कितना पैसा और कौन सा अवार्ड मिला फीफा जीतने वाली टीम को | FIFA World Cup Prize Money

Rate this post

FIFA World Cup Prize Money – फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 18 दिसम्बर 2022 में क़तर में खेला गया. 20 नवंबर 2022 को इस खेल का उद्घाटन हुआ था. 32 देशों की टीम ने फुटबॉल के महाकुभ में हिस्सा लिया. सभी टीम को 8 ग्रुप में बांटा गया और तक़रीबन 29 दिनों तक चलने वाले इस खेल की शुरुआत इक्वाडोर बनाम कतर से शुरू हुई. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल क़तर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच खेला गया. इसी बीच अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की. नियमित समय में दोनों टीम के स्कोर 2-2 और फिर अतिरिक्त समय में स्कोर 3-3 से बराबर पर थे. फिर अर्जेंटीना ने शूटआउट में 4-2 से जीतकर इतिहास रचते हुए लियोनेल मेसी का सपना पूरा किया. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद एक बार फिर विश्व चैंपियन बना है. इससे पहले साल 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था.

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फीफा वर्ल्ड कप में जितने वाली टीम और हारने वाली टीम को प्राइज मनी (Fifa World Cup 2022 Winning Prize) के रूप में क्या मिला है. दरअसल फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी काफी बड़ी रखी जाती है और विनर टीम से लेकर ग्रुप स्टेज में खेलने वाली सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि फीफा विजेता टीम को कितना पैसा और कौन सा पुरस्कार मिला (FIFA World Cup 2022 Prize Money) इन सभी के बारें में विस्तार से जानेंगे.

Fifa World Cup Prize Money
Credit – FIFA

फीफा वर्ल्ड कप विजेता को कितना पैसा मिला (FIFA World Cup 2022 Prize Money)

फीफा विश्व कप 2022 के विजेता को प्राइज मनी रूप में 42 मिलियन डॉलर (42 Million Dollars In Rupees) की राशि दी गई भारतीय रूपये में तक़रीबन 349 करोड़ रूपये होते है. यह प्राइज मनी साल 2018 रूस में हुए टूर्नामेंट से 4 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा था. 2018 फीफा वर्ल्ड कप के विजेता रही फ्रांस ने प्राइज मनी में 38 मिलियन डॉलर जीते थे और इस बार 42 मिलियन डॉलर जीते है. फीफा विश्व कप 2002 में यह राशी $8 मिलियन थी इसके बाद 2006 में बढकर $20 मिलियन हो गई. फीफा विश्व कप में प्राइज मनी (Prize Money For Fifa World Cup 2022) हर साल बढती जाती है.

फीफा ने 2022 विश्व कप के लिए 44 करोड़ डॉलर (440 Million Dollars In Rupees) (3,600 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के लिए रखी थी. विजेता को 4.2 करोड़ डॉलर ((Usd 42 Million To Inr) 348 करोड़ रुपये), उपविजेता को 3 करोड़ डॉलर (248 करोड़ रुपये) मिलते हैं. तीसरे स्थान के लिए 27 मिलियन डॉलर (223 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान की टीम को 2.5 करोड़ डॉलर (110 करोड़ रुपए) दिए गए बाकि बची टीम को 13 मिलियन (75 करोड़ रुपए) रूपये दिए गए.

किस टीम को कितना मिला ईनाम (Fifa World Cup Prize Money In Indian Rupees 2022)

पोजीशन  टीम प्राइज मनी (डॉलर में) प्राइज मनी (पाउंड्स में) प्राइज मनी (भारतीय रुपयों में)
विजेता अर्जेंटीना 42 मिलियन 34 मिलियन 348 करोड़
रनर अप (उपविजेता) फ्रांस 30 मिलियन 24 मिलियन 248 करोड़
तीसरी पोजीशन क्रोएशिया 27 मिलियन 22 मिलियन 223 करोड़
चौथी पोजीशन मोरक्को 25 मिलियन 20 मिलियन 207 करोड़
क्वार्टर फाइनलिस्ट ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड,  इंग्लैंड 17 मिलियन 14 मिलियन 140 करोड़
प्री-क्वार्टर फाइनल 13 मिलियन 10 मिलियन 107 करोड़
वर्ल्ड कप में शामिल टीम 9 मिलियन 8 मिलियन 75 करोड़

फीफा 2022 में मिलने वाले अवार्ड (Fifa World Cup 2022 Award)

टीम खिलाड़ी अवॉर्ड
फ्रांस किलियन एमबापे (Kylian Mbappe) गोल्डन बूट अवॉर्ड
अर्जेंटीना लियोनेल मेसी (Lionel Messi) गोल्डन बॉल अवॉर्ड
अर्जेंटीना एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martínez) गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड
अर्जेंटीना एंजो फर्नांडीज (Enzo Fernández) बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड
अर्जेंटीना लियोनेल मेसी (Lionel Messi) सिल्वर बूट अवॉर्ड
फ्रांस ओलिवियर गिरौद (Olivier Giroud) ब्रॉन्ज बूट अवॉर्ड
फ्रांस किलियन एमबापे (Kylian Mbappe) सिल्वर बॉल अवॉर्ड
क्रोएशियाई लुका मोड्रिक (Luka Modrić) ब्रॉन्ज बॉल अवॉर्ड
इंग्लैंड फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड

 

Fifa World Cup 2022 Award
Credit – Carl Recine/Reuters

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किसके,कितने गोल (FIFA World Cup 2022 Top Goals)

रैंक खिलाडी टीम गोल्स
1 किलियन एम्बाप्पे फ्रांस 8
2 लियोनेल मेसी अर्जेंटीना 7
3 ओलिवियर जिरूड फ्रांस 4
4 जूलियन एल्वारेज़ अर्जेंटीना 4
5 मार्कस रैशफोर्ड इंग्लैंड 3

फीफा विश्व कप विजेता 1930 – 2022 (List Of Fifa World Cup Winners Team)

क्र.स.   साल विनर रनर-अप मेजबान देश
1 1930 उरुग्वे अर्जेंटीना उरुग्वे
2 1934 इटली चेकिया इटली 
3 1938 इटली हंगरी फ्रांस
4 1950 उरुग्वे ब्राज़ील ब्राज़ील
5 1954 जर्मनी हंगरी स्विट्ज़रलैंड
6 1958 ब्राज़ील स्वीडन स्वीडन
7 1962 ब्राज़ील चेकिया चिली
8 1966 इंग्लैंड जर्मनी इंग्लैंड
9 1970 ब्राज़ील इटली मेक्सिको
10 1974 जर्मनी नेदरलॅंड्स वेस्ट जर्मनी
11 1978 अर्जेंटीना नेदरलॅंड्स अर्जेंटीना
12 1982 इटली जर्मनी स्पेन
13 1986 अर्जेंटीना जर्मनी मेक्सिको
14 1990 जर्मनी अर्जेंटीना इटली
15 1994 ब्राज़ील इटली यूनाइटेड स्टेट्स
16 1998 फ्रांस ब्राज़ील फ्रांस
17 2002 ब्राज़ील जर्मनी साउथ कोरिया  
18 2006 इटली फ्रांस जर्मनी
19 2010 स्पेन नेदरलॅंड्स साउथ अफ्रीका
20 2014 जर्मनी अर्जेंटीना ब्राज़ील
21 2018 फ्रांस क्रोएशिया रूस
22 2022 अर्जेंटीना फ्रांस क़तर

2026 का फीफा वर्ल्ड कप कहां होगा (2026 Fifa World Cup Country Name)

2026 वर्ल्डकप की मेजबानी तीन अलग-अलग देश कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको करेंगे. इस वर्ल्डकप में 48 देशो की टीम हिस्सा लेगी. विश्व फुटबॉल की संस्था फीफा को 2026 में होने वाले विश्व कप से 11 अरब डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया फीफा विजेता टीम को कितना पैसा और कौन सा पुरस्कार मिला (FIFA World Cup 2022 Prize Money) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : फीफा वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता?
Ans : अर्जेंटीना

Q : फीफा वर्ल्ड कप का विजेता कौन सा देश है?
Ans : अर्जेंटीना

Q : फीफा वर्ल्ड कप का वर्तमान चैंपियन कौन है?
Ans : अर्जेंटीना

Q : 2026 विश्व कप का मेजबान देश कौन है?
Ans : कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको

Q : 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
Ans : 48 टीमें

Q : अर्जेंटीना ने कितनी बार फीफा जीता है?
Ans : दो बार

यह भी पढ़े

 

 

Previous articleऋतुराज सिंह (निधन) का जीवन परिचय | RituRaj Singh Biography In Hindi
Next articleमुंबई इंडियंस खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Mumbai Indians All Players List In Hindi IPL 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here