प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024 | Pradhan Mantri Kusum Yojana (PMKY) in Hindi

1/5 - (1 vote)

Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 : केन्द्र सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत देश के अलग अलग राज्यों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदलाव करेगी. इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2023 (Pradhan Mantri Kusum Yojana in Hindi) के बारें में पूरी जानकरी देने वाले है.

pradhan mantri kusum yojana

प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2024 (Pradhan Mantri Kusum Yojana in Hindi )

योजना का नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना
मंत्रालय कृषि एवं ऊर्जा मंत्रालय
राज्य देश के सभी राज्य
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन /ऑफलाइन
उद्देश्य डीजल-पेट्रोल सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा सिंचाई पंपों में बदलना
वर्ष 2024
ऑफिशियल वेबसाइट mnre.gov.in

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है? (PM Kusum Yojana in Hindi)

पीएम कुसुम योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई थी. यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. और इस योजना की शुरुआत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी. इस योजना के तहत किसानों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाले पंपों से सौर ऊर्जा संचालित पंपों में बदलने का काम शुरू किया गया है. सोलर पंप का 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा. वही 30 फीसदी पैसा बैंक से लोन के रूप में मिलेगा. तो वही किसानों को सिर्फ 10 प्रतिशत पैसा चुकाना होगा. इसके बाद किसान भाई मुफ्त में बिजली का लुत्फ उठा सकेंगे. किसानों को सोलर पंप की सुविधा देने और बिजली पर निर्भरता न रहने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई गई है. जिसके बाद कृषि पर असर देखने को मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार तक़रीबन 34,422 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार राज्य में रहने वाले किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को इलेक्ट्रिक पंप को सोलर पंप में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. इन सोलर पंप से किसान अपने खेतों की सिंचाई भी कर सकेंगे. वहीं इन सोलर पंपों से बिजली पैदा की जा सकती है. जिसका उपयोग किसान अपने घर में कर सकते हैं. इसके अलावा यदि अधिक बिजली पैदा होती है तो उसे सरकार को बेचा जा सकता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप के लिए लागत का केवल 10 प्रतिशत ही देना होगा.
  • जिस जमीन में पानी के अभाव में खेती नहीं होती थी, अब उस जमीन में भी खेती की जा सकती है.
  • सोलर पैनल लगाकर सोलर पंप से भी बिजली पैदा की जा सकती है.
  • इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक आय में वृद्धि हुई है.
  • इस योजना के तहत पर्यावरण पर किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं.

पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों के लिए निम्न पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं-

  • भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • 5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट कैपेसिटी के सोलर पावर प्लांट तक आवेदन करना.
  • कम से कम 1 मेगावाट के लिए लगभग 2 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान के जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने राज्य सरकार के कृषि और ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा और कई विकल्प देखने को मिलेंगे.
  • आपको उन विकल्पों में से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री कुसुम योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • आवेदन पत्र को ठीक से भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा.
  • इस तरह आप प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताया प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2023 (Pradhan Mantri Kusum Yojana in Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : कुसुम योजना कितना खर्चा आता है?
Ans : पूरी लागत का 10%

Q : क्या कुसुम योजना सिर्फ किसानों के लिए है?
Ans : सिर्फ किसान के लिए

Q : पीएम कुसुम योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans : mnre.gov.in पर जाकर

यह भी पढ़े

Previous articleक्या है लाडली बहना योजना,  पात्रता और लाभ | Ladli Behna Yojana Kya Hai in Hindi
Next articleक्या हैं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा | Hydroxychloroquine Tablet Uses In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here