Happy Holi 2024 – फरवरी के बाद जैसे ही मार्च का महिना आता है वैसे ही घर और बाहर ख़ुशी का माहौल सा बन जाता है. बाजारों में रोनक सी देखने को मिलती है. क्योंकि यह महिना रंगबिरंगे त्योहार होली का होता है. इस दिन लोग अपने पुराने शिकवे भुलाकर इस रंगों के उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है. इस पर्व का महत्व हिन्दू धर्म में काफी अहम माना जाता है. इस दिन लोग एक दुसरे के रंगीन रंगों से अभिवादन करते है. पुरे देश में खुशियों का माहौल रहते है. देश ही नही विदेश में भी इस पर को बढ़ी धूमधाम से मनाया जाता है. घरो में तरह तरह के व्यंजन बनते है लोग एक दुसरे के घर जाते है रंग लगते है और मिठाइयों का आनन्द लेते है.
साल 2024 में 25 मार्च 2024 को होलिका दहन और रंगों वाली होली 24 और 25 मार्च को खेली जाएगी. इस दिन लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते है. अगर आपके करीबी मित्र आप से दूर रहते है तो आप उन्हें मेसेज, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए होली 2024 की बधाईयाँ, शायरी और शुभकामना सन्देश भेज सकते है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको होली की शुभकामनाएं सन्देश (holi shayari in hindi), आकर्षक वालपपेर, शायरी और कोट्स बताने जा रहे है.
Holi 2024 कब है?
छोटी होली को हम होलिका दहन के नाम से भी जानते है. यह दिन बुरे से अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होली दहन यानी छोटी होली पूर्णिमा के दिन किया जाता है. और इसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस दिन लोग एक दुसरे के घर जानकर रंग लगाकर होली का पर्व मनाते है. साल 2023 में होली दहन 7 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट के बीच में होगा. सिर्फ होलिका दहन में 2 घंटे 27 मिनट का समय रहेगा.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2024
होली जैसे इंद्रधनुष के सभी सांतो रंग एक साथ आएं, और आपके जीवन को खुशियों और हर्षोल्लास से भर दें. आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
राधा का गुलाल और कृष्ण की पिचकारी,
प्रेम के रंग से रंग दो यह दुनिया सारी
इस रंग में है न कोई जात न कोई बोली,
आपको मुबारक है रंगों भरी यह खुशहाली होली।
आपका जीवन सदेव आनंदमय, और रंगबिरंगी खुशियों के रंगों से भरा रहे. साल 2024 की होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मक्के की रोटी सरसों की साग
सूरज की रोशनी खुशियों का अपार भंडार
चन्द्रमा की चाँदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को होली का त्योहार
Happy Holi images
वसंत महीने की सुहानी बहार
फुर्र चली पिचकारी और उड़ा गुलाल
बरसे गुलाल नीले हरे लाल रंग
बहुत मुबारक हो आपको सभी को होली का त्योहार
होली के पवन अवसर पर आपको और आपके परिवारजन को बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं. 2024 की होली का पर्व मुबारक हो!
गुलाल का रंग पानी के गुब्बारों की मार
सूर्य की रोशनी कलरफुल खुशियों की बहार
चांद की सुनहरी चांदनी परिवार का प्यार
मुबारक हो आपको यह रंगों का पवित्र त्योहार
मेरी तरफ से आपको और आपके प्रियजनों और परिवार को होली के खूबसूरत पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आपको होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और आभार!
Happy Holi Wishes 2024 in Hindi
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
मोहब्बत के रंग से रंग दो यह जहां सारा,
इस रंग है न कोई जात न कोई पात,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
होली के इस शुभ अवसर पर, आइए चलिए हम सुख, शांति खुशी और समर्धि का प्रसार प्रसार करें. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
होली के रंगीन रंग चारों और खुशी, उल्लास, उमंग, शांति और प्रेम बरसायेगा. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं!
रंगों के इस पर्व में
सभी तरह के रंगों की हो भरमार
बहुत सारी खुशिया हो और आपका संसार
यही दुआ करते है हमारी ईश्वर से बार बार
जैसा कि आप सभी जानते है होली का इस पर्व को आनंदमय तरीके से मनाने के लिए बेक़रार हैं, मैं अपनी तरह से आपको और आपके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं एवं सन्देश भेज रहा हूं. आपको सभी को होली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
होली के शुभ दिन पर भगवान श्री कृष्ण आप पर अपनी अतुलनीय कृपा बरसाएं।
होली के शुभ अवसर पर, ईश्वर हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य, धन, सुख – शांति, खुशी और सबसे बढ़कर एकजुटता का असीम आशीर्वाद प्रदान करे. सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मस्ती के रंग में रंगे, लजीज पकवानों का स्वाद, इस पावन अवसर पर आपका जीवन खुशियों से खिले. आप सभी को होली की शुभकामनाएं!
रंगों की बौछार आपके परिवार में खुशियां लाये। होली की शुभकामनाएं!
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना होली की शुभकामनाएं सन्देश (holi shayari in hindi), आकर्षक वालपपेर, शायरी और कोट्स बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़े
- कार्तिक पूर्णिमा कब है?
- देवउठनी एकादशी कब है?
- तुलसी विवाह कब है?
- भाई दूज कब है?
- गोवर्धन कब है?
- धनतेरस कब है?
- दिवाली कब है?
- करवा चौथ कब है?
- गणेश चतुर्थी कब है?
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है?
- कब से शुरू होगा सावन सोमवार
- रक्षाबंधन कब है?
- लोहड़ी क्यों मनाई जाती है?
- मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है?
- बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है?
- महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
- भारत में दहेज प्रथा पर निबंध