राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय | Rajendra Singh Gudha Biography in Hindi

4.8/5 - (5 votes)

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, राजस्थान कांग्रेस मंत्री, विधायक, विकिपीडिया, लेटेस्ट न्यूज़, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, धर्म, राजनीतिक करियर, शिक्षा, एजुकेशन, विवाह, संपत्ति, परिवार, नेटवर्थ (Rajendra Singh Gudha In Hindi, Wiki, History, kon hai, Rajasthan Congress Minister, MLA, News, Political Career, Religion, Cast,  Age, dob, Birthday, Family, Education Qualification, Wife, Child, Marriage, Net Worth)

Rajendra Gudha News  – भारत में राजनीति के कई मुद्दे सुर्खियों में रहते हैं. कोई दूसरी पार्टी की आलोचना करता है तो कोई अपनी ही पार्टी की. एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है. वही राजस्थान प्रदेश की गर्मी चरमसीमा पर है उसी के साथ साथ यहाँ कि राजनीती का पारा भी अक्सर ज्यादा रहता है. पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच आपसी विवाद पैदा हो गया था. जिसके बाद सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था और अब यानि 22 जुलाई को गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में कार्रवाई के दौरान गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं, जिस तरह से यहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, हमें मणिपुर की बजाय राजस्थान पर नजर डालनी चाहिए. इस बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा को कैबिनेट से बर्खास्त करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा था और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया.

इसके बाद राजस्थान की राजनीती में लाल डायरी को लेकर मुद्दे उठ रहे है. गुढ़ा का कहना है कि उनके पास एक लाल डायरी थी जिसमें अशोक गहलोत समेत उनके मंत्रियों के काले चिट्ठे लिखे थे. आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय (Rajendra Singh Gudha Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Rajendra Singh Gudha Biography in Hindi

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय (Rajendra Singh Gudha Biography in Hindi)

नाम (Name) राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha)
जन्म तारीख (Rajendra Singh Gudha Date Of Birth) 19 जुलाई 1968
जन्म स्थान (Place) पीलीबंगा, हनुमानगढ़, राजस्थान
उम्र (Rajendra Singh Gudha Age) 55 साल (2023)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) राजपूत
व्यवसाय  (Occupation) राजनेता
वर्तमान पद (Current Position) राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री और उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक
राजनीतिक दल (Political Party) कांग्रेस
शिक्षा (Educational Qualification) 12वीं कक्षा तक
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) सिंह
भाषा (Languages) मारवाड़ी, हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Rajendra Singh Gudha Marriage Status) विवाहित
स्थायी पता (Rajendra Singh Gudha Permanent Address) ग्राम गुड़ा, वाया पोंख, तहसील उदयपुरवाटी, झुंझुनू
वर्तमान पता (Current Address) आर-5, युधिष्ठर मार्ग, अशोक सदन के पीछे, सी-स्कीम, जयपुर।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा मोबाइल नंबर (Rajendra Singh Gudha Contact Mobile Number) 9660777999, 98297-29452
ईमेल (Rajendra Singh Gudha Email id) [email protected]

कौन है राजेंद्र सिंह गुढ़ा की (Who is Rajendra Singh Gudha)

राजेंद्र सिंह गुढ़ा राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री थे और उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक है. पहले बहुजन समाज पार्टी में थे फिर बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. गहलोत सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री भी रह चुके है. गुढ़ा की पत्नी का नाम निशा कंवर है और इनके बेटे का नाम शिवम गुढ़ा है.

राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल नंबर की सूची

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जन्म और परिवार (Rajendra Singh Gudha Birth and Family)

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में पीलीबंगा में 19 जुलाई 1968 में हुआ. इनके पिता का नाम माधोसिंह है. गुढ़ा के परिवार में 12 भाई है और इनका राजनीती से कोई लेना देना नही था. राजेंद्र सिंह की पत्नी का नाम निशा कंवर है और इनका एक बेटा है जिसका नाम शिवम गुढ़ा है.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा की उम्र 55 साल है और वह जाति (Rajendra Singh Gudha Caste) से राजपूत है.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का परिवार (Rajendra Singh Gudha Family Information)

पिता का नाम (Rajendra Singh Gudha Father Name) माधोसिंह
माता का नाम (Rajendra Singh Gudha Mother Name)
पत्नी का नाम (Rajendra Singh Gudha Siblings Name) निशा कंवर
बच्चे  (Rajendra Singh Gudha Child) एक बेटा
बेटों के नाम(Rajendra Singh Gudha Son Name) शिवम गुढ़ा

राजेंद्र सिंह गुढ़ा की शिक्षा (Rajendra Singh Gudha Education Qualification)

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा तो अपने गाँव से ही पूरी की. ऐसा कहा जाता है कि गुढ़ा ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की, जिसके बाद वह पारिवारिक व्यवसाय में लग गए.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा का राजनीतिक सफ़र (Rajendra Singh Gudha Political Career)

  • राजेंद्र सिंह का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था क्योंकि उनके परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था. लेकिन उनके बड़े भाई रणवीर सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने उनके लिए राजनीति में आने का द्वारा खोला. रणवीर सिंह राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट रहे और इसके बाद साल 2003 में वह लोक जनशक्ति पार्टी से MLA भी बने.
  • गुढ़ा ने राजनीतिक में कदम साल 2008 में रखा. वर्ष 2008 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मायावती की बहुजन समाज पार्टी से मिला और कहा जाता है कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे. लेकिन राजेंद्र सिंह ने सबकी जुबान बंद करते हुए पहली बार उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से जीत हासिल की. इस इलेक्शन में उन्हें कुल 28,478 वोट मिले और उनके सामने कांग्रेस के नेता विजेंद्र सिंह और भाजपा के मदनलाल सैनी मैदान में उतरे थे. 2008 का चुनाव जीतने के बाद राजेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी और 5 बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. और अशोक गहलोत की सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री बने.
  • 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें उदयपुरवाटी सीट से टिकट दिया. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी थे जिन्हें 57960 वोट मिले थे जबकि गुढ़ा को 46089 वोट मिले थे.
  • इसके बाद साल 2018 में कांग्रेस ने गुढ़ा का टिकट काटते हुए भगवानाराम सैनी को दे दिया और इससे नाराज़ होकर गुढ़ा एक बार फिर से बसपा में शामिल हो गये. और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की इस बार उन्हें 59,632 वोट प्राप्त हुए जो पिछली बार से भी ज्यादा थे. गुढ़ा चुनाव जीत तो गए लेकिन इस बार भी गुढ़ा की बसपा से आपसी मतभेद हो गए और बसपा छोड़कर सितंबर 2019 में अपने पांच बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस में फिर से शामिल हो गये. और इस बार भी अशोक गहलोत इतने मेहरबान हुए कि उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल कर लिया और राज्य मंत्री बना दिया.
  • गहलोत सरकार में राजेंद्र सिंह गुढ़ा सैनिक कल्याण, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री के पद पर बने रहे.          
  • 22 जुलाई 2023 को विधानसभा कारवाही के दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया और गुढ़ा द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार पर टिप्पणी करने के बाद अशोक गहलोत ने उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया.
  • कांग्रेस से निकाला जाने के बाद गुढ़ा ने शिवसेना पार्टी ज्वाइन कर ली थी और राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बीजेपी के सामने हार का सामना करना पड़ा।  कांग्रेस के उम्मीदवार भगवान राम सैनी को 68 हज़ार 399, बीजेपी के शुभकरन चौधरी को 67 हज़ार 983 और तीसरे नंबर पर राजेंद्र सिंह को 57 हज़ार 823 वोट मिले।

अशोक गहलोत ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा को क्यों बर्खास्त किया?

22 जुलाई 2023 राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा हो रहा था और मणिपुर में महिलाओं पर हिंसा और अत्याचार का मुद्दा उठ रहा था. इतने में राजेंद्र सिंह उठकर बोले – यह बिलकुल सच है और इसे हमें स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह से विफल रहे हैं. जिस तरह राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे है इसे देखकर हमें मणिपुर की बजाय अपनी गरबान में झांकना चाहिए. गुढ़ा के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया और रात तक अशोक गहलोत ने राजेंद्र सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया. और राज्यपाल की मंजूरी के बाद गुढ़ा मंत्रिमंडल से बाहर हो गये.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा की कुल संपत्ति (Rajendra Singh Gudha Net Worth)

राजेंद्र सिंह गुढ़ा की संपत्ति की बात करें तो साल 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक गुढ़ा की कुल संपत्ति 95 लाख रूपये है. वित्तीय वर्ष 2018-2019 के मुताबिक सालाना इनकी आय 4 लाख 52 हज़ार रूपये है. इनके पास 50 हज़ार रूपये की कीमत की खेती वाली जमीन है. इसके अलावा 65 लाख रूपये के एक आवासीय भवन है. बैंक में 1 लाख 87 हज़ार रूपये जमा है और 2 लाख 21 हज़ार रुपए नकद है. 15 लाख रूपये की ज्वेलरी है. इसके साथ ही एक 5 लाख 95 हज़ार रूपये की कीमत की कार है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जीवन परिचय (Rajendra Singh Gudha Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा कौन है?
Ans : राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व उदयपुरवाटी से विधायक

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा की क्या उम्र है?
Ans : 55 साल

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जन्म कब हुआ था?
Ans : 19 जुलाई 1968

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पिताजी का नाम क्या है?
Ans : माधोसिंह

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : निशा कंवर

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कितने बच्चे हैं?
Ans : एक बेटा

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा का घर कहां है?
Ans : आर-5, युधिष्ठर मार्ग, अशोक सदन के पीछे, सी-स्कीम, जयपुर

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा कहां की विधायक थे
Ans : उदयपुरवाटी से विधायक

Q : राजेंद्र सिंह गुढ़ा के व्हाट्सएप नंबर
Ans : 98297-29452

यह भी पढ़े

Previous articleराज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जीवन परिचय | Rajyavardhan Singh Rathore Biography in Hindi
Next articleसचिन पायलट का जीवन परिचय | Sachin Pilot Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here