राजू पंजाबी का जीवन परिचय, निधन | Raju Punjabi  Biography In Hindi

4.5/5 - (21 votes)

राजू पंजाबी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, हरियाणवी सिंगर, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, पत्नी, बच्चे, बेटा, बेटी, धर्म, करियर, फिल्म, मूवी, टीवी शो,  शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (Raju Punjabi  Biography In Hindi, Haryanvi Singer, Wiki, Bio,  Actor,  News, Young, Death, Passed Away,  Disease, Cause,  Film, Movies,  TV Show, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Son,  Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth)

raju punjabi news today – हरियाणा के जाने माने सिंगर राजू पंजाबी इस्माइल का 21 अगस्त 2023 को निधन (Rip Raju Punjabi) हो गया है. जानकारी के मुताबिक, राजू (raju punjabi haryana) पिछले कुछ दिनों से हिसार के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थे और वहां उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि वह पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे. 40 साल की उम्र में राजू पंजाबी  के इस तरह चले जाने से पूरी हरियाणवी इंडस्ट्री सदमे में है; किसी को विश्वाश नहीं हो रहा है कि राजू पंजाबी अब इस दुनिया (raju punjabi death news) में नहीं रहे.

राजू पंजाबी ने कई गाने गए है जिनमे कुछ काफी ज्यादा फेमस भी रहे है जिनमे देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब और सैंडल जैसे गाने शामिल है. सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी ने काफी गाने गए जिससे इनकी जोड़ी काफी हिट हुई. तो आज के इस लेख में हम आपको राजू पंजाबी का जीवन परिचय( Raju Punjabi  Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.  

Raju Punjabi Biography In Hindi

राजू पंजाबी  का जीवन परिचय (Raju Punjabi  Biography In Hindi)

नाम (Name) राजू पंजाबी (raju punjabi singer)
असली नाम (Real Name) राजा कुमार
जन्म तारीख (Date Of Birth) 1983
जन्म स्थान (Place) रावतसर खेड़ा, हनुमानगढ़, राजस्थान
उम्र (Age) 40 वर्ष (निधन के समय)
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 21 अगस्त 2023
मृत्यु स्थान (Place Of Death) हिसार, भारत
मृत्यु का कारण (Death Cause) पीलिया की बीमारी
धर्म (Religion) हिन्दू
व्यवसाय  (Business) सिंगर
प्रसिद्धि (fame) हरियाणवी गाना देसी देसी ना बोल्या कर
फेमस गाने (Famous Songs) देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब और सैंडल
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मेष
भाषा (Languages) हिंदी, राजस्थानी, हरयाणवी     
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
कुल संपत्ति (NetWorth) 3 करोड़ रूपये

कौन थे राजू पंजाबी (Who was Raju Punjabi)

राजू पंजाबी हरियाणा (singer raju punjabi) के प्रसिद्ध सिंगर है. इन्होने अपने गाने से पहचान हरियाणा के साथ साथ राजस्थान और पंजाब में भी बनाई. इनका असली नाम राजा कुमार है आर उन्होंने करियर की शुरुआत भजनों से की थी. इनके फेमस गानों में देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब और सैंडल रहे है. सपना चौधरी के साथ इनकी जोड़ी काफी फेमस थी. इनका आखिरी गाना “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था” था जो 12 अगस्त को रिलीज़ हुआ था.      

राजू पंजाबी का जन्म  और परिवार (Raju Punjabi  Birth and Family)

राजू पंजाबी का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर खेड़ा हुआ था लेकिन वर्तमान समय में वह हिसार के आजादनगर में किराये के घर में अपने परिवार के साथ रहते थे. इनके परिवार में इनकी पत्नी और तीन बेटियां है.

राजू पंजाबी का करियर (Raju Punjabi Career)

  • राजू पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में धार्मिक प्रोग्राम में भजन गायकी से शुरू की थी. साल 2013 में इन्होने “यार दोबारा नहीं मिलने” गाना गया जो काफी ज्यादा हिट साबित हुआ इसके बाद इन्हें पहचान मिलना शुरू हुई.
  • राजू ने एनडीजे म्यूजिक और सोनोटेक कैसेट के लिए गाने गए और इसी में कुछ गाने इन्होने सपना चौधरी के साथ गाये थे. कुछ ही दिनों में इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा फेमस हो गई थी.
  • राजू पंजाबी ने कई गाने गए उनमे से हिट सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी देसी ना बोल्या कर रहे थे. इन्होने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अपने गानों से पहचान बनाई थी.
  • राजू पंजाबी का आखिरी गाना “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा” 12 अगस्त को रिलीज़ हुआ था और इस गाने को बनने में करीब 2 साल का वक्त लगा था.

राजू पंजाबी का निधन (Raju Punjabi  Passed Away)

राजू पंजाबी (raju punjabi news in hindi) पिछले कुछ दिनों से हिसार के अस्पताल में भर्ती थे और इसी दौरान उनकी तबियत में काफी सुधार भी आया था और वह ठीक होकर अपने घर भी चले गये थे. लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर की टीम ने बताया कि उन्हें पीलिया हुआ है. और 40 साल की उम्र में 21 अगस्त 2023 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा (raju punjabi death) कह दिया. उनका शव 22 अगस्त की सुबह उनके गाँव राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव रावतसर में ले जाया गया जहा उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना राजू पंजाबी का जीवन परिचय (Raju Punjabi  Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : कौन थे राजू पंजाबी?
Ans : हरयाणवी सिंगर

Q : राजू पंजाबी का जन्म कहाँ हुआ था?
Ans : राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव रावतसर में

Q : राजू पंजाबी का निधन कब हुआ?
Ans : 21 अगस्त 2023 को

Q : राजू पंजाबी का निधन कैसे हुआ?
Ans : पीलिया से

Q : राजू पंजाबी की उम्र कितनी थी?
Ans : 40 वर्ष (निधन के समय)

यह भी पढ़े

Previous articleनेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar biography in Hindi
Next articleवैशाली ठक्कर का जीवन परिचय | Vaishali Takkar Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here