कब से शुरू होगा सावन सोमवार, विधि, तारीख, व्रत, कथा, लाभ, महत्व, उपवास, उपाय, उद्यापन, कहानी, खाना (Sawan Somvar In Hindi, 2023, Kab Hai, Vrat, Katha, Date, Start Date, Aarti, First Somvar, Akhri (Last) Somvar, Fast Rules)
हिंदू धर्म के लोगो की सभी त्योहारो और व्रत में आस्था है. और इन्ही व्रतो में सावन के महीने को काफी अहम माना गया है. सावन (Sawan Month 2023) के महीने में भगवान शिवजी की पूजा अर्चना होती है. इसी वजह से कुछ लोग इस महीने को शिव महिना भी कहते है. सावन का महिना जल्द ही आने वाला है और भगवान भोले के भक्त यह जानने को आतुर है कि कब से शुरू होगा सावन सोमवार (Sawan Dates 2023), सावन का पहला सोमवार कब पड़ेगा, कब होगा सावन (Sawan Somwar) का अंतिम सोमवार, और इस बार सावन में कितने सोमवार के व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) होंगे. इन सभी के बारे में आपको विस्तार से जानकरी देने वाले है, तो लेख अंत तक जरुर पढना.
कब से शुरू होगा सावन सोमवार (Sawan Somvar in Hindi)
कब से शुरू होगा सावन | 10 जुलाई 2023 से |
कब होगा सावन का अंतिम सोमवार | 28 अगस्त 2023 तक |
सावन के कितने सोमवार है? | 8 सोमवार |
कब से शुरू होगा सावन (Sawan Somvar 2023 Start Date And End Date)
साल 2023 में सावन अधिमास का संयोग 19 साल बाद फिर से बना है. जिसके कारण चातुर्मास पांच महीने का होने जा रहा है. और इन पांच माह में किसी भी तरह का शुभ कार्यो पर पूर्ण रूप से रोक लगेगी. इस साल 4 जुलाई से सावन के सोमवार की शुरुआत हो रही है, इस बार सावन की खास बात यह है कि भोलेनाथ के भक्तो के लिए 8 सोमवार मिलेंगे. इस मौके पर शिवालयों में अति विशेष पूजा अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
देवशयनी एकादशी इस साल 29 जून को आ रही है। और इस दिन से सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे और ये शुभ कार्य 23 नवंबर देवउठनी ग्यारस तक बंद रहेंगे. इसके अनुसार आम जनता के लिए चातुर्मास 29 जून से शुरू होगा और संतों के लिए चातुर्मास 3 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा से शुरू होगा.
सावन का पहला सोमवार 4 जुलाई से शुरू होगा और श्रावण के दो महीने 31 अगस्त को पूरे होंगे. अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा, शिव भक्ति का महीना इस बार सावन में दुर्लभ संयोग बन रहा है. ऐसे में इस बार सावन का महीना 30 दिनों की बजाय 59 दिनों का होगा. इस बार पहला सावन 13 दिन यानी 4 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास अधिक रहेगा. इसके बाद 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू हो जाएगा यानी सावन का महीना दो चरणों में मनाया जाएगा.
सावन का पहला सोमवार (10 जुलाई 2023)
सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है. इस दिन उड़ीसा, बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में नाग पंचमी के रूप में त्योहार मनाया जाता है. सोमवार के दिन भोले नाथ की पूजा के साथ नाग की पूजा की जाती है. दोनों की पूजा अर्चना करने से विशेष फलदायी होगा.
सावन का दूसरा सोमवार (17 जुलाई 2023)
इस बार सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को होगा. यह दिन शिव जी के भक्तो के लिए विशेष रहने वाला है क्यों कि इस दिन प्रदोष व्रत का भी संयोग बना रहेगा. यह दिन भक्तो के लिए सोने पर सुहागा वाला होगा क्यों कि दुसरे सोमवार को ध्रुव योग, अमृत सिद्धि एवं सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा.
सावन का तीसरा सोमवार (24 जुलाई 2023)
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को होगा. इस दिन भगवान शिवजी के साथ गणेश जी भगवान की पूजा आराधना करने से मनोकामनाए पूर्ण होगी. और इनके साथ दूर्वा गणपति की भी पूजा अर्चना की जाएगी, इस दिवस पर रवि योग का संयोग सदैव बना रहेगा.
सावन का चौथा सोमवार (31 जुलाई 2023)
सावन का चौथा और अंतिम सोमवार 31 जुलाई 2023 हो होगा. इस सोमवार को व्रत रखने वालो का साल 2023 का सावन का अंतिम व्रत होगा. क्यों कि 31 जुलाई सोमवार के दिन सावन के महीने का समापन हो जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ सावन का अंतिम सोमवार एकादशी तिथि के दिन आ रहा है, जिसे हम पवित्रा एकादशी के नाम से सभी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने से भक्तो को भगवान शिव जी एवं विष्णु जी दोनों के व्रत का लाभ मिलेगा.
सावन का पांचवा सोमवार (07 अगस्त 2023)
साल 2023 में सावन के आठ सोमवार पड़ रहे है. सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त के दिन होगा.
सावन का छठा सोमवार (14 अगस्त 2023)
साल 2023 में सावन के आठ सोमवार पड़ रहे है. सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त के दिन होगा.
सावन का सातवां सोमवार (21अगस्त 2023)
साल 2023 में सावन के आठ सोमवार पड़ रहे है. सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त के दिन होगा.
सावन का आठवां सोमवार (28 अगस्त 2023)
साल 2023 में सावन के आठ सोमवार पड़ रहे है. सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त के दिन होगा.
सावन में कितने सोमवार?
सावन में इस बार 8 सोमवार पड़ रहे है. क्यों कि सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को होगा और आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को होगा. इस हिसाब से साल 2023 में सावन के सोमवार के 8 व्रत रखे जायेगे. कुछ लोगो की आस्था सावन का पहला और अंतिम सोमवार का व्रत रखने में है. जिसको हम आसन भाषा में उठते बैठते व्रत के नाम से जानते है.
सावन महीने का महत्व
सावन का पवित्र महिना भगवान शिव का है. इस महीने में भगवान शिव जी पूजा अर्चना की जाती है जिससे भगवान प्रसन्न होकर अपने भक्तो की सारी मनोकामना पूर्ण करते है. हिन्दू धर्म की मान्यता है कि सावन के माह में भगवान शिवजी को बेलपत्र भी चढ़ाये जाते है. इससे भगवान खुश होते है.
सावन महीने की पूजन विधि
सावन के माह में आने वाले सोमवार को भगवान शिव जी पूजा की जाती है और भक्तो द्वारा व्रत भी रखी जाती है. विधि विधान से भगवान की पूजा की जाती है.
- सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठाकर स्नान कर भगवान शिव जी पर जल और दूध चढ़ाया जाता है और इसी के साथ दूध, बेलपत्र और धतूरा भी चढ़ाया जाता है.
- पूजा के समय तेल के दीये जलाये जाते है और भोलेनाथ को धतूरे का फुल भी अर्पित किया जाता है.
- पूजा के दौरान शिव चालिसा या फिर शिव मंत्र का जाप करना चाहिए और शिव भगवान को पंच अमृत, सुपारी, बेलपत्र और नारियल चढ़ाएं.
- सावन में व्रत के दौरान कथा जरुर करे.
सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं
सावन सोमवार का महिना चल रहा है. अधिकतर लोग इन महीने में सोमवार का व्रत करते है. अब उनके दिमाग में ये बात तो जरुर आ रही होगी कि व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए.
- सुबह आप एक कप चाय ले सकते हो और उसके साथ मूंगफली या फिर मखाने को घी में भुनकर खा सकते हो.
- इसके बाद आप ड्राईफ्रूट्स या फिर सूखे मेवे भी खा सकते हो इससे पुरे दिन आपको पर्याप्त ऊर्जा मिलती रहेगी.
- आलू को बॉईल कर और घी में फ्राई करके भी खा सकते हो. और इसके अलावा कुट्टू के आटे और सिंघाड़े के आटे की पुडिया बनाकर खा सकते हो.
- अधिक से अधिक मात्रा में फल का सेवन कर सकते हो, जिसमे संतरा, केला, अंगूर, मौसमी आदि.
सावन सोमवार व्रत में क्या नही खाएं
- खाली पेट चाय का सेवन करने से बचे क्यों कि खाली पेट चाय पीने से गैस की समस्या उत्पन हो जाती है.
- व्रत के समय तली हुई चीजों का ज्यादा सेवन न करे. इससे आपके पाचन तंत्र से जुडी समस्या बढ़ जाएगी.
- व्रत के समय पुरे दिन भूखे न रहे अन्यथा सिरदर्द, पेट दर्द, उल्टी और थकान सी बनी रहेगी. कुछ खाए नही तो पेय प्रदार्थ में कुछ न कुछ लेते रहे.
निष्कर्ष : तो आज के इस लेख में हम आपको बताया कि कि कब से शुरू होगा सावन सोमवार (Sawan Somvar in Hindi), सावन का पहला सोमवार कब पड़ेगा, कब होगा सावन का अंतिम सोमवार, और इस बार सावन में कितने सोमवार के व्रत होंगे. इन सभी के बारे में हमने आपको विस्तार से जानकरी दी, उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी.
FAQ
Q : सावन के सोमवार कब से है?
Ans : सावन के सोमवार का आगमन 10 जुलाई को शुरू होगा और 28 अगस्त 2023 को समाप्त होग.
Q : सावन के महीने में कितने सोमवार है?
Ans : सावन के महीने में 8 सोमवार है?
Q : सावन का लास्ट सोमवार कब है?
Ans : सावन का लास्ट सोमवार 28 अगस्त 2023 को है.
Q : सावन कब से शुरू है?
Ans : सावन कब से 10 जुलाई से शुरू है.
Q : श्रवण कब से शुरू होगा?
Ans : इस साल श्रवण माह 10 जुलाई को शुरू होगा और 28 अगस्त2023 तक है.
Q : 2023 का पहला सोमवारी कब है?
Ans : 10 जुलाई को
Q : श्रावण मास में क्या क्या न करें?
Ans : श्रावण मास के समय दूध और बैंगन के सेवन से बचे. बड़ो का अपमान ना करे. मांस मछली और शराब का सेवन से बचे. पेड़ो को न कटे और बड़े बुजुर्गो का सम्मान करे.
यह भी पढ़े
- होली कब है?
- कार्तिक पूर्णिमा कब है?
- देवउठनी एकादशी कब है?
- तुलसी विवाह कब है?
- भाई दूज कब है?
- गोवर्धन कब है?
- धनतेरस कब है?
- दिवाली कब है?
- करवा चौथ कब है?
- गणेश चतुर्थी कब है?
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है?
- लोहड़ी क्यों मनाई जाती है?
- बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है?
- मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है?
- महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
- गणगौर क्यों मनाई जाती है?