जो बाइडेन का जीवन परिचय | Joe Biden Biography in Hindi

4.3/5 - (3 votes)

जो बाइडेन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, प्रोफाइल, कौन है, हिस्टी, विकिपीडिया, अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, बेटी, बेटा, धर्म, जाति, गोत्र,राजनीतिक करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ, मोबाइल नंबर (Joe BidenBiography in Hindi, Wiki, History, Kon Hai ,  46th U.S. President, News, Political Career, Democratic, President of the United States,  Religion, Cast,  House, Age, Dob, Birthday, Family, Cars, Child, Education Qualification, Wife, Marriage, Net Worth, Residence)

Joe Biden Biography in Hindi – जो बाइडेन अमेरिका के प्रमुख पॉलिटिशन और संयुक्त राज्य अमेरिका के ‘46वें राष्ट्रपति’ हैं. जो बाइडेन 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया और 20 जनवरी, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला. यह ‘डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य’ है, इन्होंने 1973 से 2009 डेलावेयर के सीनेटर तथा 2009 से 2017 तक अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. जो बाइडेन वर्तमान में 80 वर्ष के हो चुके है.

तो आज के इस लेख में हम आपको जो बाइडेन का जीवन परिचय (Joe Biden Biography in Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Joe Biden Biography in Hindi

जो बाइडेन का जीवन परिचय (Joe Biden Biography in Hindi)

नाम (Name) जो बाइडेन (Joe Biden)
पूरा नाम (joe biden full name) जोसेफ रोबीनेट बाइडेन
जन्म तारीख (Date Of Birth) 20 नवंबर 1942
जन्म स्थान (Place) पेंसिलवेनिया, स्कैंटन, यूनाइटेड स्टेट
उम्र (joe biden age) 80 साल (2023)
धर्म (Religion) कैथोलिक
व्यवसाय  (Business) राजनेता, वकील और लेखक
वर्तमान पद (Current Position) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति
राजनीतिक दल (Political Party) डेमोक्रेटिक
शिक्षा (Educational Qualification) बीए, जूरिस डॉक्टर
विश्वविद्यालय (University) यूनिवर्सिटी ऑफ डेलवेयर, सिराकस यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) अमेरिकन
राशि (Zodiac Sign) मेष राशी
भाषा (Languages) अमेरिकन इंग्लिश     
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित

कौन है जो बाइडेन (Who Is Joe Biden)

जो बाइडेन अमेरिका के प्रमुख एवं जाने-माने राजनेता है. जो बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका के46वें राष्ट्रपति हैं. इनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है. वह सीनेट चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. साल 1972 में वह पहली बार सीनेट का चुनाव जीते थे. साल 2008 में वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़े थे, परन्तु वह बराक ओबामा से हार गए. वह साल 2009 से 2017 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति थे और साल 1973 से 2009 तक उन्होंने अमेरिकी सीनेट में डेलावेयर के प्रतिनिधित्व के रूप में कार्य किया. इसी तरह अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ते हुए उन्होंने साल 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया और 20 जनवरी 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और पदभार ग्रहण किया.

जो बाइडेन का जन्म और परिवार (Joe Biden Birth and Family)

जो बाइडेन का जन्म अमेरिका के स्क्रैंटन, पेंसिलवेनिया में 20 नवंबर 1942 को हुआ था. जो बाइडेन की माता का नाम कैथरीन युजेनिया जीन फिनेगन था जो एक गृहिणी थी तथा पिता का नाम जोसेफ बाइडेन था जो भटियों की सफाई का काम करते थे तथा पुरानी कारों के खरीदकर बेचा करते थे. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इनके परिवार को विलमिंगटन, डेलावेयर में जाना पड़ा. इनका पालन पोषण अमेरिका के स्क्रैंटन, पेंसिलवेनिया और न्यू कैसल काउंटी, डेलावेयर में हुआ. जो बाइडेन के दो भाई तथा एक बहन है और ये भाई-बहनों में सबसे बड़े है.

जो बाइडेन का निजी जीवन (Joe Biden Personal Life)

जो बाइडेन ने साल 1966 में नेलिया हंटर (joe biden first wife) से कैथोलिक चर्च में शादी की. दोनों के तीन बच्चे है, जिनमें एक बेटी नाओमी क्रिस्टीना बाइडेन और दो बेट जोसेफ आर एवं रॉबर्टे हंटर बाइडेन. 18 दिसंबर, 1972 को उनकी पत्नी नेलिया हंटर और बेटी नाओमी क्रिस्टीना की एक यातायात दुर्घटना में मृत्यु हो गई. इसके बाद करीब 5 साल बाद उन्होंने साल 1977 में जिल जैकब्स से दूसरी शादी कर ली. साल 2015 में उनके 46 वर्षीय बेटे ब्यू की ब्रेन कैंसर के कारण मौत हो गई.

पिता का नाम (Joe Biden Father Name) जोसेफ बिडेन
माता का नाम (Joe Biden mother Name) कैथरीन यूजेनिया जीन फिगनेगन
भाई- बहन (Joe Biden Siblings) दो भाई तथा एक बहन
पत्नी का नाम  (Joe Biden Wife Name) नेलिया हंटर (1966-1972)
जिल जैकब्स (1977)
बेटे का नाम (Joe Biden Son Name) जोसेफ आर, रॉबर्टे हंटर, ब्यू
बेटी का नाम (Joe Biden Daughter Name) नाओमी क्रिस्टीना बाइडेन, एशले बिडेन

जो बाइडेन की शिक्षा (Joe Biden Education Qualification)

जो बाइडेन की प्रारंभिक शिक्षा ‘सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल, स्कैंटल’ में हुई. जब वह मात्र 13 वर्ष के थे, तब 1955 में इनका परिवार मेफिल्ड डेलावेयर में शिफ्ट हो गया. जो बाइडेन बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और साथ ही उनकी खेलों में भी काफी रुचि थी. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ वह फुटबाल में भी हिस्सा लिया करते थे और पूरे जोश के साथ खेला करते थे. उनके अंदर एक अच्छे लीडर और पब्लिक स्पीकर होने की काबिलियत थी. वह बेसबॉल प्लेयर भी रहे, वह अपने स्कूली जीवन में हाई स्कूल फुटबाल टीम में एक स्टैण्डआउट हाफ बैक और व्यापक रिसीवर थे. जो बाइडेन बहुत मेहनती एवं प्रतिभावान थे. वह अपनी पढ़ाई का खर्चा वहन करने के लिए खिड़कियाँ धोते थे और साफ सफाई करते थे तथा बगीचे में भी काम किया करते थे.

फिर उन्होंने ’एक्यूस विश्वविद्यालय’ से 1968 में कानून की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वह 1970 में ’न्यू कैंसल काउंटी’ के पार्षद चुने गए. जब उनकी आयु 29 वर्ष की थी, तब उन्हें 1970 में डेलावेयर से अमेरिका सीनेट के लिए चुना गया और यह ‘अमेरिका के छठवें सबसे कम उम्र के सीनेटर’ बन गए. 1961 में इन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. राजनीति में रुचि होने के कारण 1965 में ‘डेलावेयर यूनिवर्सिटी’ से राजनीति शास्त्र व इतिहास में बी.ए. की डिग्री ली और इसके बाद जूरिस डॉक्टर की डिग्री भी हासिल की.

जो बाइडेन का राजनीतिक सफ़र (Joe Biden Political Career)

जो बाइडेन ने 1968 में अपनी लॉ की डिग्री प्राप्त की और फिर डेलावेयर चले गए, जहां उन्होंने ‘लॉ फॉर्म’ की प्रैक्टिस की. इस दौरान वह ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के सक्रिय सदस्य भी बने. साल 1970 में वह ’न्यू कैसल काउंटी काउंसिल’ के लिए चुने गए और पद पर रहते हुए ही उन्होंने अपने स्वयं की लॉ फॉर्म को शुरू किया.

साथ ही वह डेमोक्रेटिक पार्टी के सक्रिय सदस्य भी बन गए. 1970 में बाइडेन को ’न्यू काउंटी काउंसिल’ के लिए चुने गए. 1972 में जब वह मात्र 29 वर्ष की थे, तब उन्हें डेलावेयर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी सीनेट के लिए उम्मीदवार बनाया गया और इसी दौरान वह सीनेट का चुनाव जीत गये और वह निरंतर छह बार सीनेटर में चुने गये. इसी कारण बाइडेन इतिहास में सबसे कम उम्र के अमेरिकी सीनेटर बने. 1973 से 2009 तक उन्होंने डेलावेयर के सीनेटर के रूप में कार्य किया है.

उन्होंने कई सालों तक सीनेट में विदेश नीति के एक्सपर्ट भी रहे थे. उनकी विदेश नीतियों में मुख्य रूप से सोवियत संघ के साथ रणनीतिक हथियारों की सीमा की वकालत करना, बाल्कन में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना, नाटो का विस्तार करना, पूर्व सोवियत-ब्लाक राष्ट्रों को सम्मिलित करना तथा प्रथम खाड़ी युद्ध का विरोध करना सम्मिलित था.

अमेरिका में कई समितियाँ हैं. उनमें से ही जो बाइडेन 1987 से 1995 तक न्यायपालिका समिति के सदस्य रहे. उन्होंने अमेरिकियों के लिए कई सुविधाएं सुलभ कराने के लिए काम किया. जो बाइडेन कठिन अपराध कानूनों के मुखर प्रस्तावक थे. 1994 में उन्होंने 100,000 पुलिस अधिकारियों को नियुक्त करने और अपराध को रोकने के लिए ’हिंसक अपराध नियंत्रण और ’कानून प्रवर्तन अधिनियम’ को पारित किया. इनमें ‘लॉ एन्फोर्समेंट एक्ट ऑफ 1994’ को बाइडेन-लॉ के नाम से संबोधित किया जाता है. वह ड्रग्स को कंट्रोल करने वाली पोलिसी ’’इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कण्ट्रोल बोर्ड’’ के अध्यक्ष भी रहे.

जो बाइडेन ने 1988 तथा 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की दावेदारी पेश की थी, किंतु वह इसमें नाकाम रहे. 2008 में इन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा, परंतु अपने प्रतिद्वंदी बराक ओबामा से हार गए और साथ ही बाइडेन चुनाव के लिए अच्छा फंड्स इकट्ठा नहीं कर सके.

उस समय बाइडेन इस क्षेत्र में कम सफल रहे, लेकिन बाद में उन्होंने बराक ओबामा का पूरा समर्थन किया. फिर बराक ओबामा और जो बाइडेन दोनों एक साथ आए. 2009 में जब बराक ओबामा ने पदभार संभाला, तब जो बाइडेन को उपराष्ट्रपति नामित किया गया था और वह 47वें उपराष्ट्रपति चुने गए. वह हमेशा ओबामा के सलाहकार थे. फिर 2012 में ओबामा दोबारा राष्ट्रपति बने और बाइडेन फिर से उपराष्ट्रपति बने. 2009 से 2017 तक बाइडेन ने एक बार फिर अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला. उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद उन्होंने महिलाओं के लिए कई हितकारी कार्य किये. इसी वजह से अमेरिकी जनता के बीच वह काफी लोकप्रिय हो गये. इस कार्यकाल के समाप्त होने के बाद उन्हें दोबारा उपराष्ट्रपति चुना गया. उपराष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में, बाइडेन ने वित्तीय संकट को रोकने के लिए करों को बढ़ाने और खर्च में कटौती करने के लिए एक ‘द्विदलीय समझौते’ पर बातचीत करने में मदद की. 2013 में उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा को बंदूक हिंसा को कम करने के लिए एक समाधान प्रस्तुत किया.

फिर जो बाइडेन 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हुए, इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प को हराया और 20 जनवरी, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला तथा जो वर्तमान तक कार्यरत है.

जो बाइडेन की संपत्ति (Joe Biden Net Worth)

जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से सबसे अमीर राष्ट्रपतियों में से एक है. 2023 में उनकी नेटवर्थ 15 से 20 मिलियन डॉलर आंकी गई है तथा अमरीकी राष्ट्रपति पद पर इन्हें फॉरेन ट्रिप के लिए लगभग ₹100000 मिलते है तथा वेतन के तौर पर उन्हें ₹40 लाख महीने मिलते है.

जो बाइडेन के पास एक स्वयं का घर है, जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर के करीब है. साथ ही साथ जो बाइडेन के पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है, इनके पास Corvete Z06 है, जिसकी कीमत ₹90 लाख तक है. इसके अलावा इनके पास प्रमुख रूप से CovetteStingry Car है, जिसकी कीमत 5 करोड है. इसके पास Ford Raptor है, जिसकी कीमत ₹700000 है.

जो बाइडेन से संबंधित रोचक तथ्य (Joe Biden Related Important Facts)

  • जो बाइडेन एक प्रसिद्ध अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं.
  • जो बाइडेन 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बने.
  • जो बाइडेन 1973 से 2009 तक लगातार छह बार डेलावेयर सीनेट के लिए चुने गए.
  • जो बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में छठें सबसे कम उम्र के सीनेटर बन गए.
  • जो बाइडेन 2009 से 2017 के बीच दो बार उपराष्ट्रपति रहे.
  • जो बाइडेन 1988 और 2008 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. परंतु वह अपने दोनों प्रयत्न में नाकाम रहे.
  • जो बाइडेन ने अपने जीवन में दो बार शादी की है.
  • जो बाइडेन अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना जो बाइडेन का जीवन परिचय (Joe Biden Biography in hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : जो बाइडेन का पूरा नाम क्या है?
Ans : जोसेफ रोबीनेट बिडेन

Q : वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति कौन है?
Ans : जो बिडेन

Q : जो बिडेन के अपनी पहली पत्नी से कितने बच्चे थे?
Ans : एक बेटा और दो बेटी

Q : जो बाइडेन की कितनी बेटियां हैं?
Ans : नाओमी क्रिस्टीना बाइडेन, एशले बिडेन

Q : जो और जिल बाइडेन के कितने बच्चे हैं?
Ans : एशले बिडेन

यह भी पढ़े

Previous articleवोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय | Ukraine President Volodymyr Zelensky Biography in Hindi
Next articleरक्षा बंधन 2023 कब है | Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here