जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है | G 20 Summit Kya Hai In Hindi

Rate this post

जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है, उद्देश्य, कब, कहाँ, मुख्यालय, सदस्य देश, स्थापना, निबंध (G 20 Summit Kya Hai In Hindi, Schedule, Dates, Theme, Countries, Headquarters, President, Full Form)

G 20 Summit Kya Hai In Hindi – G-20 यूरोपियन यूनियन और विश्व के 19 देशो का एक अंतर्राष्ट्रीय समूह है. G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20 Full Form In Hindi) भी कहा जाता है. यह विश्व का एक शक्तिशाली समूह है. G-20 की शक्ति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल देशो की आबादी की विश्व दो तिहाई है जबकि विश्व व्यापार में इनकी भागीदारी लगभग 75 प्रतिशत है. बात अगर जीडीपी की करें, तो इन देशो की कुल जीडीपी विश्व जीडीपी की 85 प्रतिशत है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको जी 20 शिखर सम्मेलन क्या (G 20 Summit Kya Hai In Hindi) है, जी 20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य, जी 20 का मतलब, और जी 20 में कितने देश शामिल है के बारें में विस्तार से जानकरी देने वाले है.

G 20 Summit Kya Hai In Hindi

जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 (G 20 Summit 2023)

सम्मेलन जी 20
गठन (G20 Ki Sthapna Kab Hui) 26 सितंबर 1999
शामिल देश 20
पहला सम्मेलन कब हुआ 1999 में
पहला सम्मेलन कहाँ हुआ बर्लिन में
G20 सम्मेलन 2023 कब होगा 9-10 सितंबर 2023
G20 सम्मेलन 2023 कहाँ होगा भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली

जी-20 की स्थापना कब हुई (G20 Summit In Hindi)

G-20 समिट का सबसे पहले विचार 1999 में कुछ देशो ने मिलकर रखा था लेकिन उस समय इसका स्वरुप और काम करने का तरीका अलग था. उस समय यह समूह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंको के गवर्नरों का संगठन हुआ करता था. उस समय इसका उद्देश्य सदस्य देशों के वित्तीय मुद्दों पर आपसी बातचीत व बैठक से तालमेल बनाना अर्थात यह एक आर्थिक मंच था.

G-20 का प्रथम सम्मेलन दिसंबर 1999 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुआ था, लेकिन 2008 के विश्वव्याप्ति आर्थिक मंदी के बाद G-20 के स्वरुप को बदलने पर विचार किया गया और फिर उसके बाद इस समिट में सदस्य देशो के शीर्ष नेताओ (राष्ट्राध्यक्षों) की बैठक में इसे बदल दिया गया. वर्ष 2008 में इस समिट का आयोजन अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में किया गया था. उसी आयोजन में यह तय हुआ कि अब प्रत्येक वर्ष सदस्य देशो के शीर्ष नेताओं की बैठक हुआ करेगी. यह बैठक मेजबानी अर्थात अध्यक्षता करने वाले देश में हुआ करेगी. इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष इसमें बदलाव होगा. इस समूह की परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अध्यक्ष देश बदलते रहेंगे और अगले एक वर्ष उसकी अध्यक्षता में सदस्य देशो की प्रगति व रुपरेखा तैयार होगी.

इस तरह से प्रत्येक वर्ष होने वाले इस समिट का स्थान बदलता रहता है और सदस्य देशो के राष्ट्राध्यक्षों एवं अन्य डेलिगेशन उसी स्थान पर एकत्रित हुआ करते है. अब यही कारण है कि विश्व के इतने बड़े संघठन का कही पर भी कोई स्थायी सचिवालय नहीं है. प्रत्येक शिखर सम्मेलन को पिछले, वर्तमान और भविष्य के राष्ट्राध्यक्षों के समर्थन व अनुभव से आयोजन किये जाने की परम्परा रही है. इसे ट्रोइका कहा जाता है. 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के ट्रोइका में इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील शामिल है. 

जी-20 के सदस्य देश (G-20 Member Countries In Hindi)

G-20 में यूरोपियन यूनियन के अलावा विश्व के 19 देश (G 7 Countries) शामिल है जिनमें कई देश विश्व की शक्तिशाली देशो की श्रेणी में आते है. G-20 में अमेरिका, चीन, भारत, रूस, जापान, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, मैक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, तुर्की शामिल है.

G-20 2023 में शामिल होने वाले देश (G20 Summit In Hindi)

इस बार G-20 समिट में सभी 19 सदस्य देशों व यूरोपियन यूनियन के अलावा कुछ अतिथि देश (Guest Countries In G20 2023) भी शामिल होने वाले है, जिनमें सिंगापुर, स्पेन, यूएई, ओमान, नाइजीरिया, नीदरलैंड, मॉरीशस, मिस्र, बांग्लादेश हैं.

G-20 का एजेंडा (G20 Summit In Hindi)

आरम्भ में G-20 का एजेंडा व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था मगर बाद में इसके एजेंडे में विस्तार किया गया और समय के साथ इसमें अन्य महत्वपूर्ण बातों को भी जोड़ दिया गया जिसमें, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भष्ट्राचार-विरोध शामिल है.

जी20 शिखर सम्मेलन 2023 (G 20 Summit in Delhi Hindi)

भारत के लिए इस बार G-20 (G20 Summit Meaning) का समिट विशेष है क्योकि इस बार भारत इस समिट की अध्यक्षता कर रहा है. 2023 में होने वाला G-20 का सम्मेलन राजधानी दिल्ली (G20 2023 Venue) में होने वाला है. G-20 समिट (G 20 Summit 2023 Theme) का मुख्य आयोजन इस बार नई दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंजर्वेशन कॉम्प्लेक्स में 9 और 10 सितम्बर (G 20 Summit In Delhi Date In Hindi) को होने वाला है. राजधानी दिल्ली में इतने बड़े वीवीआई मूवमेंट पहले कभी नहीं हुआ था, इसी को ध्यान में रखकर दिल्ली में सुरक्षा के विशेष व्यवस्था किये गए है और शहर में 3 दिन के लिए सार्वजानिक अवकास घोषित (Delhi Closed In September) किया गया है. यातायात भी बाधित कर दिया गया है, दिल्ली के बड़े बाजार, शॉपिंग मॉल बंद रखने के आदेश भी जारी किये गए है.

समिट में आये वीवीआईपी अतिथियों के ठहरने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली के 35 फाइव स्टार होटलों में व्यवस्था की गई है. भारत शुरू से ही अथितिदेव देव भवः के सिद्धांत पर चलता रहा है. इसलिए भारत उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. यह समिट देशवासियों के लिए गर्वान्वित करने वाला है क्योकि विश्व के सभी दिग्गज एक साथ भारत में मिल रहे है.

G-20 2023 के एजेंडे को तय करने की जिम्मेदारी भारत के पास

इस बार भारत G-20 का अध्यक्षता (G20 2023 Host Country) कर रहा है. इसलिए इस बार भारत ही G-20 समिट के एजेंडो को तय करेगा. इस समय भारत के सामने एक ओर अमेरिका सहित पश्चिमी देश है तो दूसरी ओर रूस और चीन है. भारत सभी पक्षों के बीच मजबूती से संतुलन बनाकर चलने में सफल होता दिख रहा है. इस रणनीति को सफल करने में इस समिट में भारत की अध्यक्षता वाली भूमिका भी महत्वपूर्ण बिंदु है. इसके कारण विश्व के विकसित देश भारत की ओर आशा की दृष्टि से देख रहे है. भारत 30 नवंबर 2023 तक G-20 की (G20 Summit 2023 Schedule) अध्यक्षता करेगा, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. इस तरह से भारत G-20 का अध्यक्षता का कार्यकाल 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 30 नवंबर, 2023 तक है. इसके बाद से 1 दिसंबर, 2023 से G-20 की अध्यक्षता ब्राजील ले लेगा. इससे पहले भारत को इंडोनेशिया से इसकी अध्यक्षता मिली थी.

G20 2023 का उद्देश्य (G20 Summit In Hindi)

इस बार भारत समिट की अध्यक्षता (G20 Headquarters 2023) कर रहा है. इस बार G-20 में दो समानांतर ट्रैक शामिल किया गया है. पहला वित्त ट्रैक और दूसरा शेरपा ट्रैक. इसमें सदस्य देशो के वित्त मंत्री व सेंट्रल बैंक के गवर्नर का नेतृत्व होता है लेकिन शेरपा ट्रैक का नेतृत्व शेरपाओ (Sherpa of India In G20 2023) ने किया. लेकिन इन दो ट्रैक के अलावा भी अन्य कई समूह भी इस बार सम्मिलित है, जिनमे वरिष्ठ नागरिक समाज, सांसदों, थिंक टैंक, व्यापारियों, शोधकर्ताओं, युवाओ, श्रमिकों एवं महिलाओ के समूह भी शामिल किये गए है. नई दिल्ली में होने वाले जी 20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले अब तक भारत के 60 शहरो में 200 से भी अधिक सभाएं आयोजित हो चुकी है. अब जी 20 का मुख्य सम्मेलन सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है. 

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना जी 20 शिखर सम्मेलन क्या (G 20 Summit Kya Hai In Hindi) है, जी 20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य, जी 20 का मतलब, और जी 20 में कितने देश शामिल है के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : G20 सम्मेलन 2023 कब और कहां होगा?
Ans : दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगा.

Q : जी 20 देश कौन कौन से हैं?
Ans : अमेरिका, चीन, भारत, रूस, जापान, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, मैक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, तुर्की 

Q : G20 2023 की थीम क्या है?
Ans : डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किलिंग

Q : G20 2023 का मुख्यालय कहाँ है?
Ans : दिल्ली

Q : क्या भारत G20 में शामिल है?
Ans : हाँ

Q : G20 भारत में कब होगा?
Ans : 9 और 10 सितंबर 2023 को  

Q : जी20 2023 में कितने देश हैं?
Ans : 19 देश

यह भी पढ़े

Previous articleराज्य सभा क्या है | Rajya Sabha Kya Hai in Hindi
Next articleचीता और बाघ के बीच क्या अंतर है | Difference Between Tiger And Cheetah In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here