बीएच नंबर प्लेट क्या है | BH Series Number Plate in Hindi

2.5/5 - (2 votes)

बीएच नंबर प्लेट क्या है, भारत सीरीज, अप्लाई, अर्थ, एप्लीकेशन, फायदा, फुल फॉर्म, आवेदन, कर, (BH Series Number Plate In Hindi, Bharat Series,  Registration Process, Apply Online, Benefits, Full Form, Details, Price, Charges, Cost, Tax )

आप सभी को पता है कि देश के राज्यों की वाहनों के रजिस्ट्रेशन संख्या का कोड अलग-अलग होता है. हम उनके कोड को देखकर यह समझ जाते है कि यह गाड़ी किस राज्य की है. लेकिन अभी हाल ही में बीएच सीरीज की नंबर प्लेट्स को कई वाहनों में लगे हुआ जरुर देखा होगा. केंद्र सरकार ने साल 2021 में वाहनों के लिए BH Series (बीएच सीरीज) या Bharat Series (भारत सीरीज) नंबर प्लेट्स की अनुमति दे दी है. इन सीरीज की नंबर प्लेट्स का रजिस्ट्रेशन सितंबर 2021 से शुरू हो गया है. अब लोगो के मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर क्यों सरकार ने बीएच सीरीज के नंबर की शुरुआत की. तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि बीएच नंबर प्लेट क्या है, (BH Series Number Plate in Hindi), बीएच सीरीज नंबर प्लेट के फायदे, बीएच सीरीज नंबर प्लेट को कैसे समझें, बीएच सीरीज नंबर प्लेट का कैसे करे आवेदन।

बीएच नंबर प्लेट ( BH Series (Bharat Series) Number Plate)

विषय का नाम बीएच सीरीज (BH Series Number Plate)
मंत्रालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम
नियम केंद्रीय मोटर वाहन (बीसवां संशोधन) नियम
लागु होने की तिथि 28 अगस्त 2021
किस परिवहन के लिए गैर-परिवहन वाहन
उद्देश्य नए राज्य में जाने वाले वाहन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए
लागु पुरे देश में
पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 15 अगस्त 2021
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल https://morth.nic.in/

बीएच सीरीज नंबर प्लेट क्या है (What is BH Series Number Plate)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस नंबर प्लेट को खास लांच करने का उद्देश्य यह है कि जो कर्मचारी सरकारी विभाग, या फिर मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करते है और कुछ दिनों में ही एक शहर से दुसरे शहर उनका ट्रांसफर हो जाता है जिसकी वजह से उनके वाहनों का नया रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है. इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लांच की गई. बीएच सीरीज (BH Series Number Plate) की नंबर प्लेट इन जैसे लोगो के लिए वरदान साबित होगा क्यों कि ज्यादा ट्रांसफर वाली नौकरी होने के चलते बार-बार इन्हें वाहनों के रजिस्ट्रेशन की समस्या से राहत मिलेगी और यह नंबर प्लेट पुरे देश में मान्य भी होगी.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के फायदे (BH Series Number Plate Benefits)

  • ऐसे वाहन के मालिक जिनकी नौकरी के चलते बार-बार विभिन्न राज्य में शिफ्ट होना पड़ता है। और जिसके चलते मोटर वाहन अधिनियम की धारा 47 के तहत व्हीकल के मालिक को दुसरे राज्य में सिर्फ 12 महीने की अवधि के लिए व्हीकल चलाने की अनुमति मिलती है और 12 महीने के पश्चात मालिक को अपने व्हीकल का नया रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है. बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के होने से व्हीकल के मालिक को नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही होगी फिर चाहे उनका बार-बार किसी भी राज्य में ट्रांसफर होता रहे.
  • बीएच सीरीज की नंबर प्लेट देश के सभी राज्यों में मान्य है.
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल की नंबर प्लेट पर 2% शुल्क की छूट दी जाएगी.
  • वाहन मालिक कोई दुसरे राज्य में रहने की स्थिति में नया पंजीकरण नही करवाना होगा.
  • वाहन की NOC (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) से छुटकारा मिलेगा.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट को कैसे समझें (Decoding The BH Number Plate)

बीएच सीरीज नंबर प्लेट दिखने में सामान्य नंबर प्लेट की तरह होगी. इस नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफ़ेद रंग और अक्षर काले रंग में होगे. लेकिन इसकी शुरुआत रेगुलर नंबर प्लेट से बिलकुल अलग होगी. बीएच सीरीज नंबर प्लेट की शुरुआत 2 अंको से होगी, इसके बाद BH यानि Bharat Series फिर 4 अंक और फिर 2 अक्षर होंगे.

उदाहरण के तौर पर मान लो 21BH1234AA नंबर प्लेट है.

21 का मतलब – वाहन के रजिस्ट्रेशन का साल
BH का मतलब – भारत
1234 का मतलब – वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर
AA का मतलब – वाहन श्रेणी (AA से लेकर ZZ तक, सिर्फ I और O को छोड़कर)

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए कौन कर सकता है आवेदन (Who is eligible for BH series?)

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए हर कोई आवेदन नही कर सकता है. यह प्लेट डिफेंस सेक्टर में उन लोगो को मिलती है जो राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के कर्मचारी हो इसके अलावा मल्टीनेशनल कंपनियों (MNC’s) में काम कर रहे कर्मचारी भी इस नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते है. बस शर्त यह है कि उस कम्पनी की देश में 4 या इससे अधिक राज्यों में ऑफिस हो.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट का कैसे करे आवेदन (How To Apply For BH Series Registration)

  • बीएच सीरीज नंबर प्लेट की आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.
  • नया व्हीकल खरीदने समय ग्राहक डीलर व्हीकल पोर्टल के माध्यम से इस नंबर प्लेट के लिए फॉर्म-20 को भरकर आवेदन कर सकता है.
  • बीएच सीरीज के आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे – सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफिसियल आईडी कार्ड और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए वर्किंग सर्टिफिकेट (फॉर्म-60) की आवश्यकता होगी.
  • जब रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा तब वाहन का बीएच सीरीज नंबर प्लेट जारी हो जायेगा.
  • यह नंबर प्लेट काले अक्षर के साथ सफ़ेद बैकग्राउंड पर होगा.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट की योग्यता (BH Series Vehicle Eligibility Criteria)

  • सर्वप्रथम भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार का कर्मचारी होना चाहिए.
  • अगर प्राइवेट ऑफिस का कर्मचारी है तो उसके ऑफिस की देश में 4 या इससे अधिक ऑफिस होने चाहिए.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट का खर्चा (Bh Series Number Plate Registration Fees)

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नही देंगा होगा. यह पूर्ण रूप से फ्री होगा. सिर्फ वाहन के मालिक को 2 साल का टैक्स चुकाना होगा. इसे तीन अलग-अगल स्लैब में बांटा गया है,

पहला – 10 लाख रूपये से कम प्राइस की गाडियों पर व्हीकल की प्राइस का 8 प्रतिशत भुगतान करना होगा.
दूसरा – 10 से 20 लाख रूपये के बीच की गाडियों पर व्हीकल की प्राइस का 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा.
तीसरा – 20 लाख रुपये से अधिक प्राइस की गाडियों पर व्हीकल की प्राइस का 12 प्रतिशत भुगतान करना होगा.

निष्कर्ष : तो आज के इस लेख में हम आपको बताया कि बीएच नंबर प्लेट क्या है (BH Series Number Plate in Hindi), बीएच सीरीज नंबर प्लेट के फायदे, बीएच सीरीज नंबर प्लेट को कैसे समझें, बीएच सीरीज नंबर प्लेट का कैसे करे आवेदन में बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी.

FAQ

Q :  बीएच नंबर प्लेट क्या है?
Ans : बीएच नंबर प्लेट उन लोगो को मिलती है जो नौकरी के दौरान ट्रांसफर अधिक होता है.

Q :  बीएच सीरीज क्या है?
Ans : बीएच सीरीज है 21BH1234AA, 21 का मतलब – वाहन के रजिस्ट्रेशन का साल, BH का मतलब – भारत, 1234 का मतलब – वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, AA का मतलब – वाहन श्रेणी

यह भी पढ़े

Previous articleब्लड ग्रुप कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Blood Groups In Hindi
Next articleदिल्ली एनसीआर क्या है |  Delhi NCR Full Form in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here