शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय | Shardul Thakur Biography In Hindi

4.2/5 - (4 votes)

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, इंडियन क्रिकेटर, फोटो, जन्म, धर्म, कास्ट, उम्र, आयु,  शिक्षा, परिवार, पत्नी, शादी, करियर, ऊंचाई , संपति (Cricketer Shardul Thakur Biography In Hindi, Profile, Wiki, KKR, Cricketer, Age, Height, Career, Stats, T20 Ranking, Height, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob, Family, GF  Name, Centuries, Award, Debut Match, Earnings, Salary, Endorsements, Highest Score, Test, Education Qualification, Instagram)

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी. एक समय ऐसा था जब उन्हें अपनी बढते वजन की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अपने करियर के शुरूआती दिनों में 83 किलो वजन के साथ रोजाना अपने घर पालघर, महाराष्ट्र से 100 किलोमीटर दूर का सफ़र कर क्रिकेट की प्रेक्टिस करना. उसी दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी ज़हीर खान ने शार्दुल को वजन कम करने को बोला और शार्दुल ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अपना 13 किलो वजन कम किया इसेक बाद मुंबई रणजी टीम में शामिल हुए और अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया. पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे, अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हैं.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Shardul Thakur Biography In Hindi

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography In Hindi)

नाम (Name) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
पूरा नाम (Full Name) शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
उपनाम (Nick Name) पालघर एक्सप्रेस, बीफी, लार्ड
जन्म तारीख (Date of birth) 16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान (Place) पालघर, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Shardul Thakur Age) 32 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Shardul Thakur Cast) राजपूत
प्रसिद्द (Famous for ) तेज़ गेंदबाज़
पेशा  (Profession) भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting) राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling) राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट
रोल (Role) बॉलर
जर्सी नंबर (Shardul Thakur Jersey Number) 54
डेब्यू (Debut) टेस्ट मैच – 12 अक्टूबर 2018
वनडे मैच – 31 अगस्त 2017
टी20ई मैच – 21 फरवरी 2018
आईपीएल – 2015
वर्तमान आईपीएल टीम (Shardul Thakur Current IPL Team) कोलकाता नाइट राइडर्स
पुरानी आईपीएल टीम (IPL Team) किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स
कोच / मेंटर (Shardul Thakur Coach) दिनेश लॉड
ऊंचाई (Shardul Thakur Height) 1.75 मी. (5’ 9”)
वजन (Weight) 66 किलो
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएशन
स्कूल (School) आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल पालघर, मुंबई
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, पालघर, मुंबई
कॉलेज (College) मुंबई यूनिवर्सिटी , महाराष्ट्र, भारत
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कन्या
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date) 27 फरवरी 2023 
सैलरी (Salary) 10.75 करोड़ रूपये सालाना
संपत्ति (Net Worth) 35 करोड़ रूपये

कौन है शार्दुल ठाकुर (Who is Shardul Thakur)

शार्दुल ठाकुर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए खेलते हैं. वह राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट के बॉलर के साथ साथ राईट हैंडेड बैट्समैन है. महाराष्ट्र के पालघर में जन्मे शार्दुल ने आईपीएल में डेब्यू में साल 2015 में किया था वर्तमान में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते है. उन्होंने 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना (Shardul Thakur Debut) पहला टेस्ट मैच, 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच और 21 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला. शार्दुल ठाकुर की पत्नी (Shardul Thakur Wife) का नाम मिताली पारुलकर है, जो एक बिजनेसवुमन हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

शार्दुल ठाकुर का जन्म, शिक्षा एवं परिवार (Shardul Thakur Birth, Education and Family)

शार्दुल ठाकुर का जन्म महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में 16 अक्टूबर 1991 में हुआ. उनके पिता का नाम नरेन्द्र ठाकुर और माता का नाम हंसा ठाकुर है. इनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम ज्ञात नही है. शार्दुल जाति से (Shardul Thakur Cast In Hindi) राजपूत है.

शार्दुल की शादी 27 फरवरी 2023 को बिजनेसवुमेन मिताली पारुलकर के साथ हुई. वैसे इनकी सगाई एक साल पहले 29 नवंबर 2021 में हो गई थी. शार्दुल की पत्नी मिताली (Shardul Thakur And Mitali Parulkar) मुंबई के पास ठाणे में ऑल द जैज नाम से एक लक्ज़री बेकरी शॉप की मालकिन हैं.

शार्दुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालघर से पूरी की, जिसके बाद उन्होंने 11वीं के लिए स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

शार्दुल ठाकुर का परिवार (Shardul Thakur family)

पिता का नाम (Shardul Thakur Father) नरेन्द्र ठाकुर
माता का नाम (Shardul Thakur mother) हंसा ठाकुर
पत्नी का नाम (Shardul Thakur wife) मिताली पारुलकर
बहन का नाम (Shardul Thakur Sister)
भाई का नाम (Shardul Thakur Brother)

शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर (Shardul Thakur Cricket Career)

शार्दुल का घर मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर में है. मैच में ज्यादा दिलचस्पी होने के कारण शुरुआत में वे रोजाना ट्रेन से सफर करते थे. लेकिन कुछ समय बाद वे मुंबई स्थित अपने कोच दिनेश लॉड के घर रहने लगे. अपने करियर के शुरुआती सफर में शार्दुल का वजन करीब 83 किलो था. इसी बीच क्रिकेटर जहीर खान ने उनसे वजन कम करने को कहा. शार्दुल ने इस बात को काफी गहराई से लिया और कुछ ही महीनों में 83 किलो वजन से 70 किलो पर आ गये. कड़ी मेहनत से उन्होंने अपना 13 किलो वजन कम किया. इसके बाद ही शार्दुल ने मुंबई की रणजी टीम के लिए खेलना शुरू किया.

शार्दुल ठाकुर का घरेलू करियर (Shardul Thakur Domestic Career)

शार्दुल ने नवंबर 2012 में जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. शार्दुल के लिए शुरुआती दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने पहले चार मैचों में 82.0 की गेंदबाजी औसत से 4 विकेट लिए थे. इसके बाद रणजी सीज़न 2013-14 के 6 मैचों में 27 विकेट,2014-15 में दस मैचों में 48 विकेट अपने नाम किये. और उसी साल यानी 27 फरवरी 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी 2013-14 में लिस्ट ए की शुरुआत हुई थी. रणजी ट्रॉफी 2015-16 के फाइनल मैच में शार्दुल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट लिए और इसी के साथ मुंबई ने 41वां रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया.

शार्दुल ठाकुर का अंतरराष्ट्रीय करियर (Shardul Thakur International Career)

शार्दुल ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय किया. इसके बाद 21 फरवरी 2018 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टी20ई में अपना पहला मैच खेला. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में शार्दुल ने 5 मैचों में 29.33 की औसत से 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था. जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शार्दुल का नाम बीसीसीआई ने नामित तो आया लेकिन वो इस मैच में नहीं खेले.

साल 2018 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे में शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा ग्राउंड में 2020-21 में खेले गए मैच की पहली पारी में 67 रन बनाये और साथ ही पूरे मैच में 7 विकेट लिए थे. 2021 के इंग्लैंड दौरे में नॉटिंघम में हुए टेस्ट मैच में 36 बॉल में 57 रन बनाए. शार्दुल ने सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इंग्लैंड में खेले गए सभी टेस्ट मैचों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

साल 2022 में जनवरी महीने में वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शार्दुल ने पहले 5 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा और जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए और अगले मैच में 25 रन और 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने.

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर (Shardul Thakur IPL Career)

शार्दुल के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 में हुई थी जब उन्हें 2014 की आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. इस मैच में शार्दुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर में 1 विकेट लिया था. अगले आईपीएल सीजन यानी साल 2017 में शार्दुल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने भी 20 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया और साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलना शुरू किया. इस टीम ने इन्हें 26 लाख रूपये में ख़रीदा. आईपीएल के चार सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने के बाद साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया. और साल 2023 में खेले गए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Shardul Thakur IPL Teams) ने अमन खान के बदले शार्दुल को 10 करोड़ 75 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया.

शार्दुल ठाकुर के आकड़े (Shardul Thakur Stats)

बॉलिंग (Shardul Thakur Bowling Stats)
FORMAT Match Balls Runs Wickets Ave SR
Test 10 1335 779 30 25.97 44.5
ODI 44 1838 1912 63 30.35 29.17
T20I 25 506 772 33 23.39 15.3
FC 73 12801 6793 242 28.07 52.8
List A 97 4449 4247 152 27.94 29.2
T20 142 2931 4265 163 26.16 17.9

 

बेटिंग (Shardul Thakur Batting Stats)
FORMAT Match Runs HS Ave SR 100s 50s
Test 10 305 67 20.33 63.41 0 4
ODI 44 329 50 17.32 105.11 0 1
T20I 25 69 22* 23.00 181.57 0 0
FC 73 1541 87 16.39 64.23 0 9
List A 97 783 92 18.64 112.01 0 3
T20 142 379 68 12.22 134.39 0 1
IPL 86 286 68 11.92 140.2 0 1

शार्दुल ठाकुर की संपत्ति (Shardul Thakur Net Worth)

शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ तक़रीबन 35 करोड़ रूपये है. उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ रूपये है. उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपए मिले हैं. इसके अलावा विज्ञापन से उनकी कमाई 1 करोड़ रूपये हो जाती है.

आईपीएल फीस 10.75 करोड़ रूपये (प्रति सीजन)
टी20ई मैच फीस 3 लाख रूपये (प्रति मैच)
वनडे मैच फीस 6 लाख रूपये (प्रति मैच)
टेस्ट मैच फीस 15 लाख रूपये (प्रति मैच)

निष्कर्ष- आज के इस लेख में हमने आपको शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography In Hindi) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : शार्दुल ठाकुर का जन्म कब हुआ था?
Ans : 16 अक्टूबर 1991

Q : शार्दुल ठाकुर की उम्र क्या है?
Ans : 32 साल

Q : शार्दुल ठाकुर की हाइट कितनी है?
Ans : 5’9

Q : शार्दुल ठाकुर कौन से राज्य की है?
Ans : महाराष्ट्र

Q : शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : मिताली पारुलकर

Q : शार्दुल ठाकुर की एज कितनी है?
Ans : 32 साल

Q : शार्दुल ठाकुर राजपूत है क्या?
Ans : हाँ, शार्दुल ठाकुर की जाति राजपूत है.

Q : शार्दुल ठाकुर कहाँ का है?
Ans : महाराष्ट्र के पालघर से

Q : शार्दुल ठाकुर महाराष्ट्रीयन है ?
Ans : हाँ

Q : शार्दुल ठाकुर की शादी कब हुई?
Ans : 27 फरवरी 2023  को

Q : शार्दुल ठाकुर की हाइट कितनी है?
Ans : 5 फूट  9 इंच

यह भी पढ़े

Previous articleविराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography In Hindi
Next articleमोहम्मद सिराज का जीवन परिचय | Mohammed Siraj Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here