2023 में आने वाली फिल्में | List of Upcoming Bollywood Movies 2023

3.5/5 - (39 votes)

2023 में आने वाली फिल्में,  कौनसी फिल्में चल रही है, नई रिलीज फिल्में, नई बॉलीवुड फिल्में, अक्षय कुमार की फिल्में, साउथ की फिल्में, सुपरहिट फिल्में, बॉलीवुड एक्शन फिल्में, अजय देवगन की फिल्में, नई मूवी (List Of Upcoming Bollywood Movies 2023, Name Of Bollywood Movies Released)

Upcoming Movies 2023 Hindi : नया साल 2023 नई खुशियां और नई सौगात लेकर आया है, इस साल हमें और आपको कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. हर साल की तरह ये साल भी बॉलीवुड के लिए अहम साल साबित होने वाला है क्योंकि 2023 में बॉलीवुड की कई नई फिल्में देखने को मिलेंगी. इन फिल्‍मों की कुछ कहानी इतनी धमाकेदार होगी कि आप उस फिल्‍म को देखे बिना नहीं रह पाएंगे. इसमें आपको एक्शन मूवीज, रोमांस मूवीज, थ्रिलर मूवीज, कॉमेडी मूवीज, क्राइम मूवीज, ड्रामा मूवीज, फैंटेसी मूवीज देखने को मिलेंगी. इस लेख में हम आपको 2023 में आने वाली सभी नई फिल्मों और 2023 में कब और कहां रिलीज होने वाली फिल्मों से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैंआज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है, जैसे ही कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो सबसे पहले दर्शक गूगल पर 2023 में आने वाली फिल्म के बारे में सर्च करते हैं. कौन सी मूवी चल रही है, नए मूवी के नाम, नई हिंदी मूवी लिस्ट और कौन सी मूवी चल रही है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में आने वाली फिल्में (List of Upcoming Bollywood Movies 2023 in Hindi) के बारे में बताने जारहे हैं.

List of Upcoming Bollywood Movies 2023

Table of Contents

2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम (List of Upcoming Bollywood Movies 2023)

क्र.सं. तारीख फिल्म डायरेक्टर कास्ट
1 12 जनवरी 2023 आदिपुरुष ओम राउत प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह
2 13 जनवरी 2023 कुत्ते आसमान भारद्वाज अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदन, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज
3 20 जनवरी 2023 मिशन मजनू शांतनु बागची सिद्धार्थ मल्होत्रा, ​​रश्मिका मंदाना
4 25 जनवरी 2023 पठान सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम
5 26 जनवरी 2023 तेहरान अरुण गोपालन जॉन अब्राहम
6 10 फ़रवरी 2023 शहज़ादा रोहित धवन कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, सचिन खेडेकर
7 17 फ़रवरी 2023 मैदान अमित शर्मा अजय देवगन, प्रियामणि, गजराज राव
8 24 फ़रवरी 2023 सेल्फी राज मेहता अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी नुसरत भरूचा
9 03 मार्च 2023 श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे आशिमा छिब्बर रानी मुखर्जी
10 08 मार्च 2023 तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर
11 30 मार्च 2023 भोला अजय देवगन अजय देवगन, तब्बू
12 07 अप्रैल 2023 बवाल नितेश तिवारी वरुण धवन, जाह्नवी कपूर
13 23 अप्रैल 2023 बुल संगीत सिवन हाहिद कपूर, उमेश कौशिक
14 21 अप्रैल 2023 किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी सलमान खान, पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, जगपति बाबू
15 28 अप्रैल 2023 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट
16 12 मई 2023 यारियां 2 राधिका राव विनय सप्रू दिव्या खोसला, पर्ल वी पुरी, मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनसवारा राजन, प्रिया प्रकाश वारियर
17 26 मई 2023 स्वतंत्र वीर सावरकर रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे
18 02 जून 2023 जवान एटली शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा
19 23 जून 2023 ड्रीम गर्ल 2 राज शांडिल्य आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव
20 29 जून 2023 सत्यप्रेम की कथा समीर विद्वांस कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी
21 07 जुलाई 2023 योद्धा सागर अम्ब्रे,  पुष्कर ओझा सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशी खन्ना
22 11 अगस्त 2023 एनिमल संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल
23 25 अगस्त 2023 गदर 2 अनिल शर्मा सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मीर सरवर, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा, अनिल जॉर्ज
24 5 सितम्बर 2023 हैप्पी टीचर डे मिखिल मुसले निम्रत कौर, राधिका मदन
25 08 अक्टूबर 2023 राऊडी राठौर 2 सबीना खान अक्षय कुमार
26 10 नवम्बर 2023 टाइगर 3 मनीष शर्मा सलमान खान कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी
27 10 नवम्बर 2023 100% साजिद खान जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही, शहनाज गिल
28 01 दिसम्बर 2023 सैम बहादुर मेघना गुलज़ार विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, ​​फातिमा सना शेख
29 22 दिसम्बर 2023 बड़े मियाँ छोटे मियाँ अली अब्बास जफर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन
30 22 दिसम्बर 2023 डंकी राजकुमार हिरानी शाहरुख खान, तापसी पन्नू

2023 में रिलीज की Date, Actor, Trailer और बहुत कुछ के साथ आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की सूची ताकि टिकट बुक करने या अपने स्ट्रीमिंग ऐप्स को लोड करने से पहले आपके पास वह सब कुछ हो जो आपको एक ही स्थान पर जानना चाहिए. जानिए कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं और कौन सी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम कुछ इस प्रकार है- Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Eros Now, Jio Cinema, Zee5, Voot, MX Player.

जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

आदिपुरुष (Adipurush) – इस फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित एक भारतीय पौराणिक फिल्म है. इस मूवी को ओम राउत ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. फिल्म को टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने बनाया है. इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान है यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

कुत्ते (Kuttey) – यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे, आसमान भारद्वाज ने किया है. इस मूवी को विशाल भारद्वाज फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स द्वारा बनाया गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार है. यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.   

मिशन मजनू (Mission Majnu) – यह फिल्म शांतनु बागची द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रश्मिका मंदाना है. इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले और उसके दौरान भारत के सबसे बड़े ऑपरेशन पर आधारित है. यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

पठान (Pathaan) – यह फिल्म आनंद द्वारा निर्देशित एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी स्क्रिप्ट श्रीधर राघवन और स्टोरी आनंद की है. यश राज फिल्म्स के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.   

तेहरान (Tehran) – यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है. फिल्म के निर्माता और निर्देशन अरुण गोपालन और राइटर रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा है. मुख्य कलाकार के रूप में जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर है. यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.     

फ़रवरी 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

शहज़ादा (Shehzada) – यह फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित और हुसैन दलाल द्वारा लिखित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. यह टी-सीरीज फिल्म्स, हरिका और हसीन क्रिएशन्स, गीता आर्ट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में कृति सनोन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विन राणा, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में है और यह फिल्म साल 2020 में आई तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo की रीमेक है. यह मूवी 10 फरवरी 2023 को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी. 

मैदान (Maidaan) – यह फिल्म अमित शर्मा द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग के आधार पर, इसमें अजय देवगन, प्रियामणि, रुद्रनील घोष, अभिनय राज सिंह और गजराज राव है. यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सेल्फी (Selfiee) – यह साल 2019 में आई मलयालम कॉमेडी फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है, जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन और करण जौहर ने बनाया है. इस फिल्म में कलाकार के रूप में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी है. यह मूवी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी.

मार्च 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) – यह फिल्म राहुल हांडा और समीर सतीजा द्वारा लिखित और आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित एक ड्रामा फिल्म है. एमे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं और यह एक इंडियन कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चों को साल 2011 में नॉर्वेजियन कल्याण सेवाओं द्वारा उनसे छीन लिया गया था. यह फिल्म 03 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) – यह फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म रंजन और राहुल मोदी द्वारा लिखित है और लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर मुख्य किरदार में है. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

भोला (Bholaa) – यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और अजय देवगन एफफिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज फिल्म्स और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित साल 2019 की तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू हैं. यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

बवाल (Bawaal) – निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बवाल जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य कलाकार हैं. यह पहली बार है जब दोनों ने किसी फिल्म के लिए एक साथ काम किया.  साथ ही यह फिल्म वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. यह फिल्म 07 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बुल (Bull) – यह फिल्म 1980 के दशक की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, गरिमा मेहता और अमर बुटाला है. फिल्म में शाहिद कपूर का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को गुड फ्राइडे पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) – यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सलमान खान, दग्गुबाती वेंकटेश, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू हैं. यह फिल्म साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम पर आधारित है. यह ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.   

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) – यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक रोमांस फिल्म है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य कलाकार में हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

मई 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

यारियां 2 (Yaariyan 2) – यह फिल्म  राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें यश दासगुप्ता, दिव्या खोसला कुमार, वरीना हुसैन, लिलेट दुबे, मीजान जाफरी, पर्ल पुरी, प्रिया प्रकाश वारियर और अनसवारा राजन मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म  मलयालम फिल्म बैंगलोर डेज का हिंदी रीमेक है. यह यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और अनासवारा राजन की पहली हिंदी फिल्म है. यह फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) – यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी पर आधारित है, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है. फिल्म में वीर सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे है. और फिल्म के डायरेक्टर रणदीप हुड्डा, प्रोडूसर आनंद पंडित और राइटर उत्कर्ष नैथानी है. यह फिल्म 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

जून 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

जवान (Jawan) – यह फिल्म एटली द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा ​​​​के साथ डबल रोल में शाहरुख खान हैं. यह फिल्म 02 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) – यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे हैं. यह फिल्म 23 जून 2023 को पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. यह ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जो साल 2019 में रिलीज हुई थी.

सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) – यह फिल्म समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं. यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

जुलाई 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

योद्धा (Yodha) – यह फिल्म सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना हैं. फिल्म ने शुरू में 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

एनिमल (Animal) – यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में  रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य किरदार में है. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

गदर 2 (Gadar 2) – यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. यह 2001 की फिल्म गदर का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा है. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

सितम्बर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

हैप्पी टीचर डे (Happy Teacher’s Day) – अभिनेता निम्रत कौर और राधिका मदान फिल्म में देखने को मिलेंगे. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है. यह फिल्म 5 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

राऊडी राठौर 2 (Rowdy Rathore 2) – यह फिल्म ब्लॉकबस्टर एक्शन-कॉमेडी फिल्म राउडी राठौर का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन सबीना खान ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार है और यह फिल्म 08 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

नवम्बर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

टाइगर 3 (Tiger 3) – यह फिल्म ब्लॉकबस्टर एक्शन स्पाई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है. फिल्म का मनीष शर्मा सबीना खान ने किया है. फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी है. यह फिल्म 10 नवंबर, 2023 दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.   

100% (100 Percent) – यह फिल्म निर्माता साजिद खान के निर्देशन में बनी एक कॉमेडी-ड्रामा है. यह फिल्म भूषण कुमार, अमर बुटाला, कृष्ण कुमार द्वारा जीबीए मीडिया के सहयोग से टी सीरीज बैनर के तहत निर्मित है. फिल्म में जॉन अब्राहम, नोरा फतेही, रितेश देशमुख और शहनाज गिल जैसे किरदार देखने को मिलेंगे. यह फिल्म 10 नवंबर, 2023 दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

दिसम्बर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में

सैम बहादुर (Sam Bahadur) – यह सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म है. जो साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी के थल सेना के अध्यक्ष थे, और फील्ड मार्शल के पद पर रहने वाले  पहले भारतीय सेना अधिकारी थे. फिल्म में सैम मानेकशॉ के किरदार में विक्की कौशल देखने को मिलेंगे. इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, और फातिमा सना शेख भी है. इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलज़ार ने किया है और यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.      

बड़े मियाँ छोटे मियाँ (Bade Miyan Chote Miyan 2) – बॉलीवुड के दो एक्शन सुपर स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन-थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक साथ नजर आने वाले है. इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है और यह फिल्म 22 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.        

डंकी (Dunki) – इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और यह फिल्म 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज़ होगी.

2023 में आने वाली अक्षय कुमार की फिल्में

क्र.सं. तारीख फिल्म डायरेक्टर कास्ट
1 24 फ़रवरी 2023 सेल्फी राज मेहता अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी नुसरत भरूचा
2 08 अक्टूबर 2023 राऊडी राठौर 2 सबीना खान अक्षय कुमार
3 22 दिसम्बर 2023 बड़े मियाँ छोटे मियाँ 2 अली अब्बास जफर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन
4 2023 ओएमजी 2 अमित राय अक्षय कुमार, परेश रावल
5 2023 वेदांत मराठे वीर दौडले सात महेश मांजरेकर अक्षय कुमार
6 2023 कैप्सूल गिल टीनू सुरेश देसाई अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा

2023 में आने वाली सलमान खान की फिल्में

क्र.सं. तारीख फिल्म डायरेक्टर कास्ट
1 21 अप्रैल 2023 किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी सलमान खान, पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, जगपति बाबू
2 10 नवम्बर 2023 टाइगर 3 मनीष शर्मा सलमान खान कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी

2023 में आने वाली अजय देवगन की फिल्में

क्र.सं. तारीख फिल्म डायरेक्टर कास्ट
1 17 फ़रवरी 2023 मैदान अमित शर्मा अजय देवगन, प्रियामणि, गजराज राव
2 30 मार्च 2023 भोला अजय देवगन अजय देवगन, तब्बू
3 अप्रैल 2023 सिंघम 3 रोहित शेट्टी अजय देवगन
4 2023 गोलमाल 5 रोहित शेट्टी अजय देवगन
5 2023 रेड 2 राज कुमार गुप्ता अजय देवगन

2023 में आने वाली शाहरुख खान की फिल्में

क्र.सं. तारीख फिल्म डायरेक्टर कास्ट
1 25 जनवरी 2023 पठान सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम
2 02 जून 2023 जवान एटली शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा
3 22 दिसम्बर 2023 डंकी राजकुमार हिरानी शाहरुख खान, तापसी पन्नू

 

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको बताया 2023 में आने वाली फिल्में (List of Upcoming Bollywood Movies 2023 in Hindi) ke बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : 2023 में आने वाली मूवी कौन कौन सी है?
Ans : आदिपुरुष, मिशन मजनू, पठान, मैदान, सेल्फी, भोला, किसी का भाई किसी की जान, स्वतंत्र वीर सावरकर, एनिमल, गदर 2, टाइगर 3 और सैम बहादुर

Q : अभी न्यू मूवी कौन सी आने वाली है?
Ans : आदिपुरुष, मिशन मजनू, पठान, मैदान, सेल्फी, हैप्पी टीचर डे, किसी का भाई किसी की जान, डंकी, एनिमल, राऊडी राठौर 2टाइगर 3 और सैम बहादुर

Q : लेटेस्ट हिंदी मूवी कौन कौन सी है?
Ans : आदिपुरुष, मिशन मजनू, पठान, मैदान, सेल्फी, भोला, किसी का भाई किसी की जान, स्वतंत्र वीर सावरकर, एनिमल, गदर 2, टाइगर 3 और सैम बहादुर

Q : 2022 जनवरी में कौन सी मूवी रिलीज होगी?
Ans : आदिपुरुष, कुत्ते, मिशन मजनू, पठान और तेहरान

यह भी पढ़े

 

 

 

Previous articleदिवाली पर घर की सजावट कैसे करें  |  Diwali Decoration Ideas For Home In Hindi
Next articleऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय | Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here