Jyoti Malhotra Net Worth: पाक जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Jyoti Malhotra Net Worth – हरियाणा पुलिस की एंटी-इंटेलिजेंस यूनिट ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हिसार निवासी महिला यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है. उन पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियाँ प्रदान करने और जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं. ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ मामला हिसार में ही दर्ज किया गया है, और पुलिस जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है. उनका ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल (jyoti malhotra youtube channel name) है जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर रही है.

यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ज्योति को फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के जरिए निशाना बनाया गया और संवेदनशील जानकारी हासिल की गई. पुलिस जांच के अनुसार, उसे इसके बदले महंगे उपहार, डिजिटल भुगतान और विदेशी यात्राएं दी गईं. “Travel with JO” नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी मौजूदगी है. यूट्यूब पर उनके 3.85 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.4 लाख और फेसबुक पर 3.2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Who is Jyoti Malhotra? | पाक एजेंट या यूट्यूबर? जानिए गिरफ्तारी की पूरी कहानी

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गंभीर जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ज्योति साल 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं. आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुपचाप पाकिस्तान को भेजी.
ज्योति का संपर्क दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में तैनात अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिसे भारत सरकार ने हाल ही में देश से बाहर निकाल दिया. मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक यूट्यूबर ज्योति ने मई की शुरुआत में देश की राजधानी दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी.

पुलिस का कहना है कि ज्योति से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संपर्क किया गया था। धीरे-धीरे वह ISI के झांसे में आ गईं. बदले में उसे महंगे गिफ्ट्स, ऑनलाइन पेमेंट और फ्री इंटरनेशनल ट्रिप्स ऑफर की गईं.

जांच में सामने आया है कि ज्योति ने साल 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां ISI से जुड़े लोगों से मिली. संदेह से बचने के लिए उसने पाकिस्तानी संपर्कों के नंबर अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ जैसे नाम से सेव किए थे. वह एक पाक एजेंट के साथ बाली (इंडोनेशिया) भी गई, जो उनकी गंभीर भूमिका को दर्शाता है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ज्योति हरियाणा और पंजाब में एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. वह न सिर्फ जानकारी भेजती थीं, बल्कि पाक एजेंटों को लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल सपोर्ट भी देती थीं.

‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चलाए जा रहे यूट्यूब चैनल से ज्योति ने काफी नाम कमाया था. यूट्यूब पर उनके 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं.

ज्योति पर Official Secrets Act, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और अब केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई है.

Jyoti Malhotra Net Worth: पाक जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!

यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की सोशल मीडिया से हर महीने की औसतन कमाई करीब 1.5 लाख रुपये मानी जा रही है. माना जाए कि वह पिछले 3 सालों से एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी कमाई का लगभग 50% बचाया है, तो उनकी कुल बचत करीब 27 लाख रुपये हो सकती है.

हालाँकि, ट्रैवल व्लॉगिंग में कमाई के साथ-साथ कई खर्चे भी होते हैं—जैसे:

  • सफर का खर्च
  • कैमरा और रिकॉर्डिंग उपकरण
  • वीडियो एडिटिंग
  • मार्केटिंग और प्रमोशन

इन सबको ध्यान में रखते हुए ज्योति मल्होत्रा की कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 15 लाख से 40 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. यह आंकड़ा उनकी कमाई, खर्च, लाइफस्टाइल और निवेश की आदतों पर निर्भर करता है. चूंकि वह हिसार जैसे शहर से हैं और मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आती हैं, ऐसे में यह अनुमान एक आम ट्रैवल व्लॉगर के लिए वास्तविक और उपयुक्त माना जा सकता है.

Previous articleआईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | IAS T Ravikant Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here