मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में | Interesting Facts About mobile phones In Hindi

Rate this post

आज के दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल सभी लोग करते है, जब हमारे पास मोबाइल फोन नही होता तो ऐसा लगता है जैसे जिंदगी में कुछ बचा ही न हो, मोबाइल हमारी जरूरत बन गई है.
आइये जानते है मोबाइल के बारे में जानकारी

Interesting-Facts-About-mobile-phones-In-Hindi

  1. दुनिया का सबसे महंगा Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है जिसकी कीमत 364 करोड़ रूपये है।Falcon-Supernova-iPhone-6-Pink-Diamondइस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया हैं और फ़ोन के पीछे एक स्पेशल पिंक डायमंड लगा हुआ है जिसकी वजह से फ़ोन की कीमत करोड़ों में है.
  2. मोबाइल फ़ोन के द्वारा सबसे पहली कॉल मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी मार्टिन कूपर के द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गई थी.
  3. नोकिया का 1100 मोबाइल फ़ोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल रहा हैNokia-1100 MObileइस मोबाइल की बिक्री 250 मिलियन से भी ज्यादा हुई थी। मोबाइल फोन की हिस्ट्री में यह एक अद्भुत रिकॉर्ड रहा है.
  4. सन 1983 में अमेरिका में पहला मोबाइल फ़ोन DynaTAC 8000X बनाया गया थाDynaTACजिसकी कीमत 2.5 लाख रूपए रखी गई थी। ये मोटोरोला कंपनी का मोबाइल था.
  5. सोनिम XP3300  फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है जिसका नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड में भी दर्ज है।
    Sonimइस फोन को 84 फीट की ऊंचाई से फेंकने के बाद भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा पानी के अंदर 2 मीटर तक फोन को रखने पर भी इसमें कोई खराबी नहीं आई.
  6. जापान में 90% लोग Waterproof  मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
  7. भारत में मोबाइल फ़ोन की तुलना में टॉयलेट बहुत कम है.
  8. साल 2012 में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने 1 सेकंड में 4 मोबाइल बेचे थे यानि कि हर दिन 34 हज़ार मोबाइल बेचे गए.
  9. सीमेंस ने एसएल 45 (SL45) नाम से दुनिया का पहला म्‍यूजिक फोन लांच किया था। Siemens-SL45जिसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी के साथ एमपी 3 प्‍लेयर और हेडफोन सपोर्ट भी था.
  10. आपको यह जानकार हैरानी होगी के 70 प्रतिशत मोबाइल चीन ( China ) में बनाए जाते हैं.
  11. दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल गेम्स (Games) खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग Social नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं.
  12. मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे हैं यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं पहले यहां पर मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता था लेकिन बाद में मैसेज के लिए नाम मात्र का चार्ज देना पड़ता है.
  13. अब तक का सबसे ज्यादा मोबाइल का बिल 142, 000 पाउंड आया था यानि कि  1 करोड़ 36 लाख से कुछ ज्यादा, यह बिल सेलिना आरोंस को आया था जो फ्लोरिडा की रहने वाली थी.
  14. 1865 में नोकिया कम्पनी कागज बनाने का काम किया करती थी। इसके अलावा कंपनी रबर के कुछ प्रोडेक्‍ट भी बनाती थी जैसे इलेक्‍ट्रिक केबल, गैस मास्‍ट और प्‍लास्‍टिक. नोकिया ने अपना सबसे पहला मोबाइल सन 1980 में लांच किया था.

    लीवर के बारे में रोचक जानकारी

  15. ब्रिटेन में हर साल 1 लाख से भी ज्यादा मोबाइल फ़ोन टॉयलेट में गिर जाते हैं.
  16. फ़ोन इस्तेमाल करने वालों में से 90 % लोग अपने मोबाइल पर आए टेक्स्ट मेसेज को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं.
  17. संसार के 4 मिलियन लोगों के पास खुद का मोबाइल फ़ोन है लेकिन 3 मिलियन लोगों के पास टूथ ब्रश तक नहीं है.
  18. जेम्स बांड ने अपनी मूवी में सबसे पहला फोन सोनी एरिक्‍सन JB988 प्रयोग किया था। जेम्‍स बांड अपने इस फोन से न केवल कॉल कर सकता था बल्‍कि इसमें कई एक्‍ट्रा फीचर भी थे। जैसे फिंगरप्रिंट लेना, रिमोट कंट्रोल का काम करना.
  19. मोबाइल फ़ोन से पहला मैसेज नील पोप्वोर्थ ने भेजा था जिसमे लिखा था .“Merry Christmas”.
  20. एक स्मार्ट फ़ोन पर टॉयलेट से ज्यादा लगभग 18%  अधिक बैक्टेरिया पाए जाते हैं.
  21. मोबाइल से सबसे पहली फोटो सन 1997 में फिलिप्पे कहन के द्वारा ली गई थी उन्होंने ही कैमरे वाले फ़ोन की ख़ोज की थी.
  22. एक औसत व्यक्ति हर रोज अपना मोबाइल 100 से अधिक वार unlock करता है.
  23. स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है.

यह भी पढ़े

 

 

Previous article15 सितंबर को क्यों मनाया जाता है National Engineer’s Day
Next articleटाइटैनिक जहाज के बारे में जानकारी | Interesting Facts About Titanic | Wonder Facts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here