दुनिया का सबसे अमीर भिखारी | World’s Most Richest Beggar

3/5 - (1 vote)

World’s Most Richest Beggar – लोग सोचते हैं कि भिखारी गरीब होते हैं इसलिए भीख मांगते हैं. हम आपको दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के बारें में बताने जा रहे है. जिनकी कमाई करोड़ों में है. 

World's Most Richest Beggar

World’s Most Richest Beggar – अक्सर आपने दुनिया के सबसे अमीर शख्स या एशिया के अरबपतियों और भारत के सबसे अमीर लोगों के बारे में सुना होगा. इन लोगों के पास कई अरबों की संपत्ति है. लेकिन आप यह सुनकर हैरान रह जाएंगे कि कुछ भिखारी ऐसे भी हैं जो दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं. जिनके पास करोड़ो के दौलत है.

आमतौर पर देखा जाता है कि भिखारी श‍ब्‍द गरीबी, पैसों की तंगी, खाने पीने की समस्या और रहने की तंगी के कारण होता है और इन लोग को फाटे पुराने कपडे, बिखरे उलझे बालों से हमेशा जोड़कर देखा जाता है. और ये वो लोग हैं जो समाज के सबसे गरीब तबके से आते हैं. कुछ लोगों के लिए भीख मांगना मजबूरी नहीं बल्कि पेशा बन गया है और उन्होंने इससे करोड़ों रुपये कमाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया लिखाया भी है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया का सबसे अमीर भिखारी (World’s Most Richest Beggar) के बारें में बताने वाले है जिनके पास अपार धन दौलत है. चलिए जानते है उन भिखारियों के बारें में.

कौन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भरत जैन

दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भरत जैन (beggar Bharat Jain)  है जो देश की आर्थिक नगरी मुंबई के रहता है. भरत जैन का नाम दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में आता है. इनका भीख मांगने का काम मुंबई की सड़कों पर होता है. यह शादीशुदा है वह अपनी पत्नी, दो बेटों, पिता और भाई के साथ मुंबई में रहते हैं. आर्थिक तंगी के कारण वह शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके. उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों में पढाई करते है.

पैसों की समस्या का कारण भरत खुद नही पढ़ सके लेकिन इन्होने अपने बच्‍चों को पूरी शिक्षा दिलाई है. मुंबई निवासी भरत जैन हर महीने भीख मांगकर 60 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक की कमाई कर लेते है. अगर हम इनकी नेट वर्थ की बात करे तो इनके पास 1 मिलियन डॉलर यानि 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इनके पास मुंबई में दो बेडरूम वाला एक फ्लैट है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रूपये है. इसके अलावा ठाणे में दो दुकानें है. जिसे उन्होंने किराये पर दे रखा है, हर महीने उन्हें 30,000 रुपये किराये के तौर पर मिलते हैं.

भरत जैन का भिक्षावृत्ति क्षेत्र छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आसपास या आज़ाद मैदान की ओर है. अक्सर इन्हें इन जगहों पर देखा जाता है. वह रोजाना 10 से 12 घंटे भीख मांगते है और 2 से 2500 रूपये जुटाते है. फ़िलहाल भरत जैन अपने परिवार के साथ मुंबई के परेल में 1BHK डुप्लेक्स फ्लेट में रहता है. इनके परिवार में सदस्य एक की स्टेशनरी की दुकान है इससे भी इनकी अच्छी काफी कमाई हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इनके परिवार वाले अब इनको भीख मांगने के लिए मना करते है लेकिन वह इनकी बात सुनते नही है. 

भारत के सबसे अमीर भिखारी कौन है?

देश के कई राज्यों में कुछ भिखारी ऐसे हैं जो महीने में इतना पैसा कमा लेते हैं जितना कोई पढ़ा-लिखा इंसान भी नहीं कमा पाता.

सर्वतिया देवी

सर्वतिया देवी बिहार के पटना में भीख मांगने का काम करती है और वह अशोक सिनेमा के आस पास के एरिया में भीख मांगकर महीने का 50000 हजार रूपये तक की आय कर लेती है. 

लक्ष्मी दास

16 वर्ष की उम्र से भीख मांगने का काम शुरू किया था लक्ष्मी दास ने. यह भी हर महीने 30000 हजार रुपये की कमाई कर लेता है.  

संभाजी काले

मुंबई में कई भिखारी ऐसे है जो हर महीने लाखो की कमाई करते है. उनमे से एक है संभाजी काले. संभाजी काले हर महीने 1.5 लाख रूपये की कमाई भीख मांगकर करते है. बताया जाता है कि  सोलापुर में इनकी रियल स्टेट प्रॉपर्टी भी है. 

कृष्ण कुमार गिते

एक और मुंबई निवासी भिखारी है जिनका नाम कृष्ण कुमार गिते है. वह भी महीने के 40 से 45 हज़ार रूपये चर्नी रोड पर भीख मांगकर जुटा लेते है. बताया जाता है कि हर रोज 1200 से 1500 रूपये तक कमा लेते हैं. इनके पास एक अपार्टमेंट भी है.  

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया दुनिया का सबसे अमीर भिखारी (World’s Most Richest Beggar) के बारें में . उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

Previous articleआखिर क्यों होती है रोलेक्स की घड़ियां इतनी महंगी
Next articleचंद्रयान-3 मिशन क्या है  | Chandrayaan 3 Mission in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here