वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय | Ukraine President Volodymyr Zelensky Biography in Hindi

Rate this post

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (बायोग्राफी) राष्ट्रपति के रूप में (आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, कार, मूवी, कॉमेडी शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) Story, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Movies, Education, wife, Marriage, Net Worth, Instagram)

यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चाओ में आये है यूक्रेन के राष्ट्रपति. उनके ऊपर अपने देश को बचाने का काफी दबाव है. लेकिन यूक्रेन की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है  यूक्रेन के राष्ट्रपति पीछे हटने वालो में से नही है. अमेरिका की सरकार ने भी उनकी मदद के लिए उनसे अनुरोध किया है कि उन्हें सही सलामत यूक्रेन से बहार ले जाया जाये लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि मैं भागने वालो में से नही हूँ, मुझे लड़ने के लिए हथियार चाहिए, गोले बारूद चाहिए।

तो आज के इस लेख में हम आपको यूक्रेन के राष्ट्रपति (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. कि उन्होंने कॉमेडियन से किस तरह यूक्रेन की कमान अपने हाथ में ली और कैसे यूक्रेन के प्रभावशाली नेताओ में अपनी छवि बनाई

Volodymyr Zelensky Biography

Table of Contents

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

यूक्रेन के राष्ट्रपति का नाम (Name) वोलोडिमिर जेलेंस्की
पूरा नाम ( Full Name) वलोडिमिर ऑलेक्ज़ेंडरोविच ज़ेलेंस्की
जन्म तारीख (Date of birth) 25 जनवरी 1978
जन्म स्थान (Place) क्रिविवि रिह, यूक्रेनियन सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक
उम्र (Age) 44 साल
धर्म (Religion) यहूदी
व्यवसाय  (Business) राजनीतिज्ञ, एक्टर, कॉमेडियन
राजनीतिक दल (Political Party) सर्वेंट ऑफ द पीपल
शिक्षा (Educational Qualification) लॉ की डिग्री
स्कूल (School) हाई स्कूल, क्रिवी, यूक्रेन
कॉलेज (College) कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) यूक्रेनी
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
भाषा (Languages) यूक्रेनी, रूसी , इंग्लिश
कब बने राष्ट्रपति 20 मई 2019
वैवाहिक स्थिति विवाहित
सर्वोच्च राजनीतिक कार्यालय यूक्रेन के राष्ट्रपति
सैलरी 13,500
नेटवर्थ 96 मिलियन डॉलर

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म और परिवार (Volodymyr Zelensky Birth and Family)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को तत्कालीन सोवियत संघ के क्रिवी रिह में हुआ था। आज के समय यह यूक्रेन का हिस्सा हो गया. वोलोडिमिर जेलेंस्की के माँ-बाप यहूदी थे. जेलेंस्की के पिता का नाम ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की था जो एक प्रोफेसर थे और उनकी माता का नाम किरिल ज़ेलेंस्की था जो एक इंजीनियर थी. वोलोडिमिर जेलेंस्की के दादाजी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रेड आर्मी में काम किया था . वोलोडिमिर जेलेंस्की की शादी साल 2003 में हुई थी है उनकी पत्नी का नाम ओलेना किआशको है और उनके 2 बच्चे है एक बेटा और एक बेटी. बेटी बड़ी है जिनका नाम ओलेक्ज़ेंड्रा है, बेटे का नाम क्यारीलो है.

परिवार की जानकारी (family Information)

पिता का नाम (Father) ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की
माता का नाम (Mother) किरिल ज़ेलेंस्की
भाई बहन
पत्नी का नाम (Wife) ओलेना किआशको
बच्चे  2 (बेटा और बेटी)
बच्चे के नाम ओलेक्ज़ेंड्रा, क्यारीलो

वोलोडिमिर जेलेंस्की का लुक (Volodymyr Zelensky’s Look)

रंग गोरा
लम्बाई 5’ 7 फीट
वजन 70 किलो
आँखों का रंग भूरा
बालो का रंग काला

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा और शुरूआती जीवन (Volodymyr Zelensky Education and Early Life)

जेलेंस्की का बचपन मंगोलिया के एर्डेनेट में बीता. इसी वजह से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया से प्राप्त की. जिस कारण वोलोडिमिर जेलेंस्की की पकड यूक्रेनी और रूसी भाषा में हो गई थी. और जब वो बड़े हुए तब ही यूक्रेन वापस लौट गये थे और साल 1995 में जेलेंस्की ने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. लॉ की डिग्री तो मिल गई लेकिन उन्होंने इसमें अपना करियर ना बनाकर कॉमेडी और थिएटर के क्षेत्र आगे आये. यहाँ पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया और साल 1997 में पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, केवीएन  के अंतिम पढाव तक भी पहुंचे.

वोलोडिमिर जेलेंस्की का फिल्मों और कॉमेडी शो करियर  (Volodymyr Zelensky Movie, Comedy Show)

  • वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कॉमेडी से की. उन्होंने साल 2003 में अपनी टीम क्वार्टल 95 नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी खोली. और उनकी कम्पनी ने यूक्रेन के 1+1 टीवी चैनल के लिए टीवी शो बनाये लेकिन साल 2005 में उनकी टीम यूक्रेनी टीवी चैनल में चली गई. इस शो की फंडिंग अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की के द्वारा की गई थी.
  • 2010 तक आते-आते वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन टेलीविजन का जाने माना प्रसिद्ध चेहरा बन गए थे, और वो एक सफल कलाकार की सूची में आ गये थे. और इसके बाद उन्होंने कई बेक टू बेक टीवी शो और फिल्मो में काम भी किया.
  • जेलेंस्की को लव इन द बिग सिटी (2009) और रेजेव्स्की वर्सेज नेपोलियन (2012)  ने काफी पोपुलारिटी दिलाई.
  • साल 2015 में ज़ेलेंस्की पोपुलर टेलीविज़न सीरीज़ सर्वेंट ऑफ़ द पीपल के स्टार बने, जिसे में उन्होंने इसके यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई।
  • वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अधिकतर रूसी भाषा की फिल्मो में ही काम किया था, लेकिन उनकी पहली यूक्रेनी भाषा आई, यू, ही, शी थी.
  • साल 2018 में क्वार्टल 95 ने एक टीवी सीरीज बनाई जो जेलेंस्की की करियर की आखिरी फिल्म थी

रूस और यूक्रेन का विवाद क्या है

साल फिल्म का नाम रोल
2009 लव इन द बिग सिटी इगोर
2011 ऑफिस रोमांस / ऑवर टाइम अनातोली एफ्रेमोविच नोवोसेल्टसेव
2012 लव इन द बिग सिटी 2 इगोर
2012 रजेव्सकी वर्सस नेपोलियन नेपोलियन
2012 8 फर्स्ट डेट्स निकिता सोकोलोव
2014 लव इन वेगास इगोर जेलेंस्की
2015 8 न्यू डेट्स निकिता एंड्रीविच सोकोलोव
2018 आई, यू, ही, शी मैक्सिम टकाचेंको

वोलोडिमिर जेलेंस्की टीवी सीरियल और शो  (Volodymyr Zelensky comedy show and TV Serial)

साल टीवी सीरियल का नाम
2006 तांती झ झिरकामी (डांसिंग विथ दी स्टार)
2008-2012 सवाति
2015-2019 सर्वेंट ऑफ द पीपुल

वोलोडिमिर जेलेंस्की का राजनीतिक सफ़र (Volodymyr Zelensky Political Career)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का वर्ष 2014 काफी अच्छा साबित रहा. इसी वर्ष यूक्रेन की जनता रूसी समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ विद्रोह प्रदर्शन करने लगी. ये बात रूस को नागवार गुजरी और उन्होंने यूक्रेन पर हमला कर क्रीमिया पर अपना कब्जा कर लिया। इस परिस्थिति में यूक्रेन की हालात ख़राब होती चली गई और रूस यूक्रेन के डोनबास के कुछ इलाको में उपद्र्वियो को फंडिंग करता रहा. जिसके 1 साल बात पॉलिटिकल सटायर सर्वेंट ऑफ द पीपल ने जेलेंस्की के नाम को राष्ट्रपति के लिए चुना गया.

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संभाली यूक्रेन के राष्ट्रपति की कमान (Volodymyr Zelensky President of Ukraine)

साल 2019 में जेलेंस्की ने ऑफिसियली राजनीतिक में अपना कदम रखा.  जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की ने 75% वोट लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को भारी बहुमत से हराया और वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने. 20 मई 2019 को 6वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ऐसा कहा जाता है कि जब वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे तो लोग उन्हें यूक्रेनी डोनाल्ड ट्रंप बोलते थे.

वोलोडिमिर जेलेंस्की की कुल संपत्ति (Volodymyr Zelensky Net Worth)

यूक्रेन के राष्ट्रपति की नेटवर्थ 96 मिलियन डॉलर है जिसे सालाना कमाई 11 मिलियन डॉलर और बैंक बैलेंस 23 मिलियन डॉलर है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध (Volodymyr Zelensky in Ukraine-Russia War)

रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है और एक लाख से ज्यादा रूस की आर्मी यूक्रेन में है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कई देशो से मदद भी मांगी है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नही मिल रही है. उनके ऊपर यूक्रेन-रूस युद्ध का दबाव बढ़ता जा रहा है. रूसी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव में आ पहुंची है और यहाँ पर ताबड़तोड़ गोले बरसा रही है. रूसी सेनाएं के सामने यूक्रेनी सेनाएं भी हार मानने वालो में से नही है वो भी अपने दम पर लड़ रही है. रूसी सेनाएं का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन के आम नागरिक ने भी हथियार उठा लिए है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मदद मांगी है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं?
Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky )

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कौन हैं?
Ans : यूक्रेन के राष्ट्रपति

Q : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म कब हुआ था?
Ans : उनका जन्म 25 जनवरी 1978 को हुआ था

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कब यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे?
Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की 20 मई 2019 को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने.

यह भी पढ़े

Previous articleचंद्रयान-3 मिशन क्या है  | Chandrayaan 3 Mission in Hindi
Next articleजो बाइडेन का जीवन परिचय | Joe Biden Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here