विक्रम गोखले का जीवन परिचय | Vikram Gokhale Biography In Hindi

Rate this post

विक्रम गोखले का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एक्टर, मौत, मृत्यु, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, (Vikram Gokhale Biography In Hindi, News, Actor, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth, Movie)

Vikram Gokhale Passed Away – फ़िल्मी जगत के मशहुर कलाकार विक्रम गोखले का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक विक्रम कई दिनों से पुणे के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे और उनकी हालात क्रिटिकल बताई जा रही थी. 77 साल के विक्रम की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत पुणे के दीनानाथ मंगेशकर में भर्ती कराया गया. जहा पर उनकी हालात क्रिटिकल कंडिशन में थी और वेंटिलेटर पर थे. 26 नवम्बर 2022 को उनका निधन हो गया है। 15 दिनों की कड़ी संघर्ष के बाद अंततः विक्रम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। तो आज के इस लेख में हम आपको विक्रम गोखले का जीवन परिचय (Vikram Gokhale Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Vikram Gokhale Biography In Hindi

विक्रम गोखले का जीवन परिचय (Vikram Gokhale biography In Hindi)

असली नाम (Real Name) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 14 नवंबर 1945
जन्म स्थान (Place) पुणे, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 77 साल
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 26 नवम्बर 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) पुणे
मृत्यु का कारण (Death Cause) मल्टीपल ऑर्गन फेलियर
करियर (Career) 1971 से 2022 तक
व्यवसाय  (Business) एक्टर
पहला टीवी शो (First TV Show) नटखट नारद (1985)
पहली फिल्म (First Movie) परवाना (1971)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

कौन थे विक्रम गोखले (Who was Vikram Gokhale)

विक्रम गोखले एक टीवी और फिल्म एक्टर है. इन्होने बतौर अभिनेता कई स्टेज परफोर्म की इसके अलावा निर्देशन के रूप में कई फिल्मे भी बनाई. अपने करियर में इन्होने हिंदी और मराठी फिल्मो में काम किया है. अपने पूरे जीवन में, उन्हें अपने फिल्मी करियर में अभिनय के दम पर कई अवार्ड से सम्मानित किया गया. अपने पुरे जीवन काल में इन्होने अब तक 90 से ज्यादा फिल्मे और 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया. जानकारी के मुताबिक विक्रम एक सोशल वर्कर भी है. इनकी एक चैरिटी फाउंडेशन है जिसके अंतर्गत अनाथों की देखभाल, शिक्षा, और विकलांग सैनिकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

विक्रम गोखले का जन्म और परिवार (Vikram Gokhale Birth and Family)

विक्रम गोखले का जन्म ब्रिटिश भारत में बॉम्बे प्रेसीडेंसी के पूना में 14 नवंबर 1945 को हुआ. इनके पिता चंद्रकांत गोखले जो मराठी फिल्मों के एक्टर थे. और माँ हेमवती गोखले थी. इनके माता पिता के तीन बेटे और के एक बेटी है. बेटे का नाम भीष्म, मोहन और विक्रम है और बेटी का नाम अपराजिता है.

विक्रम की परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय पर्दे की पहली महिला एक्ट्रेस थीं, और उनकी दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली महिला चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. उनके पिता चंद्रकांत एक अनुभवी मराठी मूवी और स्टेज एक्टर थे और पुणे में सुजाता नाम की एक फार्म चलते है जो रियल एस्टेट का काम करती है.  

विक्रम गोखले के परिवार की जानकारी (Vikram Gokhale Family Information)

पिता (Vikram Gokhale Father) चंद्रकांत गोखले
माता (Vikram Gokhale Mother) हेमवती गोखले
भाई (Vikram Gokhale Brother ) भीष्म गोखले, मोहन गोखले
बहन (Vikram Gokhale Sister ) अपराजिता मुंजे
पत्नी का नाम  (Vikram Gokhale Wife) वृशाली गोखले
बेटे का नाम (Vikram Gokhale Son) चंद्रखांत गोखले

    

विक्रम गोखले का करियर (Vikram Gokhale  Career)

  • विक्रम ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी और मराठी फिल्में से की. लेकिन यहाँ पहुँचने से पहले इन्होने कई थिएटर किये इसके बाद टीवी पर काम करने का मौका मिला. अपने करियर की इन्होने अब तक 90 से अधिक फिल्मे और 20 से ज्यादा टीवी सीरियल किये.
  • फ़िल्मी जगत में अपनी अद्भुत एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली एक्टर माने जाते है. इसलिए लोग इनकी एक्टिंग के साथ साथ इनकी स्किल्स के भी दीवाने है.  
  • अपने करियर में इन्होने कई हिट फिल्मे दी जिनमे तुम बिन (2001), हम दिल दे चुके सनम (1999), माधोशी (2004), ये रास्ते हैं प्यार के (2001), खुदा गवाह (1992), कुछ तुम कहो कुछ हम कहें (2002), भूल भुलैया (2007), मैं ऐसा ही हूं (2005) जैसी फिल्मे शामिल है.
  • फिल्मो के अलावा बतौर डायरेक्टर अपनी पहली मराठी फिल्म ‘आघाट’ बनाई. इस फिल्म के राइटर डॉ. नितिन लवंगारे थे और कलाकार डॉ. अमोल कोल्हे और मुक्ता बर्वे थी. फिल्मो के अलावा इनकी एक पुणे में एक रियल एस्टेट फर्म भी है जिसका नाम सुजाता फार्म है. 

विक्रम गोखले की फिल्मे  (Vikram Gokhale  Film)

क्र.सं.  फिल्म का नाम साल
1 परवाना 1971
2 वरहादी अनी वजंत्री 1973
3 बाला गौ काशी अंगाई 1977
4 यही है जिंदगी 1977
5 भिंगरी 1977
6 स्वर्ग नरक 1978
7 प्रेम बंधन 1979
8 विक्रम वेताल 1986
9 इंसाफ 1987
10 सलीम लंगड़े पे मत रो 1989
11 ईश्वर 1989
12 थोडासा रूमानी हो जाए 1990
13 अग्निपथ 1990
14 सौ करोड़ 1991
15 धर्म संकट 1991
16 कलात नकलत 1991
17 अकायला) 1991
18 महेरची सादी 1991
19 खुदा गवाह 1992
20 अधर्म 1992
21 याद राखेगी दुनिया 1992
22 बलवान 1992
23 ज़ख्मो का हिसाब 1993
24 लपंडाव 1993
25 मुक्ता 1994
26 जज़्बात 1994
27 तड़ीपार 1995
28 आंदोलन 1995
29 बदमाश 1998
30 हम दिल दे चुके सनम 1999
31 हे राम 2000
32 चैंपियन 2000
33 आलवंदन/अभय 2001
34 हदः लाइफ़ ऑन द एज ऑफ़ डेथ 2001
35 ये रास्ते हैं प्यार के 2001
36 तुम बिन 2001
37 कुछ तुम कहो कुछ हम कहें 2002
38 लव एट टाइम्स स्क्वायर 2003
39 इश्क है तुमसे 2004
40 हम कौन हैं? 2004
41 माधोशी 2004
42 सौ झूठ एक सच 2004
43 किसना: द वॉरियर पोएट 2005
44 लकी: नो टाइम फॉर लव 2005
45 मैं ऐसा ही हूं 2005
46 गफला 2006
47 भूल भुलैया 2007
48 समर 2007 2007
49 कलावरमाये मदिलो 2009
50 लाइफ पार्टनर 2009
51 दे दना दन 2009
52 आघाट 2010
53 मिशन 11 जुलाई 2010
54 अनुमती 2013
55 बैंग बैंग! 2014
56 दुसारी गोश्त 2014
57 अब तक छप्पन 2 2015
58 शासन 2015
59 नटसम्राट 2015
60 ए डॉट कॉम मॉम 2016
61 फिरंगी 2017
62 हिचकी 2018
63 मिशन मंगल 2019
64 एबी आनी सीडी 2020
65 प्रवास 2020
66 तहरीर 2021
67 गोदावरी 2021
68 निकम्मा 2021

 

विक्रम गोखले का निधन (Vikram Gokhale Death)

अभिनेता विक्रम गोखले कई समय से बीमार चल रहे है उनके कई अंग फ़ैल हो गए है. विक्रम को नवम्बर 2022 के महीने की शुरुआत में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 दिनों से आईसीयू  में वेंटिलेटर पर थे और उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर की टीम लगातार उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही थी। कई दिनों के संघर्ष के बाद 26 नवम्बर 2022 की दोपहर इन्होने अंतिम साँस ली। 77 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक 26 नवम्बर को पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना विक्रम गोखले  का जीवन परिचय (Vikram Gokhale Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : विक्रम गोखले कौन थे?
Ans : भारतीय फिल्म और टीवी एक्टर

Q : विक्रम गोखले का निधन कब हुआ? 
Ans : 26 नवम्बर 2022 को 

Q : विक्रम गोखले का निधन कैसे हुआ? 
Ans : मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 

Q : विक्रम गोखले की निधन के समय उम्र कितनी थी? 
Ans : 77 साल 

यह भी पढ़े

 

Previous articleशालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography In Hindi
Next articleमक्खियों के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Housefly | Wonder Facts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here