प्रदीप पटवर्धन का (निधन) जीवन परिचय | Pradeep Patwardhan Biography In Hindi

2/5 - (1 vote)

प्रदीप पटवर्धन का जीवन परिचय, मराठी एक्टर, न्यूज़, मौत, निधन, कार्डियक अरेस्ट, उम्र, परिवार, बच्चे, बेटा, पत्नी (Pradeep Patwardhan Biography In Hindi, News, Marathi Actor, Latest News, Cast, Death, Heart Attack, Dead, Birth, Age, Passed Away, Wiki, Family, Wife, Son, Award, Career)

Pradeep Patwardhan Death News : मशहूर मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन (Pradeep Patwardhan Passed Away) का हार्टअटैक की वजह 52 साल की उम्र में 09 अगस्त 2022 को निधन हो गया है. बताया जाता है कि उन्होंने अपने गिरगांव स्थित निवास स्थान पर अंतिम साँस ली. प्रदीप कुछ समय से कई बीमारियों से भी पीड़ित थे. इस बात की जानकारी मराठी और हिंदी जगत की एक्ट्रेस सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. उन्होंने अपने सीनियर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा – दिग्गज अभिनेता प्रदीप पटवर्धन के निधन से व्याकुल हूँ उनका मुस्कराता हुआ चेहरा. उन्होंने ‘मोरुची मावाशी’ जैसे नाटकों में भूमिकाएँ निभाईं. इसके अलावा उन्होंने एक फुल चार हाफ, मैं शिवाजीराजे भोसले बोल्तॉय, गोला बेरीज जैसी कई फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं है.

आज के इस लेख में हम आपको मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का जीवन परिचय (Pradeep Patwardhan Biography in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.

Pradeep Patwardhan Biography In Hindi, News, Marathi Actor, Latest News

प्रदीप पटवर्धन का जीवन परिचय (Pradeep Patwardhan Biography in Hindi)

नाम (Name) प्रदीप पटवर्धन
जन्म तारीख (Date Of Birth) 1 जनवरी 1970
जन्म स्थान (Place) गिरगांव, मुंबई
उम्र (Age) 52 साल (मृत्यु तक )
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 09 अगस्त 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death) गिरगांव, मुंबई
मृत्यु का कारण (Death Cause) गिरगांव, मुंबई
शिक्षा (Education ) ग्रेजुएशन
करियर की शुरुआत (Career start) 1991 में
व्यवसाय  (Business) एक्टर
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) मराठी, हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

कौन थी प्रदीप पटवर्धन (Who was Pradeep Patwardhan)

प्रदीप पटवर्धन एक मराठी एक्टर थे। इन्होने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की. कुछ समय थिएटर में काम किया इसके बाद टेलीविजन और फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत हुई. वैसे तो प्रदीप एक बैंक में काम करते थे. उन्होंने अपना बेहतरीन नाटक मोरूची मावाशी से लोगों को दीवाना बना दिया. इसके बाद फिल्म नवरा माजा नवसाचा और लवू का लाठ जैसे कई फिल्मों में काम किया.

प्रदीप पटवर्धन का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Pradeep Patwardhan Birth and Early Life)

प्रदीप पटवर्धन का जन्म 1 जनवरी 1970 को गिरगांव, मुंबई में हुआ. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का काफी शौक था. स्कूल के बाद उन्होंने मराठी थिएटर ज्वाइन किया. मराठी थिएटर के क्षेत्र में उनका काफी योगदान भी रहा है. कॉलेज में आने के दौरान वन एक्ट प्ले किया इसी समय उन्हें कई प्रोफेशनल थिएटर में काम करने का अवसर भी प्रदान हुआ. धीरे-धीरे थिएटर में काम करते हुए मराठी फिल्म में काम करना शुरू किया.

प्रदीप पटवर्धन का करियर ( Pradeep Patwardhan Career)

  • प्रदीप पटवर्धन ने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की।  वहा रहते हुए उन्होंने कई प्रोफेशनल थिएटर किये.
  • प्रदीप बैंक में नौकरी के साथ साथ थिएटर भी करते थे. पर जब कभी इनका नाटक होता था तब ये बैंक से छुट्टी लिया करते थे.
  • इन्होने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर के नाटक ‘मोरूची मावाशी’ की. इस नाटक में उनके किरदार को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
  • थिएटर के बाद मराठी फिल्मों में काम करना शुरू किया. नवरा माजा नवसाचा और लवू का लाठ जैसी फिल्मों में अपने यादगार रोल से लोगो के दिलों में जगह बनाई.
  • प्रदीप पटवर्धन ने एक फुल चार हाफ (1991), डांस पार्टी (1995), मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय (2009), गोला बेरिज (2012),  पुलिस लाइन (2016),  एक दोन तीन चार (2016),  परीस (2013), थॅक यू विठ्ठला (2017) और चिरनेर (2019) जैसी फिल्मो में काम किया.
  • प्रदीप पटवर्धन ने साल 2015 में आई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म बॉम्बे वेलवेट में भी दिखे थे.
  • साल 2019 में प्रदीप को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

प्रदीप पटवर्धन को मिले अवार्ड (Pradeep Patwardhan Awards)

  • प्रदीप पटवर्धन को साल 2019 में अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी नवाज़ा गया.

प्रदीप पटवर्धन मौत का कारण (Pradeep Patwardhan Death Reason)

मराठी फिल्मो के अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 9 अगस्त 2022 को निधन हो गया. बताया जाता है कि कुछ समय बीमार चल रहे थे और फिल्मों से दुरी बना रखी थी. लेकिन अचानक मंगलवार 9 अगस्त की सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई. इस अंतिम घडी में प्रदीप गिरगांव अपने निवास स्थान पर थे और यही उन्होंने अंतिम साँस ली.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का जीवन परिचय (Pradeep Patwardhan Biography in Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी.

FAQ

Q : कौन थे प्रदीप पटवर्धन?
Ans : मराठी एक्टर

Q : प्रदीप पटवर्धन का जन्म कब हुआ?
Ans : प्रदीप पटवर्धन का जन्म 1 जनवरी 1970 को हुआ.

Q : प्रदीप पटवर्धन का जन्म कहां हुआ था?
Ans : गिरगांव, मुंबई में

Q : प्रदीप पटवर्धन का निधन कब हुआ?
Ans : 09 अगस्त 2022 को

Q : प्रदीप पटवर्धन की मौत कैसे हुई?
Ans : दिल का दौरा पड़ने से

यह भी पढ़े

Previous articleसिनी शेट्टी (मिस इंडिया) का जीवन परिचय | Sini Shetty (Miss India 2022) Biography In Hindi
Next articleपीके रोजी का जीवन परिचय | PK Rosy Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here