सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (निधन) का जीवन परिचय | Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi

Rate this post

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एक्टर, मौत, मृत्यु, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, (Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi, News, Actor, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth, Movie)

Siddhaanth Vir Surryavanshi Passed Away – टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 11 नवम्बर 2022 को 46 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत वीर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गए. जल्द ही उन्हें पास ही के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उन्हें डॉक्टर्स बचाने में नाकाम रहे. और डॉक्टर्स ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया. तो आज के इस लेख में हम आपको सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Siddhaanth Vir Surryavanshi biography In Hindi)

असली नाम (Real Name) सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi)
अन्य नाम (Other Name) आनंद सूर्यवंशी
जन्म तारीख (Date Of Birth) 15 दिसंबर 1975
जन्म स्थान (Place) मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 46 साल (मृत्यु तक)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 11 नवम्बर 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) मुंबई, महाराष्ट्र
मृत्यु का कारण (Death Cause) हार्ट अटैक
करियर की शुरुआत (Career start) 2001 से 2022 तक
शिक्षा (Education) ग्रेजुएशन
स्कूल (School) सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हाई स्कूल, आंध्र प्रदेश
कॉलेज (College) मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई, भारत
व्यवसाय  (Business) एक्टर
प्रसिद्दी (Famous) कसौटी जिंदगी की
पहला टीवी शो (First TV Show) कुसूम (2001)
आखिरी टीवी शो (Last TV Show) ज़िद्दी दिल माने ना (2022)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

कौन थे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Who was Siddhaanth Vir Surryavanshi)

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी एक पोपुलर टेलीविजन एक्टर हैं. वह एक एक्टर, मॉडल और मॉडलिंग कोच हैं. सिर्फ 19 साल की उम्र से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. सिद्धांत वीर ने स्टार प्लस का शो ममता पर विनीत खन्ना नाम के किरदार में, कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी शो में काम किया. इसके अलावा ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट शो अक्षय श्रीवास्तव, भाग्यविधाता, सूर्यपुत्र कर्ण, वारिस और भी कई टीवी शो का हिस्सा रहे. उन्होंने अपनी को-एक्टर प्रिया भाटीजा के साथ अफेयर के कारण साल 2016 में अपनी पहली पत्नी इरा सूर्यवंशी को तलाक दे दिया.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म और परिवार (Siddhaanth Vir Surryavanshi Birth and Family)

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म मुंबई में 15 दिसंबर 1975 को हुआ. इन्होने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदल कर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कर लिया. साल 2000 में इन्होने इरा सूर्यवंशी से शादी की इनकी एक बेटी दीजा सूर्यवंशी है. कथित तौर पर सिद्धांत ने अपनी को-एक्टर प्रिया भाटीजा के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण अपनी पत्नी इरा सूर्यवंशी को साल 2015 में तलाक दे दिया. 2 साल दोनों साथ रहे और फिर सिद्धांत ने नवंबर 2017 में रशियन मॉडल और फैशन कोरियोग्राफर अलेसिया राउत से शादी कर ली. अलेसिया राउत की यह दूसरी शादी है इनके पहले पति अलेक्जेंडर यानोवस्की रूसी अर्थशास्त्री है. इनका एक बेटा है मार्क जिसे अलेसिया अपने साथ लेकर भारत आ गई थी.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के परिवार की जानकारी (Siddhaanth Vir Surryavanshi Family Information)

पत्नी का नाम  (Siddhaanth Vir Surryavanshi Wife) इरा सूर्यवंशी (2000-2015)
अलेसिया राउत (2017)
बेटे का नाम (Siddhaanth Vir Surryavanshi Son) सौतेला बेटा- मार्क
बेटी का नाम (Siddhaanth Vir Surryavanshi Daughter) बेटी- दीजा सूर्यवंशी

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का करियर (Siddhaanth Vir Surryavanshi  Career)

सिद्धांत सूर्यवंशी ने सीरियल कुसुम के साथ टेलीविजन जगत में कदम रखा और फिर कृष्ण अर्जुन, कसौटी जिंदगी जैसे टीवी का हिस्सा रहे. उसके बाद उन्होंने सीरियल ज़मीन से आसमान तक में अभिनय किया इसके बाद विर्रुध, भाग्यविधाता, क्या दिल में है जैसे कई टीवी शो में भी दिखाई दिये. उन्होंने स्टार प्लस का फेमस शो गृहस्थी में ऋषि का किरदार भी निभाया था. फरवरी 2020 में जीटीवी पर प्रसारित होने वाला शो क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी में मुख्य भूमिका निभाई थी. टीवी शो के अलावा सिद्धांत एक फिल्म किस्स लव फिलम दोस्ती-ट्रुथ या डेयर में भी नज़र आ चुके है जो साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. सिद्धांत को साल 2007 में टीवी शो विर्रुध के बेस्ट एन्सेम्बल कास्ट के लिए इंडियन टेल्ली अवार्ड भी मिल चूका है.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का टीवी शो (Siddhaanth Vir Surryavanshi  TV Show)

साल टीवी शो
2022 ज़िद्दी दिल माने ना
2020 क्यूं रिश्तों में कट्टी बत्ती
2019 सूफियाना प्यार मेरा
2018 कर्ण संगिनी
2016 वारिस
2016 बॉक्स क्रिकेट लीग
2015 सूर्यपुत्र कर्ण
2012 फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीर
2012 हम ने ली है-शपथ
2010 ये इश्क हाय
2010 बेहेनिन
2009 भाग्यविधाता
2008 गृहस्थी
2007 क्या दिल में है
2007 विर्रुध
2006 ममता
2005 सात फेरे: सलोनी का सफर
2005 सिंदूर तेरे नाम का
2004 ज़मीन से आसमान तक
2003 कयामाती
2003 विकराल और क्रांति
2002 कसौटी जिंदगी की
2002 कृष्ण अर्जुन
2001 कुसूम

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन (Siddhaanth Vir Surryavanshi Death)

सिद्धांत 11 नवम्बर 2022 की सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे. वर्कआउट के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उन्हें हॉस्पिटल ले गए. जहां पर डॉक्टर की टीम ने उनका तक़रीबन 40 से 45 मिनट इलाज किया. लेकिन अंतत उन्हें बचाने में असमर्थ रहे और सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धांत 15 दिसंबर को अपना 47वां बिर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना सिद्धांत वीर सूर्यवंशी  का जीवन परिचय (Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कौन थे?
Ans : भारतीय टीवी एक्टर

Q : सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत कैसे हुई?
Ans : हार्ट अटैक से निधन

Q : सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत कब हुई.  
Ans : 11 नवम्बर 2022 को

यह भी पढ़े

Previous articleतुनिषा शर्मा का जीवन परिचय | Tunisha Sharma Biography In Hindi
Next articleकेशब महिंद्रा का जीवन परिचय, निधन | Keshub Mahindra Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here