राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय |  Rajasthan New Chief Minister Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi

4.3/5 - (3 votes)

भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राजस्‍थान का नया मुख्‍यमंत्री, विकिपीडिया, न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, जाति, बच्चे, पिता, खेल, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ, (Bhajan Lal Sharma Biography In Hindi, wikipedia, Rajasthan New Chief Minister, Kon Hai,  News, Political Career, Religion, Cast,  Age, Dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Children, Son, Daughter, Marriage, Net Worth)

Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi – राजस्थान सहित पूरे देश के लोगों को जिसके नाम का काफी इंतजार था अंतत वह सभी के सामने आ ही गया है. बीजेपी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma new cm) को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव हुए थे और इसका परिणाम 3 दिसम्बर 2023 को आया था. इसके बाद से राजस्थान सहित सभी के मन में वसुंधरा राजे के नाम के अलावा बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, ओम बिरला और किरोड़ीलाल मीना का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में माना जा रहा था.

12 दिसम्बर 2023 को विधायक दल की बैठक हुई और इसके बाद ही राजस्‍थान का नया मुख्‍यमंत्री की घोषणा की है. विधायक दल की इस बैठक में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इन सभी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री (rajasthan ka cm) और दो डिप्टी सीएम (rajasthan deputy cm) के नाम की घोषणा की है. भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय (Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi

भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय (Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi)

नाम (Name) भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma cm)
जन्म तारीख (Bhajan Lal Sharma Date Of Birth) 15 दिसंबर 1968
जन्म स्थान (Place) अटारी नदबई भरतपुर, भारत
उम्र (Bhajan Lal Sharma Age) 55 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Bhajan Lal Sharma Cast) ब्राह्मण (सामान्य)
व्यवसाय  (Occupation) राजनीतिज्ञ, कृषि और खनिज सप्लाई
वर्तमान पद (Current Position) राजस्थान के मुख्यमंत्री (rajasthan ke mukhymantri)
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
शिक्षा (Educational Qualification) पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल (School) भरतपुर
कॉलेज (College)  राजस्थान विश्वविद्यालय
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Bhajan Lal Sharma Marital Status) शादीशुदा
संपत्ति (Net Worth ) 1 करोड़ 40 लाख
ऑफिस पता (Bhajan Lal Sharma Office Address) मुख्यमंत्री खण्ड, शासन सचिवालय, जयपुर-302005
वर्तमान पता (Bhajan Lal Sharma Present Address) फ्लैट नं. 705, बालाजी टॉवर-III, EHCC हॉस्पिटल के पास, जवाहर सर्किल जयपुर
मोबाइल नंबर (Bhajan Lal Sharma Contact Mobile Number) 9414023007
ईमेल (Bhajan Lal Sharma Email id) [email protected], [email protected]

कौन है भजनलाल शर्मा (Who is Bhajan Lal Sharma)

भजनलाल शर्मा (Rajasthan New CM) जयपुर के सांगानेर से विधायक हैं. इसके साथ ही बीजेपी पार्टी के महासचिव पद पर भी नियुक्त है. और पहली बार उन्हें बीजेपी ने अशोक लौहाटी का टिकेट काटकर शर्मा को टिकट दिया और सांगानेर सीट से (bhajan lal sharma mla) कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया. भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का काफी नजदीकी भी माना जाता है. पार्टी में मजबूत पकड़ होने के साथ-साथ वह सामान्य वर्ग से भी आते हैं. पहली बार विधायक बनने के साथ साथ बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया. 25 साल बाद राजस्थान को मुख्यमंत्री (new cm of rajasthan) के रूप में नया चेहरा मिला है.

भजनलाल शर्मा का जन्म और परिवार (Bhajan Lal Sharma Birth & Family)

भजन लाल शर्मा (bhajan lal sharma rajasthan) का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के तहसील नदबई के गांव अटारी में 15 दिसंबर 1968 में हुआ। इनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा और माता का नाम गोमती देवी है। इनकी पत्नी का नाम गीता शर्मा है और इनके दो बेटे है, बड़ा बेटा कुणाल डॉक्टर है और छोटा बेटा पुणे में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।

भजनलाल शर्मा का परिवार (Bhajan Lal Sharma family Information)

पिता का नाम (Bhajan Lal Sharma Father Name) किशन स्वरूप शर्मा
माता का नाम (Bhajan Lal Sharma Mother Name) गोमती देवी
पत्नी का नाम (Bhajan Lal Sharma Wife Name) गीता शर्मा
बच्चे (bhajan lal sharma son) दो बेटे, अभिषेक शर्मा, कुणाल शर्मा

भजनलाल शर्मा की शिक्षा (Bhajan Lal Sharma Education Qualification)

भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma Biography in Hindi ) ने साल 1984 में 10वीं और साल 1986 में 12वीं क्लास राजस्थान बोर्ड से पास की है। भरतपुर के रहने वाले भजन लाल ने भरतपुर के महारानी श्री जया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्रेजुएशन के लिया दाखिला लिया और साल 1989 में बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद  साल 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय से नॉन कॉल‍िजिएट से पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट किया है.

भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफ़र (Bhajan Lal Sharma Political Career)

  • भजनलाल शर्मा पहली बार वर्ष 1990 के आसपास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आये। उस समय करीब 100 कार्यकर्ताओ के साथ उधमपुर तक मार्च किया इस दौरान सभी की गिरफ्तारी हुई थी।
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते हुए वे भरतपुर के नदबई नगर के इकाई अध्यक्ष, इकाई प्रमुख, सहजिला आयोजक, कॉलेज इकाई प्रमुख और सहजिला प्रमुख रहे।  साल 1992 में श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के दौरान भी जल गए थे।
  • साल 1991 के बाद वह भारतीय जनता मोर्चा से जुड़े और उन्हें नई जिम्मेदारी मिली। इस दौरान उन्हें अपने काम के लिए संगठन के कई कार्यकर्ताओं से सराहना मिली.
  • साल 2000 में ग्राम अटारी (भरतपुर) पंचायत में सरपंच का चुनाव लड़ा और उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 27 साल की थी। 2005 तक सरपंच के पद पर रहकर कार्य किया।
  • 2010 से 2015 तक अटारी की पंचायत समिति के सदस्य बने। इसके बाद वह भारतीय युवा मोर्चा नदबई के मंडल अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला महामंत्री और तीन बार जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे।
  • इसके बाद भारतीय जनता पार्टी भरतपुर के जिला मंत्री, जिला महामंत्री और 5 साल जिलाध्यक्ष के पद पर बने रहे।
  • साल 2014 में राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बने, 2016 तक इस पद पर रहने के बाद प्रदेश महामंत्री बने और इस पद पर अब तक भी कार्यरत है।
  • साल 2023 में पहली बार बीजेपी ने जयपुर के सांगानेर से अशोक लाहौटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया और इनके सामने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हज़ार 081 वोटों से मात दी।
  • 13 दिसंबर 2023 को भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अलबर्ट हॉल के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री की शपत ली।

भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति (Bhajan Lal Sharma Net Worth)

2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे (Bhajan Lal Sharma Affidavit) के मुताबिक भजनलाल शर्मा की संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख रुपए है. और उधार 35 लाख रूपये है. इसके अलावा तीन तोला सोना और LIC और HDFC में दो बीमा पॉलिसी है. कार के नाम पर एक 5 लाख रूपये की कीमत की टाटा सफारी और एक एक टीवीएस विक्टर बाइक है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना राजस्थान के नये मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय (Bhajan Lal Sharma Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : भजनलाल शर्मा कौन है?
Ans : राजस्‍थान के मुख्यमंत्री

Q : राजस्‍थान के मुख्यमंत्री कौन है?
Ans : भजनलाल शर्मा

Q : भजनलाल शर्मा जांगिड़ है क्या?
Ans : भजनलाल शर्मा सामान्य वर्ग से है और जांगिड़ OBC में आता है.

Q : भजनलाल शर्मा सांगानेर जयपुर कौन है? 
Ans : राजस्‍थान के मुख्यमंत्री

 

यह भी पढ़े

Previous articleछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जीवन परिचय |  Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai Biography in Hindi
Next articleदीया कुमारी का जीवन परिचय | Diya Kumari Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here