शुभमन गिल का जीवन परिचय | Shubman Gill Biography In Hindi

4.3/5 - (7 votes)

शुभमन गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Shubman Gill Biography In Hindi, Profile, Wiki, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, gf  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम का यह युवा बल्लेबाज इन दिनों अपने बल्ले से शॉट मारकर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जब वह बल्लेबाजी करता है तो अच्छे-अच्छे क्रिकेटरों के पसीने छूट जाते है. अपने छोटे से क्रिकेट करियर में उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है जो आज बड़े बड़े लोगो का सपना होता है. उस युवा खिलाडी का नाम है शुभमन गिल. जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जबरदस्त पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था. इसके बाद 01 फरवरी को अहमदबाद में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टी-20 सीरीज में 63 गेंदों में126 रन बनाकर लोगो को चौंका दिया है. उनकी तूफानी पारी को देखकर आज हर कोई हैरान है। इसके बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का जीवन परिचय (Shubman Gill Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Shubman Gill Biography In Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय (Shubman Gill Biography In Hindi)

नाम (Name) शुभमन गिल (Shubman Gill)
जन्म तारीख (Date of birth) 8 सितंबर 1999
जन्म स्थान (Place) फाजिल्का, पंजाब, भारत
होमटाउन (Hometown) पंजाब, भारत
उम्र (Age) 24 साल (2023)
धर्म (Religion) सिख
जाति (Caste ) जाट
प्रसिद्द (Famous for ) टी20 वर्ल्डकप में बल्लेबाजी की वजह से
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट आर्म
रोल (Role) ओपनिंग बैट्समैन
जर्सी नंबर (Jersey number) 77
डेब्यू (Debut) टेस्ट मैच – 26 दिसंबर, 2020 (ऑस्ट्रेलिया)
टी20 मैच – 3 जनवरी 2023 (श्रीलंका)
वनडे मैच – 31 जनवरी 2019 (न्यूजीलैंड)
आईपीएल मैच – 2017 (पंजाब)
वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team) गुजरात टाइटन्स
कोच (Coach)
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School) मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) चंडीगढ़
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवाहिक
सैलरी (Salary) 1 करोड़ रूपये सालाना
संपत्ति (Net Worth) 31 करोड़ रूपये

कौन है शुभमन गिल (Who is Shubman Gill)

शुभमन गिल एक इंटरनेशनल क्रिकेटर है. जो भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर खिलाडी हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने घरेलू क्रिकेट पंजाब से की. शुभमन राईट हैंडेड के मिडिल आर्डर के बैट्समैन और राईट आर्म के स्पिन बॉलर हैं. साल 2018 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्रिकेट टीम की उप-कप्तान की और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. साल 2017 में पंजाब के लिए लिस्ट-ए और 2017-18 में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की. और जनवरी 2019 में, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने अपना पहला T20I शतक जड़ते हुए शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज के रूप में जगह बने.  

शुभमन गिल का जन्म एवं परिवार (Shubman Gill Birth and Family)

शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का शहर में चक खेरे वाला गांव में 8 सितंबर 1999 को एक सिख जाट परिवार में हुआ. इनके पिता लखविंदर सिंह एक किसान है और माँ कीरत गिल एक गृहिणी महिला है. इनकी एक बहन है उनका नाम शहनील गिल है. शुभमन के पिता खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका. इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बेटे शुभमन को क्रिकेटर बनाने का फैसला किया.

बचपन से ही शुभमन को क्रिकेट खेलने का शौक था. तीन साल के बच्चे जहां खिलोनों से खेलते है वही शुभमन बल्ले और बॉल से खेला करता था. शुभमन को क्रिकेट खेलने के लिए गाँव में कोई पिच नही थी तो उनके पिता ने अपने खेत में एक क्रिकेट का पिच बना दी. शुभमन के पिता गाँव के लडकों को चैलेंज करते थे कि अगर कोई मेरे बेटे को आउट करेगा मैं उसे 100 रूपये दूंगा. अपने बेटे को प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपना गाँव और खेती सब छोड़ मोहाली चले गये. यहां आने के बाद शुभमन ने अपने स्कूल से ही क्रिकेट सिखाना शुरू कर दिया. और कुछ समय बाद पिता ने उनका एडमिशन पंजाब क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया. शुभमन के शुरूआती दिन तो गाँव में बिता और आज भी वह गाँव से जुड़े हुए है.

शुभमन गिल का परिवार (Shubman Gill family)

दादा का नाम (Shubman Gill Grand Father) दीदार सिंह गिल
पिता का नाम (Shubman Gill Father) लखविंदर सिंह
माता का नाम (Shubman Gill mother) कीरत गिल
बहन का नाम (Shubman Gill Sister) शहनील गिल

शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड (Shubman Gill Girlfriend)

शुभमन गिल इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में हैं, एक तो उनका क्रिकेट करियर और दूसरी उनकी गर्लफ्रेंड. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे शुभमन के साथ एक लड़की को देखा गया था कई लोगो का कहना था कि वो सारा अली खान (Shubman Gill And Sara) है. लेकिन इस बात को लेकर दोनों में से किसी ने भी कुछ नही कहा. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा (Shubman Gill And Sara Tendulkar) को भी कई बार शुभमन के देखा गया है. लोगो का कहना है कि क्या दोनों रिलेशन में है. इसे लेकर भी दोनों ने चुप्पी साद रखी है. फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि जानकरी नही है कि शुभमन गिल किसके साथ रिलेशन के है.

शुभमन गिल की शारीरिक संरचना (Shubman Gill Height,Weight & Physical)

लंबाई (Shubman Gill Height In Feet) 5 फीट 10 इंच
लंबाई (Shubman Gill Height In Cm) 170 सेंटीमीटर (1.70 मीटर)
वजन (Shubman Gill Weight) 76 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग (Hair Color) भूरा

 

शुभमन गिल का करियर (Shubman Gill Career)

शुभमन ने अपने करियर की शुरुआत भले ही पंजाब के क्रिकेट क्लबों से शुरू की लेकिन आज भारतीय क्रिकेट टीम के कम उम्र के बेहतरीन बल्लेबाजों में उनका नाम शामिल है.

घरेलू क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)

  • शुभमन ने 25 फरवरी 2017 को विदर्भ टीम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत करते हुए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. और इसके बाद उन्होंने नवंबर 2017 में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया.
  • जनवरी 2018 में, शुभमन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में 1.8 करोड़ में खरीदा और 14 अप्रैल 2018 को IPL 2018 में अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया.
  • दिसंबर 2018 में, शुभमन ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब के लिए खेला और मैच के दौरान दोहरा शतक लगाकर 268 रन बनाए.
  • साल 2019 अगस्त महीने में दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम और अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी के कैप्टेन के रूप में चुने गए. नवंबर 2019 में प्रतियोगिता में एक टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने.
  • शुभमन जब 20 वर्ष और 57 दिन के थे तब उन्होंने 2009-10 सीज़न में विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोडा था तब विराट 21 वर्ष और 124 दिन के थे.
  • साल 2022 की आईपीएल नीलामी से पहले ही शुभमन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर नई आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स टीम में शामिल हो गए थे.   

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career)

  • शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत फरवरी 2017 में की थी और वह इंग्लैंड की अंडर-19 को सीरीज में हराने वाली भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. दिसंबर 2017 में, शुभमन को 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम के वाईस कैप्टेन के रूप में नियुक्त किया गया.
  • उन्होंने 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. एक बार फिर शुभमन को फरवरी 2020 में भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया.
  • शुभमन ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. जिसमे भारत ने दुसरे मैच में वापसी की.
  • 3 जनवरी 2023 को शुभमन ने श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मैच में इन्होंने 5 बॉल में 7 रन बनाए थे.
  • 18 जनवरी 2023 को शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने. इसके अलावा वे पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं.
  • शुभमन गिल ने 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20ई शतक बनाया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने 5वें भारतीय बल्लेबाज बने है.  इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन बनाए. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 17 चौके लगाए.
  • 11 मार्च 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथा टेस्ट मैच शुभमन ने अपने अंदाज़ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भगा भागकर धोया. दरअसल इस मैच में  शुभमन ने 12 चौके और 1 छक्के के साथ 235 बॉल पर 128 रन बनाये .

शुभमन गिल के आकड़े (Shubman Gill Stats)

Format Mat Inns Runs HS Ave SR 100s 50s
Test 18 33 966 128 32.2 58.97 2 4
ODI 35 35 1917 208 66.1 102.84 6 9
T20I 11 11 304 126 30.40 146.86 1 1
FC 41 71 3304 268 51.62 69.66 9 16
List A 76 75 3518 208 54.12 95.26 10 16
T20 101 98 2779 126 33.89 130.83 2 17
IPL 91 88 2790 129 37.68 133.48 3 18

शुभमन गिल की संपत्ति (Shubman Gill Net Worth)

शुभमन गिल ने कम उम्र में क्रिकेट में कई रिकॉर्ड कायम किये है. जानकारी के मुताबिक शुभमन की नेटवर्थ 31 करोड़ रूपये बताई जाती है. BCCI द्वारा ग्रेड सी के खिलाड़ियों होने के नाते इन्हें सालाना एक करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर मिलते है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने शुभमन को 8 करोड़ रुपए में ख़रीदा है. इसके अलावा इनकी कमाई का जरिया ब्रांड एंबेसडर और विज्ञापन भी है. अगर कार की बात करें तो उनके पास एक Mahindra Thar है जो Mahindra ने गिफ्ट की थी, इसके अलावा 2.39 करोड़ रुपये की एक Range Rover भी है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको शुभमन गिल का जीवन परिचय (Shubman Gill Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : शुभमन गिल का जन्म कब हुआ था?
Ans : 8 सितंबर 1999 में 

Q : शुभमन गिल की उम्र क्या है?
Ans : 24 साल 

Q : शुभमन गिल के पिता कौन हैं?
Ans : लखविंदर सिंह

Q : शुभमन गिल की हाइट कितनी है?
Ans : 5’10

Q : शुभमन गिल कौन से राज्य की है?
Ans : पंजाब

Q : शुभमन गिल की गर्ल फ्रेंड कौन है?
Ans : सारा

Q : शुभमन गिल की एज कितनी है?
Ans : 24 साल

Q : शुभमन गिल ने t20 में कुल कितने रन बनाएं?
Ans : 2779 रन

Q : क्या शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है?
Ans : हाँ

यह भी पढ़े

Previous articleसूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography In Hindi
Next articleविराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here