दुनिया की 5 सबसे महंगी कार | Duniya Ki Sabse Mahangi Car

Rate this post

Duniya Ki  Sabse Mahangi Car : इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदना एक सपने जैसा है.

Duniya Ki Sabse Mahangi Car – आज के समय हर एक युवा का सपना होता है कि अपना खुद का एक घर हो और घर के बाहर एक कार खड़ी हो. और इसी की चाहत में लोग कमाने की होड़ में लगे हुए हैं. उनके कुछ सपने छोटे होते हैं तो कुछ के सपने बड़े होते हैं. हर कोई अपने बजट के हिसाब से घर या कार खरीदता है. वर्तमान समय में किसी के पास एक भी कार नहीं है तो किसी के पास इतनी कारें हैं कि उनकी पार्किंग में गाड़ियों की लाइन लग जाती है. और उनमें से कुछ गाड़ियां इतनी शानदार और महंगी हैं कि हर कोई उन्हें खरीद नहीं सकता.

Duniya Ki Sabse Mahangi Car
Photo Credit – Rolls-Royce

आए दिन अलग-अलग कंपनियां नई-नई कारें बाजार में लॉन्च कर रही हैं. कुछ कारें बजट में होती हैं तो कुछ की कीमत लाखों करोड़ों में होती है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी कार (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) के बारें में बताने वाले है.

रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail)

Rolls-Royce Boat Tail
Photo Credit – Rolls-Royce

Rolls-Royce की कार दुनिया की सबसे महंगी (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) और प्रीमियम लग्जरी कारों में मशहूर है. इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने साल 2021 में दुनिया की सबसे महंगी कार लांच की थी. जिसका नाम है Rolls-Royce Boat Tail. इस कार की लंबाई 19 फीट, चौड़ाई 6.7 फीट और ऊंचाई 5.2 फीट है. इसमें 6.7-लीटर पेट्रोल इंजन है जो महज 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कार का इंटीरियर लेदर और वुड से बना हुआ है.  Boat Tail को हाथों से बनाया जाता है जिसे बनने में 4 साल का वक्त लगता है. कार के पीछे के हिस्से को बोट टेल कहा जाता है क्योंकि इसका आकर जे-क्लास रेसिंग यॉट के जैसा बना हुआ है. इस कार में शैंपेन फ्रिज और बिल्ट इन सन अंब्रैला जैसे फीचर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत करीब 205 करोड़ रुपये है.

बुगाटी ला वोइचर नोयर (Bugatti La Voiture Noire)

Bugatti La Voiture Noire
Photo Credit – Bugatti

Bugatti La Voiture Noire दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) है. फ्रेंच में La Voiture Noire का मतलब “काला” होता है. इस कार में 8.0 लीटर क्वाड टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन है जो महज 2.4 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 380 किमी प्रति घंटा है. कार का बॉडी वर्क हैंडक्राफ्टेड कार्बन फाइबर से किया गया है. इस कार को “द ब्लैक कार” के नाम से भी जाना जाता है. यह कार प्रसिद्ध ‘टाइप 57 अटलांटिक’ से प्रेरित है. इस कार की कीमत 143.37 करोड़ रुपये बताई जाती है.

पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा (Pagani Zonda HP Barchetta)

Pagani Zonda HP Barchetta
Photo Credit – Pagani

दुनिया की तीसरी सबसे महंगी सुपरकार्स (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा है. इस कार को पहली बार पगानी ऑटोमोबाइल ऑटो हाउस द्वारा बनाया गया था. कार की पूरी बॉडी कार्बन फाइबर से बनी हुई है. और कार का विंडशील्ड 21 इंच लंबा है. यह कार मर्सिडीज बेंज 7.3 लीटर V-12 इंजन द्वारा संचालित है. यह इंजन सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड लेता है और इसकी टॉप स्पीड 355 किमी प्रति घंटा है. इस कार की कीमत करीब 139 करोड़ रूपये बताई जाती है.  

रोल्स-रॉयस स्वेपटेल (Rolls Royce Sweptail)

Rolls Royce Sweptai
Photo Credit – Rolls-Royce

दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) में एक बार फिर Rolls-Royce का नाम आता है. रोल्स-रॉयस की स्वेपटेल में 6.75 लीटर वी-12 इंजन है. जो 453 HP पावर जनरेट करता है. पूरी बॉडी एल्यूमीनियम ग्रिल से बनी है जो मिरर फिनिश के साथ शानदार लुक देती है. इस कार का इंटीरियर सरफेस वुड और लेदर से डेकोरेटिंग है इतना ही नही ग्लासरूफ भी बेहद खास है. कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 5.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड आसानी से पकड लेती है. कार को आर्डर से बनाया जाता है जिसे बनाने में तक़रीबन 5 साल का वक्त लागत है. रोल्स-रॉयस स्वेपटेल कार की कीमत करीब 103.55 करोड़ रुपये बताई जाती है.

बुगाती सेंटोडिसी (Bugatti Centodieci)

Bugatti Centodieci
Photo Credit – Bugatti

दुनिया की पांचवी सबसे महंगी कार (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) में बुगाटी सेंटोडिसी का नाम आता है और यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार भी है जिसकी टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है. सेंटोडिसी बुगाटी EB110 का मॉडर्न पुराना है. बुगाटी ने इसे सबसे पहले 2021 पेबल बीच कार वीक में पहली बार पेश किया था.इस कार की कीमत करीब 72 करोड़ रूपये बताई जाती है.  

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी कार (Duniya Ki Sabse Mahangi Car) के बारें में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleरतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata Biography in Hindi
Next articleज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल का जीवन परिचय | Zomato Owner Deepinder Goyal Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here