Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi – फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए विक्की ने कितनी फीस ली.
Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi – बॉलीवुड के स्टार विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म सैम बहादुर 1 दिसम्बर को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में विक्की ने देश के फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार अदा किया है. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, गोविंद नामदेव और मोहम्मद झीशान अय्युब जैसे बड़े स्टार ने काम किया है. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है.
बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रूपये (Sam Bahadur Budget) है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. इस फिल्म के 51 हज़ार टिकेट एडवांस बुकिंग (sam bahadur advance booking) पर हो गये थे. इस लिहाजे से फिल्म काफी हिट साबित हो सकती है.
मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है और इसकी टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से हुई है. दोनों के एक साथ रिलीज होने पर काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दो घंटे 30 मिनट की इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करने के लिए विक्की ने काफी मेहनत की है. फिल्म के लिए विक्की ने तगड़ी फीस में वसूली है. इस आर्टिकल में हम आपको सैम बहादुर की स्टार कास्ट ने कितनी फीस चार्ज (Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi) की है.
सैम बहादुर मूवी स्टार कास्ट फीस (Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi)
फिल्म सैम बहादुर की कहानी 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीतने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की ने निभाया है. सैम मानेकशॉ की वाइफ सिल्लू मानेकशॉ के रोल में सान्या मल्होत्रा, इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने, नीरज काबी ने जवाहर लाल नेहरू का, लॉर्ड माउंटबेटन का किरदार एडवर्ड सोनेनब्लिक ने, सरदार वल्लभ भाई पटेल का गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने याह्या खान का किरदार निभाया है. इस फिल्म में सभी किरदारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. सैनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सैम बहादुर के पहले दिन करीब 3356 शो के लिए सिर्फ 57 हजार 88 टिकट ही एडवांस में बुक किए गए थे. और इसी के चलते इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 1.82 करोड़ रूपये की कमाई तो सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग (Sam Bahadur Advance Booking Sacnilk) से ही कर ली थी. जानते है अब सैम बहादुर मूवी स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. कहा जाता है कि विक्की को इस फिल्म में रोल उनकी नाक की वजह से मिला है. सैम मानेकशॉ की नाम लंबी होने की वजह से विक्की इस किरदार में एकदम फिट बैठे है. और खास बात विक्की पर प्रौस्थैटिक मेकअप का भी इस्तेमाल नही किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए विक्की ने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
सान्या मल्होत्रा ने इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ (Sam Bahadur wife) की भूमिका में नजर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानेकशॉ की पत्नी का रोल निभाने के लिए सान्या ने करीब 1 करोड़ रूपये चार्ज किये है.
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म सैम बहादुर में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है. और इस फिल्म में काम करने के लिए फातिमा को करीब 1 करोड़ रूपये दिए गये है.
नीरज काबी (Neeraj Kabi) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
फिल्म सैम बहादुर में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का किरदार नीरज काबी ने निभाया है. अपने दमदार किरदारों के चलते नीरज ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है. इस फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रूपये मिले है.
गोविंद नामदेव (Govind Namdev) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
सैम बहादुर में गोविंद नामदेव ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का किरदार निभाया है. और उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए 30 लाख रूपये चार्ज किये है. नामदेव को आपने भूल भुलैया 2, ओह माय गॉड जैसी फिल्मों में देखा होगा.
मोहम्मद जीशान अय्यूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
मोहम्मद जीशान अय्यूब ने फिल्म में पाकिस्तान सेना के कमांडर-इन-चीफ और पाकिस्तान के तीसरे राष्ट्रपति आगा मुहम्मद याह्या खान का किरदार निभाया है. फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 20 लाख रूपये मिले है.
एडवर्ड सोनेनब्लिक (Edward Sonnenblick) Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi
इस फिल्म में लॉर्ड माउंटबेटन का किरदार अमेरिकन एक्टर एडवर्ड सोनेनब्लिक ने निभाया है. इन्हें भी 20 लाह रूपये लॉर्ड माउंटबेटन का किरदार निभाने के लिए मिले है. वैसे आपने इन्हें टाइगर 3, आरआरआर, केसरी, फिरंगी और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में देखा होगा.
निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको सैम बहादुर की स्टार कास्ट ने कितनी फीस चार्ज (Sam Bahadur Star Cast Fees Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़े