जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय | Javed Khan Amrohi Biography In Hindi

1/5 - (1 vote)

जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, निधन, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, पति, परिवार, संपति (Javed Khan Amrohi Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, Death, Wikipedia, Career, Serial, Movies And Tv Shows, Age, Birthday, Birth Place, Height, Salary,  Cast, Dob, Family, Education Qualification, Net Worth)

Javed Khan Amrohi News : 70 के दशक के जावेद खान अमरोही अभिनेता जिन्होंने राज कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक के अभिनेताओं के साथ काम किया है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में की थी. तक़रीबन 150 से ज्यादा फिल्मे देने वाले जावेद खान अमरोही का 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 14 फरवरी 2023 को मुंबई के सूर्या नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से बिस्तर पर थे. जावेद खान अमरोही के जाने से टीवी सेलेब्स से लेकर तमाम फैन्स सदमे में हैं. उन सभी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आज वह हमारे बीच नहीं रहीं.

तो आज हम आपको जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय (Javed Khan Amrohi Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Javed Khan Amrohi Biography In Hindi

जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय (Javed Khan Amrohi Biography In Hindi)

नाम (Name) जावेद खान अमरोही
जन्म तारीख (Date of birth) 24 मार्च 1949
जन्मदिन (Birthday) 24 मार्च
जन्म स्थान (Place) मुंबई
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 14 फरवरी 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) सूर्या नर्सिंग होम, मुंबई
मृत्यु का कारण (Javed Khan Amrohi Death Cause) सांस की बीमारी से पीड़ित
उम्र (Age) 73 साल (मौत के समय)
धर्म (Religion) मुस्लिम
पेशा  (Profession) एक्टर
प्रसिद्ध  (famous For) अंदाज़ अपना अपना, लगान, चक दे इंडिया  
शुरुआत (Debut ) जलते बदन (1973)
आखिरी फिल्म (Last Film) सड़क 2 (2020)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ राशि
भाषा (Languages) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
संपति (Net Worth) 1 मिलियन डॉलर से 3 मिलियन डॉलर

कौन थे जावेद खान अमरोही (Who was Javed Khan Amrohi)

जावेद खान अमरोही एक प्रसिद्ध फिल्म और टेलिविज़न एक्टर थे. उन्हें नुक्कड़ जैसे सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है. नुक्कड़ जैसे नाटक में सफलता मिलजाने के बाद उन्हें गुलजार साहब की “मिर्जा गालिब” में एक फकीर का किरदार करने का मौका मिला. उनके करियर में उछाल दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी शो से आया था. टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने से पहले उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो भूमिकाएँ भी निभाईं. इनके राज कपूर साहब की फिल्मे वो सात दिन, सत्यम शिवम सुंदरम और राम तेरी गंगा मैली जैसे फिल्मों में एक छोटा सा रोल प्ले किया था. उन्हें लगान, अंदाज अपना अपना और चक दे ​​इंडिया जैसी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था.

जावेद खान अमरोही का करियर (Javed Khan Amrohi Career)

  • जावेद खान ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से साल 1970 में की थी. और उसके बाद कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे.
  • पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन करने के बाद जावेद अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में छोटी लेकिन अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं.
  • उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म “जलते बदन” से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने साल 1970 और 1980 तक कई फिल्मों में काम किया. जिनमें वो 7 दिन, सत्यम शिवम सुंदरम और त्रिदेव जैसी फिल्में शामिल हैं.
  • वर्ष 1980 के अंत में, वह दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले एक टीवी शो नुक्कड़ में नाई करीम की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हो गए. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई फिल्में की जिनमें आनंद अकेला ने अंदाज अपना अपना, लगान में क्रिकेट कमेंटेटर और चक दे ​​इंडिया जैसी फिल्मों में भी काम किया.
  • जावेद खान ने साल 1990 के समय की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिनमे “लाडला”, “हम हैं राही प्यार के”, और “इश्क” है. उनकी आखिरी फिल्म “सड़क 2” साल 2020 में रिलीज हुई थी.
  • फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग इंस्टिट्यूट में क्लास भी दी है.
  • उन्होंने अपने पूरे करियर में राजेश खन्ना, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अनिल कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है.

जावेद खान अमरोही का निधन (Javed Khan Amrohi Passes Away)

अभिनेता जावेद खान अमरोही का 73 साल की उम्र में 14 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 1 बजे सांताक्रूज, मुंबई के सूर्या नर्सिंग होम में निधन हो गया. उन्हें लंबे समय से सांस की बीमारी थी और वह बिस्तर पर थे. कुछ समय से उनका इलाज सूर्या नर्सिंग होम में चल रहा था. कहा तो यह भी जाता है कि उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था.

बॉलीवुड जगत के कलाकारों ने ट्वीट कर जावेद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जिनमे सुनील शेट्टी, शबाना आजमी और फिल्म निर्माता रमेश तलवार शामिल है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय (Javed Khan Amrohi Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

FAQ

Q : जावेद खान अमरोही कौन है?
Ans : एक्टर

Q : जावेद खान अमरोही की उम्र कितनी थी?
Ans : 73 साल

Q : जावेद खान अमरोही कहाँ रहते थे?
Ans : मुंबई में

Q : जावेद खान अमरोही का जन्म कब हुआ?
Ans : 24 मार्च 1949 को

Q : जावेद खान अमरोही का निधन कब हुआ?
Ans : 14 फरवरी 2023

Q : जावेद खान अमरोही की मौत कैसे हुई?
Ans : सांस की बीमारी के कारण

यह भी पढ़े

Previous articleसोनाली फोगाट (निधन) का जीवन परिचय | Sonali Phogat Biography In Hindi
Next articleInteresting Facts About Liver | लीवर के बारे में रोचक जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here