डायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय, निधन | Director Siddique Biography In Hindi

Rate this post

डायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, बेटा, बेटी, धर्म, करियर, फिल्म, मूवी, टीवी शो,  शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (Director Siddique  Biography In Hindi, Wiki, Bio,  Actor,  News, Young, Death, Passed Away,  Disease, Cause,  Film, Bodyguard, Movies,  TV Show, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Son,  Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth)

Director Siddique News – साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का 08 अगस्त 2023 को निधन (Siddique Death) हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सिद्दीकी को दिल का दौरा पड़ा और फिर उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 63 साल की उम्र में सिद्दीकी के इस तरह चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है; किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं रहे.

डायरेक्टर सिद्दीकी ने साउथ, तेलुगु, तमिल, मलयालम के साथ-साथ हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. इतना ही नही इन्होने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड का भी डायरेक्शन किया है. तो आज के इस लेख में हम आपको डायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय( Director Siddique  Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

director siddique passed away

डायरेक्टर सिद्दीकी  का जीवन परिचय (Director Siddique  Biography In Hindi)

नाम (Name) सिद्दीकी इस्माइल (Director Siddique )
जन्म तारीख (Date Of Birth) 1 अगस्त 1960
जन्म स्थान (Place) कोच्चि, केरल, भारत
उम्र (Age) 63 वर्ष (निधन के समय)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 8 अगस्त 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) कोच्चि, केरल, भारत
मृत्यु का कारण (Death Cause) दिल का दौरा
धर्म (Religion) मुस्लिम
व्यवसाय  (Business) डायरेक्टर, एक्टर और स्क्रीन राइटर
प्रसिद्धि (fame) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर
पहली फिल्म (First Film) पप्पन प्रियप्पेट्टा पप्पन (1986)
आखिरी फिल्म (Last Movie) केनकेमम (2022)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश     
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
कुल संपत्ति (NetWorth) 3 करोड़ रूपये

कौन है डायरेक्टर सिद्दीकी (Who is Director Siddique)

डायरेक्टर सिद्दीकी का पूरा नाम सिद्दीकी इस्माइल है और यह एक साउथ, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मो के डायरेक्टर थे. इसी के साथ साथ वह प्रोडूसर, राइटर और एक्टर भी थे. उन्होंने स्क्रिप्ट और स्टोरी के रूप में अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में मलयालम फिल्म पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन से की. और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म साल 1989 में मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग थी. डायरेक्टर सिद्दीकी ने सलमान खान की 2011 की फिल्म बॉडीगार्ड का निर्देशन किया था. इसी के साथ ही इन्होने बिग ब्रदर को भी डायरेक्ट किया था.

डायरेक्टर सिद्दीकी का जन्म  और परिवार (Director Siddique  Birth and Family)

डायरेक्टर सिद्दीकी का जन्म केरला के कोच्चि में 1 अगस्त 1960 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम इस्माइल हाजी और माता का नाम ज़ैनबा है. इनकी धर्मपत्नी का नाम सजिता है. दोनों की शादी 6 मई 1984 को हुई थी. इनके तीन बेटियां है जिनके नाम सुकून, सुमाया और सारा है.

सिद्दीकी ने ग्रेजुएशन की पढाई कलामासेरी के सेंट पॉल कॉलेज से की.

डायरेक्टर सिद्दीकी के परिवार की जानकारी (Director Siddique  Family Information)

पिता का नाम (Father Name) इस्माइल हाजी
माता का नाम (Mother Name) ज़ैनबा
पत्नी का नाम (Director Siddique  Wife) सजिता
बच्चे  तीन बेटियां
बेटियों का नाम (Director Siddique  Daughters) सुकून, सुमाया और सारा

डायरेक्टर सिद्दीकी का करियर (Director Siddique Career)

  • ऐसा कहा जाता है कि सिद्दीकी को फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाले मशहूर डायरेक्टर अब्दुल हमीद मुहम्मद फ़ाज़िल है. दरअसल सिद्दीकी लाल के साथ परफॉर्म करते थे दोनों की सिद्दीकी-लाल (siddique-lal) की जोड़ी काफी फेमस हो गई थी. एक बार सिद्दीकी-लाल की जोड़ी कोचीन के कलाभवन मंडली में परफॉर्म कर रहे थे तभी इन पर नज़र डायरेक्टर फ़ाज़िल की पड़ी और इनको सिद्दीकी का काम काफी पसंद आया. इसके बाद डायरेक्टर फ़ाज़िल ने सिद्दीकी को अपना असिस्टेंट डायरेक्टर बना दिया और इस तरह सिद्दीकी के करियर की शुरुआत फ़ाज़िल के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर हुई.
  • असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर सिद्दीकी ने लाल के साथ मिलकर कई फिल्मो को डायरेक्ट किया और धीरे-धीरे सिद्दीकी-लाल की जोड़ी मशहूर हो गई. फिर बाद में दोनों अलग हो गये, सिद्दीकी ने अपनी फिल्मों का डायरेक्शन करना शुरू कर दिया, जबकि लाल ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया.
  • डायरेक्टर सिद्दीकी कॉमेडी फिल्में अधिक बनाते थे और उनकी ज्यादातर तमिल फिल्में मलयालम फिल्मों की (malayalam film director siddique) रीमेक हुआ करती थीं. इनकी डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म साल 1989 में मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग थी. इस फिल्म में डायरेक्टर फ़ाज़िल का पैसा लगा हुआ था. इसके बाद इन्होने कई तमिल फिल्मों को डायरेक्ट के साथ साथ स्क्रिप्ट भी लिखा करते थे.
  • उन्होंने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड का भी निर्देशन किया था. दरअसल बॉडीगार्ड एक मलयालम फिल्म थी और सिद्दीकी ने इस फिल्म को तमिल में कावलन नाम से बनाया और बाद में इसे हिंदी में रीमेक किया.
  • डायरेक्टर सिद्दीकी ने अपने पूरे करियर में 20 से अधिक फिल्मों (Siddique Films) का निर्देशन किया, जिनमें 1990 में हरिहर नगर, 1991 में गॉडफादर, 1992 में वियतनाम कॉलोनी, 1993 में काबुलीवाला और 1996 में हिटलर जैसी फिल्में शामिल हैं. और यह फिल्में (siddique movies list) हिट हुईं.
  • सिद्दीकी ने डायरेक्शन के अलावा बतौर एक्टर भी दिख चुके है इन्होने फाइव स्टार हॉस्पिटल, केनकेमम, इनाले वारे, मास्टरपीस, सिनेमा कंपनी और गुलुमल: द एस्केप जैसी फिल्मे शामिल है.
  • डायरेक्टर सिद्दीकी की आखिरी फिल्म (Director Siddique Last Movie) बिग ब्रदर थी जो साल 2020 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अरबाज खान, मोहन लाल, हनी रोज और अनूप मेनन थे.

डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन (Director Siddique  Passed Away)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी का कोच्चि में 08 अगस्त 2023 को 63 साल की उम्र दिल का दौरा पड़ने से निधन (Director Siddique Died) हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें लीवर सम्बंधित बीमारी (Siddique Director Health) थी जिसके चलते उन्हें कोच्चि के अमृता अस्पताल एडमिट कराया गया था. 08 अगस्त की रात को जब उन्हें दिल का दौरा (director siddique heart attack) पड़ा तभी अचानक उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. आख़िरकार लाख कौशिशो के बाद भी डॉक्टर की टीम उन्हें नही बचा सकी.

डायरेक्टर सिद्दीकी का पार्थिव शरीर कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 11 बजकर 30 मिनट तक रखा गया. इसके बाद उनके आवास स्थान पर रखा गया और शाम को 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

निष्कर्ष :– तो आज के इस लेख में आपने जाना डायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय( Director Siddique  Biography In Hindi)  के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : कौन है डायरेक्टर सिद्दीकी?
Ans : साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी का जन्म कब हुआ था?
Ans : 1 अगस्त 1960

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी का जन्म कहाँ हुआ था?
Ans : कोच्चि, केरल, भारत

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन कब हुआ?
Ans : 08 अगस्त 2023 को

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन कैसे हुआ?
Ans : दिल का दौरा से

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी की उम्र कितनी थी?
Ans : 63 वर्ष (निधन के समय)

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : सजिता

Q : डायरेक्टर सिद्दीकी बेटियों का नाम क्या है?
Ans : सुकून, सुमाया और सारा

यह भी पढ़े

Previous articleवैभव तनेजा का जीवन परिचय | Vaibhav Taneja Biography in hindi
Next articleउत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जीवन परिचय | Kim Jong un biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here