दिल्ली एनसीआर क्या है |  Delhi NCR Full Form in Hindi

2/5 - (2 votes)

दिल्ली एनसीआर क्या है, कौन कौन से जगह आते हैं, कितने जिले हैं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कब बना, एरिया लिस्ट, फुल फॉर्म (Delhi NCR Full Form in Hindi, means, district list, What is NCR, NCR cities in Rajasthan, Haryana, Uttar Pradesh)

दिल्ली एनसीआर के बारे में कई खबरें हमें रोजाना अखबारों या न्यूज चैनलों के माध्यम से सुनने को मिलती है. यह तो हम सभी जानते है कि दिल्ली देश की राजधानी है. लेकिन जब दिल्ली के साथ NCR शब्द लग जाता है तो हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल आने लग जाते है कि दिल्ली तो हम जानते है लेकिन NCR क्या है. इस तरह का सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. जो लोग दिल्ली एनसीआर में रहते है शायद वो लोग भी नही जानते होंगे कि दिल्ली एनसीआर क्या होता है, NCR का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम क्या है और NCR में कितने शहर या फिर कितने जिले आते है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर क्या है (Delhi NCR Full Form in Hindi) और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी. जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

Delhi NCR Full Form in Hindi

दिल्ली एनसीआर क्या है? (What Is NCR in Hindi)

एनसीआर का पूरा नाम होता है National Capital Region. इस महानगरीय क्षेत्र में संपूर्ण दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों के कई निकटवर्ती जिले आते है. और इसी वजह से दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के पास के इलाकों को दिल्ली एनसीआर कहा जाता है. एनसीआर में दोनों तरह के क्षेत्र शामिल है जिसमे ग्रामीण और शहरी दोनों आते है. इसमें से 62.6% शहरी और बाकी ग्रामीण है. NCR की कुल आबादी 4 करोड़ 60 लाख 69 हजार है. और इसका कुल क्षेत्रफल 55 हज़ार वर्ग किलोमीटर है.

एनसीआर का फुल फॉर्म क्या है? (NCR Full Form in Hindi)

एनसीआर का अंग्रेजी में फुल फार्म होता है National Capital Region यानि नेशनल कैपिटल रीज़न और हिंदी में इसे “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र” बोलते है.

दिल्ली में एनसीआर क्यों कहते हैं?

देश की राजधानी दिल्ली के आस पास के सटे क्षेत्र को NCR बोला जाता है. एनसीआर में दिल्ली के पड़ोसी राज्यों समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के जिले शामिल हैं. भारतीय संविधान के 69वें संशोधन अधिनियम 1991 के तहत दिल्ली और उससे निकटवर्ती राज्यों के पास के इलाकों को को मिलाकर एक NCR बनाया गया. एनसीआर के दायरे में पूरी दिल्ली के साथ-साथ सटे राज्यों के कुछ शहर और गांव भी आते है. वैसे भारत की राजधानी दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1 हज़ार 483 वर्ग किलोमीटर है.

दिल्ली एनसीआर बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

यह तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि दिल्ली भारत की राजधानी है, जिसके कारण विभिन्न राज्यों के लोगों का यहां आना-जाना होता रहता है. और दिल्ली राजधानी होने के कारण देश की अधिकतर कंपनियों के मुख्यालय यहीं मौजूद हैं. जिसके कारण अलग-अलग राज्यों से लोग यहां आकर नौकरी करते हैं. और यहां जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगी जिससे उपलब्ध सुविधाओं में दिक्कत आने लगी. और दिल्ली में जनसंख्या का दबाव बढ़ने लगा. यह बात है साल 1962 की. इसके बाद एक मास्टर प्लान बनाया गया जिसमें दिल्ली और उसके आसपास के शहरों को एनसीआर जोन में शामिल कर बड़ा क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया गया. इस क्षेत्र में दिल्ली की सीमा से लगे फरीदाबाद, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़ और गुड़गांव शहर और आसपास के कुछ ग्रामीण इलाके शामिल थे. साल 1985 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम 1985 अंतर्गत एक प्लानिंग बोर्ड बनाया गया. इसके बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे जिलों को NCR) में शामिल किया गया है.

दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश के कितने जिले शामिल हैं?

दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल हैं. जिसका कुल क्षेत्रफल 14,826 वर्ग किलोमीटर और आबादी 14,576 है. इन जिलों की सूची के नाम कुछ इस प्रकार है-

क्र.सं.    जिलों के नाम Districts Of Uttar Pradesh
1. बुलंदशहर Bulandshar
2. मेरठ Meerut
3. बागपत Baghpat
4. गाजियाबाद Gaziabad
5. मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar
6. हापुड़ Hapur
7. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा Gautam Buddha Nagar

दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के कितने जिले शामिल हैं?

दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के 14 जिले शामिल हैं. जिसका कुल क्षेत्रफल 25,327 वर्ग किलोमीटर और आबादी 11,031 है. इन जिलों की सूची के नाम कुछ इस प्रकार है-

क्र.सं.    जिलों के नाम Districts Of Uttar Pradesh
1. भिवानी  Bhiwani
2. महेंद्रगढ़  Mahendergarh
3. झज्जर  Jhajjar
4. गुड़गांव  Gurugram 
5. पानीपत  Panipat
6. रेवाड़ी  Rewari
7. फरीदाबाद  Faridabad
8. सोनीपत  Sonipat
9. मेवात  Mewat
10. पलवल  Palwal
11. रोहतक  Rohtak
12. करनाल  Karnal
13. जींद  Jind
14. चरखी दादरी Charkhi Dadri

दिल्ली एनसीआर में राजस्थान के कितने जिले शामिल हैं?

दिल्ली एनसीआर में राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं. जिसका कुल क्षेत्रफल 13,447 वर्ग किलोमीटर और आबादी 3,674 है. इन जिलों की सूची के नाम कुछ इस प्रकार है-

क्र.सं.    जिलों के नाम Districts Of Uttar Pradesh
1. अलवर Alwar
2. भरतपुर Bharatpur

दिल्ली एनसीआर में कौन कौन से जगह आते हैं?

दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के फरीदाबाद, झज्जर, मेवात, रोहतक, सोनीपत, गुड़गांव, करनाल रेवाड़ी, पानीपत, महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल, जींद और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बागपत और राजस्थान के अलवर एवं भरतपुर आते है. 

निष्कर्ष – तो आज के इस लेख में हमने दिल्ली एनसीआर क्या है (Delhi NCR Full Form in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : दिल्ली एनसीआर में कितने जिले हैं?
Ans : 23 जिले आते है.

Q : दिल्ली एनसीआर कब बना था?
Ans : साल 1985 में

Q : दिल्ली एनसीआर में यूपी के कितने जिले शामिल हैं?
Ans : दिल्ली एनसीआर में यूपी के 7 जिले शामिल हैं?

Q : एनसीआर का मतलब क्या होता है?
Ans : नेशनल कैपिटल रीज़न

Q : दिल्ली एनसीआर में कितने शहर आते हैं?
Ans : 23 शहर

Q : क्या गुड़गांव दिल्ली एनसीआर में आता है?
Ans : हाँ, गुड़गांव दिल्ली एनसीआर में आता है.

Q : हरियाणा के कितने जिले एनसीआर में आते हैं 2023?
Ans : हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में आते हैं.

Q : दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश के कितने जिले हैं?
Ans : दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश के 7 जिले हैं.

यह भी पढ़े

Previous articleबीएच नंबर प्लेट क्या है | BH Series Number Plate in Hindi
Next articleपानीपत का पहला, दूसरा और तीसरा युद्ध कब हुए | Panipat War History in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here