मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु, शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Mohammed Shami Biography In Hindi, Profile, Wiki, Rajasthan Royals, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, WIfe, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)
साल 2018 का वक्त था जब मोहम्मद शमी कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स पर इंटरव्यू के दौरान रोते हुए सफाई देते हुए नजर आए थे. उन पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के कई गंभीर आरोप लगे थे. यह सभी आरोप उनकी पत्नी ने उन पर लगाये थे. इस घटना के बाद ऐसा लगने लगा था कि शमी का करियर ठीक से शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा. लेकिन इन सभी के बीच शमी ने हार नहीं मानी और ख़राब परिस्थिति के बीच भी अपने खेल को ओर बेहतर करने में लगे रहे. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने 15 नवंबर को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मोहम्मद शमी के चैंपियन बनने की ये कहानी संघर्षों से भरी है. शमी ने कोविड के दौरान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट कर रहे थे. तब उन्होंने बताया था कि परिवार में झगड़े चल रहे थे और पारिवारिक कलह के कारण उनके मन में हर समय सुसाइड के विचार आते रहते थे. और तीन बार तो सुसाइड करने की कौशिश भी की थी. शमी कितने साहसी खिलाड़ी हैं इसका अंदाजा एक घटना से लगाया जा सकता है. साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट मैच हुआ था. शमी ने इस मैच में 6 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया. लेकिन मैच के बाद पता चला कि उनकी 4 महीने की बेटी इस पूरे समय आईसीयू में थी. शमी खेल खत्म करने के बाद अस्पताल अपनी बेटी से मिलने जाते है और फिर अगले दिन वह एक बार फिर मैच में अपना दमखम दिखाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed Shami Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed Shami Biography In Hindi)
नाम (Name) | मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) |
जन्म तारीख (Date of birth) | 03 सितम्बर 1990 |
जन्म स्थान (Place) | अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र (Mohammed Shami Age) | 33 साल (2023) |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
जाति (Caste ) | – |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
बेटिंग (Batting) | राईट हैंडेड |
बोलिंग (Bowling) | राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर |
रोल (Role) | फ़ास्ट बॉलर |
जर्सी नंबर (Jersey number) | 11 |
डेब्यू (Debut) | वनडे मैच – 06 जनवरी 2013, टी20आई मैच – 21 मार्च 2014, टेस्ट मैच – 06 नवंबर 2013,आईपीएल – 2013 |
वर्तमान आईपीएल टीम (Mohammed Shami current teams) | गुजरात टाइटंस |
कोच (Coach) | बदरुद्दीन सिद्दीकी |
ऊंचाई (Mohammed Shami Height) | 5 फीट 8 इंच (173 सेमी) |
शिक्षा (Educational Qualification) | – |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज (College) | – |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कन्या |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वर्तमान पता (Address) | मुंबई |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | तलाक शुदा |
संपत्ति (Net Worth) | 50 करोड़ |
कौन है मोहम्मद शमी (Who is Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी एक भारतीय गेंदबाज (Mohammed Shami All Rounder) हैं जो वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे है और इसी के साथ ही अपने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए भी खेलते है. शमी राईट हैंडेड बल्लेबाज और राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर है. वह 145 किमी प्रति घंटे (Mohammed Shami bowling speed) की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं. शमी ने 15 नवंबर को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुचने में मदद की थी. और यह एक ऐसे भारतीय गेंदबाज है जिसने वर्ल्ड कप में 50 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी का जन्म एवं परिवार (Mohammed Shami Birth and Family)
मोहम्मद शमी का जन्म 03 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम तौसीफ अली अहमद और माता का नाम अंजुम आरा है. उनके पिता पेशे से किसान थे लेकिन युवावस्था में उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. वह एक तेज गेंदबाज थे लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण वह क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना सके. शमी के 2 भाई और 1 बहन है.
वर्ल्ड कप 2023 की कितनी है प्राइज मनी
शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. गांव में जहां भी जगह मिली, गेंदबाजी करने लग जाते. और कुछ ही समय में वह आसपास के क्षेत्र में एक तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध हो गए. साल 2005 में उनके पिता ने शमी की गेंदबाजी क्षमता को पहचाना और उन्हें गांव से 22 किमी दूर मुरादाबाद में क्रिकेट कोच बदरुद्दीन के पास ले गए.
मोहम्मद शमी का परिवार (Mohammed Shami family)
पिता का नाम (Mohammed Shami Father) | तौसीफ अली अहमद |
माता का नाम (Mohammed Shami Mother) | अंजुम आरा |
पत्नी का नाम (Mohammed Shami Wife) | हसीन जहां |
बेटी का नाम (Mohammed Shami Daughter) | आईरा शमी |
मोहम्मद शमी की पत्नी और बच्चे (Mohammed Shami Wife & Children)
मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 में मॉडल हसीन जहां से निकाह किया था. इनकी एक बेटी है जिनका नाम आईरा शमी है. आइरा का जन्म जुलाई 2015 में हुआ था. फिलहाल हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग हो चुके हैं।
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर (Mohammed Shami Cricket Career)
मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश से शुरू की लेकिन वह उन्हें सफलता हाथ न लगी. यहाँ पर इनका सिलेक्शन अंडर- 19 टीम में भी नही हो सका. इन सबके बाद उनके बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें कोलकाता जाकर ट्रेनिंग लेने की सलाह दी. और 16 साल की उम्र में वह कोलकता चले गये. वहा डलहौजी एथलेटिक क्लब के लिए खेलना शुरू किया. यहां शमी ने अपनी तेज गेंदबाजी से तीन विकेट लिए थे, जिसके बाद शमी पर बंगाल के पूर्व क्रिकेटर देवव्रत दास की नजर पड़ी. वह शमी की तेज गेंदबाजी देखकर काफी इम्प्रेस हुए. जिसके बाद शमी को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में गेंदबाजी करने के मौका दिया.
साल 2008 में शमी ने बंगाल घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और 2010 में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. इसी दौरान इन्होने 3 फर्स्ट क्लास, 45 लिस्ट ए और 57 टी20 मैच भी खेले. साल 2012 में शमी को भारत-ए में चुना गया. 2013 में उन्हें नेशनल टीम के लिए खेलने का मौका मिला और तब से लेकर आज तक सफलता का वह दौर जारी है. शमी ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी के चलते इंडियन टीम के चहेते बने. 15 नवंबर 2023 को सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने के साथ ही वह वर्ल्ड कप में कुल 50 विकेट (सभी विश्व कप में) लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने 87 इंटरनेशनल मैच (64 टेस्ट, 00 वनडे और 23 टी-20) खेले हैं, जिसमें 447 विकेट वे अब तक वह ले चुके हैं.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर (Mohammed Shami IPL Career)
शमी के आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुई थी. 2014 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलना शुरू किया और 2018 तक खेले. साल 2019, 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स और 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेला. गुजरात टाइटंस ने उन्हें साल 2022 के ऑक्शन में 6.25 करोड़ में ख़रीदा था.
मोहम्मद शमी के आकड़े (Mohammed Shami Stats)
Bowling Career Summary | ||||||||
Match | Inn | Ball | Runs | Wkts | Econ | Avg | SR | |
Test | 64 | 122 | 11515 | 6346 | 229 | 3.31 | 27.71 | 50.28 |
ODI | 100 | 99 | 4943 | 4571 | 194 | 5.55 | 23.56 | 25.48 |
T20I | 23 | 23 | 477 | 711 | 24 | 8.94 | 29.62 | 19.88 |
IPL | 110 | 110 | 2426 | 3411 | 127 | 8.44 | 26.86 | 19.1 |
मोहम्मद शमी की कुछ रोचक बातें (Mohammed Shami Interesting Facts)
- मोहम्मद शमी तीसरी क्लास में पढ़ाई के दौरान सीमेंट की पिच पर गेंदबाजी का अभ्यास करते थे.
- साल 2016 में शमी के भाई मोहम्मद हसीब को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर गौ तस्करों को छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप था.
- साल 2018 में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए शमी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें शिवलिंग बना हुआ था. इस पर फूलों से हैप्पी न्यू ईयर 2018 लिखा हुआ था। बड़ी संख्या में उनके समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और उन्हें ट्रोल किया. उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाया.
- आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. उन्होंने 43 रन दिये. वह मैच के सबसे महंगे गेंदबाज थे. ऐसे में उन्हें मुस्लिम खिलाड़ी होने की वजह से ट्रोल किया गया.
- शुरुआती दिनों में बंगाल में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. कई बार तो उन्हें डलहौजी क्लब के अंदर तंबू में रात गुजारनी पड़ी.
मोहम्मद शमी की संपत्ति (Mohammed Shami Net Worth)
मोहम्मद शमी की नेट वर्थ 50 करोड़ रूपये है. आईपीएल 2023 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में ख़रीदा था. इसके अलावा बीसीसीआई उन्हें हर महीने सैलरी के तौर पर लाखो रूपये देता है.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed Shami Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : मोहम्मद शमी कौन से जिले का है?
Ans : यूपी के अमरोहा जिले के
Q : मोहम्मद शमी की औसत गेंदबाजी गति कितनी है?
Ans : 140 किमी/घंटा
Q : मोहम्मद शमी ने कितने विकेट लिए
Ans : 7 विकेट
Q : वर्ल्ड कप में 7 विकेट किसके नाम हैं?
Ans : मोहम्मद शमी
Q : मोहम्मद शमी का घर कहां है
Ans : यूपी के अमरोहा जिले के
Q : मोहम्मद शमी कहां का है
Ans : यूपी
Q : मोहम्मद शमी का जन्म कब हुआ था?
Ans : 03 सितम्बर 1990
Q : मोहम्मद शमी की पत्नी कौन है
Ans : मॉडल हसीन जहां
यह भी पढ़े
- विराट कोहली का जीवन परिचय
- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय
- शुभमन गिल का जीवन परिचय
- रिंकू सिंह का जीवन परिचय
- शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय
- नितीश राणा का जीवन परिचय
- शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय
- यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
- साईं सुदर्शन का जीवन परिचय
- सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय
- मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय
- प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय
- ईशान किशन का जीवन परिचय