विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography In Hindi

4.5/5 - (2 votes)

विराट कोहली का जीवन परिचय (आयु, नंबर, जन्मदिन, घर, परिवार, जाति, कार, क्रिकेटर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, शतक रिकार्ड्स, परिवार, जीवनी, रिकॉर्ड) (Virat Kohli Biography, Age, Birthday, Baby, Family, Caste, Cars, Cricketer, Daughter, Diet, Education, Lifestyle, Marriage, Net Worth, Run, Records, Heights, Centuries)

Virat Kohli Biography In Hindi – दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे लोकप्रिय खिलाड़ी का जीवन परिचय से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाला हूं जो दुनिया में अपने बल्लेबाजी के लिए काफी प्रसिद्ध है जिनका नाम विराट कोहली है। जब भी बल्लेबाजी की चर्चा की जाती है तो हर किसी के जुबान में विराट कोहली का नाम जरूर आता है। सबसे बेहतरीन बेटिंग की वजह से विराट कोहली किंग कोहली के नाम से भी जाने जाते है। विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो कि काफी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है। यह खिलाड़ी विश्व भर में रन मशीन के नाम से भी जाने जाते है। इन्होंने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के नाम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। यही कारण है कि आज के समय में बल्लेबाजी में विराट कोहली नंबर वन खिलाड़ी है। केवल भारत में ही नहीं ये खिलाड़ी लगभग हर देशों में प्रसिद्ध है। आज के इस लेख में हम आपको विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Virat Kohli Biography In Hindi

Table of Contents

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography In Hindi)

नाम (Name) विराट कोहली
निक नाम ( Nick Name) चीकू, रन मशीन, किंग ऑफ क्रिकेट
जन्म तारीख (Date of birth) 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान (Place) दिल्ली, भारत
उम्र (Age) 34 साल
जाति (Caste) खत्री
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
व्यवसाय  (Business) क्रिकेटर
शिक्षा (Educational Qualification) कक्षा 12वीं
स्कूल (School) विशाल भारती स्कूल,दिल्ली
सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
कॉलेज (College)
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) वृश्चिक
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश
कोच (Coach/Mentor) राज कुमार शर्मा
पता (Address) डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी, गुरुग्राम

विराट कोहली का जन्म और परिवार (Virat Kohli Birth and Family)

विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था। विराट कोहली का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था। विराट कोहली के पिता जी एक वकील थे जिनका नाम है प्रेम कोहली। वहीं दूसरी ओर उनकी माता जी नाम सरोज कोहली है और ये एक हाउस वाइफ है। माता-पिता जी के अलावा विराट कोहली की एक बहन और एक भाई है जिनका नाम भावना कोहली और विकास कोहली है। विराट कोहली ने केवल तीन वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसकी जानकारी खुद विराट कोहली के परिवार वालों ने दिया है। इनके परिवार वाले बताते है कि बचपन से ही विराट कोहली अपने पापा प्रेम कोहली के साथ मिलकर क्रिकेट खेला करते थे।  विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी भी कर लिया है। जी हां विराट कोहली और भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ये दोनों अब शादी के बंधन में जुड़ चुके है और इन दोनों की एक वामिका नाम की बेटी भी है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

पारिवारिक जानकारी (Virat Kohli family)

पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय प्रेम कोहली
माता का नाम (Mother’s Name) सरोज कोहली
भाई का नाम (Brother’s Name) विकास कोहली
भाभी का नाम (Sister-in-Law’s Name) चेतना कोहली
भतीजे का नाम (Nephew’s Name) आर्य कोहली
बहन का नाम (Sister’s Name) भावना कोहली
जीजा जी का नाम (Brother-in-Law’s Name) संजय धींगरा
भांजे का नाम (Nephew’s Name) आयुष धींगरा
भांजी का नाम (Niece’s Name) महक धींगरा
पत्नी का नाम (Wife’s Name) अनुष्का शर्मा कोहली
बेटी का नाम (Daughter’s Name) वामिका

विराट कोहली लुक (Virat Kohli Look)

विराट कोहली एक सरल स्वभाव के इन्सान के साथ-साथ कभी आक्रामक भी हो जाते है जो वक्त के साथ क्रिकेट के फिल्ड में एक बेहतर मुकाम हासिल करने में सफल हुए है और यही वजह है कि क्रिकेट की वजह से इनकी पूरी जिंदगी बदल चुकी है। वक्त के साथ ही साथ विराट कोहली के लुक के भी काफी बदलाव आया है और यही वजह है कि आज के समय में विराट कोहली का लुक के लाखों से भी अधिक दीवाने है।तो आइए जानते है कि आखिर हमारे कोहली दिखते कैसे है

रंग गोरा
लंबाई 5 फिट 9 इंच
बालों का कलर काला
आंखों का कलर हल्का भूरा
वजन 72 किलोग्राम

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education Qualification)

विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत दिल्ली से ही किया था। जानकारी के मुताबिक विराट ने विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। कहा जाता है कि शुरू से ही विराट ने पढ़ाई पर कम और क्रिकेट पर ज्यादा फोकस किया था। यही कारण है कि विराट ने सिर्फ 12th तक ही पढ़ाई किया है। कहा जाता है कि विराट कोहली जब सिर्फ 9 साल के थे तभी से ही उन्होंने क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब में अपना एडमिशन करा लिया था और वे क्रिकेट में बेहतर से बेहतर मुकाम हासिल करना चाहते थे और उन्होंने अब ये करके भी दिखा दिया है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए विराट ने सिर्फ 12वी कक्षा पास करने के बाद ही अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर करना शुरू कर दिया था।

विराट कोहली का करियर (Virat Kohli Career)

विराट कोहली ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किये। क्रिकेट में रिकॉर्ड के मामले में आज कई बड़े बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिए है। हम आपको विराट के करियर के सभी रिकॉर्ड के बारें में विस्तार से बताने वाले है-

विराट कोहली आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career)

साल 2008 के दौरान विराट कोहली एक नए युवा खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे। जिसकी वजह से IPL फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को RCB यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल करने का निर्णय लिया था। साल 2008 के दौरान जब विराट कोहली इंडियन प्रीमियम लीग की स्टार्टिंग होते ही खेलना शुरू किए तब इनकी बेहतरीन बल्लेबाजी देखकर इन्हें हर वर्ष रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया था।  जानकारी के मुताबिक साल 2008 से लेकर आज तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते है। विराट ने इस टीम के लिए इतना बेहतरीन खेला की इन्हें साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का कैप्टन बनाने का ऐलान कर दिया था।  2013 के बाद से आज तक विराट कोहली इस टीम के कप्तान के कमान संभाल रहे है। यही नहीं इसके साथ ही विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से वर्ष 2016 में सबसे अधिक शतक बनाने का भी रिकॉर्ड तोड़ा था और एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। यह भी कहा जाता है कि इस रिकॉर्ड को अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है। जैसा कि मैंने आपको पहले भी कहा था कि विराट को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि विराट को किंग कोहली क्यों कहा जाता है यदि नहीं तो आपको बता दूं कि विराट ने सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है और यही वजह है कि इन्हें किंग कोहली कहा जाता है।

विराट कोहली आईपीएल के रिकॉर्ड (Virat Kohli’s IPL Record)

बेटिंग बॉलिंग
मैच 237 मैच 237
नॉट आउट 34 ओवरस 41.5
रन 7263 रन 368
औसत 37.25 विकेट्स 4
सबसे ज्यादा रन 113 औसत 92.00
स्कोरिंग रेट 130.02 इकोनोमिक रेट 8.79
शतक (100) 7 बेस्ट ओवरस 2/25
अर्द्धशतक (50) 50
फोर रन रिकार्ड (4s) 643
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 234

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Virat Kohli International Career)

विराट कोहली बेहतरीन बेटिंग करने के साथ ही साथ बॉलिंग भी करते है। जी हां विराट कोहली अपने दाएं हाथ से मध्यम गति से बॉलिंग कराते है। विराट आईपीएल में रॉयल चलेंजेर्स बंगलौर के कैप्टन है। इसके अलावा नवंबर 2013 में विराट कोहली को पहली बार वनडे में बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला।  जानकारी के मुताबिक विराट कोहली दिल्ली क्रिकेट इंस्टीट्यूट के लिए भी क्रिकेट खेला है। कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जिसमें से एक सबसे तेजी से रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  हालांकि, विराट कोहली के सर से उनके पिता प्रेम कोहली का साया उठ गया। जी हां विराट ने अपने पिता को 18 दिसंबर 2006 को खो दिया। प्रेम कोहली को ब्रेन स्ट्रोक के कारण उन्हें काफी दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह मिली लेकिन ये काफी दिनों तक नहीं चला और 18 दिसंबर 2006 को प्रेम कोहली की मृत्यु हो गई। लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि पिता के मौत होने के बावजूद विराट कोहली उसी दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच में दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला।

विराट कोहली वन डे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड (Virat Kohli’s ODI Record)

बेटिंग बॉलिंग
मैच 281 मैच 281
नॉट आउट 41 ओवरस 106.5
रन 13083 रन 665
औसत 57.38 विकेट्स 4
सबसे ज्यादा रन 183 औसत 166.25
स्कोरिंग रेट 93.01 इकोनोमिक रेट 6.22
शतक (100) 47 बेस्ट ओवरस 1/15
अर्द्धशतक (50) 66
फोर रन रिकार्ड (4s) 1226
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 143

 

विराट कोहली टेस्ट मैच के रिकॉर्ड  (Virat Kohli’s Test Match Record)

बेटिंग बॉलिंग
मैच 111 मैच 104
नॉट आउट 11 ओवरस 29.1
रन 8676 रन 84
औसत 49.03 विकेट्स 0
सबसे ज्यादा रन 254 औसत
स्कोरिंग रेट 55.23 इकोनोमिक रेट 2.88
शतक (100) 29 बेस्ट ओवरस
अर्द्धशतक (50) 7
फोर रन रिकार्ड (4s) 966
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 24

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल मे  रिकॉर्ड  (Virat Kohli’s T20I Record)

बेटिंग बॉलिंग
मैच 115 मैच 115
नॉट आउट 31 ओवरस 25.2
रन 4008 रन 204
औसत 52.74 विकेट्स 4
सबसे ज्यादा रन 122 औसत 51.00
स्कोरिंग रेट 137.96 इकोनोमिक रेट 8.05
शतक (100) 1 बेस्ट ओवरस 1/13
अर्द्धशतक (50) 37 स्कोर रेटिंग 38.0
फोर रन रिकार्ड (4s) 356
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 117

विराट कोहली के टॉप 5 रिकॉर्ड

तो अब हम आगे के पोस्ट में आपको विराट कोहली के टॉप 5 रिकॉर्ड के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। जो कि इस प्रकार है :-

  • विराट कोहली ने सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बेटर यानी कि बल्लेबाज है। हालांकि, विराट से पहले सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • विराट कोहली ने सबसे स्पीड टेस्ट मैच में 24 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज खिलाड़ी है। हालांकि, यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम हो चुका है।
  • विराट कोहली सबसे तेज एकदिवसीय मैचों के दौरान 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज है। विराट ने ये कारनामा सिर्फ 242 मैच में ये हासिल किया था.
  • विराट कोहली इंडियन प्रीमियम लीग साल 2016 के दौरान 4 शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज है।
  • विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इंडियन प्रीमियम लीग के एक सीजन में सबसे अधिक रन जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। विराट कोहली ने वर्ष 2016 के दौरान चार शतक लगाकर टोटल 973 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली की फेवरेट चीजें (Virat Kohli Favourite Things)

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, एंजेलिना जोली, पेनेलोपे क्रूज
क्रिकेटर क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, शेन वाटसन, डेविड वार्नर
भोजन सुशी, सोलमन, लंप चॉप्स, छोले बटुरे
फिल्म जो जीता वही सिकंदर, बॉर्डर, 3 इडियट्स, आयरन मेन
अभिनेता जॉनी डेप, आमिर खान और रॉबर्ट डॉनी जुनियर
घूमने के स्थान यूरोप, पेरिस, बार्सिलोना
जर्सी नंबर 18 आईपीएल
18 इंडिया
क्रिकेट ग्राउंड एडिलेड ओवल,  एडिलेड ऑस्ट्रेलिया
कार एस्टन मार्टिन
किताब राफेल नडाल  – राफा: माई स्टोरी, एक योगी की आत्मकथा और आंद्रे अगासी की आत्मकथा।
संगीत पंजाबी गाने, सूफी, अर्जित सिंह के गाने

विराट कोहली मिलेअवार्ड की लिस्ट (Virat Kohli’s Awards  List)

  • पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर (2012)
  • अर्जुन पुरस्कार (2013)
  • पद्म श्री (2017)
  • राजीव गांधी खेल रत्न (2018)
  • बर्मी आर्मी – वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (2017, 2018)
  • आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (2017, 2018, 2019)

विराट कोहली की फिटनेस (Virat Kohli Fitness)

विराट कोहली के सभी फैन्स इनके फिटनेस के राज के बारे में जानना चाहते है। जी हां यदि आप भी कोहली के फिटनेस के राज के बारे में जानना चाहते है और साथ ही आजमाना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी।

तो चलिए बगैर वक्त गवाएं जानते है कि आखिर विराट कोहली के फिटनेस का क्या राज है :-

  • विराट हमेशा संतुलित खाना खाते है। कोहली को अधिकतर घर का भोजन करना अधिक पसंद है और वो करते भी है। कोहली का मानना यह है कि डायटिंग वगैरह करने से कमजोरी बढ़ती है और हर किसी को संतुलित भोजन करना चाहिए।
  • विराट को खाना पीना काफी पसंद है लेकिन वे हमेशा जंक फूड से दूर ही रहते है।
  • विराट कोहली कहते है कि जो भी भोजन मिल जाए वो हमें बेझिझक खा लेना चाहिए। लेकिन सिर्फ हेल्थ खराब न हो इसका ख्याल रखे।
  • विराट कोहली को प्रोटीन से भरपूर भोजन करना पसंद था।
  • विराट कभी भी अपने हेल्थ से खिलवाड़ नहीं किया करते है और यही वजह है कि विराट हमेशा मिनिरल वाटर ही पिया करते है, साथ ही विराट कहते है की हम प्रतिदिन जितना अधिक पानी पी सके उतना पानी पीना चाहिए।

विराट कोहली की कमाई (Virat Kohli Income)

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महंगे क्रिकेटर में से एक है इनकी हर एक मैच की कमाई करोड़ो मे है. इसके अलावा इनके कमाई के और भी तमाम जरिये है. जानते है इनकी कमाई के बारे में.

विराट कोहली की सालाना कमाई (Virat Kohli Income Per Year)

1. बीसीसीआई ग्रेड A 2 करोड़ रूपये सालाना
2. वन डे मैच से कमाई 6 लाख रुपये
3. टी-20 मैच से कमाई 3 लाख रूपये
4. टेस्ट मैच से कमाई 15 लाख रुपये
5. आईपीएल से कमाई 17  करोड़
6. विज्ञापन से कमाई 5 करोड़ (प्रतिदिन)
7. इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई 25 लाख रुपये (एक पोस्ट)

 

विराट कोहली की नेट वर्थ (Virat Kohli Net Worth) – विराट कोहली की नेट वर्थ की बात करे तो इसने पास बड़े-बड़े बंगले, मुंबई में फ्लेट, कई लक्ज़री गाड़ियां. तो इनकी वार्षिक इनकम 140 करोड़ रूपये है और कोहली की नेट वर्थ लगभग 980 करोड़ रूपये है.

विराट कोहली कार (Virat Kohli Car Collection)

विराट को लक्ज़री कार बहुत पसंद है उनके पास 8 से 10 गाड़िया है, विराट के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार Bentley Flying Spur कार जिसकी कीमत लगभग 3.80 करोड़ रुपये है. विराट के पास Bentley Continental GT, Audi Q7, Audi Q8, Audi RS5, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX है.

विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Virat Kohli Brand Endorsements LIST)

विराट कोहली आज के समय में बहुत सी बड़ी-बड़ी कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर है जैसे – फायर-बोल्ट, डिजिट इन्शुरन्स, प्यूमा, विवो, हेर्बालाइफ न्यूट्रीशन, वीजे, ग्रेट लर्निंग, आईक्यूओओ, वेलमैन, मोबाइल प्रीमियर लीग, हिमालया, ब्लू स्टार, मिन्त्रा, आडी इंडिया, गूगल डुओ, हीरो मोटोक्रोप, अमेरिकन टूरिस्ट बेग्स, फ़ास्ट ट्रैक, रेड चीफ, टीवीएस बाइक, फिलिप्स इंडिया, व्रोंग्स.

निष्कर्ष :- तो दोस्तों यह था हमारे भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का जीवन परिचय। उम्मीद है कि आपको विराट कोहली के जीवन परिचय (Virat Kohli Biography In Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे वेबसाइट पर हमेशा आते रहें।

FAQ

Q : विराट कोहली का नंबर क्या है?
Ans : नहीं पता।

Q : विराट कोहली का बर्थडे कब है?
Ans : 5 नवंबर 1988 (आयु 34 वर्ष)

Q : विराट कोहली के पास कितनी संपत्ति है?
Ans : 950 करोड़ रुपए

Q : विराट कोहली ने आखिरी शतक कब लगाया था?
Ans : 18 मई 2023 को

Q : विराट कोहली की बेटी का क्या नाम है?
Ans : वामिका कोहली

Q : विराट कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक है?
Ans : विराट कोहली के वनडे में 44 और टेस्ट में 27 शतक है।

Q : विराट कोहली की पत्नी का क्या नाम है?
Ans : अनुष्का शर्मा

Q : विराट कोहली पर कौन सी कार है?
Ans : Bentley Flying Spur कार

Q : विराट कोहली पर कौन सी कार है?
Ans : Bentley Flying Spur कार

Q : विराट कोहली के माता-पिता का क्या नाम है?
Ans : माँ का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली

Q : विराट कोहली की शादी कब हुई थी?
Ans : 11 दिसम्बर, 2017 को विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा के साथ हुई थी।

Q : विराट कोहली की बेटी कब हुई थी?
Ans : 11 फरवरी 2021 को वामिका का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़े

Previous articleशुभमन गिल का जीवन परिचय | Shubman Gill Biography In Hindi
Next articleशार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय | Shardul Thakur Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here