उदय कोटक का जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकिपीडिया,कहानी, बिजनेस, कोटक महिंद्रा बैंक, वाइफ, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ (Uday Kotak Biography In Hindi, business, Kotak Mahindra Bank, Career, Award, Cast, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, daughter, Education, Wife, Marriage, Net Worth)
Uday Kotak Biography in Hindi – उदय कोटक वह इंसान है जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और जीरो से हीरो बनकर आज बिजनेस टायकून है. अगर वह चाहते तो वह अपने परिवार के बिजनेस के जा सकते थे और जमा जमाया कॉटन ट्रेडिंग बिजनेस शुरू कर सकते थे लेकिन उन्होंने सब को त्याग दिया और अपने नाम और साख को बनाने के लिए नई सोच के साथ यार दोस्तों से 30 लाख रुपए उधार लेकर बैंकिंग का बिजनेस शुरू किया था. और आज कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और एमडी के पद पर कार्यरत है.
1 सितंबर 2023 को उदय कोटक ने सोशल मीडिया साइट एक्स जो पहले ट्विटर था उस पर दो पेज का एक लैटर शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने 38 साल के पुरे बिजनेस सफर की कहानी बताई है. ये थी कंपनी शुरू करने से लेकर उसके मुखिया का पद छोड़ने तक की कहानी. मीडिया रिपोर्ट में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने बिजनेस करना अपने दादा और पिता से सिखा था.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक का जीवन परिचय (Uday Kotak Biography in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.
उदय कोटक का जीवन परिचय (Uday Kotak Biography in Hindi)
नाम (Name) | उदय कोटक (Uday Kotak) |
पूरा नाम (Uday Kotak Full Name) | उदय सुरेश कोटक |
जन्म तारीख (Uday Kotak Date Of Birth) | 15 मार्च 1959 |
जन्म स्थान (Place) | मुंबई |
उम्र (Uday Kotak Age) | 64 साल (2023) |
धर्म (Religion) | गुजरती |
व्यवसाय (Business) | भारतीय बैंकर |
Founder (संस्थापक) | कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक, पूर्व एमडी और सीईओ |
शिक्षा (Educational Qualification) | ग्रेजुएशन, एमबीए |
कॉलेज (College) | सिडेनहैम कॉलेज, मुंबई, जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | तुला |
भाषा (Languages) | हिंदी, इंग्लिश |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
उदय कोटक की नेट वर्थ (Uday Kotak Net Worth) | 1.15 लाख करोड़ रुपये |
कौन है उदय कोटक (Who is Uday Kotak)
उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Owner) के फाउंडर, पूर्व एमडी और सीईओ हैं. इसके साथ ही वह भारत के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं. उदय का जन्म मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ. परिवार में लगभग 60 सदस्य थे. विभाजन के बाद उनके पिता सुरेश कोटक कराची से भारत आ गए थे. परिवार कपास और खेती से संबंधित कारोबार करता था जो उस समय भी विदेशों में फैला हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हिंदी विद्या भवन से पूरी की. इसके बाद मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन और जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की. उदय की शादी पल्लवी कोटक से हुई है. पल्लवी बिजनेसमैन और पर्वतारोही हैं. उन्होंने साल 2004 में एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रैकिंग की थी.
उदय कोटक का जन्म और परिवार (Uday Kotak Birth and Family)
उदय कोटक का नाम 15 मार्च 1959 को मुंबई के एक गुजरती परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम सुरेश कोटक है. जो भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय कराची से भारत आये थे. उनका परिवार शुरू से ही एक समृद्ध परिवार था.
उदय कोटक की पत्नी का नाम पल्लवी कोटक है इनकी शादी साल 1985 में हुई थी. इनके दो बेटे थे जिनका नाम जय कोटक और धवल कोटक है.
उदय कोटक के परिवार में कौन कौन है (Uday Kotak Family Members)
पिता का नाम (Uday Kotak Father Name) | सुरेश कोटक |
माता का नाम (Uday Kotak Mother) | – |
पत्नी का नाम (Uday Kotak Wife) | पल्लवी कोटक |
बच्चे (Uday Kotak Children) | 2 बेटे |
बेटों के नाम (Uday Kotak Son Name) | जय कोटक और धवल कोटक |
उदय कोटक की शिक्षा (Uday Kotak Education)
उदय की स्कूल की शिक्षा मुंबई के हिंदी विद्या भवन स्कूल से हुई इसके बाद कॉलेज की पढाई के लिए मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया. जहाँ से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की प्रोफेशनल डिग्री हासिल की.
उदय कोटक का शुरुआती जीवन (Uday Kotak Early Life)
उदय के दादा और पिता कपास और खेती का व्यापार करते थे. इनके पिता सुबह 5.30 बजे उठकर कपास की कीमत जानने के लिए राजस्थान के श्रीगंगानगर और हरियाणा के सिरसा जैसे दूर-दराज के इलाकों में ट्रंक कॉल किया करते थे. उदय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक हुआ करता था. युवावस्था में वह खूब क्रिकेट खेला करते थे. यहाँ तक कि उन्होंने अपना करियर भी क्रिकेट में भी बनाने का सोच लिया था और भारतीय क्रिकेट कोच रमाकांत विठ्ठल अचरेक से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. एक दिन क्रिकेट मैच के दौरान बॉल से उनके सिर पर जोर से लगी और उदय बेहोश हो गये. तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा उनकी सर्जरी हुई. इस हादसे के बाद करीब एक साल तक उनकी पढाई लिखाई छूट सी गई थी. और एक साल तक उनके पास करने को कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने कपास के बिजनेस में अपने परिवार की मदद करना शुरू कर दिया. उदय के परिवार के 44 सदस्य मुंबई के नवसारी में एक बिल्डिंग में एक साथ काम किया करते थे. और किसी काम के तरीकों को लेकर उदय का अपने परिवार के कुछ सदस्यों से विवाद हो गया. और उसी क्षण उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय छोड़कर कुछ नया करने के बारे में सोचा.
उदय कोटक का करियर (Uday Kotak Political Career)
एमबीए करने के बाद उदय ने बिजनेस करने से पहले नौकरी करने के बारे में सोचा और हिंदुस्तान यूनिलीवर में जॉब के लिए अप्लाई कर दिया और नौकरी ज्वाइन करने का मानस बना लिया था. एक दिन उसके पिता जी ने उससे पूछा कि वह क्या करना चाहता है और उसने जवाब दिया, मुझे नहीं पता. लेकिन फैमिली बिजनेस के साथ काम नही करना चाहता हूँ. उनके पिता ने उनकी बात सुनी और विचार करके उदय को खुद का व्यवसाय शुरू करने को कहा और अपने ही गोदाम में 300 वर्ग फुट जगह दे दी.
उदय के माइंड में शुरू से ही फाइनेंस को लेकर कुछ करने को था लेकिन यह नही पता था कि क्या करना है. 1985 में उन्होंने अपने पिता द्वारा दी गई जगह पर बैंकर सिडनी पिंटो के साथ कोटक कैपिटल मैनेजमेंट की शुरुआत की. उदय ने कंपनी की स्थापना तो कर दी लेकिन उसमे लगाने के लिए फण्ड नही था तो उन्होंने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से लगभग 30 लाख रुपये उधार लिए. इसी दरमियन उनकी मुलाकात आनंद महिंद्रा (uday kotak and anand mahindra) से हुई और उन्होंने आनंद महिंद्रा से खुद की कंपनी में इन्वेस्ट करने को कहा. आनंद 1 लाख रुपये इन्वेस्ट करने के लिए राजी तो हो गये लेकिन इसके बदले में वह चाहते थे कि कोटक कैपिटल मैनेजमेंट का नाम बदलकर कोटक महिंद्रा फाइनेंस (Kotak Mahindra Bank Uday Kotak) हो जाये. और इस प्रस्ताव को उदय ने स्वीकार कर लिया
समय के साथ उदय ने लोन, स्टॉक ब्रोकरिंग, इन्वेस्ट, बीमा और म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में विस्तार करना शुरू किया. फरवरी 2003 में आरबीआई से कोटक महिंद्रा फाइनेंस को बैंकिंग लाइसेंस मिला. इस तरह यह बैंक देश की पहली फाइनेंस कंपनी और तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया. पुरे देश में 1752 से अधिक इनकी ब्रांच है.
उदय कोटक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तब 10,000 रुपये का किया गया निवेश 38 साल में लगभग 300 करोड़ रुपये हो गया है. और कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.52 लाख करोड़ रुपये है.
उदय कोटक की कुल संपत्ति (Uday Kotak Net Worth)
उदय कोटक भारत के सबसे अमीर बैंकर है. और इनका नाम देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 10वें स्थान पर आता है. इनकी कुल नेट वर्थ 13.3 बिलियन डॉलर अगर इसे भारतीय रुपया में कन्वर्ट करे तो इनकी कुल संपत्ति 1.15 लाख करोड़ रुपये है.
उदय कोटक से जुड़ी रोचक बातें (Uday Kotak Interesting Facts)
- साल 2016 में फोर्ब्स ने फाइनेंशियल वर्ल्ड के मोस्ट पॉवरफुल लोगों की लिस्ट में भारतीय के रूप में केवल उदय कोटक का नाम को शामिल किया था.
- कोटक ने कार लोन की सेल्स बढ़ाने के लिए 5,000 मारुति कार खरीद ली थीं ताकि उनसे कर्ज लेने वाले ग्राहकों को तुरंत कार मिल सके. तब 6 माह की वेटिंग हुआ करती थी.
- भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साल 1963 में उदय कोटक के परिवार ने हिंदी विद्या भवन स्कूल शुरू किया था. परिवार के सभी लड़कों का वहां पढ़ना अनिवार्य था.
- उनके चाचा का पोलैंड में कार्यालय था. उदय पोलैंड में उनके चाचा के साथ एक कमरे में रहते थे.
- आनंद महिंद्रा ने उदय कोटक के वेडिंग रिसेप्शन प्रोग्राम के दौरान ही उनकी फाइनेंस कंपनी में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया था.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना उदय कोटक का जीवन परिचय (Uday Kotak Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : उदय कोटक हिंदू है?
Ans : गुजराती हिंदू परिवार
Q : कोटक महिंद्रा बैंक कब खुला था?
Ans : साल 2003 में
Q : कोटक महिंद्रा बैंक किसका है?
Ans : उदय कोटक का
Q : कोटक बैंक सरकारी है क्या?
Ans : प्राइवेट
Q : कोटक महिंद्रा बैंक का असली मालिक कौन है?
Ans : उदय कोटक
यह भी पढ़े
- पालोनजी मिस्त्री का जीवन परिचय
- ललित मोदी का जीवन परिचय
- रतन टाटा का जीवन परिचय
- राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय
- विक्रम किर्लोस्कर का जीवन परिचय
- अमित जैन का जीवन परिचय
- गौतम अडानी का जीवन परिचय
- केशब महिंद्रा का जीवन परिचय
- मनोज मोदी का जीवन परिचय
- नंदन नीलेकणि का जीवन परिचय
- वैभव तनेजा का जीवन परिचय
- नारायण मूर्ति का जीवन परिचय