Village Business Ideas in Hindi: 9 से 6 की नौकरी और गांव से दूर छोड़ो यह सब, कम खर्च में गांव में शुरू करें ये 5 बिजनेस, भर भर के कमाई

Rate this post

Village Business Ideas in Hindi

Village Business Ideas in Hindi – हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है। जहां देश की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर जीवन व्यापन करती है. और देश की 60% से अधिक लोग गांव में रहते है. कुछ आबादी कृषि पर निर्भर है तो कुछ रोजगार की तलाश में गांवों से शहरों की ओर आ रहे है. और कुछ ग्रामीण दुसरे राज्य में नौकरी कर रहे है. इसका मुख्य कारण है. गांव में में इंडस्ट्रीज और रोजगार का नही होगा. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र में जीवन व्यापन करने वाले लोगो के लिए समय समय पर कई सरकारी योजनायों को लेकर आती रही है. जिससे किसानों और युवा वर्ग के लोगो को काफी फ़ायदा मिल रहा है.

देश की बढ़ती आबादी और बेरोजगारी के कारण सरकारी और प्राइवेट नौकरियां कम हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना गांव छोड़कर दूसरे राज्य या शहर में कम सैलरी में काम करने लग जाते हैं. क्योंकि उनके पास दूसरा और कोई विकल्प नही होता है. 10 से 12 घंटो तक पुरे दिन काम करने के बाद 10,000 रुपये से 15,000 रुपये सैलरी के तौर पर मिलते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको गांव में चलने वाले उन Village Business Ideas in Hindi के बारें में बताने वाले है. जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हो और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हो. इतना ही नही आप दुसरो को नौकरी पर भी रख सकते हो. कम ही लोग गांव में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं।

मुर्गी पालन (पोल्ट्री फार्म) का बिजनेस

वर्तमान समय में मुर्गी पालन यानि पोल्ट्री फार्म (poultry farming in hindi) का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इस बिजनेस  को आप बिना ज्यादा इक्विपमेंट और जरूरी इक्विपमेंट के आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी बड़ी जमीन की जरूरत नहीं होगी. बस आप अपने घर के आस पास छोटे छोटे पिंजरे लगाकर मुर्गियों को पाल सकते है. आपको बस इतना करना है कि पिंजरे में रखी मुर्गियों की सही से देखभाल और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना है. और सही मात्रा में भोजन और पानी देना है. मुर्गी पालन की शुरुआत आप अपने बजट के अनुसार कर सकते हो. अगर आपके पास पैसा नही है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हो. सरकार इस तरह के बिजनेस पर सब्सिडी भी प्रदान करती है. आप 50 हजार से 1.5 लाख रुपये का निवेश कर 1000 से 1200 मुर्गियों के साथ छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू कर सकते हैं. कई लोगो मुर्गी पालन से दो तरह से बिजनेस करते है. पहला अंडे का बिजनेस और दूसरा मांस का बिजनेस. अंडे का बिजनेस छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है लेकिन मांस का बिजनेस करने में अधिक पैसा, ज्यादा कारीगर और साफ सफाई का अधिक ध्यान रखना होता है. अगर आप अंडे का बिजनेस करते होतो महीने के आसानी से लाखों में कमाई कर सकते हो. बस आपको इस बिजनेस में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.

आटा मिल का बिजनेस

आटा मिल या फिर चक्की प्लांट (flour mill business in hindi) एक ऐसा बिजनेस है जो कभी रुकने नही वाला. अनाज सभी खाते है. कुछ पैकिंग वाला आटा खाते है तो कुछ गेहूं लेकर उसे पिसवाकर खाते है. और कुछ लोग तो ऐसे भी है जो गेहूं के साथ ज्वार, बाजरा, मक्का, चना, दाल आदि साथ में पिसवाकर खाते है जिसे हम मल्टीग्रेन आटा बोलते है. आटा चक्की का बिजनेस आपके बजट के अनुसार हो सकता है. लेकिन बाज़ार में जरूरतों को देखते हुए छोटे लेकर बड़े स्तरों तक चक्की प्लांट लगाया जाता है. कोई छोटे स्तर पर यह काम करता है तो कोई बड़े स्तर पर. इस प्रकार की आटा चक्की गाँव या शहर दोनों क्षेत्रों के लिए उपयोगी एवं लाभदायक रहती है. इस बिजनेस में खर्चा अधिक नही आता बस जगह आपकी होनी चाहिए. इसमें 200 से 300 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होगी. इसमें आपको एक आटा चक्की मशीन की आवश्यकता होगी. बाज़ार में आटा चक्की मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह की आती है. लेकिन आपके लिए मैनुअल आटा चक्की बेहतर रहेगी. यह मशीन 40 हजार से लेकर 60 हज़ार रूपये तक की आ जाती है. कमर्शियल आटा चक्की आपको 15 इंच, 16 इंच और 18 इंच इस हिसाब से मिलेगी. चक्की के अलावा का खर्चा 15, 20 हज़ार तक आता है. जिसमे वजन की मशीन, थ्री फेस बिजली का कनेक्शन, और कुछ छोटे मोटे खर्चे होते है. आटा चक्की लगाकर आप दो तरह से पैसा कम सकते हो. पहला आप 3 रूपये पर किलो के हिसाब से गेहूं पिस सकते हो. और दूसरा गेंहू अपने पास रख लेलो उसे पिसकर आप 20 से 25 रुपये किलो आटा बेचकर कमा सकते हो.

सीड का शॉप बिजनेस

यह तो आप सभी जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश के हर गाँव में खेती आवश्यक की जाती है. और लगभग हर किसान को अपनी फसल के लिए खाद और दवाईयों (Khad Beej Ki Dukan Kaise Khole) की जरूरत पड़ेगी. अक्सर देखा जाता है कि गाँव में खाद बीज की दुकान कम होती है और होती भी है तो सभी तरह के सीड प्रोडक्ट नही होते है जिसके कारण ग्रामवासियों को गाँव से बाहर जाना होता है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए आप अपने गाँव में सीड का शॉप बिजनेस यानि खाद बीज की दुकान खोल सकते है. यह ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाला बिजनेस है. इसके लिए आपको एक छोटी से दूकान लेनी होगी. और उसमे गाँव की फसल के हिसाब से खाद, बीज और दवाई रखनी होगी. इस बात का जरूर ध्यान रखे आपको यह सभी उचित मूल्यों पर देनी होगी. खाद बीज की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस लेना होगा. और यह आपको आसानी से कृषि विभाग से मिल जायेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूआती खर्चा 1 से 2 लाख रूपये तक आता है. फिर धीरे-धीरे व्यापार बढ़ता चला गया, इसी तरह आप अपनी दुकान में और सामान भरते जाइए.

ई मित्र बिजनेस

ई मित्र (Emitra Kaise Chalu Kare) का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यहाँ आप सभी तरह के बिल जमा, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, सरकारी नौकरी के फॉर्म और सरकार से जुडी सभी तरह की योजनाओ के बारें में काम करवा सकते हो. यह एक छोटी से दुकान में चलने वाला बिजनेस है जहा आपको सिर्फ एक कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट की आवश्यकता होगी. और थोडा बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है. ई दोस्त आप ग्रामीण या शहरी भीड़भाड़ वाले इलाके में खोल सकते हैं. इस काम में 1 से 2 लाख रूपये का खर्चा आता है. ई-मित्र से पोर्टल पर किसी भी ग्राहक का सरकारी नौकरी या किसी भी फॉर्म को भरते है तो आपको हर ट्रांजेक्शन कुछ कमीशन मिलेगा. इसमें कमीशन थोडा बहुत होता है लेकिन यहाँ काम बहुत ज्यादा होता है तो दिनभर में अच्छीखासी कमाई हो जाती है. ई मित्र के अलावा आप फोटोकॉपी, लेमीनेशन, कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो जैसे काम भी कर सकते हो. और ऐसा नही है कि आपको दिन भर रहना है जब आपका मन करे काम करो. आप अपनी मर्जी के मालिक हो.          

दूध डेयरी का बिजनेस

आज के समय दूध डेयरी (Dairy Farming Business) का बिजनेस काफी फायदे का सौदा है. बस आपके पास डेयरी फार्मिंग बिजनेस के लिए जमीन की जरुरत होगी. शुरुआत में आप कम से कम 10 गाय या भैंस से यह बिजनेस शुरू कर सकते हो. इसके लिए आपको 10 फीट बाय 50 फुट की जमीन की जरुरत होगी. जहां आप इंफ्रास्ट्रक्चर बन जाएंगे. डेयरी फार्मिंग बिजनेस में थोडा अधिक खर्चा है लेकिन फायदा में अधिक है. गाय या भैंस के लिए बाड़ा व शेड का खर्चा 40 से 50 हजार रुपए तक आएगा. और अच्छी दूध देनी वाली एक गाय या भैंस की कीमत 50 हज़ार रुपए की होगी. आप अपने बजट के अनुसार गाय या भैंस ला सकते हो. अगर आपके पास 10 भैंस है और एक भैंस रोजाना 10 लीटर दूध देती तो 10 भैंस 100 लीटर दूध देगी. 60 रूपये के हिसाब से एक लीटर बाज़ार में मिलता है तो इस हिसाब से 6000 रूपये रोजाना की कमाई होगी. दूध डेयरी खोलने के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है और दुग्ध सहकारी समिति से कई तरह के फायदे मिलते है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया गाँव में चलने वाले बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleनितेश पांडे का जीवन परिचय, निधन | Nitesh Pandey Biography In Hindi
Next articleBusiness Idea: एक लाख महीना कमाने वाले 4 बिजनेस आईडिया, कोई भी कमा सकता हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here