एल्विश यादव का जीवन परिचय | Elvish Yadav Biography In Hindi

Rate this post

एल्विश यादव का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, बिग बॉस ओटीटी 2, संपति, इंस्टाग्राम (Elvish Yadav Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Wikipedia, Bigg Boss OTT 2 Contestants, Elvish Yadav Bigg Boss winner, Career, Tv Shows, Age, Birthday, Religion, Cast, Dob, Family, Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram Id, Real Name, Height, Gf Name)

Elvish Yadav Bigg Boss winner – आज के समय कई लोगो की पहली पसंद बिग बॉस है. यहां प्रतियोगी अपनी प्रतिभा और माइंड गेम के लिए जाने जाते हैं. और अब मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 2) भी शुरू कर दिया है और इसका दूसरा सीजन लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. इस बार घर में टीवी और फिल्मी सितारों के साथ-साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हुए हैं. जो घर में रहकर काफी तहलका मचा रहे है. लेकिन वाइल्ड कार्ड से घर में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है जिसके बाद शो में नए-नए धमाके देखने को मिल रहे हैं. वह कोई और नही बल्कि फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव है. दरअसल उन्होंने घर पर रहकर अपने स्वभाव और शालीनता से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.और इस वजह से सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ एल्विश का नाम सुनने को मिल रहा है. एल्विश आर्मी ने एक अलग ही माहौल बना रखा है जो पूरी तरह से एल्विश के साथ खड़े है और उन्हें सपोर्ट कर रहे है.

बिग बॉस ओटीटी का फिनाले एपिसोड 14 अगस्त 2023 को हुआ था और इस बार की ट्रॉफी एल्विश ने अपने नाम (Elvish Yadav Bigg Boss winner) की है। ऐसा बताया जा रहा है कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि जब किसी को इतने ज्यादा वोट मिले है। एल्विश यादव को सिर्फ 15 मिनट में  280 मिलियन वोट (bigg boss ott season 2 winner name 2023 vote) मिले है। एल्विश को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपये भी मिले है. 

 तो आज हम आपको एल्विश यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Elvish Yadav Biography In Hindi

एल्विश यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography In Hindi)

नाम (Name) एल्विश यादव
पूरा नाम ((Elvish Yadav Real Name) सिद्धार्थ यादव
जन्म तारीख (Elvish Yadav Date Of Birth) 14 सितम्बर 1997
जन्मदिन ((Elvish Yadav Birthday) 14 सितम्बर
जन्म स्थान (Place) वजीराबाद, दिल्ली
उम्र (Elvish Yadav Age) 25 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
शिक्षा (Educational Qualification) कॉमर्स से ग्रेजुएशन
स्कूल (School) एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
कॉलेज (College) हंसराज कॉलेज, दिल्ली
प्रसिद्ध (famous For) बिग बॉस ओटीटी 2 विनर  
हाइट (Elvish Yadav Height) 5 फीट 11 इंच
वजन (Elvish Yadav Weight) 68 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह राशि
भाषा (Languages) हरियाणवी, हिंदी और इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) गुरुग्राम, दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth) 2 करोड़ रूपये

कौन है एल्विश यादव (Who is Elvish Yadav)

25 साल के एल्विश यादव गुरुग्राम (Elvish Yadav Belongs To Which State) के रहने वाले है. और इनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है. पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. इसके साथ ही “सिस्टम क्लोदिंग”फाउंडर भी है. उनके दो यूट्यूब चैनल हैं, एल्विश यादव और एल्विश यादव व्लॉग्स. उनके 12 मिलियन और 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. एल्विश कॉमेडी विडियो बनाते है जिन्हें लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है. एल्विश एक फाउंडेशन भी चलाते है जिसका नाम एल्विश फाउंडेशन है. इस फाउंडेशन के तहत वह गरीबों को खाना, कपड़े और कई चीजें दान करते हैं. एल्विश के पास फॉर्च्यूनर और पोर्श जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं और उनके पास गुरुग्राम में कई फ्लैट और वजीराबाद में 4 मंजिला घर है. एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी है इस शो में इन्होने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी इसके वाबजूद भी इन्होने बड़ी बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ अपने खेल के दम पर यह ट्रॉफी अपने नाम की.   

एल्विश यादव का जन्म और परिवार (Elvish Yadav Birth & Family)

एल्विश यादव का जन्म दिल्ली के वजीराबाद गांव में 14 सितम्बर 1997 में हुआ. इनके पिता (Elvish Yadav Parents) राम अवतार यादव एक लेक्चरर है और माँ सुषमा यादव एक होममेकर है. एल्विश की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम कोमल यादव है. इनका एक बड़ा भाई भी थे जो अब इस दुनिया में नही है. एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. और एल्विश नाम इनके बड़े भाई ने दिया था.  

एल्विश यादव की शिक्षा (Elvish Yadav Education Qualification)

एल्विश यादव ने 12वीं तक की पढाई गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम से पूरी की. वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे और 12वीं कॉमर्स में उन्हें 94% अंक मिले थे. और इसके बाद आगे की पढाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से इन्होने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की.

एल्विश यादव रिलेशनशिप (Elvish Yadav Girlfriend)

एल्विश यादव ने अभी तक शादी नही की वह अविवाहित है. मीडिया में फ़ैल रही खबरों में अनुसार एल्विश की गर्ल्स फ्रेंड का नाम कीर्ति मेहरा है और वह भी यूट्यूबर है और एल्विश के साथ काम करती है.

एल्विश यादव का करियर (Elvish Yadav Career)

शुरुआत में एल्विश सरकारी नौकरी करना चाहते थे, लेकिन कॉलेज के दौरान उन्होंने अपना पूरा ध्यान यूट्यूब पर वीडियो बनाने में लगा दिया. एल्विश बचपन से ही शरारती स्वभाव का था और उसकी हरियाणवी बोली के कारण वह लोगो से मजाक करता था. कॉमेडी अच्छी कर वह अपने दोस्तों को टाइम पास किया करता था. तो एक दिन किसी ने एल्विश को सुझाव दिया कि क्यों न तुम कॉमेडी विडियो बनाकर ऑनलाइन डालो. इस बात को एल्विश ने दिल से लेकर काम शुरू किया और एक विडियो बनाकर फेसबुक पर पब्लिश कर दिया. और उस विडियो को लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया जाने लगा.

साल 2016 में एल्विश ने एल्विश यादव नाम से एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और अपना पहला विडियो “टाइप ऑफ़ स्टूडेंट्स” के नाम से उपलोड किया. जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा. अब तक इस यूट्यूब चैनल के 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसने 182 वीडियो पब्लिश किए हैं. सभी विडियो पर मिलियनस में व्यूस है. एल्विश अपने इस चैनल पर फनी कॉमेडी के विडियो बनाकर डालते है. इनका एक और यूट्यूब चैनल है जिसका नाम एल्विश यादव व्लोग्स है इस पर भी 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. इस चैनल पर एल्विश अपने रोजाना लाइफ से जुडी विडियो बनाकर पब्लिश करते है.

एल्विश ने कुछ म्यूजिक विडियो भी शूट किये है जिनमे Systumm, Roa Sahab, Apna Gaav और Bad Guy शामिल है. फ़िलहाल एल्विश बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता है.

एल्विश यादव बिग बॉस (Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2)

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है और घर रहकर वह काफी अच्छा गेम खेल रहे है. वह अपनी तेज तर्रार हरयाणवी बोली की वजह से सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan Elvish Yadav Episode) ने किसी वजह से एल्विश को डांट लगाई. और कहा कि आपके लाखों फेंस में क्या अच्छा है या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना या वायरल होना जबकि वे अच्छी बातें नहीं कह सकते. फिर क्या था, उनके फेंस ने उन्हें कुछ ही घंटों में एल्विश यादव ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले एल्विश ने घर में सिर्फ 33 दिन ही बिताये लेकिन इन 33 दिनों में उन्होंने घर के साथ देश की जनता का दिल भी जीता. टॉप 5 में एल्विश के साथ अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट थी इस खेल से पहले पूजा भट्ट  बाहर हुई उनके बाद बेबिका भी घर से आउट हो गई.

अब टॉप 3 में  एल्विश, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने जगह बनाई लेकिन मनीषा भी इस रेस से बाहर हो गई अब टॉप 2 में  एल्विश और अभिषेक बचे थे. आखिर में यह मुकाबला एल्विश यादव ने जीता और इस तरह एल्विश को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी (Elvish Yadav Bigg Boss winner) के साथ साथ 25 लाख रूपये इनाम के तौर पर राशि मिली.

एल्विश यादव की संपत्ति (Elvish Yadav Net Worth)

एल्विश यादव काफी लक्ज़री लाइफ जीते है. वैसे वह हर महीने 10 से 12 लाख रूपये की कमाई करते है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है. एल्विश के पास गुरुग्राम में करोड़ों रुपये का आलीशान घर है और कई फ्लैट भी हैं. एल्विश के पास फॉर्च्यूनर के अलावा 1.5 करोड़ की लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श 718 बॉक्सस्टार भी है. एल्विश को निवेश करना बहुत पसंद है, उन्होंने जमीन में करोड़ों रुपए निवेश किए हैं. एल्विश का एक फाउंडेशन भी है जो गरीबों को खाना और कपड़े मुहैया कराने का काम करता है.

एल्विश यादव के सोशल मीडिया अकाउंट (Elvish Yadav Social Media Accounts)

एल्विश यादव इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स और फेसबुक पर 42 लाख से ज्यादा  फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इनके दो यूट्यूब चैनल भी है. इनके यूट्यूब चैनल पर 12 मिलियन सब्सक्राइबर  और 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको एल्विश यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : एल्विश यादव की योग्यता क्या है?
Ans : कॉमर्स से ग्रेजुएशन

Q : एल्विश यादव का बिजनेस क्या था?
Ans : यूट्यूबर

Q : एल्विश यादव की उम्र कितनी है?
Ans : 25 साल

Q : एल्विश यादव का असली नाम क्या है?
Ans : सिद्धार्थ यादव

Q : एल्विश यादव के कितने सब्सक्राइबर हैं?
Ans : 12 मिलियन सब्सक्राइबर  

Q : एल्विश यादव का जन्म कब हुआ?
Ans : 14 सितम्बर 1997

Q : एल्विश यादव की उम्र कितनी है?
Ans : 25 साल

Q : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता कौन है?  
Ans : एल्विश यादव

Q : एल्विश यादव की कुल संपत्ति कितनी है?
Ans : 8 से 10 करोड़ रु

Q : एलविश यादव किस राज्य से है?
Ans : गुड़गांव, हरियाणा

Q : एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Ans : 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

Q : एल्विस यादव के पिता का नाम क्या है?
Ans : राम अवतार यादव

Q : एल्विश यादव के पास कितनी कारें हैं?
Ans : एल्विस के पास कई लक्ज़री कारे है  

 

यह भी पढ़े

Previous articleअभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का जीवन परिचय | Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography In Hindi
Next articleस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश स्टेटस, Independence Day Wishes & Quotes in Hindi 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here