसी में कई बदलाव किये.
  • इसके अलावा नील बायो टेक्नोलॉजी के फ़ील्ड में काम करने वाली कंपनी 23 एंड मी और कपडा बनाने वाली कंपनी स्टिच फिक्स के बोर्ड सदस्य भी है.
  • साल 2013 में नील को Twitter से चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की पोस्ट का ऑफ़र आया था. तभी गूगल ने नील को Twitter  में नहीं जाने के के लिए 554 करोड़ रूपये बोनस के तौर पर दिए. ऐसा बताया जाता है कि नील गूगल में ऐसे दूसरे  इंसान है जिन्हें गूगल ने उन्हें रोकने के लिए इतना भारी बोनस दिया है. इनसे पहले गूगल के प्रेसिडेंट एरिक एमर्सन श्मिट को 101 मिलियन डॉलर बोनस के तौर पर दिया था.
  • 16 फरवरी 2023 को YouTube के सीईओ के रूप में Susan Wojiciki की जगह नील मोहन ने ली है.

नील मोहन की कुल संपत्ति (Neal Mohan Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नील मोहन की कुल नेट वर्थ 2900 करोड़ रूपये बताई जाती है. साल 2013 में गूगल ने उन्हें बोनस के तौर पर 544 करोड़ रूपये दिए थे. वर्तमान में उनकी कीमत 1200 करोड़ रूपये है. यूट्यूब में बतौर सीईओ उनकी सैलरी (Neal Mohan Salary) हर महीने 3.1 करोड़ रुपए है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना नील मोहन का जीवन परिचय (Neal Mohan Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : नील मोहन कौन है?
Ans : यूट्यूब के सीईओ

Q : नील मोहन एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?
Ans : बी टेक (इलेक्ट्रिकल),एमबीए

Q : यूट्यूब के सीईओ कौन है?
Ans : नील मोहन

Q : नील मोहन यूट्यूब के सीईओ कब बने?
Ans : 16 फरवरी 2023

Q : मोहन यूट्यूब के सीईओ नील मोहन की सैलरी (Youtube Ceo Salary) कितनी है?
Ans : हर महीने 3.1 करोड़ रुपए 

यह भी पढ़े

Previous articleवीजा क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है?
Next articleराज्य सभा क्या है | Rajya Sabha Kya Hai in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here