ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography In Hindi

Rate this post

ईशान किशन का जीवन परिचय, बायोडाटा, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, घर, हाइट, शादी, करियर, ऊंचाई, संपति (Cricketer Ishan Kishan Biography In Hindi, Profile, Wiki, Mumbai Indians, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, GF  Name, Wife, Centuries, stats, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

Ishan Kishan Biography In Hindi – भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दुसरे मैच में ईशान ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए. जिसमे तीन चौके और चार छक्के मारे थे. और यह मैच भारत ने 44 रनों से जीता था. इस पारी में ईशान की अहम भागीदारी रही थी. इस लिहाजे से ईशान ने महेंद्र सिंह धोनी का भी एक रिकॉर्ड तोड़कर एक नई कामयाबी हासिल की है.

दरअसल विकेटकीपर ईशान ने T20I फॉर्मेट में 3 हाफ सेंचुरी अपने नाम की थी और वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये है. इस सूची में वह महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए केएल राहुल के साथ शीर्ष स्थान पर बन गए है. वैसे ईशान खेल के साथ साथ सबसे महंगे खिलाडी भी है. IPL Auction 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. और इसके साथ ही वह दूसरे सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन का जीवन परिचय (Ishan Kishan Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Ishan Kishan Biography In Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय (Ishan Kishan Biography In Hindi)

नाम (Name) ईशान किशन (Ishan Kishan)
पूरा नाम (Full Name) ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
जन्म तारीख (Date of birth) 18 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Place) नवादा, पटना, बिहार, भारत
उम्र (Ishan Kishan Age) 25 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Ishan Kishan Caste ) भूमिहार ब्राह्मण
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) लेफ्ट हैंडेड
बोलिंग (Bowling)
रोल (Role) विकेटकीपर और बैट्समैन
जर्सी नंबर (Jersey number) 32
डेब्यू (Debut) वनडे मैच – 18 जुलाई 2021,
टी20आई मैच – मार्च 14, 2021
टेस्ट मैच मैच – 12 – 14 जुलाई,2023
टी20 मैच – 02 अप्रैल 2014
आईपीएल – 11 अप्रैल 2016
वर्तमान आईपीएल टीम (Ishan Kishan current teams) मुंबई इंडियंस
कोच (Coach) संतोष कुमार, अजित मिश्रा
ऊंचाई (Ishan Kishan Height) 5 फीट 6 इंच (132 सेमी)
शिक्षा (Educational Qualification) बी.कॉम
स्कूल (School) दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार
कॉलेज (College) कॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) बिहारी, हिंदी और इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) पटना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
संपत्ति (Net Worth) 60 करोड़

कौन है ईशान किशन (Who is Ishan Kishan)

ईशान किशन एक भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जो टीम में विकेटकीपर और बैट्समैन के तौर पर अपनी भूमिका निभाते है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में घरेलू क्रिकेट झारखंड टीम से शुरू की थी. वर्तमान में वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियन के लिए खेलते है. मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. ईशान ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ODI मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में जगह बनाई. इस पारी में इन्होने 131 गेंदों में 210 रन (ishan kishan double century) बनाये थे. इसी के साथ वह ODI में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गये है. 2016 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका भी निभाई.

ईशान किशन का जन्म एवं परिवार (Ishan Kishan Birth and Family)

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 बिहार के पटना में हुआ. इनके पिता का नाम प्रणव पाण्डेय है जो कि एक बिल्डर हैं और माँ का नाम सुचित्रा सिंह है. ईशान का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम राजकिशन है. वह भी क्रिकेटर है और कई स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके है.

फ़िलहाल ईशान किशन की शादी (ishan kishan wife) नही हुई है वह अविवाहित है और उनकी कथित गर्लफ्रेंड (ishan kishan gf) का नाम अदिति हुंडिया (ishan kishan aditi hundia) है जो एक मॉडल हैं.

ईशान किशन का परिवार (Ishan Kishan family)

पिता का नाम (Ishan Kishan Father) प्रणव पाण्डेय
माता का नाम (Ishan Kishan Mother) सुचित्रा सिंह
भाई का नाम (Ishan Kishan Brother) राजकिशन

ईशान किशन की शिक्षा (Ishan Kishan Education Qualification)

ईशान ने 12वीं तक की पढाई पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की फिर इसके बाद पटना के ही कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में दाखिला लिया जहाँ से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

ईशान किशन का शुरूआती जीवन (Ishan Kishan Early Life)

  • ईशान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रूचि थी. जब कभी समय मिलता वह क्रिकेट खेलने लग जाते. हालाँकि उनके माता पिता ईशान को अच्छी शिक्षा दिलाकर डॉक्टर बनाना चाहते थे. जिस वजह से ईशान का एडमिशन पटना के बड़े स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल में करवा दिया.
  • हालाँकि ईशान का पढाई में मन बिलकुल भी नही था वह क्लास में कॉपी पर क्रिकेट की ड्राइंग बनाया करता था. उनकी माँ को ईशान का क्रिकेट खेलना बिलकुल भी पसंद नही था वह उन्हें पढाई पर जोर देती. लेकिन ईशान पढाई से दूर भागते थे जिसके चलते उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया.
  • ईशान हर वक्त क्रिकेट के बारे में सोचते रहते थे. क्रिकेट के प्रति उनका ऐसा जुनून देखकर उनके पिता ने भी उन्हें क्रिकेटर बनाने का फैसला किया. उनके बड़े भाई भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलते थे तो उन्होंने भी ईशान का खूब साथ दिया. लेकिन ईशान की माता अपने बेटे को डॉक्टर देखना चाहती थे. जिसके लिए उन्होंने पूजा पाठ भी की और घर में हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया. लेकिन ईशान का इन सभी का कोई असर नही हुआ उसके मन में तो बस क्रिकेट का भूत सवार था. घर के बाहर क्रिकेट खेलता और घर में क्रिकेट की बाते करता. ईशान जब छोटे थे तब भी वह रात को सोते समय बैट और बॉल अपने साथ रखते थे.
  • सात साल की उम्र में ईशान अलीगढ के स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल की तरफ से खेलते थे. कभी कभार अपने भाई के साथ भी क्रिकेट खेला करते थे. बड़े भाई ने ही पिता को राजी कर क्रिकेट अकादमी में दाखिला करवाया. ईशान के पहले कोच उत्तम मजूमदार है जिन्होंने उन्हें क्रिकेट की बारीकियों के बारें में बताया. ईशान को उनके पिता रोजाना मोइनुल हक़ स्टेडियम लेकर जाते थे. और वहां ईशान खूब मेहनत करते थे. फिर बाद में उन्हें पटना के वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार का साथ मिला. उन्हीं की वजह से ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज बने. बाद में किसी वजह से BCCI ने बिहार क्रिकेट एशोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी. कोच संतोष कुमार के कहने पर ईशान के पिता ईशान को लेकर दुसरे स्टेट झारखंड क्रिकेट अकादमी लेकर चले गये. और रांची से ईशान के क्रिकेट करियर शुरुआत हुई. कठिन परिश्रम के बल पर झारखंड की रणजी टीम में शामिल हुए. और दिसंबर 2014 में असम के खिलाफ मैच खेलकर जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए.

ईशान किशन का क्रिकेट करियर (Ishan Kishan Cricket Career)

  • साल 2015 में ईशान U-19 विश्वकप 2016 में भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया. हालाँकि वह इस मैच में बल्लेबाजी नही करे, लेकिन उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी. वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर वह घरेलू मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने लगे. साल 2016 में रणजी में अपने शानदार बल्लेबाजी से एक मैच में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली. इस मैच के बाद ईशान की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी.
  • 2017-18 रणजी के कुल 6 मैच में 484 रन और 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 9 मैचों में 405 रन बनाये थे. 2018-19 देवधर ट्रॉफी के फाइनल मैच में शतक जड़ा था.
  • फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया इस सीरीज में 32 गेंदों में 56 रन बनाये थे. और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड भी मिला.
  • जून 2021 में श्रीलंका दौरे (ind vs ban odi) पर वनडे डेब्यू करते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 59 रन बनाए. और अक्टूबर 2022 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों के दूसरे मैच में 93 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था. दिसंबर महीने में भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान वनडे मैच में डबल सेंचुरी बनाई थी उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन (ishan kishan 200 scorecard) बनाकर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोडा था.
  • नवंबर 2023 में टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमे दुसरे मैच में 32 गेंदों में 52 रन बनाए थे.

ईशान किशन का आईपीएल करियर (Ishan Kishan IPL Career)

ईशान की आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी तब उन्हें नीलामी में गुजरात लायंस ने ख़रीदा था. दो सीजन गुजरात में खेलने के बाद 2018 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. और वर्तमान में वह इसी टीम के साथ खेल रहे है. 2022 की आईपीएल नीलामी में मुंबई ने ईशान को 15.25 करोड़ (ishan kishan price in ipl 2023) में ख़रीदा था जो आईपीएल के इतिहास में दुसरे सबसे महंगे खिलाडी थे इससे पहले युवराज सिंह पहले महंगे खिलाडी है. जिन्हें 2015 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ईशान किशन के आकड़े (Ishan Kishan Stats)

Batting Career Summary
M Inn Runs HS Avg SR 50 4s 6s
Test 2 3 78 52 78.0 85.71 1 8 2
ODI 27 24 933 210 42.41 102.19 7 95 33
T20I 31 31 796 89 26.53 125.35 6 79 36
IPL 91 85 2324 99 29.42 134.26 15 220 103

ईशान किशन की संपत्ति (Ishan Kishan Net Worth)

ईशान किशन की नेट वर्थ 60 करोड़ रूपये है. आईपीएल 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.5 करोड़ में रिटेन किया था. इसके अलावा बीसीसीआई उन्हें सालाना सैलरी के तौर पर 1 करोड़ रुपये देता है. ईशान के पास एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और एक फोर्ड मस्टैंग लक्ज़री कार (ishan kishan car collection) है.

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको ईशान किशन का जीवन परिचय (Ishan Kishan Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : ईशान किशन कौन सी जाति से आता है?
Ans : भूमिहार ब्राह्मण

Q : ईशान किशन का जन्म स्थान कहाँ है?
Ans : पटना

Q : ईशान किशन का कितना संपत्ति है?
Ans : 60 करोड़

Q : ईशान किशन कहां का है
Ans : पटना

Q : ईशान किशन का घर कहां है
Ans : मलाड, मुंबई

Q : ईशान किशन ने कितने रन बनाए
Ans : 52

यह भी पढ़े

Previous articleगुरु नानक जयंती पर निबंध | Guru Nanak Jayanti Essay In Hindi
Next articleरवि बिश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here