वाणी जयराम का जीवन परिचय, निधन | Vani Jairam Biography in Hindi

1.3/5 - (13 votes)

वाणी जयराम का जीवन परिचय, मशहूर गायिका, संगीत, न्यूज़, मौत, निधन, कार्डियक अरेस्ट, उम्र, परिवार, पति, बच्चे, बेटा (Vani Jairam Biography In Hindi, News, Latest News, Cast, Death, Birth, Age, Passed Away, Wiki, Veteran playback singer, Family, Husband, Son, Award, Career, Album, )

Vani Jairam Death News : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज पार्श्व गायिका वाणी जयराम का चेन्नई में हैडोस रोड, नुंगमबक्कम अपनी निवास स्थान पर दिनांक 04 फरवरी 2023 को निधन हो गया. वह 78 साल की थी. बताया जाता है कि कुछ समय पहले उन्हें चोट लगी थी जिस कारण बीमार चल रही थी. 04 फरवरी की सुबह उन्हें अपने घर में मृत पाई गई थी. पांच दशकों के अपने करियर में उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग 10,000 गाने गाए हैं. जिसमें हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हरियाणवी समेत कई भाषाएं शामिल हैं. इसके अलावा कई देश भक्ति गीत भी गए है और दुनिया भर में कई म्यूजिक प्रोग्राम का हिस्सा भी रही है.

आज के इस लेख में हम आपको मशहूर गायिका वाणी जयराम का जीवन परिचय (Vani Jairam Biography in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Vani Jairam Biography in Hindi

वाणी जयराम का जीवन परिचय (Vani Jairam Biography in Hindi)

नाम (Name) वाणी जयराम
असली नाम ( Real Name) कलैवानी
जन्म (Date of Birth) 30 नवंबर, 1945
जन्म स्थान (Place) वेल्लोर, तमिलनाडु, भारत
उम्र (Age) 78 साल
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 04 फरवरी 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) चेन्नई
मृत्यु का कारण (Death Cause) बीमारी के चलते निधन
व्यवसाय  (Business) प्लेबैक सिंगर
पुरस्कार (Awards) पद्म भूषण
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) धनु राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
पता (Address) चेन्नई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विधवा

कौन थी वाणी जयराम (Who was Vani Jairam)

वाणी जयराम, जिन्हें कलैवानी के नाम से भी जाना जाता है, वह एक भारतीय गायिका थीं. वह साउथ इंडियन सिनेमा में एक प्लेबेक के रूप में जानी जाती हैं. वाणी के करियर की शुरुआत साल 1971 में हुई थी और उन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय तक अपनी आवाज दी. उन्होंने एक हजार से अधिक भारतीय फिल्मों के लिए प्लेबैक किया, 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए. इसके अलावा, उन्होंने हजारों देश भक्ति और एकल एल्बम रिकॉर्ड किए और भारत और विदेशों में कई एकल संगीत कार्यक्रमों का हिस्सा रहीं. अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाने वाली वाणी 1970 के दशक से 1990 के दशक के अंत तक पूरे भारत में कई संगीतकारों की पसंद रही हैं.  उन्होंने कई भारतीय भाषाओं जैसे कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, हिंदी, उड़िया, हरियाणवी, असमिया, तुलु, गुजराती और बंगाली भाषाओं में गाया है. वाणी ने तीन बार बेस्ट प्ले बेक सिंगर का नेशनल फिल्म अवार्ड जीता और ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात राज्यों से राज्य सरकार के पुरस्कार भी जीते. साल 2012 में उन्हें साउथ इंडियन फिल्म संगीत में उनकी उपलब्धियों के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-साउथ से सम्मानित नवाज़ा गया. और साल 2017 में उन्हें न्यूयॉर्क शहर में NAFA 2017 कार्यक्रम में बेस्ट फीमेल वोकलिस्ट का पुरस्कार दिया गया.

वाणी जयराम का जन्म और परिवार (Vani Jairam Birth and Family)

वाणी का जन्म 30 नवंबर, 1945 को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक तमिल परिवार में हुआ था. इनके बचपन का नाम कलैवनी था. इनके पिता का नाम दुरईसामी अयंगर और माता का नाम पद्मावती था जो रंगा रामुनाजा अयंगर के अधीन प्रशिक्षित संगीतकार थे. इनके माता पिता के तीन बेटे और छह बिटियाँ है. 8 साल की उम्र में, उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो, मद्रास में अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन दिया. वाणी मद्रास विश्वविद्यालय के क्वीन मैरी कॉलेज की छात्रा थीं. अपनी पढ़ाई के बाद वाणी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मद्रास में नौकरी लग गई थीं और बाद में साल 1967 में उनका स्थानांतरण हैदराबाद शाखा में हो गया.

वाणी की शादी एक ऐसे परिवार में हुई जो पहले से ही संगीतमय था। उनके पति का नाम टीएस जयरमण और उनकी सास श्रीमती पद्मा स्वामीनाथन थीं जो सामाजिक कार्यकर्ता और कर्नाटक संगीत गायिका एफजी नटेसा अय्यर की बेटी थीं. इन्हें पति टीएस जयरमण का निधन 25 सितंबर 2018 को 79 साल की उम्र में हो गया था.

पिता का नाम (Father Name) दुरईसामी अयंगर
माँ का नाम (Mother Name) पद्मावती
पति का नाम (Husband Name) टीएस जयरमण

वाणी जयराम का करियर ( Vani Jairam Career)

साल 1969 में जयराम से शादी के बाद  वह अपने परिवार संग मुंबई आ गई. यहाँ आने के बाद इन्होने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हैदराबाद की ब्रांच से मुंबई ट्रांसफर करवा लिया. कुछ समय बाद वाणी के गायन को सुनकर उनके पति जयराम ने उन्हें हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण दिलवाया और पटियाला घराने के उस्ताद अब्दुल रहमान खान से संगीत की शिक्षा लेने लगे. यहां संगीत सीखते समय उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी और संगीत को अपना पेशा बना लिया. संगीत में उन्होंने ठुमरी, ग़ज़ल और भजन स्वर सीखे और साल 1969 में अपना पहला म्यूजिक शो किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात संगीतकार वसंत देसाई से हुई. इन्होने वाणी की आवाज सुनी और अपने एल्बम के लिए गाना गाने का मौका दिया. यह एल्बम मराठी लोगो का काफी पसंद आया. और इसके बाद उनके पास एक के बाद एक गाने आने लगे.

1971 से अपने 50 साल के करियर में, उन्होंने 19 से अधिक भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. जिनमे हिंदी, तमिल, भोजपुरी, तेलुगु, उड़िया , मलयालम, तुलु , कन्नड़, मराठी, उर्दू और बंगाली भाषा थी.  वाणी को सबसे बड़ा ब्रैक साल 1971 में गुड्डी से मिला. इन्होने कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया जिनमे  एमएस विश्वनाथन, सत्यम, चक्रवर्ती केवी महादेवन और इलैयाराजा थे.

वाणी जयराम को मिले अवार्ड (Vani Jairam Awards)

वाणी को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार नवाजा जा चुका है. इसके अलावा अलग अलग भाषाओं में गाना गाने के लिए कई राज्यों से अवार्ड मिल चुके है. और साल 2023 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.    

वाणी जयराम मौत का कारण (Vani Jairam Death Reason)

वाणी जयराम 04 फरवरी 2023 को चेन्नई के हडोस रोड, नुंगमबक्कम में अपने घर में मृत पाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले उनके सिर में चोट लग गई थी जिससे वह बीमार चल रही थीं. और 78 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पूरा संगीत जगत सदमे में है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको वाणी जयराम का जीवन परिचय (Vani Jairam Biography in Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी. 

FAQ

Q : कौन थे वाणी जयराम?
Ans : प्लेबैक सिंगर

Q : वाणी जयराम का जन्म कब हुआ?
Ans : वाणी जयराम का जन्म 30 नवंबर, 1945 को तमिलनाडु में हुआ.

Q : वाणी जयराम का जन्म कहां हुआ था?
Ans : वेल्लोर, तमिलनाडु, भारत में

Q : वाणी जयराम का निधन कब हुआ?
Ans : 04 फरवरी 2023 को

Q : वाणी जयराम की मौत कैसे हुई?
Ans : बीमारी के चलते  

यह भी पढ़े

 

Previous articleमिथिलेश चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Mithilesh Chaturvedi Biography In Hindi
Next articleRaja Rani Coupon Lottery Result Today – आज का राजा रानी कूपन का रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here