महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जीवन परिचय, निधन | Queen Elizabeth II Biography, Death in Hindi

3.7/5 - (4 votes)

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, इतिहास, ब्रिटेन की महारानी, निधन, हिस्टी,विकिपीडिया, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, जाति, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ(Queen Elizabeth II Biography in Hindi, Wiki, History, Kon Hai , queen of england,  Death, Die, passed away, Death Reason and Time, Health, Religion, Cast,  House, Age, Dob, Birthday, Family, Cars, Education Qualification, Husband, Child, Son, Father, Sister, Marriage, Net Worth)

Queen Elizabeth News – ब्रिटेन की महारानी एलिजा बेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को 96 साल की उम्र में निधन (Queen Elizabeth Death) हो गया है. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से बीमार थी और फिलहाल स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थी. इस बात की जानकारी शाही घराने की तरफ बताई गई है. उन्होंने बताया कि महारानी एलिजा बेथ एपिसोडिक मोबिलिटी नामक की बीमारी से पीड़ित थी. जिस वजह से खड़े होने और चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. और इसी साल फरवरी में महारानी कोरोना भी हुआ था. कुछ समय से एलिजा बेथ की हालत नाज़ुक थी और डॉक्टर की टीम की देखरेख में थी. महारानी एलिजा बेथ बीमार होने के चलते बाल्मोरल महल में रह रही थी और यही से अपने सारे ऑफिसियल काम भी देख रही थी.

तो आज हम आपको ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जीवन परिचय (Queen Elizabeth II Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Queen Elizabeth II Biography

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जीवन परिचय | Queen Elizabeth II Biography in Hindi

नाम (Name) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
असली नाम (Queen Elizabeth II Real Name) एलिज़बेथ ऐलेक्ज़ैंड्रा मैरी
जन्म तारीख (Date Of Birth) 21 अप्रैल 1926
जन्म स्थान (Place) मेफेयर, लंदन, इंग्लैंड
उम्र (Age) 96 साल (मृत्यु के समय)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 8 सितंबर 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) बाल्मोरल कासल, स्कॉटलैंड
मृत्यु की वजह  (Reason Of Death) लंबी बीमारी के चलते
Profession (पेशा) यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड और कनाडा  की रानी और अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्र
ब्रिटेन की महारानी कब बनी 2 जून 1953 को
घराना (House) विंडसर राजघराना
धर्म इंग्लैंड का कलीसिया,
स्कॉटलैंड का कलीसिया
स्कूल (School) घर पर शिक्षा
नागरिकता (Nationality) ब्रिटिश
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
भाषा (Languages) इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
शादी की तारीख (Wedding Date) 20 नवंबर 1947
संपत्ति (Net Worth ) 34 अरब रुपये
स्थायी पता (Address) बाल्मोरल कासल, स्कॉटलैंड

कौन है महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Who Is Queen Elizabeth II)

एलिज़ाबेथ द्वितीय 2 जून 1953 को ब्रिटेन की महारानी बनी थी. इनकी पढाई लिखाई घर पर ही हुई. 6 फरवरी 1952 को महारानी एलिज़ाबेथ का राज्याभिषेक हुआ और इसका लाइव टेलीकास्ट भारत में दूरदर्शन पर दिखाया गया. महारानी की शादी राजकुमार फिलिप से हुई इनके चार बच्चे है. इन्होने ब्रिटेन पर 70 सालों तक राज किया था.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जन्म और परिवार (Queen Elizabeth II Birth and Family)

महारानी एलिज़ाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को मेफेयर, लंदन में हुआ. उस समय उनके दादा जॉर्ज़ पंचम का शासन हुआ करता था. एलिज़ाबेथ के पिता का नाम ड्यूक ऑफ आर्क अल्बर्ट था जिन्हें बाद में जार्ज छठे के रूप में जानने लगे और इनकी माँ का नाम एलिजाबेथ एंजेला मॉर्गरीट बोवेस-ल्यों था. जो बाद में एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth The Queen Mother) के नाम से जाने जानी लगी जिसके बाद महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के रूप में जाना गया. महारानी एलिज़ाबेथ का असली नाम एलिज़बेथ ऐलेक्ज़ैंड्रा मैरी था. इनकी छोटी बहन का नाम राजकुमारी मार्गरेट है.

बताया जाता है कि महारानी एलिज़ाबेथ जीवन मे कभी स्कूल नही गई इन्होने घर ही प्राइवेट टीचर और माँ से पढाई की. इनको कई भाषाओं का ज्ञान है.

वर्ष 1950 में महारानी एलिज़ाबेथ और उनकी छोटी बहन राजकुमारी मार्गरेट पर द लिटिल प्रिन्सेज़ेज़ नामक बायोग्राफी लिखी गई. जिसमे महारानी के बारे में बताया गया कि उन्हें पालतू कुत्ते और घोडों से बेहद प्यार था. महारानी का स्वभाव काफी प्रिय और जिम्मेदार था.

परिवार की जानकारी (family Information)

पिता का नाम (Elizabeth Father’s Name) ड्यूक ऑफ आर्क अल्बर्ट
माता का नाम (Elizabeth Mother’s Name) एलिजाबेथ एंजेला मॉर्गरीट बोवेस-ल्यों
पति का नाम (Elizabeth Husband’s Name) राजकुमार फिलिप
बहन का नाम (Elizabeth Sister Name) राजकुमारी मार्गरेट
बच्चे (Elizabeth Children) 4
बच्चों के नाम (Elizabeth Children Names) राजकुमार एंड्रयू, चार्ल्स, ऐने, और राजकुमार एडवर्ड
पोते का नाम प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी, जेम्स,

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की शादी (Queen Elizabeth II Marriage)

महारानी एलिज़ाबेथ ने 20 नवंबर 1947 को प्रिंस फ़िलिप यानी ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा से शादी की. महारानी के पति प्रिंस फ़िलिप उनके दूर के रिलेशन में थे. महारानी को सिर्फ 13 साल की उम्र में प्रिंस फ़िलिप से मोहब्बत हो गई थी. इनकी शादी के समय इन शाही जोड़े को देखने के लिए बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के बाहर कई हजारो लोगो का हुजूम उमड़ा था. महारानी एलिज़ाबेथ और प्रिंस फ़िलिप की शादी के समय भारत अपनी आज़ादी का जश्न मानाने में व्यस्त था.

इनके चार बच्चे है. पहले बेटे (Elizabeth II Children) के रूप में प्रिंस चार्ल्स हुए जो साल 1948 में पैदा हुए. इनके बाद बकिंघम पैलेस में साल 1950 में राजकुमारी ऐनी का जन्म हुआ.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय पति का निधन (Queen Elizabeth II Husband Dies)

महारानी एलिज़ाबेथ और प्रिंस फ़िलिप ने साल 1947 में शादी की और शादी के 73 साल बाद प्रिंस फ़िलिप ने महारानी एलिज़ाबेथ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 9 अप्रैल 2021 को 99 साल की उम्र में प्रिंस फिलिप की मौत हो गई. उस वक्त यह कपल लंदन के विंड्सर कासल में रह रहा था.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का सफ़र (Queen Elizabeth II Journey)

  • महारानी एलिज़ाबेथ और उनके पति प्रिंस फ़िलिप शादी के 5 साल बाद साल 1952 में केन्या के दौरे पर गए थे उसी दौरान उनके पिता जार्ज छठे बीमार चल रहे थे और 6 फरवरी 1952 को उनका निधन हो गया. उस समय महारानी एलिज़ाबेथ सिर्फ 25 साल की थी. उनके पिता के ऐसे चले जाने से उस दिन सब कुछ बदल गया. और उन्हें महारानी घोषित कर दिया.
  • साल 1953 और 2 जून के दिन वेस्टमिन्स्टर ऐबी में महारानी एलिज़ाबेथ का राज्याभिषेक हुआ. तब से लेकर अब तक महारानी ब्रिटेन के 14 प्राइम मिनिस्टर के साथ कार्य कर चुकी थीं.
  • महारानी को जब ब्रिटेन की गद्दी मिली और इस ताजपोशी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, कनाडा समेत कॉमनवेल्थ देशों की भी शासक बन गई. जिस लिहाजे से महारानी का दो बार जन्मदिन मनाया जाता था,  पहला उनका असल जन्मदिन जो 21 अप्रैल को आता है और दूसरा 17 जून जो ताजपोशी के बाद ऑफिसियल रूप से मनाया जाता है. इस दिन परेड निकलती है और ब्रिटेन के लोग वहा मौजूद होते है.
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ब्रिटेन जीत गया था लेकिन खुद को कमजोर सा महसूस कर रहा था. जिसका नतीजा ये हुआ कि जिन कंट्री में ब्रिटेन ने कोरोनेशन बनाये थे वो धीरे धीरे हटाना शुरू हो गए थे.
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के कई देश ब्रिटेन के हाथों से फिसलते जा रहे थे, जिस वजह से ब्रिटेन की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति कमजोर पड़ गई. जहा एक तरह तीन सदियों से पॉवर में रहा ब्रिटेन लेकिन यहाँ पर टूट गया था.
  • महारानी एलिज़ाबेथ ने कॉमनवेल्थ के जरिए कई देशों को ब्रिटेन से जोड़ने का रास्ता बनाया लेकिन फिर भी ब्रिटेन का पतन नहीं रुका.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की संपत्ति (Queen Elizabeth II Net Worth)

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की नेट वर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनके पास 34 अरब रुपये से अधिक की सम्पति है. उनके पास एबेरडीनशर में बाल्मोरल किला, नॉरफोक में सैंड्रिंघम हाउस और कई घर है. इनके अलावा जेवरात, शाही कलेक्शन, कलाकृतियां, शाही गहने सहित 10 लाख से अधिक चीज़े शामिल हैं जिनकी कीमत 10 अरब रुपये बताई जाती है. महारानी एलिज़ाबेथ के पास लंदन के अलावा स्कॉटलैंड और आयरलैंड में भी प्रोपर्टी है.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन (Queen Elizabeth II Death)

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को 96 साल की उम्र में निधन (Queen Elizabeth Died) हो गया. महारानी लंबे समय से बीमार थी और स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में उन्होंने अंतिम साँस ली. गुरुवार को उनकी हालत ख़राब (Queen Elizabeth Health) होती जा रही थी जिसके बाद डॉक्टर की निगरानी में इलाज हुआ लेकिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इनके निधन पर दुख जाहिर किया और कहा – महारानी एलिजाबेथ को हमारे समय की एक दिग्गज शासक के रूप में याद किया जाएगा. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं है और उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के बारे में रोचक तथ्य (Queen Elizabeth II Interesting Fact)

  1. महारानी एलिज़ाबेथ के पास कोई पासपोर्ट नही था क्यों यह खुद लोगो के पासपोर्ट जारी करती है.
  2. साल 1957 में पहली बार टीवी के जरिये महारानी एलिजाबेथ ने लोगों को संबोधित किया.
  3. अक्टूबर 1965 में पॉपुलर म्यूजिक बैंड ‘बीटल्स’ महारानी एलिजाबेथ से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे.
  4. महारानी एलिजाबेथ पहली बार साल 1986 में चीन के दौरे पर गई थी.
  5. महारानी एलिजाबेथ को पालतू कुत्तो का शौक था उनके पास कॉर्गी ब्रीड के डॉग्स थे.
  6. महारानी एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप इन्हें प्यार से लिलिबेट बुलाते थे.
  7. साल 2012 में महारानी एलिजाबेथ एक्टर डेनियल क्रेग के साथ लंदन ओलंपिक सेरेमनी में साथ पहुचकर लोगो को सपराइज दिया था.
  8. साल 1970 में महारानी एलिजाबेथ की पहली शाही यात्रा ऑस्ट्रेलिया की थी.
  9. 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबे में एलिज़ाबेथ की ताजपोशी हुई इस प्रोग्राम को लाइव दो करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा था.
  10. जून 2022 में महारानी के 70 साल के शासन की प्लेटिनम जुबली मनाई गई. प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम शाही हिस्ट्री में पहला कार्यक्रम था. 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जीवन परिचय (Queen Elizabeth II Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

FAQ

Q : महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन कब हुआ?
Ans : 8 सितंबर 2022 को

Q : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कितने बच्चे हैं?
Ans : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के चार बच्चे है जिनके नाम है राजकुमार एंड्रयू, चार्ल्स, ऐने, और राजकुमार एडवर्ड.

Q : रानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत कब आई थी?
Ans : 21 जनवरी 1961 को

Q : एलिजाबेथ द्वितीय किस देश की रानी थी
Ans : ब्रिटेन की महारानी

यह भी पढ़े

 

Previous articleThe Night Manager Download All Episodes 2024 Tamilrockers and Other Torrent Sites 480p, 720p HD
Next articleरतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here