आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय, निधन | Akanksha Dubey Biography In Hindi

3/5 - (5 votes)

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, आत्महत्या, निधन, मौत, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, पति, परिवार, संपति, इंस्टाग्राम (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Biography In Hindi, Biopic, Bio, Wiki, Who Is, Kon Hai, News, death, actress, suicide, Wikipedia, Career, Serial, Movies And Tv Shows, song, Age, Birthday, Birth Place, Height, Salary,  Religion, Cast, Dob, Height,  Family, husband name, boyfriend, Father, Parents,  Education Qualification, Net Worth, Monthly Income, Instagram, Twitter, Awards, figure size)

Akanksha Dubey News Hindi – भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने वाराणसी स्थित एक होटल में 26 मार्च 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी  गई हुई थी. शूटिंग ख़त्म होने के बाद वह सारनाथ के एक होटल में रह रही थी. कुछ समय बाद उनके मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें कॉल किया तो आकांक्षा ने कॉल पिक नही किया तब जानकर वह उनके रूम की तरफ गया. गेट बजाय तो कोई गेट नही खुला तब जाकर पुलिस को सुचना थी तब जाकर पता चला की 27 वर्षीय भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की बॉडी पंखे से लटकी (Akanksha Dubey Suicide) हुई मिली. अभी तक आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की वजह का पता नही चला है.

सुसाइड करने के कुछ देर पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस (Akanksha Dubey Heroine) का एक गाना भी रिलीज़ हुआ था. और वह इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई थी लेकिन अभी वह विडियो डिलीट हो चूका है. 27 वर्षीय भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के इस तरह चले जाने से भोजपुरी जगत के फैंस सदमे में हैं. उन सभी को यकीन नही हो रहा कि आज आकांक्षा हमारे बीच नही है. तो आज हम आपको आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय (Akanksha Dubey Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Akanksha Dubey Biography In Hindi

आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय (Akanksha Dubey Biography In Hindi)

नाम (Name) आकांक्षा दुबे
अन्य नाम (Other Name) आकांक्षा
जन्म तारीख (Date of birth) 21 अक्टूबर 1996
जन्मदिन (Birthday) 21 अक्टूबर
जन्म स्थान (Place) भदोही, उत्तर प्रदेश
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 26 मार्च 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) वाराणसी  
मृत्यु का कारण (Death Cause) आत्महत्या
उम्र (Age) 27 साल (मौत के समय)
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा  (Profession) एक्ट्रेस
प्रसिद्ध (famous For) फिल्म मुझसे शादी करोगी में
शुरुआत (Debut ) मेरी जंग मेरा फैसला
हाइट (Akanksha Dubey Height) 5 फीट 4 इंच
वजन (Akanksha Dubey Weight) 55 किलो
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
भाषा (Languages) भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address) मुंबई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक
संपति (Net Worth) 25 से 35 लाख

कौन थी आकांक्षा दुबे (Who was Akanksha Dubey)

आकांक्षा दुबे एक भोजपुरी एक्ट्रेस, टिकटॉक और इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी और डांसर है.  27 वर्षीय आकांक्षा ने कई भोजपुरी म्यूजिक विडियो में काम किया है जिसके बाद उन्हें काफी अधिक लोकप्रियता मिली है. जिन गानों ने इन्हें इनता फेमस बनाया वह कमर एक नंबर, राजा जवान हम लाइका और कमरिया जैसे गाने है. गानों के अलावा इन्होने फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला में भी एक कैमियो रोल निभा कर अपने फ़िल्मी करियर (Akanksha Dubey Movie) की शुरुआत की. इसके अलावा इन्हें फिल्मो से अभी काफी लोकप्रिय मिली जिनमे मुझसे शादी कोरोगी और साजन जैसी फिल्मे शामिल है.

आकांक्षा दुबे का जन्म, परिवार और शिक्षा (Akanksha Dubey Birth, Family and Education)

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िले में साल 1996 में हुआ. जब उनकी उम्र 3 वर्ष की थी तब उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. बचपन से ही आकांक्षा को टीवी देखने का काफी शौक था और वहा से ही उन्हें डांस और एक्टिंग करने की रूचि जागरूक हुई. लेकिन उन्हें पिता का सपना तो कुछ और ही था वह चाहते थे कि उनकी बेटी एक आईपीएस ऑफिसर बने. लेकिन आकांक्षा ने तो अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में बनाने की सोच रखी थी.

जानकारी में मुताबिक उनके पिता आकांक्षा के पिताजी आटा चक्की का बिजनेस करते थे और इनके दो भाई है बड़े भाई का नाम हरिओम और छोटे भाई का नाम आदित्य है.

आकांक्षा दुबे का करियर (Akanksha Dubey Career)

आकांक्षा दुबे को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का काफी शौक था. तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे छोटे डांस और एक्टिंग के विडियो को शेयर करके शुरू की. शुरुआत में वह कम विडियो डालती थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अधिक विडियो डालना शुरू कर दिया और उनके वह विडियो तेज़ी से वायरल भी होने लगे. जिसके बाद धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढती गई. उस समय पर उनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स थे. और वर्तमान समय में उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स (Akanksha Dubey Instagram) हैं.

सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद उन्होंने साल 2016 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह डेली रूटिंग विडियो, और ट्रेवल के बारे में विडियो बनाया करती थी.

पहला भोजपुरी एल्बम पर काम करने का मौका उन्हें SRK म्यूजिक विडियो पर काम करने वाली आशी तिवारी ने दिया. इनके अतर्गत इन्होने कई गाने और तीन से चार फिल्मों में काम किया.

साल 2018 में कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थी जिस वजह से उन्होंने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद जब वह डिप्रेशन से उभरी तब उन्होंने कई फिल्मो में छोटे मोटे कैमियो रोल किये जिसमे फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला, साजन और अपराध जैसे फिल्मे शामिल थी.

एक्टर अयाज खान और ऋषभ कश्यप के साथ एक भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला. इसके बाद इन्होने द फाइटिंग किंग, वीरो के वीर, कसम पैदा करने वाले की 2, रॉकी हैंडसम और, दबंग सरकार जैसी फिल्मे (Akanksha Dubey Movies) में भी काम किया. इसके अलावा वह टीवी सीरियल घर की लक्ष्मी बेटियां में भी दिख चुकी है.

आकांक्षा दुबे की संपत्ति (Akanksha Dubey Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संपत्ति की बात करे तो उनके पास 25 से 35 लाख रूपये की नेट वर्थ है उनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और मॉडलिंग है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छीखासी फैन फॉलोइंग है जिससे भी वह ब्रांड प्रमोट कर इनकम कर लेती थी.

आकांक्षा दुबे सुसाइड (Akanksha Dubey Died)

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी के सारनाथ पर गई हुई थी. फिल्म की शूटिंग के बाद वह अपने होटल के रूम पर गई. फिर उन्हें उनके मेकअप मैन ने कॉल किया किया इन्होने कॉल नही उठाया फिर वह मेकअप मैन उनके होटल गया तो उन्होंने आकांक्षा के रूम का दरवाजा खटखटाया तब दरवाजा नही खुलने पर उसने होटल स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी. तब उसके बताया कि मैडम ने मोर्निंग में कोई ब्रैक फ़ास्ट भी आर्डर नही किया तब जाकर उन्होंने पुलिस को सुचना दी.

कुछ समय पुलिस आई और उन्होंने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि आकांक्षा की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने उनके मोबाइल और अन्य सामान को अपने कब्जे में लिया और जाँच शुरू कर दी.

सुसाइड करने से पहले आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई थी और रो रही थी. फ़िलहाल अभी वह विडियो को डिलीट हो गया है. एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विडियो भी डाला जिसमे वह बेली डांस करते हुए नज़र आ रही है.

26 मार्च 2023 को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में कमरा नंबर 105 में पंखे से लटकर जान (Akanksha Dubey Death) दे दी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 27 साल (Akanksha Dubey Age) थी.     

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको बताया आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय (Akanksha Dubey Biography In Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : आकांक्षा दुबे कौन है?
Ans : भोजपुरी एक्ट्रेस

Q : आकांक्षा दुबे की उम्र कितनी थी?
Ans : 27 साल

Q : आकांक्षा दुबे कहाँ रहती थी?
Ans : मुंबई में  

Q : आकांक्षा दुबे का जन्म कब हुआ?
Ans : 1996 में

Q : आकांक्षा दुबे का निधन कब हुआ?
Ans : 26 मार्च 2023 को

Q : आकांक्षा दुबे की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 25 से 35 लाख

यह भी पढ़े

Previous articleविक्रम किर्लोस्कर का जीवन परिचय | Vikram Kirloskar Biography in Hindi
Next articleSukanya Samriddhi Yojana In Hindi | सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 64 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here